Best 101+ मस्ती शायरी हिंदी में | Masti Shayari in Hindi (2024)

मस्ती शायरी
Rate this post

दोस्तों जब भी हम कभी अपने दोस्तों के साथ होते हैं तो हमें मौज मस्ती के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं लेकिन आपको बता दें उनमें सबसे बेहतर तरीका मौज मस्ती शायरी (Masti Shayari) का लगता है यदि आप अपने दोस्तों में मस्ती शायरी पढ़ते हैं तो आप अपने दोस्तों का काफी ज्यादा मनोरंजन कर सकते हैं। आपके दोस्त भी जब आपके सामने मस्ती शायरी पढ़ते हैं तो आपका भी मनोरंजन होता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज के इस कि इस पोस्ट में 100+ मस्ती शायरी हिंदी (Masti Shayari in Hindi) में लेकर आए हैं ताकि आपको जब भी अपने दोस्तों में मनोरंजन करने का मौका मिले तब आप इस पोस्ट में दी गई मस्ती शायरी (Masti Shayari) पढ़कर अपने दोस्तों के साथ मस्ती का मजा उठा सके। तो लिए इस पोस्ट में लिखी मनोरंजन शायरी की शुरुआत करते हैं।

Top 100+ Happy New Year Wishes

अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे,

सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे।

नोटबंदी का एक यह भी असर नजर आया,

वह बेवफा फिर से मेरे दर पर नजर आया।

कुछ ऐसे हद से भी होते हैं जिंदगी में दोस्त,

हजार का नोट रखने वाले 100 रुपए मांगते हैं

जिस नजाकत से तू मुझसे मिलने आई है,

यकीनन तेरे पास सौ सौ के नोट खत्म हो गए।

हम वफा करने जाते हैं हमसे वफा हो जाती है,

काला धन रूठ जाता है सनम बेवफा हो जाती है।

आज वह फिर से मेरे दर पर नजर आए,

लगता है नोटबंदी ने उन में वफ़ा जगा दी।

यूं ही तो हादसों से गुजर रही थी जिंदगी,

उस पर हजार 500 के नोट बंद हो गए

बढ़ जाती है दिल की धड़कन खुदवा खुद मेरी,

जब कोई एटीएम में पैसे होने की खबर ले जाता है।

बदलवा दे मेरे पुराने नोट गालिब,

जगह बता जहां पर कतार न हो।

दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,

अगर हो गई तो उसे खोने मत दो,

और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,

उसे चैन की नींद सोने मत दो।

Masti Quotes in Hindi
Masti Quotes in Hindi

रंग और नूर से भारी शाम हो आपकी,

चांद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,

इस जिंदगी में बस एक ही आरजू है हमारी,

की बंदर से ऊंची चलांग हो आपकी।

मेरा दोस्त मुझे यह कह कर दूर चला गया,

कि दोस्ती दूर की अच्छी रोटी तंदूर की अच्छी।

चारपाई पर लेटे थे,

मगर किसी उल्लू के पत्ते ने जनाजा पद दिया।

वह मिला था तो कहता था कि पायलट बनेगा,

हालत ऐसी है की मक्खी भी उड़ायी नहीं जाती।

105+ Gulab Shayari Status in Hindi

मुझे रात भर यह बात सोने नहीं देती फराज़,

की जिंदगी चार दिन की है तो नेट पैक 1 महीने का क्यों।

किसी का झूठा खाने से मोहब्बत बढ़ती है,

यह कह कर दोस्त मेरा सारा हलवा खा गया।

एक ही लाइन में खड़े हो गए महबूब ओ अयाज,

और उनके जूते लेकर भाग गया फरयाद।

वह मुझे मेरे प्यार का हिसाब मांगती है,

जो खुद मैट्रिक में नकल मार कर पास हुई थी।

आज वह मुझे देखकर बहुत हंस रही थी फराज,

उसके जाने के बाद पता चला था कि मेरी जिप खुली थी।

अब तो दुनिया वालों पर बिल्कुल यकीन ना करना फराज़,

एक बेवफा हमको चीन का बकरा कहकर कुत्ता बेच गया।

Masti Shayari in Hindi
Masti Shayari in Hindi

उनसे कह दो मुझे पागल ना करें,

मम्मी कहती है जो कहता है वह खुद होता है।

अब तो बेगैरतें इसका दर बढ़ गई है फराज़,

शेर किसी और का होता है नाम मेरा ठोक देते हैं।

अब तो वह चाकू लेकर मेरे पीछे पड़ गया है फ़राज़,

जिससे कह दिया था कि दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा।

इश्क को सर का दर्द खाने वाले सुन,

सुन हमने तो यह दर्द अपने कर ले लिया,

हमारी निगाहों से बचकर वह कहां जाएंगे,

हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।

प्यार मोहब्बत की बस इतनी ही कहानी है,

एक टूटी हुई कश्ती और तेरा हुआ पानी है।

एक फूल जो किताबों में कहीं दम तोड़ चुका है,

कुछ याद नहीं आता किसकी निशानी है।

शादी करनी थी पर किस्मत खोलती नहीं,

ताज बनाना था पर मुमताज मिलती नहीं,

एक दिन किस्मत खोली और शादी हो गई,

अब ताज बनाना है पर मुमताज मरती नहीं ।

तेरे इश्क का बुखार है मुझको और हर चीज खाने की मनाही है,

एक इश्क के हकीम ने सिर्फ तेरे चमन की मौसमी बताई है।

उसने जिस जिस जगह रखे कदम हमने बाहर जमीन चूम ली,

और वह बेवफा घर जाकर रहती है आपका लड़का मिट्टी खाता है।

जब तू होती थी मेरी जिंदगी में, तो तेरे इश्क के चर्चे बहुत थे,

अच्छा ही हुआ जिंदगी से चली गई तू, क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे।

हम दिल से एक आशिक हर काम में कमाल कर दे,

जो वादा करें वो पूरा हर हाल में कर दे,

क्या जरूरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की,

हम चूम चूम के ही होंठ लाल कर दें।

Masti Shayari in Hindi 2 Line
Masti Shayari in Hindi 2 Line

हमने तो चारों तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,

लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,

हम तो यूं ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,

साले दोस्त कहते हैं यह बहुत पढ़कर आया है।

इश्क में यह अंजाम पाया है, हाथ पैर टूटे और मुहं खून आया है,

अस्पताल पहुंचे तो नर्स ने फरमाया, बहारों फूल बरसाओ किसी का आशिक आया है।

आज कुछ शर्माए से लगते हो,

सर्दी के कारण कपकपाये से लगते हो,

चेहरा आपका खिलखिला ऐसा लगता है,

हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो।

उसकी मुस्कान तो एक अदा है,

जो उसे प्यार सबसे वह सबसे बड़ा गधा है।

मत ढूंढो मुझे दुनिया की तनहाई में,

ठंड बहुत है मैं यही हूं अपनी रजाई में।

बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है,

शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है ।

शादी करने वाले क्यों फटे में पैर फँसाया,

बाजार में दूध क्या काम था जो भैंस खरीद के लाया।

Best 101+ हैप्पी न्यू ईयर फोटो

किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,

बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में।

न छेड़ा करो बात बात पे एडमिन को यारो,

सर-ए-ग्रुप उसकी बेईज्जती खराब होती है।

हमारी किस्मत ही कुछ ऐसी निकली ग़ालिब,

ज़मीन मिली तो बंजर और एडमिन मिला तो कंजर।

Masti Wali Shayari
Masti Wali Shayari

दिल में कोई गम नहीं बातों में कोई दम नहीं,

ये ग्रुप है नवाबो का यहाँ कोई किसीसे कम नहीं।

उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब,

जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया।

ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो,

फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो,

दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो,

आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो।

मैंने कहा दिलरुबा उसने कहा पैसे दिखा,

मैं बोला पैसा नहीं है उसने कहा कैसे नहीं है,

में कहा बहुत महंगाई है उसने कहा जा फिर तू मेरा भाई है।

मेरी ख़ुशी के लम्हे इस कदर मुख़्तसर हैं फ़राज़,

अभी मुजरा शुरू ही हुआ था के छापा पड़ गया।

चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी दोनों मिलने लगे चोरी चोरी,

चूहा बुलाया आओ खेलें आँख मिचोली,

बिल्ली चूहे को खा कर बोली. sorry. jaanu i hate love story

मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना,

साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना,

मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, ‘फराज़,

बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना।

नजर न लग जाये आँखों में काजल लगा लो,

हम कहते हैं आँखों में काजल ही नहीं,

हो सके तो.. गले में नीबू मिर्ची चप्पल भी लटका लो।

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,

तो हम मदहोश हो गए जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं तो हम बेहोश हो गए।

कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,

जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,

मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ।

लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।

Moj Masti Shayari
Moj Masti Shayari

जब हम उनके घर गए… कहने दिल से दिल लगा लो,

उनकी माँ ने खोला दरवाजा,

हम घवरा के बोले.. आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो।

आँखों में आँसू चेहरे पर हँसी है,

साँसों में आहें दिल में बेबसी है,

पहले क्यों नहीं बताया यार कि,

दरवाज़े में ऊँगली फँसी है।

नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,

ख्वाब में इक लड़की आती है,

और पीछे उसका बाप आता है,

फिर क्या… फिर न नींद आती है न ख्वाब आता है।

Best 80+ गरीबी पर शायरी

दोस्त रूठे तो रब रूठे,

फिर रूठे तो जग छूटे,

अगर फिर रूठे तो दिल टूटे,

और अगर फिर रूठे तो निकाल डंडा मार साले को जब तक डंडा न टूटे।

मैं और मेरी तन्हाई… अक्सर ये बातें करते हैं,

तुम होती तो ऐसा होता… तुम होती तो वैसा होता…

और अगर तुम न होती तो… . . अपने पास भी पैसा होता।

न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता, न तू पत्थर मारती न मैं काना होता।

जिनके घर शीशे के होते हैं… वो तो. कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं।

कैसे मुमकिन था किसी दवा से इलाज़ ग़ालिब। इश्क का रोग था माँ की चप्पल से ही आराम आया।

जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो, कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो, वो तो घायलों को लेकर जाती है, और तुम घायल कर के जाती हो।

लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया।

Top 110+ Royal Shayari

यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,

ज़्यादा याद आए तो सीधे उपर ही चले आना।

पहली नजर में लगा वो मेरी है,

आँखें उसकी झील सी गहरी हैं,

प्रोपोज़ कर कर के थक गए हम, अब पता चला वो तो बहरी है।

काला न कहो मेरे महबूब को,

काला न कहो मेरे महबूब को,

खुदा तो तिल ही बना रहा था,

स्याही का प्याला लुढ़क गया।

Best 110+ Valentine’s Day Shayari

फिजा में महकती शाम हो तुम प्यार का पहला जाम हो तुम,

और क्या कहें सनम तेरे बारे में खर्चे का दूसरा नाम हो तुम।

किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,

बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में।

गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से कह रही है,

हाथ छोड़ दो मेरा मेरी नाक बह रही है।

मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,

ठण्ड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रजाई में।

पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा,

बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे।

खयाल को आहट की आस रहती है,

निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है,

तेरे बिन कोई कमी नहीं है ऐ दोस्त,

बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है।

उधर आप मजबूर बैठे हैं, इधर हम खामोश बैठे है,

बात हो तो कैसे हो, जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं।

जब होता है तुम्हारा दीदार, दिल धड़कता है बार-बार,

आदत से मजबूर हो तुम, ना जाने कब माँग लो उधार।

Masti Time Shayari
Masti Time Shayari

दिल में आंसुओं के मेले हैं, तुम बिन हम बहुत अकेले हैं,

सब कुछ छोड़कर एसएमएस करते हैं, देखो हम कितने वेल्ले हैं।

तुम सा कोई दूसरा जमीन पर हुआ,

तो रब से शिकायत होगी,

एक को तो झेला नहीं जाता,

दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी।

सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये,

दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये,

ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा,

मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये।

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,

अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है।

काश तुझे सर्दी में लगे मोहब्बत की ठंड,

और तू तड़प कर माँगे मुझे कम्बल की तरह।

तुझसे कैसे नज़र मिलाएं दिलबर जानी,

तेरी दायीं आँख कानी मेरी बायीं आँख कानी।

तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,

ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है।

हम ने तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए,

तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए।

ये बारिश का मौसम बहुत तड़पाता है,

वो बस मुझे ही दिल से चाहता है,

लेकिन वो मिलने आए भी तो कैसे…?

उसके पास न रेनकोट है और ना छाता है।

ताज महल क्या चीज है… हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे,

शाहजहां ने मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था, हम तुझे ज़िंदा ही दफना देंगे।

Masti Status in Hindi
Masti Status in Hindi

ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से,

बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से।

नज़रें मिली तो बेख्याल हो गए,

नज़रें झुकी तो सवाल हो गए,

और इतना घुमाया उसे प्यार में,

शॉपिंग कराते कराते कंगाल हो गए।

आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में,

बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में,

मगर ये दिलरुबा नहीं समझती,

वो तो गोल गप्पे और पपड़ी खाती फिरती है बाज़ार में।

प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है,

पढ़ाई कर लो बेटा अभी मौका है।

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,

जैसे छोटे से दरवाजे में भैंस फंस गयी है।

इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं किस कदर चोट खाए हुए हैं,

मारा था बाप ने कल उसके, आज फिर भाई आये हुए हैं।

जवानी के दिन चमकीले हो गए, हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,

हम इज़हार करने में रह गए, उधर उनके हाथ पीले हो गए।

ग़म क्या चीज है?… तुम्हें क्या पता गम क्या होता है,

तुम्हें क्या पता गम किसे कहते हैं,

तुम्हें क्या पता गम क्या चीज है,

क्यूंकि… तुमने तो हमेशा थूक से चिपकाया है।

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,

प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,

होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में, ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।

Best 101+ Happy New Year Shayari

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,

अब किसी को देखना नहीं तुम्हें देखने के बाद,

दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें पाने के बाद,

खुदा माफ़ करे इतना झूठ बोलने के बाद।

Moj Masti Status in Hindi
Moj Masti Status in Hindi

जब देखा उन्होंने तिरछी नजर से,

कसम खुदा की मदहोश हो गए हम,

जब पता चला नजर ही तिरछी है,

तो वही खड़े खड़े बेहोश हो गए हम।

हम दिल का आशियाना सजाने से डरते हैं,

बागों में फूल खिलाने से डरते हैं,

हमारी एक पसंद से टूट जायेंगे हजारों दिल,

तभी तो हम गर्लफ्रेंड बनाने से डरते हैं।

काश प्यार का इन्श्योरेंस करवाया जाता,

प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,

प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना,

जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता।

अगर हसीन तुम हो तो बुरे हम भी नहीं,

महलों कि तुम हो तो सड़कों पर हम भी नहीं,

प्यार करके कहते हो के शादी-शुदा हैं हम,

तो कान खोल के सुन लो कुवांरे हम भी नहीं।

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,

खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,

सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,

गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।

आप दिल पर न यूँ वार कीजिये,

छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,

करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी,

तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये।

गहरी आँखों के समंदर में उतर जाने दे,

प्यार का मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे,

बिल कितने तेरे फ़ोन के भरे हैं मैंने,

सोचता हूँ माँग लूँ पैसे मगर जाने दे।

अपनी राह खुद चुनो दिल जो कहे वही करो,

अपने पीछे वालों को आगे मत जाने दो, और जो आगे हैं उनसे भी आगे निकलो, तभी एक अच्छे रिक्शावाले बन पाओगे।

मैसेज पे मैसेज भेजते हो,

भेज भेज के भेजा ख़राब करते हो,

भेजते हो तो भी क्या भेजते हो,

खुद का भेजा तो चलता नहीं,

दूसरों का भेजा हुआ भेजते हो।

ना मैं दिल में आता हूँ ना समझ में आता हूँ,

इतनी सर्दी में मैं कहीं नहीं आता-जाता हूँ।

इससे ज्यादा दुश्मनी की हद क्या होगी दोस्त,

टॉयलेट की टंकी में भी कोई बर्फ डाल गया।

Best 110+ Happy New Year Quotes in Hindi

निष्कर्ष

आज कि इस पोस्ट में आपके लिए मस्ती शायरी (Masti Shayari) लेकर आए। उम्मीद करता हूं आपको मस्ती शायरी (Masti Shayari in Hindi) पसंद आई होगी इसी तरह की अन्य शायरियां हम अपनी इस वेबसाइट पर देते रहते हैं यदि आपको नई-नई शायरियां पढ़ने का शौक है तो जुड़े रहिए “Suvicharin.com” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *