Best 110+ संघर्ष पढ़ाई शायरी | Struggle Study Shayari in Hindi (2024)

संघर्ष पढ़ाई शायरी
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ संघर्ष पढ़ाई शायरी (Sangharsh Padhai Shayari) बताई हैं जो कि काफी ज्यादा बेहतरीन शायरी हैं दोस्तों अगर आप एक छात्र या छात्रा हैं अभी आपकी पढ़ाई चल रही है लेकिन आपका पढ़ने में बिल्कुल भी मन नहीं लगता है जैसे ही आप पढ़ने बैठते हैं या तो आपको नींद आने लगती है या फिर आपके मन में और भी बहुत सारी बातें आने लगते हैं इस वजह से आपका पढ़ाई में मन नहीं लग पाता है जिसके कारण फिर आपकी परीक्षा के दौरान आप कुछ लिख भी नहीं पाते हैं और आपके नंबर भी अच्छे नहीं आते हैं।

तो दोस्तों अगर आप भी इसी परिस्थिति से गुजर रहे हैं तो सबसे पहले आपको पढ़ने से पहले कुछ मोटिवेशनल शायरी या फिर मोटिवेशनल वीडियो देख लेनी चाहिए ताकि जब भी आप पढ़ने के लिए बैठे उसे समय आपके अंदर एक अलग ही मोटिवेशन पैदा हो और आपका पढ़ाई में मन लग सके। तो दोस्तों अगर आप भी छात्र या छात्रा हैं और आपका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है जिसमें हमने आपको 110 से भी ज्यादा संघर्ष पढ़ाई शायरी (Sangharsh Padhai Shayari) बताई है जो आपको काफी ज्यादा मोटिवेशन देने वाली है।

Best 110+ पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी

जुनून भरी शायरी
जुनून भरी शायरी

तेरी हिम्मत उस लड़ाई से जानी जाएगी

और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी।

अगर आज मेरी पढ़ाई अच्छी होगी

तो कल आने वाली तेरी हर लड़ाई अच्छी होगी।

कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए,

या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव।

इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना मिलता है,

जितना पढ़ाई करने वाले छोड़ देते हैं।

मेहनत इतनी खामोशी से करो,

कि सफलता शोर मचा दे।

जीतने वाले कुछ अलग चीज नहीं करते,

बस चीजों को अलग तरीके से करते हैं।

किसी को हरा देना बहुत ही आसान है,

लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल।

जब तक किसी काम को किया नहीं जाता,

तब तक वह संभव ही लगता है।

उड़ने में बुराई नहीं है आप भी उड़ें,

लेकिन उतना ही जहां से जमीन साफ दिखाई दे।

यदि मंजिल ना मिले तो रास्ते बदलो,

क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं जड़ें नहीं।

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना,

जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं।

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत,

सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है तोड़ने वाले को नहीं।

जीवन में ऊंचे उठते समय लोगों से अच्छा व्यवहार करें,

क्योंकि यदि आप फिर नीचे आए तो सामने इन्हीं लोगों से करना होगा।

सफलता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है,

और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।

अगर आपके हारने से डर लगता है तो,

जीतने की इच्छा कभी मत करना।

सफलता का मुख्य आधार,

सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है।

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,

वही लोग अक्सर मंजिल पर पहुंचते हैं।

आशावादी हर आपत्तियों में भी अवसर देखा है,

और निराशावादी बहाने।

सच्चाई वह दिया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी पर भी रख दो,

तो बेशक रोशनी कम हो लेकिन दिखाई बहुत दूर से भी देता है।

अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं,

तो पहले सूरज की तरह जला भी पड़ेगा।

इससे पहले की सपने सच हो,

आपको सपने देखते होंगे।

सफलता खुशी की चाबी नहीं है खुशी सफलता की चाबी है,

आप जो कर रहे हैं उसे अगर आप प्यार करते हैं तो आप जरुर सफल होंगे।

शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है,

जिसे दुनिया को बदला जा सकता है।

परिस्थितियों विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं,

और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।

यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना धीमे चल रहे हैं,

मायने यह रखता है कि आप रुके कब तक नहीं।

संघर्ष हौसला पर शायरी 2 Line
संघर्ष हौसला पर शायरी 2 Line

मूर्खों से तारीफ सुनने से बेहतर,

बुद्धिमान की डांट सुनना होता है।

डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता,

और उम्मीद बिना डर के।

जिसके पास धैर्य है,

वह जो चाहे पा सकता है।

खुद में वह बदलाव लाइए,

जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज अच्छे से हो,

तो उसे आप स्वयं कीजिए।

Best 110+ Mehnat Shayari in Hindi

कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए,

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं।

यह जरूरी नहीं कि आपकी उम्र क्या है,

जरूरी यह है कि आप किस उम्र की सोच रखते हो।

जिस जिस पर इस दुनिया ने हंसा है,

उस उसने इतिहास रचा है।

किस्मत मौका देती है,

लेकिन मेहनत सबको चौका देती है।

अगर आप उसे इंसान की तलाश कर रहे हो,

जो आपकी जिंदगी को बदलेगा तो आप आईने में खुद को देख ले।

रास्ते कभी खत्म नहीं होते,

बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।

जिंदगी एक खेल है यह आपको तय करना है,

आपको खेल बनना है या खिलाड़ी।

लगातार मिल रही है सफलताओं से निराश नहीं,

कभी-कभी बच्चों की आखिरी चाबी ताला खोल देती है।

तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा,

यूं किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता।

लाखों किलोमीटर की यात्रा,

एक कदम से ही शुरू होती है।

जीवन की सबसे बड़ी खुशी उसे काम को करने में है,

जिसे लोग कहीं यह तेरे बस की बात नहीं है।

कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है,

यह वक्त है जनाब बदलता जरूर है।

अगर आपने कुछ करने की इच्छा हो तो,

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं।

अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,

अपने तारी को बदलो इरादे नहीं।

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता,

उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए।

नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं,

और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं।

अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो,

भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है।

आपको शुरुआत करने के लिए महान होना जरूरी नहीं है,

आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी।

काम ऐसा करो कि नाम हो जाए,

या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए।

अमीर इतने बनो कि इस दुनिया की कीमती से कीमती चीज खरीद सको,

लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीदना सके।

जिंदगी के लिए आई कभी खराब विचार आए तो एक बात हमेशा याद रखना,

हम जो जिंदगी जी रहे हो वह भी किसी के लिए सपने जैसी ही होगी।

किसी ने ईश्वर से पूछा तुम्हारा सबसे नजदीक कौन है,

ईश्वर ने कहा वह इंसान जिसके पास बदला लेने की,

ताकत हो और उसने फिर भी माफ कर दिया हो।

सपना और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है,

सपना के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।

जिंदगी संघर्ष
जिंदगी संघर्ष

आगे बढ़ने की भूख होगी,

तभी तो पढ़ने की भूख होगी।

जिंदगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज हमेशा याद रखना,

पहले जो खोया है उसका गम नहीं और जो पाया है वह भी किसी से कम नहीं।

इंसान कहता है या अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊं,

और पैसा कहता है तू कुछ कर तो मैं आकर दिखाऊं।

अगर लोग आपके सपनों पर नहीं हंस रहे हैं,

समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं।

रात में उड़ा देती है नींद कुछ जिम्मेदारियां घर की,

रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,

क्योंकि वक्त के साथ लोग खैरियत नहीं है हैसियत पूछते हैं।

अपनापन छलके जिसकी आंखों में,

ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखों में।

जिंदगी एक बार मिलती है यह बात बिल्कुल गलत है,

जिंदगी तो हर रोज मिलती है बस मौत एक बार मिलती है।

समय हर समय को बदल देता है,

बस समय को थोड़ा समय चाहिए।

कोई भी लक्ष्य इंसान के संघर्ष से बड़ा नहीं,

हारा वही जो लड़ा नहीं।

सफलता के लिए किसी भी खास समय का इंतजार मत करो,

बल्कि अपने हर समय को खास बना लो।

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,

फिर चाहे वह कितना भी कमजोर क्यों ना हो।

जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है,

वहीं से हमारी इंसानियत आरंभ होती है।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है,

लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।

जिंदगी में तकलीफ कितनी भी हो कभी हताश मत होना,

क्योंकि धूप कितनी भी तेज क्यों ना हो समंदर कभी सुख नहीं होता।

एक सपना के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,

दूसरा सपना देखने के हौसले को जिंदगी कहते हैं।

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हैं,

और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।

सफलता का चिराग,

पढ़ाई करने से ही जलता है।

सपने वह नहीं जो आप सोते वक्त देखें,

सपने वह होते हैं जो आपको सोने नहीं देते।

Best 101+ होली शायरी 2 लाइन

सफलता आप तक नहीं आएगी,

बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा।

हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,

कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है।

कमजोर तब रुकते हैं जब वह थक जाते हैं,

और विजेता तब रुकते हैं जब वह जीत जाते हैं।

गिरने पर भी हर बार उठ जाना और,

दोबारा कोशिश करना ही असली जीत है।

चुनौती पर शायरी
चुनौती पर शायरी

खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो,

कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक्त ना मिले।

कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,

लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं।

इंतजार करना बंद करो,

क्योंकि सही समय कभी नहीं आता।

असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं,

बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं।

भले ही आप कपड़े पहनने में लापरवाह रहिए,

मगर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिए।

महानता कभी न गिरने में नहीं है,

बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है।

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है,

वह जो सोचता है वही बन जाता है।

सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप,

नदी पर नहीं कर सकते।

सफलता पहले से की गई तैयारी पर निर्भर है,

और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित है।

मिसाल कायम रखने के लिए,

अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है।

किसी भी काम के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए,

क्योंकि नकारात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है।

जीतने का असली मजा तो तब है,

जब सब आपके हारने का इंतजार कर रहे हैं।

मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है,

मगर तसल्ली यह है कि कदम मेरे साथ है।

डाली पर बैठे परिंदे को पता नहीं है कि डाली कमज़ोर है फिर भी वह डाली पर है क्यों,

क्योंकि उसको डाली से ज्यादा अपने पंख पर भरोसा है।

बड़ा सोचो जल्दी सोचो और आगे सोचो,

विचारों पर किसी का एक अधिकार नहीं है।

ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,

जितना वह अपने दिमाग में तय कर लेते हैं।

जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की,

उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

महिला संघर्ष शायरी
महिला संघर्ष शायरी

अभी से वह होना शुरू कीजिए,

जो आप भविष्य में होंगे।

एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो,

बल्कि मूल्य पर चलने वाले व्यक्ति बनो।

जिनको अपने काम पर भरोसा होता है वह नौकरी करते हैं,

जिनको अपने आप पर भरोसा होता है वह व्यापार करते हैं।

लगन वह डोर है जो आपसे वह करवा लेती है,

जैसे करना सबके बस में नहीं होता।

तकदीर बदल जाती है जब जिंदगी का हो कोई मकसद,

वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते।

निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े,

क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।

जिंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा,

जंग जालिम से हो तो लश्कर नहीं देखा जाता।

गरीब इतने बनो कि हर कोई आपके साथ बैठ सके,

और अमीर इतने बनो कि जब आप खड़े हो तो कोई बैठा ना हो।

एक नदी एक पहाड़ को काट देती है लेकिन अपनी ताकत से नहीं,

बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों से।

आप तब तक नहीं हार सकते,

जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते।

व्यक्ति महान अपने कर्म से होता है,

अपने जन्म से नहीं।

जब तक आप जो कर रहे हैं उसे पसंद नहीं करते,

तब तक आप सफलता नहीं पा सकते।

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको,

अपने लक्ष्य के प्रति एक चित निष्ठाभान होना पड़ेगा।

महान लोक संगीत की वह धुन सुनते हैं,

जिसे सफलता कहा जाता है।

यदि सफल होना चाहते हो तो,

पहले अपने अभिमान को नाश कर डालो।

अगर लगने लगे कि लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा,

तो लक्ष्य को नहीं बल्कि अपने आप प्रयासों को बदलें।

इतनी जी जान से पढाई कीजिए,

कि नौकरी न करनी पड़े बल्कि नौकरी देनी पड़े।

हर कठिनायों से अब तुझे आगे बढ़ना है

तू रुक नहीं अभी तो तुझे और पढ़ना है।

इतिहास रचने पर शायरी
संघर्ष पढ़ाई शायरी

Best 110+ Tareef Shayari in Hindi

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ संघर्ष पढ़ाई शायरी (Sangharsh Padhai Shayari) बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको पसंद भी आई होंगी। दोस्तों अगर आप भी पढने वाले लड़के या लड़की हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा अगर आपका कोई दोस्त जिसका पढाई में नहीं लगता है तो उसके पास आप हमारा आज का यह आर्टिकल जरुर शेयर करें संघर्ष पढ़ाई शायरी (Sangharsh Padhai Shayari) को पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *