Best 101+ बेवजह गुस्सा शायरी | Bewajah Gussa Shayari in Hindi

बेवजह गुस्सा शायरी
1.5/5 - (2 votes)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ बेवजह गुस्सा शायरी (Bewajah Gussa Shayari) बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और आपको यकीनंदन पसंद आने वाली है दोस्तों अगर आपसे कोई बिना वजह के गुस्सा करता है या फिर आपसे बिना वजह बताएं गुस्सा भी हो जाता है जैसे कि आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड आपको वजह भी नहीं बताते हैं और आपसे नाराज हो जाते हैं और गुस्सा करने लगते हैं और आपसे बात भी करना बंद कर देते हैं।

तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है अगर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या फिर कोई भी व्यक्ति जो आपसे बिना वजह के गुस्सा हो गया है आप उसको शायरी भेज सकते हैं जो शायरी हमने आज के इस आर्टिकल में आपको बताई है दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा ऐसी शायरी बताइए जिनको आप उसे व्यक्ति के पास भेज सकते हैं जो आपसे बेवजह है गुस्सा रहता है। तो लिए दोस्तों जानते हैं 101 से भी ज्यादा बेवजह गुस्सा शायरी (Bewajah Gussa Shayari) कौन सी है।

110+ Whatsapp Good Morning Shayari

गुस्सा शायरी
गुस्सा शायरी

नादान है वह लोग जो यूं ही रूठ जाते हैं,

किसी का गुस्सा बेवजह किसी और पर उतार जाते हैं।

ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,

नज़रे चुराते चुराते चुराते हो दिल बेकरार करते हो।

लाख छुपाओ दुनिया से मुझे खबर है,

तुम मुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हो।

साथ छोड़ना बहुत मुश्किल है,

तेरे से नाता तोड़ना बहुत मुश्किल है।

तू जान है इस दिल की,

तुझसे रूठ जाना बहुत मुश्किल है।

क्यों गुस्से में समझ लेती हूं मैं तुझे इतना गलत,

पर तू है नहीं इतना भी बुरा,

सुनकर तेरी आवाज बदल जाता है,

मेरा गुस्सा भी प्यार में।

गुस्से में भी उसका प्यार दिखता है,

तकलीफ भले मुझको दे दर्द उसको होता है।

हमारा रूठना मनाना तो लगा रहता है,

हमारी आंखों में प्यार उनके चेहरे पर गुस्सा तो सदा रहता है।

इतनी सारी शिकायती थी उनके आने से पहले,

उन्होंने आकर हाल क्या पूछा अपनी शिकायतों पर गुस्सा आ गया।

तेरा रोड जाना क्या उसे चांद का शर्माना क्या,

बादल दूँ या बदल जाऊं फिर मैं क्या जमाना क्या।

दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,

होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है।

दोस्ती गुस्सा शायरी
दोस्ती गुस्सा शायरी

आपके प्यार की कद्र कोई पराया भी करेगा,

लेकिन आपके गुस्से की कदर केवल हम ही करेंगे।

गुस्सा क्यों करते हो बात-बात पर तुम,

शक ज्यादा करते हो या प्यार।

उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है,

क्योंकि ना ही उनका गुस्सा कम होता है ना ही मेरा प्यार।

क्यों अब मेरी जिंदगी का हर सपना सच्चा नहीं लगता,

रूठ जाती है सांसे मेरी यूं तुम्हारा नाराज होना हमें अच्छा नहीं लगता।

देखो इस अजीब तरह से भी इश्क हमसे निभाती है वह,

हम ही पर गुस्सा कर फिर कंधे पर सर रख सो जाती है वह।

तुम इस कदर भा चुके हो,

कि मेरे दिल के बहुत करीब आ चुके हो।

तुमने मुझे नहीं छोड़ा बल्कि,

मेरी रूह से दूर जा चुके हो।

तेरा यह रूठ जाना क्यों फिर मुझे तड़पाना क्यों,

तुम तो चले गए थे मुझे छोड़कर फिर तुम्हारा लौट आना क्यों।

इतना गुस्सा करोगे जो हमसे तो और दिल में बस जाऊंगा,

तुम्हारा ही हूं मैं जब चाहोगे तुम्हारे पास आ जाऊंगा।

वे वजह किसी पर गुस्सा ना करना ए दोस्त,

सुना है अक्सर रिश्ते बिखर जाया करते हैं।

मुझे तुम्हारा किस्सा पसंद है,

इस किस में मेरा हिस्सा पसंद है।

यह जो तुम चेहरा लाल कर देखते हो मुझे,

खुदा कसम मुझे यह तुम्हारा गुस्सा पसंद है।

खुलकर जिंदगी जिया करो,

हंसी के घूंट पिया करो।

दिल रोने सा लगता है,

तुम यूं गुस्सा ना किया करो।

नाराज गुस्सा शायरी
नाराज गुस्सा शायरी

मोहब्बत में गुस्सा वही करता है,

जिसमे मोहब्बत कूट-कूट कर भरी होती है।

गुस्सा उन बादलों की तरह है जो बरसने से पहले बहुत गर्मी करते हैं,

आंसू उसे बारिश की तरह है जो बरसने के बाद बहुत ठंडक देते हैं।

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,

मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।

मैं मुस्कुरा कर अपनी किस्मत पर,

सारा गुस्सा उतार देता हूं।

गुस्से का कोई इलाज नहीं चाहे दोस्ती हो या प्यार,

चाहे दोस्ती हो या प्यार सब उजाड़ ही देता है।

मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करता है,

जो कभी भी तुम्हें खोना नहीं चाहता।

तुम जब गुस्सा हो जाते हो तो ऐसा लगता है,

मानते मानते जिंदगी गुजार दूं।

किस बात पर गुस्सा है यह पूछने वाला हो,

तो मुस्कान कभी नहीं जाती।

कैसे कह दें कि उनके कुछ नहीं लगते हम,

उनके गुस्से पर आज भी हमारा ही हक है।

ऐसा नहीं कि मुझे गुस्सा नहीं आता बल्कि,

उस गुस्से से भी ज्यादा प्यार करते हैं तुमसे।

हम जानते हैं मायने रिश्तो के इसलिए गुस्सा हम नहीं हो पाते,

समझ सकते हैं हम उनकी तकलीफ को हमें जो अपना हक समझते हैं।

Best 105+ Promise Day Shayari in Hindi

गुस्से में जो छोड़ जाए वह वापस आ सकता है,

मुस्कुरा कर छोड़ कर जाने वाले कभी वापस नहीं आते।

तुम्हारा गुस्सा भी इतना प्यार है,

कि दिल करता है तुम्हें दिन भर तंग करते रहे।

थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,

पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम।

गुस्सा तो बहुत है मुझे यूं छोड़कर जाने का,

उम्मीद भी इतनी है फिर से लौटकर आने की।

रूबरू था कोई शख्स आईने में मुझसे,

गुस्से में मुझे देखकर वह रोने लग गया।

कभी-कभी इंसान गुस्से में ही सही कुछ सच बयां कर देता है,

वह सच जो वो खुद से भी छुपाता फिरता है।

रिश्तो में मिठास लाने के लिए कई जहर पिए हैं मैंने भी,

इसलिए लोग पूछते हैं अब गुस्सा क्यों नहीं आता मुझे।

गुस्सा कर लो चाहे जितना पर नफरत मुझसे मत करना,

क्योंकि गुस्सा करोगे तो मनाऊंगा नफरत किया तो बिगड़ जाऊंगा।

जिन्हें गुस्सा आता है वह लोग सच्चे होते हैं,

मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है।

मेरा गुस्सा वहीं पर खत्म हो जाता है,

जहां प्यार से वह पगली सॉरी बोलती है।

गुस्से से गया शख्स वापस आ जाएगा,

खामोशी से गया शख्स वापस नहीं आएगा।

ऐसा नहीं कि मुझे गुस्सा नहीं आता है,

बल्कि उसे गुस्से से भी ज्यादा तुम पर प्यार आता है।

ना तेरी शान कम होती ना रुतबा ही घटा होता,

जो गुस्से में कहा तुमने वही हंस के कहा होता।

प्यार इतना कि मुझे पाने को हर वक्त खुद से इबादत किया करती थी,

और गुस्सा इतना कि मुझसे लिपट कर मेरी शिकायत किया करती थी।

गुस्सा शायरी दो लाइन
गुस्सा शायरी दो लाइन

तेरे गुस्से पर मुझे आज बहुत प्यार आया,

कोई तो है जिसने मुझे इतने हक से धमकाया।

नाराजगी इतनी ही जाहिर करो जितना कसूर है मेरा,

ज्यादा प्यार और गुस्से से रिश्ते टूट जाते हैं।

आपका गुस्सा आपके चरित्र को परिभाषित करता है,

देखना यह है कि आपको किन चीजों पर गुस्सा आता है।

एक पल में खिलखिला कर हंसती है एक पल में गुस्से से तिलमिलाती है,

कुछ जिंदगी सी है माशूका मेरी।

यदि आप सही है तो आपको गुस्सा करने की जरूरत नहीं है,

यदि आप गलत है तो आपको गुस्सा करने का हक नहीं है।

गुस्सा आने पर चिल्लाने के लिए ताकत होनी चाहिए,

परंतु गुस्से में शांत रहने के लिए बहुत ताकत चाहिए।

गुस्से से कभी गलत मत बोलो,

मूड तो ठीक हो जाता है पर बोली हुई बातें वापस नहीं आती।

गुस्सा ज्यादा आता है तो कोई बात नहीं,

बस उस गुस्से को सही दिशा दो।

लड़ते बहुत है गुस्सा भी बहुत है,

मगर गुस्सा बाहर से है मोहब्बत भी बहुत है।

गुस्से में अक्सर लोग,

कड़वा सच बोल ही देते हैं।

तुम्हारे चेहरे पर गुस्सा देखकर ना जाने क्यों,

तुम पर और भी प्यार आ जाता है।

जिंदगी को कुछ ऐसे जीना है,

धोखा खाना और गुस्सा पीना है।

कभी-कभी खुद पर ही गुस्सा आ जाता है,

कि मुझे इतना गुस्सा क्यों आता है।

मासूम सी आंखों में मासूम सा अब कुछ ना रहा,

रहने दो गुस्सा और दर्द तो रहा बस भरोसा ही ना रहा।

न जाने क्यों नजर लगी जमाने की,

अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की।

तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज था,

हमारी आदत छूट गई मनाने की।

गुस्से में किया हुआ सीधा बात भी,

कई बार लोगों को उल्टी बात ही लगती है।

खुद की कमियों पर गुस्सा करना सीखिए,

आपका व्यक्तित्व निखरता चला जाएगा।

गुस्से में कभी इतना रायता ना फैलाओ,

कि चाह कर भी उसे समेट ना पाओ।

मैं बदला नहीं आजकल बस अंदाज सही है,

खामोश रहता हूं पर गुस्से का मिजाज वही है।

गुस्सा भी समय-समय पर करना ठीक होता है,

पर कहां और कब करना है यह समझना मुश्किल होता है।

वैसे तो बहुत अच्छा हूं मैं,

सिर्फ गुस्सा ना आने तक।

गुस्से और आंधी से होने का नुकसान,

इनके थम जाने के बाद नजर आता है।

गुस्सा बहुत चतुर होता है,

अक्सर कमजोर पर ही निकलता है।

दिमाग से पैदल है वह मगर दिल की साफ,

प्यार से तू बोलती है और गुस्से में आप।

आप हंसी के पीछे का दर्द और गुस्से के पीछे का प्यार,

हर किसी को नजर नहीं आता है।

दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,

होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है।

कौन कहता है कलम में आग नहीं होती,

जरा गुस्से को कलम से उखार के तो देखो आग लगा देगी।

अकेला ही रहने दो यार,

तंग आ गए हैं फिर बेवजह के गुस्से से।

यह जो मेरे गुस्से को भी मुस्कुराहट में बदल देते हो,

बस यही वजह है कि तुम दिल को इतना भाते हो।

रूबरू था कोई शख्स आईने में मुझसे,

गुस्से में मुझे देखकर वह रोने लग गया।

नफरत भी नहीं है गुस्सा भी नहीं हूं,

पर तेरी जिंदगी का भी हिस्सा भी नहीं हूं।

तुम जब गुस्सा हो जाते हो तो ऐसा लगता है,

मानते मानते जिंदगी गुजार दूं।

प्यार में गुस्सा शायरी
प्यार में गुस्सा शायरी

तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर नाराजगी में,

यह मत भूल जाना कि हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे।

101+ छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

रूठ जाओ कितना पर मना लेंगे,

दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे।

दिल आखिर दिल है कोई सागर की रेत तो नहीं,

जो लिख के नाम आपका मिटा देंगे।

तुझे गुस्सा दिलाना एक साजिश है मेरी,

तेरा रूठ कर मुझ पर यूँ हक जताना अच्छा लगता है।

गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी ना करूं,

फिर भी दिल में तेरी फिक्र खुद से ज्यादा है।

आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ जाऊं,

पर फिर सोचा क्या फायदा मनाएगा कौन।

नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है,

तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है।

हो जाती है कभी-कभी गलती माफ कर दिया करो,

चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जचता है।

नाराज क्यों होते हो किस बात पर हो रूठे,

अच्छा चलो यह माना तुम सच्चे हम ही झूठे।

कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,

गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पर मरते।

जिंदगी की राहों में आपको कभी न छोडूंगा,

यह मासूम सा दिल आपका कभी ना तोडूंगा।

चाहे हो जाओ कितना भी गुस्सा हमसे,

फिर भी आपसे कभी मुंह ना मोडूंगा।

गुस्सा ना करो इतना कि वह शिकायत बन जाए,

और होना दूर इतना कि हम अकेले हो जाएं।

दुनिया का एक रिवाज हमें भी पता है,

प्यार ना करो किसी से इतना कि वह जरूरत बन जाए।

तुम पर गुस्सा आता ही नहीं,

न जाने कितनी मोहब्बत कर बैठा हूं तुमसे।

गुस्सा इतना कि कॉल नहीं उठाना,

मैसेज का रिप्लाई नहीं करना।

और मोहब्बत इतनी कि बार-बार चेक करना,

कि कुछ मेरे लिए पोस्ट किया या नहीं।

सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता है जब,

प्यार भी हम करें इंतजार भी हम करें जताए भी हम और रोयें भी हम।

उसकी आंखों में पढ़ ली थी वह बातें मैंने,

जिन्हें छुपाने के लिए वह गुस्सा दिखाया करती थी।

उसकी यह मासूम अदा मुझको बेहद भाती है,

वह मुझसे नाराज हो तो गुस्सा सबको दिखाती है।

तुम कभी-कभी गुस्सा कर लिया करो मुझे मेरे सनम,

यकीन हो जाता है कि अपना तो समझते हो।

तुमको आता है प्यार पर गुस्सा,

मुझको गुस्से पर प्यार आता है।

तुझे गुस्सा दिलाना भी एक साजिश है,

तेरा रूठ कर मुझ पर यूं हक जताना अच्छा लगता है।

व्यक्ति जिस पर भी क्रोध करता है,

बुरा उसका नहीं व्यक्ति के स्वयं का होता है।

मौन रहकर जो अपने क्रोध को जाहिर करते हैं,

वास्तव में वे लोग रिश्तों की गहराई समझते हैं।

जब कोई अपने किसी खास पर क्रोधित होता है,

तब वह अपना क्रोध स्वयं पर ही निकलता है।

गुस्सा बस एक ही बात पर सबसे ज्यादा आता है,

जब कोई इंसान बेवजह हम पर गुस्सा करने लगता है।

गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी ना करूं,

फिर भी दिल में तेरी फिक्र कमबख्त खुद से ज्यादा है।

गुस्सा करने के बाद भी कोई तुमसे प्यार करें,

तो यही मोहब्बत है यही चाहत है।

गुस्सा शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
गुस्सा शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

कुछ लोग इतने कमाल होते हैं,

कि बिन वजह गुस्से से लाल होते हैं।

निष्कर्ष’

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ बेवजह गुस्सा शायरी (Bewajah Gussa Shayari) बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आई होगी दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सके और वह भी शायरी को पढ़ सके और अगर उन पर भी कोई भी वजह गुस्सा करता है तो वह उनको भी शायरी सुना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *