Best 101+ हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2024 Attitude (1 January 2024)
आज के इस लेख में हमने आपको 101+ हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2024 Attitude (Happy New Year Shayari Hindi 2024 Attitude) बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको पसंद भी आने वाली है। दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं 1 साल में 12 महीने होते हैं और जब वह 12 महीने पूरे हो जाते हैं तब नया साल आता है जिसकी हम सभी लोगों को बहुत ही खुशी होती है और सभी लोग एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोलकर विश करते हैं लेकिन दोस्तों आप जानते ही हैं हैप्पी न्यू ईयर बोलकर विश करना काफी पुराना हो चुका है।
तो अगर आप नए तरीके से किसी भी व्यक्ति को हैप्पी न्यू ईयर विश करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका यह है कि उस व्यक्ति को शायरी के द्वारा विश करें जिससे कि उसको भी अच्छा लगेगा और आप भी काफी अच्छे तरीके से हैप्पी न्यू ईयर को विश कर सकेंगे। दोस्तों अगर आप किसी को एटीट्यूड के साथ हैप्पी न्यू ईयर विश करना चाहते हैं लेकिन आपको एटीट्यूड वाली हैप्पी न्यू ईयर शायरी नहीं मिल रही है तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2024 Attitude (Happy New Year Shayari Hindi 2024 Attitude) बताई है।
Best 110+ Propose Day Shayari in Hindi
न तो 2023 हमारा कुछ बिगाड़ पाया है,
न ही 2024 हमारा कुछ बिगाड़ पायेगा।
शेर पहले भी थे शेर अब भी हैं,
राज पहले भी करते थे राज अभी भी करेंगे।
जो लोग पिछले साल हमसे जलते थे,
वो इस साल के लिए भी तैयार रहे,
क्योंकि कैलेंडर बदलेगा हम नहीं।
इस साल अपने साथ शेरों को रखना है,
गिद्धों की ख्वाहिश छोड़ दी है हमने।
हम बेशक गर्म मिजाज के हो लेकिन,
अभी भी दिल हमारा नरम मिजाज का ही है।
यह धोखा देना मैंने आपसे ही सीखा है,
अगर आपको ही धोखा दे दिया तो क्या बड़ी बात है।
निभा लो नए साल के मौके पर तुम मेरा किरदार,
फिर पता लगेगा कि कितनी जिम्मेदारियां हैं हम पर।
इतना तो यकीन है मुझे अपने पर कि,
लोग हमें छोड़ तो सकते हैं लेकिन भूल नहीं सकते।
हैप्पी न्यू ईयर…..!
मेरे सब्र का इम्तिहान मत ले,
वरना तेरा पूरा साल खराब हो जाएगा।
इस नए साल के मौके पर मिटा देंगे,
बड़ी बड़ी हस्तियों को जिन्होंने धोखा दिया था।
हम जिंदगी को थोड़े अलग तरीके से जीते हैं,
हम सिर्फ जिद का जाम पीते हैं।
नव वर्ष को मुस्कुराकर गले लगा लो,
दुःख भरी यादों को दिल से भुला दो।
जिंदगी में उदास होकर क्या मिलेगा,
उम्मीद का एक नया दीया जला लो।
मंजिल तक पहुँचना है तो दूरियाँ नहीं देखते,
जहाँ उम्मीद हो वहाँ मजबूरियाँ नहीं देखते।
दुःख का एक लम्हा भी आपके पास ना आये,
ईश्वर करे कि नया साल आपको रास आये।
जीवन में कुछ नया करने के लिए आज से बेहतर कुछ नहीं,
क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं।
उम्मीद खुद से रखो कभी औरों से नहीं,
यहाँ खुद के सिवा कोई किसी का नहीं।
चल जिंदगी नये साल पर नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद गैरों से की थी वो अब खुद से करते है।
पंख ही काफी नहीं है आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊँची उड़ानों के लिए।
तरक्की की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।
समस्याएं जब आती है साथ में समाधान भी लाती हैं,
पुराना साल जाता है तभी नया साल आता है।
साल ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये,
कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने।
ये फूल बाग़ बहारे तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले,
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
हम तो आँखों में संवरते हैं वहीं संवरेंगे,
हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं।
आज 365 पेज वाली किताब का पहला,
सादा पन्ना हैं इसे अच्छे से लिखना।
अपनी ज़िद को अंजाम पर पहुँचा दूँ तो क्या,
तू तो मिल जायेगी पर तेरी मोहब्बत का क्या।
ना कार्ड भेज रहा हूँ ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको न्यू ईयर और नव वर्ष की शुभकामनाएं भेज रहा हूँ।
मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,
बेहद हूँ बेहिसाब हूँ बेइन्तहा हूँ मैं।
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान अब भड़कने दो।
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं नया साल,
खिला दो फूल तमन्नाओ को महकने दो।
हम भी बरगद के दरख़्तों की तरह हैं,
जहाँ दिल लग जाए वहाँ पुरे साल खड़े रहते हैं।
ना होटल जायेंगे ना डिस्को जायेंगे,
भगवान महाकाल के भक्त हैं, उनके चरणों में नया साल मनायेंगे।
मोहब्बत तो सियासत का चलन छोड़ दिया,
हम अगर प्यार न करते तो इस साल हुकूमत करते।
ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब हैं,
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं।
ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा।
खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,
शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।
नया साल मुबारक हो…..!
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर।
खुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिए,
इज्जत से पूरा साल न गुजरे तो मर जाना चाहिए।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से आपको सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको यह न्यू ईयर का यह प्यारा त्यौहार,
हमने आपको इस न्यू ईयर पर यह पैगाम भेजा है।
रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे पुरे साल जलते रहे बस ख़ाक नहीं होते।
क्या हुस्न ने समझा है, क्या इश्क ने जाना है,
हम खाक-नशीनों की ठोंकर में ज़माना है।
इस रिश्ते को यूं ना यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिरागों को जलाये रखना।
बहुत प्यारा सफल रहा 2023 का,
बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाए रखना।
सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना,
सबको ख़ुशी का हिस्सा बनाना।
मेरी सादगी ही गुमनाम में रखती है मुझे,
जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं।
कोई हार गया, कोई जीत गया,
ये साल भी आखिर बीत गया।
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं।
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।
चुपके से आकर दिल में उतर जाता है,
नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है।
मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाज़िमी है हुज़ूर,
लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता।
ज़िन्दगी हो जाये सुहानी नए साल में,
बात हो दिल की ज़ुबानी नए साल में।
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते।
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।
न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी न रहे कोई सपना अधूरा,
न्यू ईयर दे आपको इतनी खुशियां कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा।
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।
पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।
जलजले ऊँची इमारत को गिरा सकते हैं,
मैं तो बुनियाद हूँ मुझे कोई खौफ नहीं।
आया है न्यू ईयर का त्यौहार,
चलो मनायें जमकर इस बार।
उगते हुए सूरज से मिलाते हैं निगाहें,
हम गुजरी हुई रात का मातम नहीं करते।
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।
हैप्पी न्यू ईयर…..!
जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को।
ना दिमाग से ना ज़ुबान से,
ना पैगाम से ना मैसेज से ना गिफ्ट से।
आपको न्यू ईयर मुबारक सीधे दिल से,
हैप्पी न्यू ईयर…..!
सुधर गया मैं तो फिर पछताओगे,
ये मेरा जूनून ही तो मेरी पहचान है।
हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा।
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा।
नए साल पर नहीं उम्मीद रखो,
लेकिन लोगों से नहीं खुद से।
मतलबी लोग आप जिंदगी में वापस ना आए,
बाकी नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो,
उसने साल के आखिरी में हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया।
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है,
दिल में तेरा ही अरमान तेरा ही खयाल है।
हैप्पी न्यू ईयर…..!
शाम का सूरज हूँ पूछता कोई नहीं,
जब सुबह होगी मैं ही खुदा हो जाउंगा।
रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाले भगवान,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
तू वाकिफ़ नहीं मेरी दीवानगी से,
ज़िद पर आऊँ तो ख़ुदा भी ढूंढ़ लूँ।
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।
इश्क़ की होली खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग हमारा ही होता।
तुम बहते पानी से हो हर शक्ल में ढल जाते हो,
मैं रेत सा हूँ मुझसे कच्चे घर भी नहीं बनते।
अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो कि नफरत हो बहुत शिद्दत से करता हूँ।
बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे न्यू ईयर मनाएंगे,
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है।
दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को है हमसे पर,
ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।
दिल है कदमों पे किसी के सर झुका हो या न हो,
बंदगी तो अपनी फ़ितरत है ख़ुदा हो या न हो।
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रिवायत से,
कि जिन पे बोझ डाला हो, वो कंधे याद रखता हूँ।
हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।
फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से।
क़ाफ़िले में पीछे हूँ कुछ बात है वरना,
मेरी ख़ाक भी ना पाते मेरे साथ चलने वाले।
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।
ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत क्या है,
बुलंदी से कभी ज़र्रों का अंदाज़ा नहीं होता।
न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।
गुमान ना कर अपने दिमाग पर ऐ दोस्त,
जितना तेरे पास है उतना तो मेरा खराब रहता है।
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
छोड़ दी है अब हमने वो फनकारी वरना,
तुझ जैसे हसीन तो हम कलम से बना देते थे।
एहसान ये रहा तोहमत लगाने वालों का मुझ पर,
उठती उँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया।
नाज़ क्या इस पे जो बदला ज़माने ने तुम्हें,
हम हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं।
गुमान ना कर अपने दिमाग पर ऐ दोस्त,
जितना तेरे पास है उतना तो मेरा खराब रहता है।
मेरा यही अंदाज इस जमाने को खलता है,
कि इतना पीने के बाद भी सीधा कैसे चलता है।
शोर करते रहो तुम सुर्ख़ियों में आने का,
हमारी तो खामोशियाँ भी एक अखबार हैं।
ख्वाब में तो ख्वाब पूरे हो नहीं सकते कभी,
इसलिए राहे हकीकत पर चला करता हूँ मैं।
गुमां इतना नहीं अच्छा तू सुन ले पहले जाने के,
पलटने पर मुकर सकता हूँ तुझको जानने से भी।
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।
मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला,
तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते।
हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें,
जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें।
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
लोगों की आँखों में खटकने का भी एक मजा है।
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख।
समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन,
हमें आशिक़ी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त।
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
इस साल अपने साथ शेरों को रखना है,
गिद्धों की ख्वाहिश छोड़ दी है हमने।
Best 110+ पुराने शायरों की शायरी
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2024 Attitude (Happy New Year Shayari Hindi 2024 Attitude) बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको पसंद भी आई होगी। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो वैसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सके और आ रहे अपने नए साल को अच्छी तरह से सेलिब्रेट कर सके और आने वाला साल कुशल और मंगलमय हो।