Best 105+ Promise Day Shayari in Hindi | प्रॉमिस डे शायरी हिंदी में
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105+ Promise Day Shayari प्रॉमिस डे शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है तो अगर आप भी प्रॉमिस डे के लिए शायरी को पढ़ना चाहते हैं और आप गूगल पर यही देखने आए हैं लेकिन आपको अच्छी शायरी नहीं मिल रही है तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं जिसमें हमने आपको 105 से भी ज्यादा Promise Day Shayari प्रॉमिस डे शायरी बताई हैं।
दोस्तों जैसा कि आप जानते ही है हर वर्ष 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है और इस दिन जो लोग भी कपल होते हैं या जो लोग रिलेशनशिप में होते हैं वह एक दूसरे से कुछ ना कुछ प्रॉमिस करते हैं किसी दिन को हम प्रॉमिस डे कहते हैं। तो दोस्तों कुछ लोग प्रॉमिस डे पर Promise Day Shayari प्रॉमिस डे शायरी को पढ़ना चाहते हैं या अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को सुनाना चाहते हैं। तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज इस आर्टिकल में हमने आपको 105 से भी ज्यादा Promise Day Shayari प्रॉमिस डे शायरी बताई है।
Best 115+ Narazgi Shayari in Hindi
यह वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
जो गए अगर तुम हमको भूल कर पकड़ कर ले आएंगे हाथ तुम्हारा।
वादा किया है तो निभाएंगे,
बनके फिजा तेरा जीवन में मह्कायेंगे।
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे।
मोहब्बत की बड़ी बड़ी कसमें नही चाहता हूँ तुझसे,
बस इसी तरह जिंदगी साथ गुजारने का वादा करो मुझसे।
तुम उदास उदास से लगते हो कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिंदगी गिरवी रख सकता हूँ तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।
एक वादा है जो टूटेगा न कभी,
साथ अपना छूटेगा ना कभी।
चलता रहेगा यूँ ही अपने प्यार का कारवां,
और ये प्यार का कारवां रुकेगा ना कभी।
करता हूँ तुमसे आज एक वादा,
चाहूँगा तुझे अपनी जिंदगी से ज्यादा।
वादा है जब भी मिलोगे हर बार तुम्हे इश्क होगा,
मोहब्बत पूरी शिद्दत से होगी और प्यार बेपनाह होगा।
कच्ची उम्र में किये हुए वादे आज भी,
मुझे किसी और का होने नहीं देते।
ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत ये मेरा वादा है,
क्योंकि इस दिल को तेरी जरुरत हद से ज्यादा है।
बन के अजनबी मिले थे जिंदगी के सफर में,
इन यादों के लम्हों को मिटाएंगे नहीं।
मैं ये नहीं कहता तू नहीं मिली तो जान दे दूंगा,
पर एक वादा करता हूँ तू मिली तो जिंदगी भर साथ दे दूंगा।
आज भी मेरा एक ही वादा,
मरते दम तक चाहूँ तुझे हद से ज्यादा।
इंकार किया जिन्होंने मेरा वक़्त देखकर,
वादा है मेरा ऐसा वक़्त लाऊंगा मिलना पड़ेगा मुझसे वक़्त लेकर।
कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इन्तेजार है,
जुदाई के बाद भी तुमसे प्यार है।
मैंने कब तुमसे मुलाक़ात का वादा चाहा,
मैंने दूर रहकर भी तुम्हे हद से ज्यादा चाहा।
तुझे भूलकर भी न भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम।
वादे करते हैं कसमें खाते हैं,
फिर भी न जाने लोग क्यों साथ छोड़ जाते हैं।
हमें तो तकलीफ होती है फूल तोड़ने में भी,
न जाने कैसे लोग दिल तोड़ जाते हैं।
वो झूठे वादे हजार करते हैं,
हम यकीन बार बार करते हैं।
तेरे वादे का तू जाने मेरा वो ही इरादा है,
जिस दिन सांस छूटेगी उसी दिन आस टूटेगी।
वादा नहीं तेरा फिर भी इन्तेजार है,
बिछड़ने के बाद भी हमें तुमसे प्यार है।
एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे,
ख्वाब में ही सही एक दीदार दे दे।
बस एक बार कर दे तू आने का वादा,
फिर उम्र भर का चाहे इन्तजार दे दे।
पल-पल के रिश्ते का वादा है आप से,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है आप से।
ना सोचना कि भूल गये हम आपको,
जिंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे।
मै तोड़ लेता अगर तुम गुलाब होती,
मै जबाब बनाता अगर तुम सवाल होती।
सभी जानते है कि मैं नशा नहीं करता,
फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती।
समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता।
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग।
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल, हैप्पी प्रॉमिस डे।
खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा।
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा।
रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है।
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं,
कांटों में भी फूल किला करते हैं।
हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना,
कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं।
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है,
प्रॉमिस डे धूम-धाम से मनाओ आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी।
स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन।
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ प्रॉमिस डे पर शुभकामनाएं।
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सब कुछ मिल गया तुमको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया तुमको पाकर।
सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हें के साथ,
तुमको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
नाराज़ ना होना हम हमेशा आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के आपके पास हैं।
आँखों को बंद करके दिल से याद करों,
हम आपके हर पल में आपका एहसास हैं।
ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
हर पल हमारा साथ बना रहे,
और हमारे बीच हमेशा प्यार बना रहे।
अपने ही बस मे नही हूँ मै,
दिल है कही और कही हूँ मै।
तुम्हें क्या पता कहा हूँ मै,
अगर देखोगी दिल मे तो वही हूँ मै।
न कोई पल सुबह न कोई लम्हा शाम है,
हर पल हर लम्हा आपके नाम है।
इसे सिर्फ पैगाम न समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम है।
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो हमारा,
खुशियां हमारे घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ हम इस रिश्ते को निभाए,
आपको हमारे लव प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं।
Best 101+ Propose Shayari in English
काजल से भी गहरा हमारा प्यार हो,
प्यार के रिश्ते की पहचान हमारा साथ हो।
इस उम्मीद को कभी टूटने मत देना,
दिल का रिश्ता कम होने मत देना।
कई प्यार मिलेंगे मुझसे भी अच्छी,
बस मेरी जगह किसी को लेने मत देना।
किस्मत और गर्लफ्रेंड भले ही परेशान करती है,
लेकिन साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है।
हम दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का साथ बना रहे।
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो।
तू रहे मेरे साथ रहे,
तो मेरी ना कोई और चाहत रहे।
ना ही मांगु मैं फिर कुछ भगवान से,
अगर सारी जिंदगी मेरे हाथ में तेरा हाथ रहे।
जीवन की पहली किरण हो आप,
हर जनम का साथ हो आप,
विश्वास के नीव हो आप,
हमारे प्यार का पहला प्रॉमिस डे हो आप।
चाहतें अपनी बनी रहें,
प्यार अपना बना रहे।
साथ मनाएं प्यार का प्रॉमिस डे,
रिश्ता अपना इतना अटूट रहे।
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।
कहते है वह मजबूर है हम,
न चाहते हुए भी दूर है हम।
चुरा ली है उन्हों ने धड़कने हमारी,
फिर भी कहते है बेक़सूर है हम।
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो।
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
हमारे प्यार का पहला प्रॉमिस डे मुबारक हो।
हर रात के चाँद का है नूर आपसे,
हर सुबह का गुरूर है आपसे।
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
क्या कहें कुछ कहा नहीं जाता,
दर्द मीठा है पर सहा नहीं जाता।
रिश्ता बन गया इस क़दर आप से,
बिन याद किये आपको अब रहा नहीं जाता।
सागर से भी गहरा है हमारा प्यार,
आसमान से भी ऊंचा है हमारा प्यार।
खुदा करे हमारा रिश्ता ऐसा बने जैसे,
दो दिलों की पहचान हो हमारा प्यार।
दुनिया जिसे नींद कहती है जाने वह क्या चीज़ होती है,
आँखे तो हम भी बंद करते हैं और वह आपसे मिलने की तरकीब होती है।
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही हम दोनों जचते हैं साथ में।
हमारे पहले प्रॉमिस डे पर आप को दिल से देते हैं बधाई,
क्यों की आप की जोड़ी रब ने फ़ुरसत से है बनाई।
खाओ पिओ खुश रहो प्रॉमिस डे की घडी आई है,
कितनी खूबसूरत से हम दोनों ने अपनी हसीन दुनिया बनाई है।
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से हमारी जोड़ी सलामत रहे।
और हम हर साल यूं ही,
प्रॉमिस डे की शुभकामनायें देते रहें।
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे।
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको प्रॉमिस डे का अवसर।
चांद सितारों की तरह चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
प्रॉमिस डे की ढेरों शुभकामनाएं.
दिल ना दुखाएंगे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे।
खुशी में तेरे साथ मुस्कुराएँगे,
हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको को चाहेंगे..!! हैप्पी प्रॉमिस डे
हर पल प्यार का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे।
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
क़यामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे।
अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम,
अपनी हर ख़ुशी तुझ पे लुटाएंगे हम।
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर,
आखिरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम।
आने का वादा तो कर लेते हो पर निभाना भूल जाते हो,
जी लगा के आग दिल में कसम से बुझाना भूल जाते हो।
वादा किया हैं तो निभाएंगे,
बन के फ़िज़ा तेरा जीवन महकायेंगे।
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे।
वादा करते है दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे।
ज़रूरत पढ़े तो दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।
जान है मुझको ज़िन्दगी से प्यारी,
जान के लिए कर दूँ कुरबान यारी।
और जान के लिए तोड़ दूँ दोस्ती तुम्हारी,
अब तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी।
दिखाने के लिए तो हम भी बना सकते हैं ताजमहल,
मगर मुमताज को मरने दे हम वो शाहजहाँ नही।
पल पल साथ निभाएंगे,
एक इशारे पर दौड़े चले आएंगे।
वादा है गम को तेरे पास भी न आने देंगे,
बस खुशियां तुझ पर लुटाएंगे।
दिल ना दुखाएंगे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे खुशी में तेरे साथ मुस्कुराएँगे।
हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको को चाहेंगे।
वादा है कभी न होगी दूरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी।
पल पल चाहेंगे तुम्हे इस कदर कि,
एक पल भी तुम्हे कमी महसूस न होगी हमारी।
वादा न करो अगर तुम निभा न सको,
चाहो न उसको जिसे तुम पा न सको।
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा न सको।
हर तूफानों के आगे अड़ जाऊंगा,
हर आंधी से भिड़ जाऊंगा।
वादा करता हूं, तुम्हें पाने के लिए,
मैं भगवान से भी लड़ जाऊंगा।
हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक।
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
रहेंगे साथ आखरी दम तक।
देखते है अब किस की जान जायेगी,
उसने मेरी और मेने उसकी कसम खाई हैं।
उसी से पुछ लो उसके इश्क़ की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए।
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे।
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
सुना है वो जाते हुए कह गए कि,
अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे।
कोई कह दो उनसे के वो वादा करे,
हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगे।
ना जाने क्यूँ आपकी याद आती है,
होंठों पर आपकी ही बात आती है।
बैठे है जब भी दो पल अकेले में,
याद बस वही पहली मुलाकात आती है।
आज अपनी साँसों से ये वादा करूँगा,
तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूँगा।
कोई नही आयेगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता।
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है।
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
खुशबु की तरह मेरी हर साँस में प्यार अपना बसने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहबत के हैं मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे।
जरुरत पड़े तोह दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।
वादा करो कि ज़िन्दगी में कभी साथ नहीं छोड़ोगे,
कभी बुरे वक़्त में मुख नहीं मोड़ोगे,
वादा करो कि तुम कभी मेरा दिल नहीं तोड़ोगे।
मेरे दिल की हर धड़कन कह रही है,
मैं तुम से और ज्यादा मोहब्बत करु।
एक लंबा अरसा जो साथ है हमने गुजारा,
ये तुमसे वादा रहा हमारा।
खुशबु की तरह तेरी हर साँस में प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने है मोहबत में हमारी आपके जीवन में सजाने का वादा है।
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ।
बस यही वादा में तुमसे बस हर बार चाहती हूँ।
रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा कम।
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।
सुना है वो जाते हुए कह गए कि अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
कोई कह दो उनसे के वो वादा करे हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगे।
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे।
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल मे आज जैसी बात हो ना हो।
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।
मैं हमारे बीच मौजूद प्यार को और अधिक बढाने का वादा करता हूं,
मैं हमेशा आपके साथ रहने का वादा करता हूं।
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती ना करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा कि करना पड़ा दोस्ती का वादा।
झूठे वादे करके तूने मेरे दिल से खेला हैं,
यही वजह हैं के आज तू इतना अकेला हैं।
किया था वादा आने का लेकिन आप निभाना भूल गये,
आग तो लगा दी मेरे दिल में लेकिन बुझाना भूल गये।
ये वादा है हमारा,
न छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा।
हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे।
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे न सतायेंगे।
अपने दिल में तुझे बिठायेगे हम,
अपनी हर ख़ुशी तुझ पे लुटाएंगे हम।
कसम से तेरे साथ तेरी परछाईं बन के रहे गए,
और आखरी सांस तक तेरा साथ निभाएंगे हम।
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो यहाँ कोई आता जाता नहीं।
मोहब्बत में मैं खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरी शोहबत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा।
कभी आजमाना हमें भी अपनी महफिल में,
मैं तेरी खातिर दुनिया-ऐ-महफिल भूल जाऊंगा।
अगर आपने मुझे लाखो में चुना है तो मेरा भी वादा है आप से,
करोड़ों की भीड़ में खोने नहीं दूंगा।
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे।
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे,
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे।
हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ ये वादा है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105+ Promise Day Shayari प्रॉमिस डे शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही बेहतरीन शायरियों में से एक हैं और आपको भी पसंद आई होंगी। दोस्तों आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और जानने वालो में जरुर शेयर करें ताकि वह भी Promise Day Shayari प्रॉमिस डे शायरी को आसानी के साथ पढ़ सकें।