Best 110+ Attitude Dabang Shayari | एटीट्यूड दबंग शायरी (2024)

Dabang Shayari
Rate this post

आज के इस लेख में हमने आपको 110+ Dabang Shayari दबंग शायरी बताई हैं जो कि काफी ज्यादा बेहतरीन और एटीट्यूड वाली शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आने वाली हैं दोस्तों अगर आप भी एटीट्यूड शयरी या फिर दबंग को शायरी को पढना चाहते हैं लेकिन आपको एटीट्यूड या दबंग शायरी नहीं मिल पा रही हैं और आप गूगल पर काफी समय से यही ढूँढने की कोशिश कर रहे हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।

क्योंकि आज आप बिलकुल सही आर्टिकल पर पहुचे हैं जिसमें हमने आपको 110 से भी ज्यादा Dabang Shayari दबंग शायरी बताई हैं जो कि काफी ज्यादा बेहतरीन शायरी हैं और आशा करते हैं कि अगर आप हमारी इन शायरियों को पढेंगे तो यकीनन आपको पसंद भी आएँगी तो आएये दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं कि 110 से भी ज्यादा एटीट्यूड और रॉयल दबंग शायरी कौन सी हैं।

Top 100+ Happy New Year Wishes

Dabang shayari on life
Dabang shayari on life

ज़िन्दगी में अपनी कुछ इस तरह का अंदाज़ रखो,

जो कोई तुम्हें समझ ना पाए उसे नज़रंदाज़ रखो।

तेरी अकड़ मै कुछ इस तरह से तोडूंगा,

यकींन मान कही का नहीं छोड़ूगा।

रावण तो वाक़िफ़ था अपने अंजाम से,

लेकिन ज़िद था अपने अंदाज़ में ज़ीने का।

जमाना रूठा हुआ है मुझसे केवल इस बात के लिए,

की हमने कभी सिर झुकाना सिखा ही नहीं।

तुम्हे बहुत मौके दे चुका हूँ मै,

अब मेरे चौके का इंतजार करो।

खून में उबाल आज भी खानदानी है,

दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है।

जिन्दगी अपनी है तो,

अंदाज भी अपना ही होगा न।

चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,

बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।

सस्ते चीज़ और घटिया लोग,

शुरू में ही अच्छे लगते हैं।

हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,

वरना खौफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है।

जो कबूतरों के साथ जीना सीखते हैं,

वो क्या शिकार करेंगे टाइगर का।

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,

मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा।

खुद को सब कुछ समझने वालों,

को मैं कुछ नही समझता।

चल कोई बात नही तू जो मेरे साथ नहीं,

मैं रो पडू तेरे जाने के बाद इतनी भी तेरी औकात नहीं।

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,

मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।

दिल से हसीन बनो सकल पे,

फ़िल्टर लगा लेना।

इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ओ बेखबर,

शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।

गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नही है,

मगर तोड़ना अच्छे से जानता हु…!

मैं जब भी शिकार करता हूँ,

पीठ पीछे से नही सामने से वार करता हूँ।

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,

हात नहीं उठाते बस नजरों से गिरा देते हैं।

Dabang shayari english
Dabang shayari english

बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,

हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है।

आप जिसे अपना attitude कहते हो,

उसे हम अपना तजुर्बा कहते हैं।

मैं अपनी ज़िन्दगी को कुछ इस कदर शान से जीता हूँ,

मुझसे टकराने वालों को औकात दिखा देता हूँ।

मैं एक ही रूल को मानता हूँ,

कोई आए तो वेलकम और जाए तो भीड़ कम।

एक ज़िन्दगी दी है ऊपर आले ने,

जो जिन न दे मार दो उस साले ने।

मुझे मत देखो हजारो में,

हम बिका नहीं करते बजारो में !

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,

तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।

किसी का अहसान नहीं है हम पर,

जितनी भी पहचान है खुद के दम पर है।

जो दिल से उतर गया,

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता फिर वो किधर गया।

मुझे डराने वालो की एक कमजोरी है,

ये नही जानते की मेरा इतिहास क्या है…!

माहौल का क्या है लाडलो,

जब हम चाहेगे तब बदल देंगे।

यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,

गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को।

आग लगाना मेरी फितरत में नही है,

मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर।

जिन्हे सामने आने की औकाद नहीं,

वही पीठ पीछे भौकते हैं।

तेरे ‪पापा से कह दे कभी हमारा इलाक़ा‬ घुमकर देखें,

सिर्फ ‪‎नाम‬ ही काफ़ी है उनके ‪जमाई‬ का।

हद में रहोगे तो थोड़ा और जी लोगे,

मुझे भी कुत्ते पलने का शोक है…!

जानते नही हो तो जान जाओगे,

बहुत बुरा हु मैं वक़्त आने पे पहचान जाओगे।

Best 110+ Bhagat Singh Shayari

मुकाम वो चाहिए कि जिस दिन भी हारु,

उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरे चर्चे हो !

लोग मुझे अपने होंठों से लगाए हुए हैं,

मेरी शोहरत किसी के नाम की मोहताज नहीं।

हम वैसे नहीं जैसे आप हैं,

आप अगर आप हैं तो हम आपके बाप हैं।

कमियाँ तो बहुत है मुझमें,

पर कोई निकाल कर तो देखे।

Dabang for instagram
Dabang for instagram

बदनामी का डर तो सिर्फ उसे होता है जिसे,

नाम कमाने की हिम्मत नही होती।

मेरे जो दोस्त है उनके लिए में ताकत हूँ

और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए बहुत बड़ा आफत हूँ !

लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,

सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।

जिनकी नजरो में हम बुरे हैं,

वो अपनी आँखे डोनेट कर सकता है।

दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,

खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे।

शेर के पास होती है अकल,

लेकिन कुत्ते करते है उसकी नकल।

तजुर्बों ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,

क्योंकि दहाड़ कर शिकार नही किया जाता।

हम तो इतने रोमान्टिक है कि हम अगर थोड़ी देर,

मोबाइल हाथ मै लेले तो वो भी गरम हो जाता है।

अब मैं जो इंसान बनने वाला हूँ,

वो बहुत लोग को खटकने वाला है।

मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है जिससे तेरे नाम की चर्चा है,

मैं भी कह दिया कि भाई दिल नरम और दिमाग गरम।

तुम्हें आदत है दिल दुखाने की,

और हमारी भी जिद है तुझे दुल्हन बनाने की।

माशूका नहीं हूं जो बेवफाई करूंगा,

तेज तलवार हूं सिर्फ तबाही करूंगा।

नफरत मेरी इतनी भी सस्ती नहीं,

जो तुम पर जाया करूं।

साथ बैठने की औकात नहीं थी उसकी,

जिसको मैंने सर पर बैठा रखा था।

प्यार नहीं हुआ पर्सनल लोन हो गया,

कोई देने को ही तैयार नहीं।

गलतफहमी मत पाल तू कि तेरा राज है बेटा,

आकर देख ले कौन किसका बाप है।

फालतू में सुनता नहीं किसी से चाहे कोई कितना भी खास हो,

दबके रहना सीख नहीं किसी से चाहे अगला कितना भी बड़ा बदमाश हो।

पहचान क्या होती है दुनिया को हम बताएंगे,

बिना नाम आए थे पर बिना नाम किए नहीं जाएंगे।

हम बस एटीट्यूड में रहते हैं,

फिर सामने कोई भी हो भाव कम देते हैं।

वैसे हम रहते तो सिंपल टाइप के,

पर जब हम मूड में होते हैं तो सुल्तान भी सेल्यूट ठोकता है।

बेवक्त बेवजह बेहिसाब मुस्कुरा देता हूं,

आधे दुश्मनों को तो यूं ही हरा देता हूं।

नफरत भी हम हैसियत देखकर करते हैं,

प्यार तो बहुत दूर की बात है।

दबंग स्टेटस युवा
दबंग स्टेटस युवा

रहते हैं आसपास ही लेकिन साथ नहीं होते,

कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।

आंख उठाकर भी ना देखूं जिससे मेरा दिल ना मिले,

जबरन सबसे हाथ मिलाना मेरे बस की बात नहीं।

जिंदगी में बार-बार सहारा नहीं मिलता,

और जो हमसे उलझा उसका नाम निशान नहीं मिलता।

हुकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले,

जो अपने दम पर छा जाए वह हम हैं।

उनके मासूम से चेहरे की,

जब भी देखता हूं मदहोश हो जाता हूं।

ऐसी कोई मंजिल नहीं है,

जहां पहुंचने का कोई रास्ता ना हो।

धोखा मिला जब प्यार में जिंदगी में उदासी छा गई,

सोचा था छोड़ दे इस राह को कमबख्त मोहल्ले में दूसरी आ गई।

यह जमाना क्या सत सकेगा हमको इसको हम सताकर दिखलाएंगे,

यह जमाना क्या झुका सकेगा हमको इसको हम झुकाकर दिखाएंगे।

ऐसी कोई गाली नहीं,

जहां हमारी चली नहीं।

तेरी महफिल में तो हजारों लोग बैठे होंगे,

पर हजारों में किसी एक से कम नहीं है हम।

105+ Gulab Shayari Status in Hindi

फोटो क्या देख रहा है पगले,

दिल देख दिल ब्रांडेड है।

आप बात करो तो हमें कोई एतराज नहीं,

और आप बात ना करो तो भी हमें कोई परवाह नहीं।

ना ब्लॉक किया था और न ब्लॉक करेंगे,

तुझे तो अपना स्टेटस और डीपी दिखा दिखा कर जलाएंगे।

अपनी औकात में रहना सीख लो दुनिया वालों वरना,

जो मेरी आंख में खटकता है वह शमशानों में भटकता है।

कुछ भी करने का बस,

मेरा ईगो हर्ट नही करने का।

चिंगारी को हवा देने की आदत नही हमारी,

हक की बात पर आग लगाने का दम रखता हूं।

आज कल वो लोग भी कहते है कि

हमारा तो नाम ही काफी है,

जिनको गली के कुत्ते भी नही जानते है।

सर झुकाने की आदत नहीं है,

आँसू बहाने की आदत नहीं है,

हम खो गए तो पछताओगे बहुत,

क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।

डार्लिंग हम डर के नहीं सब कुछ,

कर के बैठे हैं।

सिरफिरा लड़का हूँ,

मैं ज़रुरत पड़ने पर हर जगह भिड़ सकता हूँ।

इतने दर्द में भी नजरे मिला लेता हूं,

मत पूछो कैसे मुस्कुरा लेता हूं।

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,

तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है।

दबंग युवा
दबंग युवा

जहाँ तुम्हारे न चले डार्लिंग,

वहां नाम ले लेना हमारा।

हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं,

ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं।

मेरी औकात से बड़े मेरे सपने है,

मेरे ही खिलाफ खड़े मेरे अपने है।

पहचान तो सबसे है हमारी,

लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है।

लोग खेल खेलते हैं मैं खेल,

बदलता हु।

हीरो पंती दादागिरी और गुंडागर्दी,

अक्सर मैं समय आने पर ही दिखाता हूँ।

इज्जत उसको दो जो हकदार है,

यू तो मेरा कुत्ता भी वफादार है।

खुश रहो या खफा रहो,

हमेशा दूर और दफा रहो।

मैं अलग भी हूँ और गलत भी,

उखाड़ लो जो उखाड़ना है।

दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे,

लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर।

एक ज़िन्दगी दी है ऊपर आले ने,

जो जिन न दे मार दो उस साले ने।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,

पर अपने दम पर होनी चाहिए।

लोग मुझसे जलते हैं मुझे,

पड़ता घंटा फरक नहीं।

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,

ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।

मुझे वह लोग बहुत पसंद है,

जो मुझे पसंद नही करते।

कमीनो का बाप हूं हरामियों का दादा,

मेरे पापा एक राजा है और मैं उनका शहजादा।

हमारा अंदाजा कोई ना लगे तो ही ठीक रहेगा,

क्योंकि अंदाजा तो बारिश का लगाया जाता है तूफान का नहीं।

मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,

और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें।

तुम्हारा पहला इश्क़ है सोच लो,

मेरे लिए ये रास्ता नया नहीं।

मेरे स्टाइल को लोगों की नजर लग जाती है,

तभी तो मां मेरी मुझको काला टीका लगाती है।

हम मरना भी उसे अंदाज में पसंद करते हैं,

जिस अंदाज में लोग जीने के लिए तरसते हैं।

Dabang instagram
Dabang instagram

जीवन मे अगर आप कामियाब है,

तो सब माफ है वरना सब तेरे बाप है।

Best 101+ हैप्पी न्यू ईयर फोटो

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Dabang Shayariदबंग शायरी बताई हैं जो कि काफी ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको पसंद भी आई होंगी दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी Dabang Shayari दबंग शायरी को बिना किसी समस्या के पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *