Best 110+ Tareef Shayari in Hindi | खूबसूरती की तारीफ शायरी

Tareef Shayari
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Tareef Shayari तारीफ शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आने वाली है। दोस्तों अगर आप भी किसी भी व्यक्ति की अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या फिर आपका कोई खास व्यक्ति जिसकी आप शायरी की सहायता से तारीफ करना चाहते हो लेकिन आपको शायरी नहीं मिल पा रही हो तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं।

जिसमें हमने आपको 110 से भी ज्यादा Tareef Shayari तारीफ शायरी बताई है जिनको पढ़कर आप बिल्कुल निराश नहीं होने वाले हैं बल्कि आप एकदम खुशी से झूम उठेंगे क्योंकि अब आपकी तलाश खत्म हो चुकी है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110 से भी ज्यादा ऐसी शायरी बताई हैं जिसकी सहायता से आप किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती की तारीफ कर सकते हैं तो आएये दोस्तों जानते हैं 110 से भी ज्यादा तारीफ शायरी कौन सी है।

Best 101+ Ramzan Mubarak Shayari

shayari english
shayari english

तारीफ करूं क्या तेरी कुछ अल्फाज ही ना मिले,

जब से देखा है तुझको दिल में अरमान है जगे।

देख कर खूबसूरती आपकी चांद भी शर्मा रहा है,

तू कितनी खूबसूरत है यही फरमा रहा है।

सोचता हूं हर कागज पर तेरी तारीफ करूं,

फिर ख्याल आया कहीं पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।

खूबसूरत हो इसलिए मोहब्बत नहीं है,

मोहब्बत है इसलिए खूबसूरत लगती हो।

निकाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाए,

एक बार मुस्कान भर दो तो कत्लेआम हो जाए।

कैसे कहें कि आप कितनी खूबसूरत हो,

कैसे कहें कि हम आप पर मरते हैं।

यह तो सिर्फ मेरा दिल भी जानता है,

कि हम आप पर हमारे जवानी कुर्बान करते हैं।

किसी ने मुझसे कहा बहुत खूबसूरत लिखते हो यार,

मैंने कहा खूबसूरत मैं नहीं वह है जिसके लिए हम लिखा करते हैं।

कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,

यह दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा।

लोग कहते हैं चांद का टुकड़ा तुम्हें,

पर मैं कहता हूं चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा।

मैं इतनी अच्छी भी नहीं जितनी तुम तारीफ कर जाते हो,

कहीं किसी और के हिस्से की तारीफ चुरा के तो नहीं लाते हो।

कितना हसीन चांद सा चेहरा है,

उस पर सब सवाब का रंग गहरा है।

खुद को यकीन ना था वफ़ा पर,

तभी चांद पर तारों का पहरा है।

नशीली आंखों से वो जब हमें देखते हैं,

हम घबराकर आंखें झुका लेते हैं।

कौन मिलाए उनकी आंखों से आंखें,

सुना है वह आंखों से अपना बना लेते हैं।

मुस्कुराते हैं तो बिजलियां गिरा देती है,

बात करते हैं तो दीवाना बना देती है।

हुस्न वालों की नजर कम नहीं कयामत से,

आग पानी में वह नजरों से लगा देती हैं।

सुंदरता पर शायरी
सुंदरता पर शायरी

तुम्हारी खूबसूरती की दिन रात मैं तारीफ करता हूं,

तुम्हारी तस्वीर लेकर यूं ही दिन रात देखा करता हूं।

एक अदा आपकी दिल चुराने की,

एक अदा आपकी दिल में बस जाने की।

चेहरा आपका चांद जैसा और एक जिद,

हमारी उस चांद को पाने की।

कितनी खूबसूरत हैं आंखें तुम्हारी,

बना दीजिए इनको किस्मत हमारी।

इस जिंदगी में हमें और क्या चाहिए,

अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी।

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में,

जहां देखें तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए।

एक हुस्न की परी को मैं अपना दिल दे बैठा,

अपनी जिंदगी को एक मकसद दे बैठा।

पता नहीं वह मुझे चाहती है या नहीं,

बस यही ख्याल मुझे भी ले बैठा।

तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो,

जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो।

किस लिए देखते हो आईना,

तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।

किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी
किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी

तेरा मुस्कुरा देना जैसे पतझड़ में बहार हो जाए,

जो तुझे देख ले वो तेरे हुस्न में ही खो जाए।

यह आइना ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,

कभी मेरी आंखों से आकर पूछो कि कितनी हसीन हो तुम।

अब कैसे उठेगी आंख हमारी किसी और की तरफ,

उसके हुस्न की एक झलक हमें पाबंद बना गई।

हसीन तो और भी है इस जहां में मौला,

पर जब उसने अपना घूंघट खोला।

तो चांद भी मुझसे शर्मा के बोला,

यह रात की चांदनी है या दिन का शोला।

असली खूबसूरती किसी की तारीफ की मोहताज नहीं होती,

उसके लिए तो बस आंखों की वाह-वाह ही काफी होती है।

मेरा इश्क भी तेरे हुस्न भी गजरो में आकर घुल गई,

मेरी शायरी की किताब तू कभी खो गई कभी मिल गई।

फूलों का कोमल चेहरा तेरा तू संगमरमर की मूरत है,

तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं तो इतनी खूबसूरत है।

खूबसूरत है आपकी आंखें और इनमें हया है,

बस इन्हीं की जादूगरी से तो मेरा दिल गया है।

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,

दिल में बसाई है जो वह आपकी सूरत है।

दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,

हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।

यह आईने क्या देंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,

मेरी आंखों से तो पूछ कर देख कितनी हसीन है तू।

Best 110+ Chand Shayari in Hindi

डरता हूं कहीं लग ना जाए तेरे हुस्न को मेरी नजर,

इसलिए अभी तक तुझे गौर से देखा ही नहीं।

मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,

और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की।

शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,

क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।

Best 110+ Nafrat Shayari in Hindi

निगाह उठे तो सुबह झुके तो शाम हो जाए,

एक बार मुस्कुराहट भर दो तो कत्लेआम हो जाए।

तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,

तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है।

खूबसूरती की इंतहा है तू,

तुझे जिंदगी में बसाने को जी चाहता है।

मत मुस्कुराओ इतना कि फूलों को खबर लग जाए,

कि करें वह तुम्हारी तारीफ और तुम्हें नजर लग जाए।

फूलों से खूबसूरत कोई नहीं सागर से गहरा कोई नहीं,

अब आपकी क्या तारीफ करूं खूबसूरती में आप जैसा कोई नहीं।

लगता है कि खुदा ने तुम्हें बड़ी खूबसूरती से बनाया है,

फूल, खुशबू, झील, चाँद इन सब का अक्स तुझमें समाया है।

मेरा हर पल आज खूबसूरत है,

दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत है।

कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं,

दुनिया से ज्यादा हमें तेरी जरूरत है।

खूबसूरती से धोखा ना खाईये जनाब,

तलवार कितनी ख़ूबसूरत क्यों न हो मांगती तो खून ही है।

यह मुस्कुराती हुई आँखें जिनमें रक्स करती है बहार,

शफक की, गुल की, बिजलियों की शोखियाँ लिए हुए।

एक बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मोहब्बत का,

कभी खुद से भी पूछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो।

गमों के लिबास को हम मोहब्बत के धागे से सीते हैं,

हम शराब नहीं पीते हाँ चाय पीते हैं।

मुझे देख कर तेरा मुस्कुरा देना मुझे कई सारे सपने दिखा जाता है,

तेरे संग जिंदगी गुजारूं मेरी हर धड़कन कह जाती है।

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन

यह दुनिया एक लम्हे मैं तुम्हें बर्बाद कर देगी,

मोहब्बत मिल भी जाए तो उसे मशहूर मत करना।

तुझे देख जी नहीं भरता है,

तू जब चलती है सड़कों पर ऐसा लगता है,

चांद जमीन पर उतरता है।

कभी-कभी लोग मीठी-मीठी प्यारी प्यारी बातों से,

आपको इज्जत नहीं बल्कि धोखा दे रहे होते हैं।

दिल की नहीं जान की जरूरत हो तुम,

जमी की नहीं आसमान की इनायत हो तुम।

और अब हम क्या तारीफ करें आपकी,

हुसन की नहीं कयामत की मूरत हो तुम।

एक तुम ही हो जिससे सब कुछ कहने का दिल करता है,

वरना हम आंसू भी पलकें बंद करके भिगाते हैं।

देख कर तुमको यकीन होता है,

कोई इतना भी हसीन होता है।

देख पाते हैं कहां हम तुमको,

दिल कहीं होश कहीं होता है।

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,

जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है।

कुछ लोग जिंदगी में ऐसे मिलते हैं जिनसे,

कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

गुलाब खिलते नहीं जिंदगी की राह में,

हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में।

खुशी की लहर मिले हर कदम आपको,

देता हूं दिल से दुआ हर वक्त आपको।

कुछ इस तरह से वह मुस्कुराते हैं,

कि परेशान लोग उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं।

उनकी बातों का अजी क्या कहिए,

अल्फाज फूल बनकर होठों से निकल जाते हैं।

दिल को टूटते देखा है मैंने,

सारी दुनिया को रोते देखा है मैंने।

जो करता है दिल से प्यार किसी को,

उसे भी रुठता देखा है मैंने।

कैसे कहीं कि आप कितनी खूबसूरत हो,

कैसे कहें कि हम आप पर मरते हैं।

यह तो सिर्फ मेरा दिल ही जानता है,

हम आप पर हमारे जवान कुर्बान करते हैं।

फूलों से खूबसूरत कोई नहीं सागर से गहरा कोई नहीं,

अब आपकी क्या तारीफ करूं खूबसूरती में आप जैसा कोई नहीं।

सितारों से भरी इस रात में जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आए,

इतनी हसीन हो आने वाली सुबह कि मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाए।

सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत अगर इन अल्फ़ाजों को खूबसूरती कौन देता,

बस पत्थर बनकर रह जाता ताजमहल अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।

उसने कहा करोगे क्या खाता-ए-मोहब्बत मुझसे,

हमने कहा अगर होती यूं मोहब्बत आजमाइशों से जरूर करते तुमसे।

सुबह ही रात हो गई जाने क्या बात हो गई,

क्यों रूठ गया अचानक मुझसे क्या फिर किसी से मुलाकात हो गई।

प्यास दरिया की निगाहों से छुपा रखी है,

एक बादल से बड़ी आस लगा रखी है।

तेरी आंखों की कोशिश कैसे तुझे समझाऊं,

इन चिरागों ने मेरी नींद उड़ा रखी है।

मेरी नजर के सामने आप नहीं तो क्या हुआ,

पलकें बंद करते ही आप और सिर्फ आप ही हो।

ladki ki tareef ke liye words
ladki ki tareef ke liye words

बड़ी लंबी गुफ्तगू करनी है तुमसे,

तुम आना एक पूरी जिंदगी लेकर।

रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,

रह जाओगे जब तन्हा बहुत काम आएंगे हम।

बाहर जाने दे मुझे यार की मोहब्बत में,

यह वह नशा है जो मेरे सर से कभी उतरता नहीं।

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,

हर ख्वाब में बुलाया है तुझे।

क्यों ना करूं याद तुझको,

जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे।

जिन्हें ना अपनों ने अपना समझा जरा उन्हें भी सलाम कर ले,

किसी को दो पल सुकून देकर दुआओं का इंतजाम कर ले।

पहली ही आवाज पर उठा लेता हूं,

मुझे हर अनजान नंबर तुम्हारा लगता है।

तारीफे फिर सुन रहा हूं मैं कुछ लोगों से,

लगता है फिर किसी को मुझसे काम पढ़ने वाला है।

मोहब्बत करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में,

अकाल तो निभाने वालों का पड़ा है साहब।

हमारे लिए उनके दिल में कभी चाहत न थी,

किसी खुशी में कभी कोई दावत ना थी।

मैंने दिल उनके कदमों में रख दिया,

पर उनको जमीन पर देखने की आदत ना थी।

कभी हमसे भी दो पल की मुलाकात कर लिया करो,

क्या पता आज हम तरस रहे हैं कल तुम ढूंढते फिरो।

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,

माफी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है।

हर मोड़ पर रहूंगा मैं तेरे साथ साथ,

अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

खता हो गई तो फिर सजा सुना दो,

दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो।

देर हो गई याद करने में जरूर,

लेकिन तुमको भुला देंगे यह ख्याल मिटा दो।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,

हो सके तो लौट के आज किसी बहाने से।

तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,

कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।

लोग कहते हैं समझो तो खामोशियां भी बोलते हैं,

मैं अरसों से खामोश हूं वह बरसों से बेखबर है।

तुम पास होते तो बहुत शरारत में यार करती,

तुझको बाहों में लेकर जी भर के प्यार करती।

राहत और चाहत में बस फर्क है इतना,

राहत बस तुमसे है और चाहत सिर्फ तुम्हारी।

एक खूबसूरत चेहरे के सताए हुए हैं,

तीर नजरों के दिल पर खाए हुए हैं।

हम कुछ यूं तेरे दीदार में खो जाते हैं,

जैसे बच्चे भरे बाजार में खो जाते हैं।

Best 110+ King Shayari in Hindi

तेरी नजर का जादू है या मेरी उम्र का जोश,

जब भी देखता हूं तुझे उड़ जाते हैं मेरे होश।

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,

और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की।

शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,

क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।

लड़कियों की सुंदरता पर शायरी
लड़कियों की सुंदरता पर शायरी

ना खूबसूरत ना अमीर ना शातिर बनाया था,

मेरे रब ने तो मुझे तेरी खातिर बनाया था।

कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,

मुझे सताने कि तुम्हें तरीका तो बे हिसाब आते हैं।

थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,

पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम।

मोहब्बत की कसम तुम पर बहुत मरते हैं हम,

हर समय खुश रखेंगे तुम्हें हमने खाई है यह कसम।

तुम्हारी प्यारी सी नजर अगर इधर नहीं होती,

नशे में चूर फिजा इस कदर नहीं होती।

तुम्हारे आने तलाक हमको होश रहता है,

फिर उसके बाद हमें कुछ खबर नहीं होती।

आज फिर से हवाओं ने रुख बदला है,

आज फिर से फिजाओं में रंग डाला है।

मेरे दिल को हमेशा हो रहा है एहसास,

शायद किसी से इकरार होने वाला है।

न जाने मोहब्बत में कितने अफसाने बन जाते हैं,

शमां जिसको भी जलाती है वह परवाने बन जाते है।

कुछ हासिल करना ही इश्क की मंजिल नहीं होती,

किसी को खोकर भी कुछ लोग दीवाने बन जाते हैं।

बसा ले नजर में सूरत तुम्हारी दिन रात इसी पर हम मरते रहें,

खुदा करे जब तक चलें ये सांसे हमारी हम बस तुमसे ही प्यार करते रहे।

इस प्यार का अंदाज कुछ ऐसा है,

क्या बताएं यह राज कैसा है।

कौन कहता है कि आप चांद जैसे हो,

सच तो यह है कि खुद चांद आप जैसा है।

चांद से हसीन है चांदनी चांदनी से हसीन है रात,

रात से हसीन है चांद और चांद से हसीन है आप।

उसे घड़ी देखो उनका आलम नींद से जब हो बोझल आँखें,

कौन मेरी नजर में समाये देखी है मैंने तुम्हारी आंखें।

उठती नहीं आंख किसी और की तरफ,

पाबंद कर गई है किसी की नजर मुझे।

ईमान की तो यह है कि ईमान अब कहां,

काफिर बना गई तेरी काफिर नजर मुझे।

मन में आपकी हर बात रहेगी,

बस्ती छोटी है मगर आबाद रहेगी।

चाहे हम भूल जाएं जमाने को,

मगर आपकी यह प्यारी सी हंसी हमेशा याद रहेगी।

राज दिल का दिल में छुपाते हैं वह,

सामने आते ही नजर झुकाते हैं वह।

बात करते नहीं यह होती नहीं,

प्रीति जैसी भी मिलते हैं वह।

हर वक्त गुल बनकर मुस्कान जिंदगी है,

मुस्कान लाकर गम भुलाना जिंदगी है।

जीत कर मुस्कान तो क्या मुस्काने,

हार कर मुस्कान भी जिंदगी है।

कितनी खूबसूरत है आंखें तुम्हारी,

बना दीजिए इनको किस्मत हमारी।

इस जिंदगी में हमें और क्या चाहिए,

अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी।

तेरी हुस्न को किसी परदे की जरूरत ही क्या है,

कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद।

सुंदरता की तारीफ के लिए शब्द
सुंदरता की तारीफ के लिए शब्द

अजब तेरी है ऐ महबूब सूरत,

नजर से गिर गए सब खूबसूरत।

जिसने तुझे चांद सी सूरत दी है,

उसी अल्लाह ने मुझको भी मोहब्बत दी है।

उसके चेहरे की चमक के सामने सदा लगा,

आसमान पर चांद पूरा था मगर आधा लगा।

मासूम सी सूरत तेरी दिल में उतर जाती है,

भूल जाऊं कैसे मैं तुझे तो मुझे हर जगह नजर आती है।

आंखों में तेरी कोई करिश्मा जरूर है,

मुझे इसको देख ले वह बहकता जरूर है।

वह अपने चेहरे में आफ़ताब रखते हैं,

इसलिए तो वो रूह पर नकाब रखते हैं।

वह पास बैठे हो तो आती है दिलरुबा खुशबू,

वह अपने होठों पर खिलते गुलाब रखते हैं।

दुपट्टा क्या रख दिया सर पर वो दुल्हन नजर आने लगी,

उनकी तो अदा होगी अपनी तो जान जाने लगी।

नशीली आंखों से वह जब हमें देखते हैं,

हम घबराकर आंखें झुका लेते हैं।

कौन मिलाए उनकी आंखों से आंखें,

सुना है वह आंखों से अपना बना लेते हैं।

कातिल तेरी अदाओं ने लूटा है,

मुझे तेरी जवानी नहीं लूटा है।

शौक नहीं था मुझे मर मिटने का,

मुझे तो इन नशीली निगाहों ने लूटा है।

नशा हम करते हैं इल्जाम शराब को दिया करते हैं,

कसूर शराब का नहीं उनका है जिनका चेहरा हम जाम में तलाश किया करते हैं।

उनकी आंखों से काश कोई इशारा तो होता,

कुछ मेरे जीने का सहारा तो होता।

तोड़ देते हम हर रस्म जमाने की,

एक बार ही सही कोई इशारा तो होता।

दिल की नहीं जान की जरूरत हो तुम,

जमी की नहीं आसमा की इनायत हो तुम।

और आपका हम क्या कहें आपकी तारीफ में,

हुसन की नहीं कयामत की मूरत हो तुम।

हसीन तो और भी है इस जहां में मौला,

पर जब उसने अपना घूंघट खोला।

तो चांद भी मुझे शर्मा के बोला,

यह रात की चांदनी है या दिन का शोला।

तारीफ शायरी 4 लाइन
तारीफ शायरी 4 लाइन

कितना हसीन चांद से चेहरा है उस पर शबाब का रंग गहरा है,

खुदा को यकीन ना था वफ़ा पर तभी चांद पर तारों का पहरा है।

Best 101+ बेवजह गुस्सा शायरी

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Tareef Shayari तारीफ शायरी बताई है जो कि आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। आशा करते हैं कि आपको हमारे आज के इस आर्टिकल में लिखी हुई सभी शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो और हमारी शायरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल में लिखी हुई Tareef Shayari तारीफ शायरी को पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *