Best 101+ Happy Chocolate Day Shayari | चॉकलेट डे पर शायरी (2024)

Chocolate Day Shayari
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Chocolate Day Shayari चॉकलेट डे शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आने वाली है तो अगर आप भी किसी के साथ रिलेशनशिप में है तो अब आपके लिए भी बहुत सारे त्यौहार के तरह दिन आने वाले हैं। दोस्तों आप जानते ही होंगे कि कुछ ही दिन बाद यह साल खत्म होने वाला है और फिर नया साल शुरू होने वाला है और फिर जनवरी के महीने के बाद आती है फरवरी जिसमें पूरा एक हफ्ता ऐसा होता है जो कपल्स के लिए एक त्यौहार की तरह होता है।

उस हफ्ते में बहुत सारे ऐसे दिन होते हैं जिनको कपल्स लोग सेलिब्रेट करते हैं जैसे कि चॉकलेट डे, वैलेंटाइन डे, रोज डे, प्रपोज डे आदि बहुत सारे दिन होते हैं जो पूरे सप्ताह तक चलते हैं तो दोस्तों अगर आप चॉकलेट डे पर शायरी को पढ़ना चाहते हैं या फिर अपने पार्टनर को भेजना चाहते हैं तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है और अगर आप और भी दिनों की शायरी को पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट suvicharin.com पर जाकर पढ़ सकते हैं और अपने पार्टनर को भी भेज सकते हैं।

Best 110+ Happy New Year Quotes

Chocolate day shayari english
Chocolate shayari english

प्यार की मिठास हो चॉकलेट बस पास,

फिर हम मनाये ये दिन तुम्हारे साथ खास।

आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ,

मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ।

कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में,

आज तो हमे अपने गले से लगाओ।

छोटी सी जिंदगी है जिसमें तुम,

मेरी फेवरेट चॉकलेट हो।

खुशबू आ रही है कहीं से ताजा गुलाब की,

शायद खिड़की खुली रह गई होगी उनके मकान की।

रिश्तो को जोड़ने वाली अंगूठी हो,

तुम चॉकलेट से ज्यादा मीठी हो।

एक डेरी मिल्क चॉकलेट स्पेशल आपके लिए भेज रहा हूं,

थोड़ी सी खा ली है बाकी खा लेना।

चॉकलेट भी की लगती है तेरी एक मुस्कान के आगे,

पूरी दुनिया छोटी लगती है एक तेरे आगे।

छोटी सी दुनिया में हो जाए गुम,

जहां सिर्फ एक चॉकलेट और हम तुम।

दोस्तों से छीन कर खाने में मीठी लगती है,

वरना चॉकलेट मुझे आज भी फीकी लगती है।

एक डेरी मिल्क इंसान को उसके इस,

फाइव स्टार दोस्त की तरफ से।

कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यार हो जाए,

मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए।

दिन आज चॉकलेट डे है तो क्यों ना आज,

मीठे में कुछ खास हो जाए।

मेरे दिल की धड़कन हो तुम,

पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम,

रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि,

मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम।

खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज
खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज

देखो सब कुछ आपस में तुमसे बाँट सकती हूँ,

मगर चाकलेट माँगा तो गोली मार दूंगी।

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,

लाया है मेरे जीवन में बहार।

प्यार की मिठास से सजा संसार,

चॉकलेट डे पे मैं करती हूँ प्यार का इजहार।

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है,

तुम उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का।

लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी,

अगर मिल जाए चाहने वाला तुम सा।

डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं,

लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,

जो इस संदेश को पढ़ रहा है, 

वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है।

आपके जीवन में भरी रही खुशियां अपार,

जैसे भरी होती है चॉकलेट में मिठास।

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,

यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,

न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

वह प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,

बड़ी मासूमियत से यु नज़रे मिलाना।

जो देखू मैं उसको तो उसका शर्माना मेरे दिल में हज़ारो उमंगें जगाना,

बस उसे एक चॉकलेट से पटाना अच्छा लगता है।

बिन पुकारे हमे साथ पाओगे,

करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे।

मतलब ये नहीं की रोज याद करना,

बस याद रखना उस वक़्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे।

Five Star की तरह दिखते हो,

Munch की तरह शरमाते हो।

Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,

Kit Kat की कसम तुम बहुत सुंदर नजर आते हो।

मीठा तो होना ही चाहिए,

मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए।

दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,

जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।

chocolate day 2024 shayari
chocolate 2024 shayari

मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम हो इतने तुम स्वीट,

तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट तुम हो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।

आया है प्यार का मीठा त्योहार

साथ अपने ढेरों खुशियां लाया है,

ना रह पाए कोई भी रंग फीका

कर लेते हैं पहले कुछ मुंह मीठा।

Happy Chocolate Day 2024

सुनो Kiss करना हैं तो कर लो,

मगर ये चाकलेट तो नहीं दूंगी।

स्वीट से दिन में अपने स्वीट से दोस्त को स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से,

Happy Chocolate Day

लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,

देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है।

जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,

हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है।

प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझको,

आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,

रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,

आज मीठा और बना दो उसको।

चॉकलेट डे आया तेरी याद लाया,

आ जाओ दिल ने तुझे फिर बुलाया।

ऐ तमन्ना तुझे मनाने के लिए,

मैंने आज चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।

मीठा तो होना चाहिए,

मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,

दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,

जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।

Happy Chocolate Day 2024

आप जैसी शानदार पत्नी पाकर,

मेरा जीवन एक फ्रूट एंड नट चॉकलेट बन गया है..!!

हैप्पी चॉकलेट डे स्वीटहार्ट

Best 101+ Cricket Shayari in Hindi

मीठा इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा,

मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा।

मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी!!!

Happy Chocolate Day

happy chocolate day shayari
happy shayari

चॉकलेट डे दिन है खुशियों का मिठाइयों का,

एक दूजे को गले लगाने का गम सारे भुलाने का..!

Happy Chocolate Day 2024

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो।

यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,

न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

करें वादा कि रिश्ता निभाएंगे,

खुशी हो या गम साथ निभाएंगे।

दिन आज खास है, चलो करते हैं मुंह मीठा,

चॉकलेट के साथ करते हैं जिंदगी की नई शुरुआत,

Happy World Chocolate Day 2024

चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको,

आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,

रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,

आज मीठा और बना दो उसको।

Happy Chocolate Day 2024

मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा,

मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा,

और मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी आपका हर-पल-साथ रहना।

कोई भी रंग ना रहे फीका,

पर सबसे पहले करलो कुछ मुँह मीठा।

भगवान बुरी नजर से बचाए,

कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को,

चींटिया ही नही खा जाए!

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो।

यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,

न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

Happy World Chocolate Day 2024

लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,

देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,

जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,

हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है।

मेरा दिल चॉकलेट की तरह नाजुक है,

अपने प्यार के फल और मेवे छिड़कें,

और उसमें देखभाल करें और इसे मीठा बनाएं..!!

चॉकलेट डे की बधाई!

chocolate day shayari in hindi
chocolate day shayari in hindi

कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यारा हो जाये,

मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये,

दिन आज चॉकलेट डे है,

तो क्यों न आज मीठे में कुछ खास हो जाये।

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,

आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,

ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए,

मैने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।

ये चाकलेट डे, प्रपोज डे, रोज डे,

सब ये शादी से पहले के चोचले है।

शादी के बाद खाना दे , नास्ता दे ,

रजाई दे उधर सरक दे, सोने दे।

किसने कहा पगली तुझसे कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,

हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमे देखती है।

हैप्पी चॉकलेट डे

प्यार पे ही ज़िन्दगी खत्म नहीं होती,

अगर दोस्ती में हो डेयरी मिल्क की मिठास,

तो दोस्ती में दूरी कभी नहीं आती।

Happy Chocolate Day 2024

आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे,

खूब भरी होती है मिठास चॉकलेट में जैसे।

थोड़ा मीठा थोड़ा प्यार,

लाये तुम्हारे लिए यार,

डेरी मिल्क कैडबरी बार,

चल शुरू हो जा मेरे यार।

मिठास भरी हुई हर ओर है,

लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है।

ढूँढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,

जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है।

दोस्ती दो दिलों की मुलाकात है,

इसी में ही तो डेरी मिल्क की मिठास,

और पानी पूरी की तिखास है।

chocolate shayari hindi
chocolate shayari hindi

इस स्वीट से दिन मे,

अपने स्वीट से फ्रेंड को,

स्वीट सी चॉकलेट, मेरी और से।

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए..

तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए..

खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।

ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है,

कुछ अपने कुछ बेगाने होते है।

प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी,

जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।

Best 101+ मस्ती शायरी हिंदी में

वो खुद पर गुरूर करते है तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,

जिन्हें हम चाहते है वो आम हो ही नहीं सकते वो चॉकलेट है।

हैप्पी चॉकलेट डे!

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,

अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है।

देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम,

सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,

तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का।

नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गये,

तुम्हे भी नहीं पता चला कि कब हम तेरे हो गये।

लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,

अगर मिल जाये गर्लफ्रेंड तेरे जैसी।

फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते,

चॉकलेट तो बहुत दूर की बात है पगली।

बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है,

डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है।

जिस भी हसीना को आज चॉकलेट चाहिए बिंदास ले लो,

पर Kiss Day के दिन हमें निराश ना करना।

चॉकलेट डे दिन है खुशियों का मिठाइयों का,

एक दूजे को गले लगाने का ग़म सारे भुलाने का।

एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़तम कर लेते है,

इससे तो अच्छा है कि चॉकलेट से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दें।

ज़रुरत है मुझे कुछ नए नफरत करने वालों की,

पुराने वाले तो अब चॉकलेट की तरह चाहने लगे हैं मुझे।

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है,

दौलत है, सोहरत है, ईज्जत है,

पर एक चॉकलेट नहीं है।

हैप्पी चॉकलेट डे

बार बार पूछने से जवाब बदल थोड़ी जायेगा,

बता तो दिया ज़िन्दगी हो तुम..!!

हैप्पी चॉकलेट डे

हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने बिजी हो हो गए,

पता ही नहीं चला चॉकलेट 60 की कब हो गई।

हैप्पी चॉकलेट डे !

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डालना होता,

अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है।

हैप्पी चॉकलेट डे !

chocolate shayari in hindi
chocolate shayari in hindi

जी भर के खाओ, जी भर के लो मजा,

ये चॉकलेट डे, इसके स्वाद का पूरा लो मजा।

हैप्पी चॉकलेट डे !

हम दोनों ही डरते थे एक दुसरे से बात करने में,

मुझे इश्क था इसलिए और उसे इश्क ना हो जाए इसलिए।

मैं डेरी हूँ तो तू मिल्क है,

मैं किट हूँ तो तू कैट है,

मैं फाइव हूँ तो तू स्टार है,

वैसे ही मैं स्वीट हूँ तो तू मेरी स्वीटहार्ट हैं !

Happy Chocolate Day

मैं जानता हूँ ज़ायक़ा हर चॉकलेट का,

सो मेरे लब पे आज तू अपने लबों को रख।

देखो प्यार का त्योहार आया,

स्नेह और खुशियां लाया गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे।

रंग रहे ना कोई फीका याद रहे ये दिन ताउम्र,

कर लेते हैं पहले मुंह मीठा।

हैप्पी चॉकलेट डे।

चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको,

आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,

रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,

आज मीठा और बना दो उसको।

आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,

मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ..

कब से तड़प रहे हैं हम आप के प्यार में,

आज तो हमे अपने गले से लगाओ।

shayari in hindi
shayari in hindi

इस बचपने में हम किसे अपना समजह बैठे,

उस बेवफा ने जो सपना दिखाया हम उस सपने को kitkat समझ बैठे।

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार

लाया है मेरे जीवन में बहार,

प्यार की मिठास से सजा संसार,

पर मैं करता हूँ प्यार का इजहार।

वहशत के कारखाने से ताज़ा ग़ज़ल निकाल,

ए सब्र के दरख़्त मेरा मीठा फल निकाल।

तुम ही बोलो इस दुनिया में,

लब से मीठा क्या मुमकिन है।

सभी इनआम नित पाते हैं ऐ शीरीं-दहन तुझ से,

कभू तू एक बोसे से हमारा मुँह भी मीठा कर।

हज़ार बार निगाहों से चूम कर देखा,

लबों पे उस के वो पहली सी अब मिठास नहीं।

उसका बोसा लिया तो ये जाना,

चाय से ज़्यादा मीठा भी कुछ है।

मोहब्बतों में बहुत रस भी है मिठास भी है,

हमारे जीने की बस इक यही असास भी है।

कभी मीठा हुआ करता था इस दरिया का पानी,

बिना तेरे समंदर जैसा खारा हो गया हूँ।

कितने दिन हो गए कि फ़ोन तेरा,

कान में शहद घोलता ही नहीं।

ये और बात अनोखी सी प्यास रहने लगी,

मेरी ज़बान पे उस की मिठास रहने लगी।

ज़िन्दगी का ज़ायका अब हम से पूछो,

उस के लब चूमे है सो मीठा लगेगा।

तेरे लब की पड़ी थी परछाईं,

मेरे लब में मिठास अब तक है।

उस साँवले से जिस्म को देखा ही था कि बस,

घुलने लगे ज़बाँ पे मज़े चाकलेट के।

होंठ तबस्सुम से गीले हैं जानाँ,

यानी तुमने कुछ मीठा सोचा है।

उस के मुँह का कड़वा बोल भी कैसा था,

दूध में जैसे शहद मिला हो लगता था।

तुम्हारा नाम लिया था कभी मोहब्बत से,

मिठास उस की अभी तक मेरी ज़बान में है।

shayari hindi
shayari hindi

चॉकलेट का डिब्बा लेकर आना,

हमें हमारी Importance बताना।

हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे,

तो आप अपने हाथों से खिलाना।

Best 110+ Attitude Dabang Shayari

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Chocolate Day Shayari चॉकलेट डे शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आई होंगी। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें। और वह भी आने वाले अपने चॉकलेट डे को और भी ज्यादा अच्छे से बिता सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *