Best 101+ Happy New Year Shayari | धमाका मचाने वाली शायरी (2024)
आज के इस लेख में हमने आपको 101+ Happy New Year Shayari हैप्पी न्यू ईयर शायरी बताई है जो कि बिल्कुल ही नई शायरी है जिनको अपने पिछले साल नहीं देखा होगा। तो दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि कुछ ही दिनों के बाद नया साल आने वाला है और सभी लोग नए साल पर एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं लेकिन कुछ लोग हैप्पी न्यू ईयर बोलने की जगह कुछ ऐसा बोलना चाहते हैं जिससे कि सामने वाले को भी अच्छा लगे और उनको भी अच्छा महसूस हो तो दोस्तों अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं और आप चाहते हैं कि इस बार आप लोगों को अलग तरह से विश करें।
तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं जिसमें हमने आपको 101 से भी ज्यादा ऐसी शायरी बताई है जिनकी सहायता से आप आने वाले नए साल पर सभी लोगों को अच्छी तरह से शायरी के द्वारा नया साल विश कर सकते हैं जिससे कि सामने वाले को भी अच्छा लगेगा और आपको भी विश करते समय काफी ज्यादा अच्छा महसूस होगा। तो आएये दोस्तों जानते हैं 101 से भी ज्यादा Happy New Year Shayari हैप्पी न्यू ईयर शायरी कौन सी है।
मिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो।
जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो।
नए साल की हार्दिक शुभकामनायें….!
नए साल के शुभ अवसर पर भेंट करूँ क्या उपहार,
तुम्हे बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना लाखों लाखों प्यार।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको।
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये….!
तेरा चेहरा जब सामने आया मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया,
शुक्र करता हूँ मैं उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया।
नया साल मुबारक…..!
फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में,
परियाँ गा रहीं हैं मंगल बहारों में।
सुनने में आया है आज नया साल मनाने का मौका है उसके साथ,
जो एक है लाखों करोड़ों और हजारों में।
हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको।
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी,
हर दिन ताजगी भरा एहसास दे आपको।
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे।
बदल जाये तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे।
हंसते रहें आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहें आप लाखों के बीच।
रोशन रहें आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।
नए साल की शुभकामनायें….!
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आजतक खिला नहीं।
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आजतक किसी को कभी मिला नहीं।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाये…!
चांद चांदनी लेकर आया है चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है मुबारक हो नया साल आया है।
ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी मेरी जान जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उनके पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारी।
है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको,
ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको।
लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा,
इस नए साल पर जहां का सारा प्यार मिले आपको।
हर ख़ुशी पर हक हो आपका खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका।
खुदा तुम्हें खुशियों भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हज़ार दे।
तुम्हारे होंठ कभी न भूले मुस्कुराना,
नए साल पर ऐसा उपहार दे।
तुमसे न ख़ुशी कभी अलग जाए,
देख तुम्हारी ख़ुशी गम दूर भाग जाए।
नए साल पर बस यही दुआ मांगते है,
कि हमारी उम्र भी तुमको लग जाए।
दुआ है कि कामयाबी के हर सिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा।
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है कि,
वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..!
दीपक में इतना नूर ना होता,
काश ये दिल इतना मज़बूर ना होता।
हम आपको खुद नया साल विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतना दूर नहीं होता।
नए साल के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक।
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीं सौगात मुबारक।
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,दामन भी छोटा लगने लगे इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
देखी सूरत आपकी हँसती हुई इन सितारों में,
नया साल मुबारक हो आपको दुनिया की इन बहारों में।
खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको।
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी में इतना हँसाए आपको।
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये।
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
इस नए साल पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
दिल को धड़काने से पहले दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले ख़ुशी को गम से पहले।
और आपको सबसे पहले,
विश यू ए वैरी वैरी हैप्पी न्यू ईयर!
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
खुशी के आँसू छलकते रहें आपकी निगाह से।
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
हँसते दिलो में ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है।
दुआ करते हैं आपकी हँसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है।
हर छण हर पल मिले ज़िंदगी में प्यार ही प्यार,
नया साल मुबारक हो मेरे यार।
हर कदम आपके होंठों पर हंसी हो,
हर पल आपके दिल में ख़ुशी हो।
सितारे भी ज़मीन पर आकर आपको घेर लें,
ऐसी चाँद की तरह चमकती आपकी जिंदगी हो।
चाँद की तरह तू जगमगाए पंछियों की तरह गुनगुनाये,
इस नए साल पर दुआ करते हैं तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये।
बहनों जैसी दोस्त भी किसी किसी के पास होती है,
और मैं खुशनसीब हूँ की तुम जैसी बहन है मेरी।
Happy New Year My Dear Sister
हर मुश्किल आसन हो,
हर पल में खुशियाँ हो।
हर दिन आपका खुबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो।
नया साल मुबारक हो प्यारी बहना!
Best 101+ प्रेरणादायक सच्चाई सुविचार
खुदा करे तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक्त पूरी हो जाए।
मेरे जीवन को उज्जवल बनाने के लिए धन्यवाद,
मैं उम्मीद करता हूँ कि आने वाला साल ढेर सारी खुशियों से भरा हो।
हमारे परिवार को और भी बेहतर बनाने के लिए शुक्रिया बहन हैप्पी न्यू ईयर।
ऐ खुदा मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
कि मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
Happy New Year My Sister
मेरी सबसे प्यारी बहन को नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
नए साल की बहुत बहुत बधाई।
जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे।
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
चाँद से प्यारी चांदनी चांदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी जिंदगी और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना।
Happy New Year Sis
खुशियों से आपका सदा दामन भरा रहे,
महकते फूलों से आपका आँगन भरा रहे।
मेरी दुआओं में इतना असर तो जरूर हो,
मेरी बहन का हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा रहे।
नया साल मुबारक बहना!
रब से बस इतनी दुआ है तेरे लिए बहन,
कि तेरी प्यारी सी मुस्कान कभी खत्म ना हो।
Happy New Year Sis
दुआ है कि ऊपरवाला तुम्हें हमेशा खुश रखे,
और तुम्हारे होठों पर हमेशा मुस्कान खिली रहे।
Happy New Year Sis
बड़ी बहन होती हैं मम्मी-पापा से बचाने वाली,
और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली।
हैप्पी न्यू ईयर प्यारी बहना!
भगवान का दिया अनमोल उपहार हो तुम,
मेरी प्यारी बहन Happy New Year
यूँ तो तुम मुझसे उम्र में छोटी हो,
मगर समझदारी में मुझसे बढ़ी हो।
Happy New Year Sis
हर मुश्किल आसन हो हर पल में खुशियां हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो।
जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो,
लेकिन ओ हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।
हैप्पी न्यू ईयर मेरी प्यारी बहन।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको।
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
ओ मेरी प्यारी बहना करोड़ों में मिलती है तुम्हारे जैसी बहन,
और अरबों में मिलता है मुझ जैसा भाई हैप्पी न्यू ईयर मोटी।
आज की शाम बहुत खास है,
प्यारी सी सिस्टर के लिए कुछ मेरे पास है।
तेरे प्यार की खातिर मेरी बहना,
तेरा ये प्यारा भाई हमेशा तुम्हारे साथ है।
सजती रहे खुशियों की महफिल, हर खुशी सुहानी रहे,
आपकी जिन्दगी में इतना खुश रहे कि हर खुशी आपकी दीवानी रहे।
नए साल का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको।
आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार,
और वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको।
स्वर्गलोक से इंद्रदेव, वैकुण्ठ से विष्णुजी,
कैलाश से महादेव, ब्रह्मलोक से ब्रम्हाजी।
और पृथ्वीलोक से हम आपको,
नए साल की शुभकामनाएं देते हैं।
आशाओं के दीप जले आशीर्वाद उपहार मिले,
नए साल पर शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले।
कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए।
इस नए साल पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए।
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे,
बड़ी धूम धाम से नया साल बनायेंगे।
गिफ्ट में मांगो अगर जान हमारी,
तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें।
मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ नया साल फूल बहारों से।
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं,
कि सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारों से।
एक तुम हो कि कितने अच्छे हो एक तुम हो कि कितने प्यारे हो,
एक तुम हो कि कितने सच्चे हो और एक हम हैं कि झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं।
खुशियों का रहे हमेशा साथ ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,
पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन चल कर वो खुद तेरे करीब आए।
नए साल की हार्दिक शुभकामनायें।
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
कि तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये।
तुझे मिले नए साल पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से वो पल भर में मंज़ूर हो जाये।
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह।
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,
तो भी नया साल मनाते रहना इसी तरह।
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,
नए साल पर तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे।
जिंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,
दामन में भर दूँ हर पल खुशी के मैं तुम्हारे।
मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार तुमसे है,
जीवन में उमंग का संचार तुमसे है।
तुमने ही दिया है मेरी जिंदगी को मुकाम,
मेरे सपनों का संसार तुमसे है।
हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगे,
आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे।
आपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगे,
आपके लिए अपने प्यार से सजाएंगे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Best 105+ Happy New Year Wishes in Hindi
खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए।
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए।
नया साल मुबारक हो!
आज ही के दिन एक चांद उतर के आया था,
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से आज एक नूर बनाया था।
नया साल मुबारक हो!
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको नया साल मुबारक कहते रहें हर बार।
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा,
मुबारक हो तुझे नया साल यारा।
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ तुम्हारा।
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका।
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका।
ना गिला करता हूँ ना शिकवा करता हूँ,
तू सलामात रहे मेरे दोस्त बस यही दुआ करता हूँ।
बार बार ये दिन आए बार बार ये दिल गाये,
तुम जिओ हजारो साल ये है मेरी आरजू।
नया साल मुबारक हो मेरे दोस्त!
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
नया साल हो मुबारक तुझे तेरा।
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा-प्यारा।
रहेंगे तेरे दिल में हरदम हमारा प्यार कभी न होगा कम,
चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और गम रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम।
आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,
नए साल पर मिले हज़ारो खुशियां चाहे उनमें शामिल हम न हो।
तुम्हारी पसंद मेरी चाहत बन गयी है,
तुम्हारी हंसी मेरे दिल की राहत बन गयी है।
और तुम्हें खुश देखना मेरी आदात बन गयी है,
हैप्पी न्यू ईयर !
नया साल तुम्हे मुबारक हो हर दिन यूँ ही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो हर साल जन्मदिन मनाते रहो।
वक्त भी जाये ठहर हर लम्हा भी रुक जाए,
हमारे नसीब की उम्र आपको ही लग जाए।
फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में।
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका।
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
खुशी खुशी बीते आज का दिन और रात कदम पड़े जिस,
तरफ हो फूलों का बरसात नया साल मुबारक हो दोस्त।
मुझे आपके सबसे अच्छे दोस्त होने पर गर्व है,
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त।
ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हजार बार,
और हम आपको यूँही विश करते रहें बार बार।
आपको नया साल मुबारक हो !
तेरा चेहरा जब सामने आया मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया शुक्र करता हूँ मैं,
उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया नया साल मुबारक मेरे दोस्त।
पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको।
जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमान आपको।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है।
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
ये दिल से हमने पैगाम भेजा है।
यही दुआ करता हूँ खुदा से आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,
नए साल पर मिले हजारों खुशियां चाहे उनमे शामिल हम न हो।
आशाओं के दीप जले आशीर्वाद उपहार मिले,
नए साल पर शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले।
इस नववर्ष आप अपने सपने बताओ नहीं,
बल्कि सबको पूरे करके दिखाओ।
नए साल के ये खास लम्हे मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक।
ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
हर दिन यूँ ही खुश रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो।
हर साल नया साल मनाते रहो,
नए साल की बहुत बहुत बधाई।
नए साल के दिन ये दुआ है हमारी,
जितने हैं चाँद तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी।
ये दुआ है आपके इस नए साल पर हमारी,
टूटे से भी ना टूटे कभी दोस्ती हमारी।
नए साल के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख़्वाब मुबारक।
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम ख़ुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम।
नया साल मुबारक हो !
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
दुआ है कामयाबी की हर शिखर पर आप का नाम होगा,
कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा।
हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना,
बस दुआ है हमारी कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
नया साल मुबारक हो !
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी।
फूलों से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
हैप्पी न्यू ईयर !
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए।
ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए।
Happy New Year !
Best 110+ New Merry Christmas Wishes in English
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Happy New Year Shayari हैप्पी न्यू ईयर शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आई होगी दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सके और आने वाले नए साल पर वह भी सभी व्यक्तियों को अच्छी तरह से विश करके नए साल की शायरी को सुना सके।