105+ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर | Happy New Year Poster (2024)

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर
3.5/5 - (4 votes)

आज के इस आर्टिकल में 105+ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर (Nav Varsh Ki Hardik Shubhkamnayen Poster) दिए गये हैं जो कि काफी ज्यादा सुन्दर और अच्छे नजर आते हैं और उनमें लिखी हुई शायरी भी काफी ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन हम आशा करते हैं कि आपको हमारे आज के इस आर्टिकल के सभी पोस्टर और शायरी काफी ज्यादा पसंद आएँगी। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हर बार जब भी न्य साल आता है तो की जीवन की नै उमंगों के साथ आता है सभी व्यक्ति चाहते हैं कि इस आने वाले साल में हम ख़ुशी से पूरा साल बिताएं।

और इसी ख़ुशी के कारण हम सभी व्यक्तियों जो हमारे दोस्त हैं या रिश्तेदार हैं या फिर जिनको भी आप जानते हैं उनको अच्छी तरह से विश करना चाहते हैं। अगर आप नए साल पर अपने सभी दोस्तों को अच्छी तरह से पोस्टर के द्वारा विश करना चाहते हैं और आप नव वर्ष के पोस्टर की तलाश में है तो हमारा यह आर्टिकल आपकी काफी ज्यादा सहायता कर सकता है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए 105 से भी ज्यादा नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर (Nav Varsh Ki Hardik Shubhkamnayen Poster) लेकर आए हैं।

Best 110+ विरोधियों के लिए शायरी

हिंदू नव वर्ष 2023 पोस्टर
हिंदू नव वर्ष 2023 पोस्टर

नया साल है आया अपने संग खुशिया है लाया,

आप हमारे साथ रहना दिल में यही अरमान है छाया।

ख्वाहिशों के समुद्र के सब मोती तेरे नसीब हो,

तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हो।

कुछ ही हूं उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,

तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कुबूल हो… नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

happy new year shayari download
happy new year shayari download

तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूं,

यह हसीन मौका गवाना नहीं चाहता हूं।

अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूं,

और इस नए साल की तुम्हें शुभकामनाएं देता हूं।

दुनिया की खुशियां आपको मिल जाए,

अपनों से मिलकर आपका मन खिल जाए।

चेहरे पर दुख की कभी शिकम भी ना हो,

और इस नए साल पर मेरी तरफ से दिल से शुभकामनाएं।

Happy New Year 2024
Happy New Year 2024

चेहरा आपका खिला रही है गुलाब की तरह,

गम में भी आप हंसते रहे फूलों की तरह।

अगर हम इस दुनिया में ना रहे आज की तरह,

तो भी नया साल मनाते रहना इसी तरह।

Happy New Year
Happy New Year

यही दुआ करता हूं खुदा से आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,

नए साल पर मिले हजारों खुशियां चाहे उनमें शामिल हम ना हो।

नए साल के यह खास लम्हें मुबारक,

आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक।

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,

वह तमाम खुशियों की हंसी सौगात मुबारक।

नए साल कि शुभकामनाये
नए साल कि शुभकामनाये

मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,

मैं मनाऊं नया साल तुम्हारे साथ फूल बहारों से।

ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं,

कि सारी महफिल सज जाए हसी नजारों से।

नया साल मुबारक
नया साल मुबारक

जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,

नए साल पर कुछ नजराने ले लो हमसे।

भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलों में,

आज वह हंसी मुबारक बाद ले लो हमसे।

सूरज की किरणें तेज दें आपको,

खिलते हुए फूल खुशबू दें आपको।

हम जो देंगे वह भी कम होगा,

आने वाला साल जिंदगी की हर खुशी दे आपको।

हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

सूरज ने गगन से सलाम भेजा है।

मुबारक हो आपको नए साल का पहला दिन,

तहे दिल से हमने यह पैगाम भेजा है।

गुरु को गुलशन मुबारक,

शायर को शायरी मुबारक।

आशिक को उसकी महबूबा मुबारक,

हमारी तरफ से आपको नया साल मुबारक।
गुरु को गुलशन मुबारक, शायर को शायरी मुबारक। आशिक को उसकी महबूबा मुबारक, हमारी तरफ से आपको नया साल मुबारक।

गुरु को गुलशन मुबारक,

शायर को शायरी मुबारक।

आशिक को उसकी महबूबा मुबारक,

हमारी तरफ से आपको नया साल मुबारक।

Happy New Year Shayari
Happy New Year Shayari

खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे,

बड़ी धूमधाम से नया साल मनाएंगे।

गिफ्ट में मांगो अगर जान हमारी तो,

आप की कसम हंसते-हंसते कुर्बान हो जाएंगे।

Happy New Year Shayari 2024
Happy New Year Shayari 2024

इतनी सी मेरी दुआ कबूल हो जाए,

कि तेरी हर दुआ कबूल हो जाए।

तुम्हें मिली नए साल पर लाखों खुशियां,

और जो तुम चाहो रब से वो पल भर में मंजूर हो जाए।

New Year Shayari 2024
New Year Shayari 2024

नए साल का यह लम्हा मुबारक हो आपको,

खुशियों का यह लम्हा मुबारक हो आपको।

आने वाला कल लाए आपके लिए खुशियां हजार,

और वह खुशियां मुबारक हो आपको।

नए साल की शायरी
नए साल की शायरी

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,

और मिले खुशियों का जहां आपको।

अगर आप आज मांगे आसमान का एक तारा भी,

तो खुद दे दे सारा आसमां आपको।

नववर्ष की शुभकामनायें
नववर्ष की शुभकामनायें

दीपक में अगर नूर ना होता,

तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता।

हम आपको खुद नया साल विश करने आते,

अगर आपका आशियाना इतना दूर ना होता।

खुदा बुरी नजर से बचाए आपको,

चांद सितारों से सजाए आपको।

गम क्या होता है यह आप भूल ही जाओ,

खुदा जिंदगी में इतना हंसाए आपको।

तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की वह खुशियां आपके कदमों में हो,

ईश्वर आपको वह सब हकीकत में दे जो सोचा आपने सपनों में हो।

यह दिन यह महीना यह तारीख जब जब आई,

हमने प्यार से नए साल की महफिल सजाई।

हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,

इसकी रोशनी में चांद जैसे तेरी सूरत समाई।

इस नए साल पर हम देते हैं ये दुआ,

खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा।

खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,

आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।

हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

हर दिन से प्यारा लगता है ये खास दिन,

जिसे हम बिताना नहीं चाहते आप बिन।

वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,

फिर भी कहते हैं मुबारक हो नए साल का पहला दिन।

कैसे करूँ शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,

जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए।

इस नए साल पर कुछ और तो नहीं दे सकते,

बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए।

तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,

नए साल पे तुझे क्या दूँ पूछे मुझसे सारे।

ये ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ तो भी कम है,

दामन में भर दूँ मैं हर ख़ुशी तुम्हारे।

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,

अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये।

चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,

इस नए साल पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।

आज उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ गुलाब खुशबू दे आपको।

मैं तो कुछ देने के काबिल नहीं हूँ,

देने वाला एक लम्बी उमर दे आपको।

लिख दूँ तुम्हारी उम्र मैं चाँद सितारों से,

नया साल मनाऊं फूलों से बहारों से।

हर एक खूबसूरती दुनिया की लाकर दे दूं,

महफिलें सजा दूँ हसीं-हसीं नजारों की।

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,

मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम।

समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,

सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।

Top 110+ Royal Shayari

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,

आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये।

खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको,

कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,

नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह।

ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,

अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह।

हिंदू नव वर्ष 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदू नव वर्ष 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,

और मिले खुशियों का जहां आपको।

अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,

तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।

सूरज की रोशनी लेकर आया,

और चिडियों ने गाना गाया।

फूलों ने हंस हंस कर बोला,

मुबारक हो नया साल आया।

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,

खुशियाँ से भरे पल मिले आपको।

कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,

ऐसा आने वाला कल मिले आपको।

हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,

हर ग़म से आप अन्जान रहे।

जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,

हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,

चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका।

हम तो रहते है छोटी सी दुनियाँ में,

पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।

मुस्कान आपके होंटो से कहीं जाये नही,

आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं।

पूरा हो आपका हर ख्वाब,

और जो पूरा ना हो वो ख्बाव कभी आये नही।

खुदा न करे आपको कोई ग़म हो और सिर्फ खुशियां और हंसी मिले.

ग़म जब भी बढ़ चले आपकी और खुदा करे रास्ते में उसे पहले हम मिले।

नया साल मुबारक हो मेरे खूबसुरत यार को,

दुआ है कि कभी नज़र न लगे हमारे प्यार को।

रब करे हज़ार वर्ष की ज़िन्दगी हो आपकी,

नया साल मुबारक हो आपको सबसे प्यारी जान हो मेरी।

दुनिया की हर खुशियाँ तेरे नसीब हो,

दूर रहकर भी तुम मेरे बहुत करीब हो।

तुम्हारे जीवन में कभी दुःख भरा दिन ना आये,

तुम्हे नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

हर बार तू नया साल बनाए,

मेरी भी खुशियां तेरे हिस्से में आए।

चाहत रखते हैं बस तेरी मुस्कुराहट की मेरी जान,

मेरी तरफ से तुझे नए साल की ढेरों शुभकामनाएं।

एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं,

जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं।

हिंदू नव वर्ष 2023 फोटो
हिंदू नव वर्ष 2023 फोटो

कैसे मनाऊ नया साल तुम्हारे आने की आस नहीं,

तुम मेरे इतने करीब हो फिर भी मेरे दिल के पास नहीं।

तोहफा क्या दूँ तुम्हें दुवाओ के सिवा,

कि खुदा हमेशा रहे तुम से राज़ी सदा।

जिसके लिए हमारे दिल में ढेर सारा प्यार है,

जिसे खुद से ज्यादा हम पर ऐतबार है,

उनके साथ नया साल मनाना मेरे लिए त्योहार है।

आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू,

तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू।

कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,

क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू।

नये साल के ये लम्हे खाश हो,

आंखों में बसे नए ख्वाब पूरे हो।

ज़िन्दगी लेकर आयी है आपके लिए,

ये खुशियों की सौगात मुबारक हो।

लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा,

कुछ ही देर में नया साल आ जायेगा।

अभी ही आपको नया साल विश कर दूँ,

वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा।

इस नये साल पर हम मांगते हैं यह दुआ,

तुम और मैं मिलकर कभी होंगे ना जुदा।

जीवन भर साथ देंगे ये वादा है अपना,

अपनी जान लूटा देंगे तुझपर अपना है ये इरादा।

मोहब्बत कितनी है तुमसे ये कहना नहीं आता,

बस इतना जानते है कि तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता।

हम आपके दिल में रहते हैं,

इसलिए हम हर दर्द सहते हैं।

कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,

इसलिए अडवांस में हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।

कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,

हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं।

ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,

क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं।

ज़िन्दगी में आपके खुशियों की बरसात हो,

चाहे खुशिया थोड़ी कम कर भी दे खुदा,

मगर ज़िन्दगी भर तुम्हारा साथ हो।

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,

हर गम से आप अंजान रहें।

जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,

हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।

आपका हर एक ख्वाब हकीकत बन जाए,

आपको आपकी हर एक चाहत मिल जाए।

बस मैं भी दुआ मांगता हूं उस खुदा से कि,

इस नये साल पर आपको खुशियों की जन्नत मिल जाए।

भुला देना तुम बीता हुआ पल,

दिल में बसाना तुम आने वाला कल।

खुशी से झूमो तुम हर दिन,

ढेर सारी खुशियां लेकर आने वाला साल।

हिंदू नव वर्ष 2023 कब है
हिंदू नव वर्ष 2023 कब है

चूहा निकला बिल से,

हैप्पी न्यू ईयर दिल से।

भगवान हर मुश्किल पलों से बचाये आपको,

चाँद सितारों से सजाये आपको।

ग़म से कभी वास्ता न हो आपका,

ज़िन्दगी इतना हसाये आपको।

बुलंद रहे सदा आपके सितारे टलती रहें आपकी सारी बलाएं,

यही दुआ हमारी आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ।

जानम आने वाले साल पर हमारा किस्मत ऐसे चमके,

कि बाद में रहना ना पड़े आपकी हंसी मज़ाक बनके।

ख़ुशी से बीते आपका हर दिन और हर रात सुहानी रात हो,

पड़े जिस तरफ भी तुम्हारे कदम वहां चारो ओर फूलों की बरसात हो।

Best 110+ संघर्ष पढ़ाई शायरी

भुला देना आप बीता हुआ पल दिल में बसाना आप आने वाला कल,

खुशी से झूमो आप हर दिन हजारों खुशियाँ लेकर आए नये साल के दिन।

गर्लफ्रेंड तो बन गई तुम अब बस तेरा हाथ मांगने का इरादा किया हमने,

इस न्यू ईयर के मौके पर तुमको अपना जीवन साथी बनाने का वादा किया हमने।

दूर हो तो क्या हुआ आज का दिन हमें याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है।

फूलों ने खुशबु का जाम भेजा है,

सूरज ने गगन से सलाम भेजा है।

मुबारक हो आपको नया साल,

तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।

नए साल के ये ख़ास लम्हें मुबारक हो,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक हो।

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।

नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,

दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें न्यू ईयर की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने इस दिन हो जाये वो सब तुम्हारे,

अपने और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं दुआ करूँगा कि पल भर में सब सच हो जाए।

रिश्तो को निभाना कोई तुमसे सीखे,

अपने प्यार को मनाना कोई तुमसे सीखे,

सबसे प्यारे जीवन साथी बनना कोई तुमसे सीखे।

इस नए साल पर हम देते हैं ये दुआ,

खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा।

खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,

आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।

पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपके मिले खुशियों का जहां आपको,

अगर आप मांगें आसमां का एक तारा तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।

हिंदू नव वर्ष कब है
हिंदू नव वर्ष कब है

नए साल का का ये लम्हा मुबारक हो आपको,

ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको।

आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार,

और वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको।

आज दिन बड़ा शुभ आया है,

लगता है आज का दिन किसी के लिए ख़ास बनके आया है।

वो कोई और नहीं आप हो क्योंकि,

आज नया साल आया है।

आज का खास दिन मुबारक हो आपको,

प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको।

जिंदगी के साथ जो आयी है खुशियाँ खूब सारी,

वो खुशियों कि बहार मुबारक हो आपको।

हम अपना सर झुका के दिल से दुआ करते हैं,

आपको हर पल जिंदगी में खुशी मिले।

जब भी आपके रास्ते में अँधेरे आये,

तब खुद को जला डाले हम रौशनी के लिये।

खुदा की रहमत बरसती रहे आप पर,

खुशियों का नीर बहे आपके घर में।

जो मांगी थी दुआ अपने रब से,

वो सब कबूल हो यही दुआ है रब से।

रूठो को मनाने आए हम,

दुआ के साथ गिफ्ट भी लाए हम।

कबूल करो इस नाचीज़ का नजराना अब,

नए साल की मुबारकबाद भी लाए हम।

जिंदगी की खास दुआएं ले लो हमसे,

नए साल पर कुछ न जाने ले लो हमसे।

रोशन कर देंगे आपका जीवन भर देंगे रंग ही रंग,

आज हमारी भी प्यारी मुबारकबाद कबूल कर लो हमसे।

नई रोशनी नया सवेरा,

हर दिन लेकर आए खुशियों का फेरा।

नए साल पर हमारी तो यही दुआ है,

भर जाए आपका घर सुख समृद्धि से।

बहुत बहुत मुबारक हो यह समा आपको,

बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां।

आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश,

इस नए साल पे सजा है यह सारा जहां।

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,

तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों।

कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,

कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो।

नए साल की बहार आयी हैं,

आप के लियें ख़ुशियों की मुबारकबाद लायी हैं।

आप स्माइल करो हर दिन इसलिये,

खुदा से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं।

हिंदू नव वर्ष फोटो
हिंदू नव वर्ष फोटो

नए साल पर तोहफा नहीं खुशियों का संसार लाया हूं,

मंदिर गया था आज आपके लिए प्रसाद लाया हूं।

फूलो की वादियों में बसेरा हो आपका,

तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका।

दुआ है मेरी इस नए साल पर,

ऐ दोस्त हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका।

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,

चांद की धरती पर मुकाम हो आपका।

हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,

पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका।

हमारी एक प्यारी सी दुआ है आपकी हर दुआ पुरी हो,

जो प्यारी चाहते होती है सपनों में वो सारी चाहते आपकी पूरी हो।

नए साल के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक।

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए,

आज वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।

तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की वह खुशियां आपके क़दमों में हो,

ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे जो सोचा आपने सपनों में हो।

दुआएं खुशिया मिले आपको,

खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको।

आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,

इतनी खुशिया मिले आपको।

हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए,

आपको कोई कभी रुला ना पाए।

खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,

कि कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए।

तोहफा में आपको आज मेरा दिल देता हूँ,

हसीन ये मौका आज नहीं गवाना चाहता हूँ।

प्यार, मोहब्बत आपसे ही करता हूँ,

और आपको नए साल की शुभकामनाएं देता हूँ।

दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,

तुझे मुबारक हो नया साल ओ यारा।

किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,

कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा।

ये दुआ आपके इस नए साल पर हमारी,

न टूटे कभी दोस्ती हमारी।

सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको,

और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी।

चारों ओर खुशियों की उमंग है,

सदा खुश रहो यही हमारी दुआ है।

भाई नए साल की हमारी तरफ से,

आपको ढेर सारी बधाई है।

नए साल कि मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार,

खुशियां आये आपके घर कई हज़ार।

जैसे ही आप नए साल में इस नई यात्रा को शुरू करें,

हर दिन आपका जीवन एक अनुभव से गुजरते रहे।

हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

सागर से भी गहरा है हमारा रिश्ता,

आसमान से भी ऊंचा है हमारा रिश्ता।

दुआ है रब से हमारा रिश्ता ऐसा बने जैसे,

प्यार की पहचान हो हमारा रिश्ता।

Best 105+ फनी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए 105+ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर (Nav Varsh Ki Hardik Shubhkamnayen Poster) लेकर आये हैं जो कि काफी ज्यादा बेहतरीन और सुन्दर हैं और यकीनन आपको पसंद भी आये होंगे। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और बिना किसी समस्या के वह भी लोगों को पोस्टर की सहायता से नए साल की मुबारकबाद दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *