105+ Fanaa Movie Shayari in Hindi | फना मूवी शायरी हिंदी में (2024)

Fanaa Movie Shayari
Rate this post

दोस्तों आपने बहुत सारी शायरी सुनी होगी लेकिन प्यार मोहब्बत में भरी शायरी फना मूवी शायरी (Fanaa Movie Shayari) आपने एक अलग पहचान रखती है। लोग फना मूवी शायरी (Fanaa Movie Shayari in Hindi) के दीवाने हैं और जब लोग किसी मोहब्बत करने वाले से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो वह शायरी के जरिए बहुत आसानी से कह पाते हैं।

फना मूवी शायरी (Fanaa Movie Shayari) के द्वारा यदि आप अपने दिल की बात किसी को बताना चाहते हैं कि आप किसी से मोहब्बत करते हैं तो बहुत ही आसानी के साथ बता पाएंगे। अक्सर लोगों ने फना मूवी तो देखी होगी लेकिन उसकी शायरी याद नहीं रह पाती है। जिससे हमें जब शायरी करने का समय आता है तो वह शायरी सही से याद नहीं होती है। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम फना मूवी शायरी (Fanaa Movie Shayari) लेकर आए हैं।

101+ Faiz Ahmad Faiz Shayari

हमसे दूर जाओगे कैसे,

हमें दिल से भूलाओगे कैसे,

हम तो वो खुशबू है जो तुम्हारी सांसों में बसते है,

तुम अपनी सांसों को रोक पाओगे कैसे।

बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते,

जाम दूसरों से चिल्लाकर हम पिया नहीं करते,

उनको मोहब्बत है तो आकार इज़हार करें,

पीछा हम भी किसिका किया नहीं करते।

तुझे इस बार का दस्तूर में समझा नहीं सकता,

बिक गया जो वह खरीदार हो नहीं सकता।

तुम्हारी खूबसूरती ने खुद से खता करा दी,

कहीं खुद से नजर ना लग जाए,

युंकर तुम्हे नज़र न दी।

ना शहर देखो ना वयावा देखो,

खुदा का इकलौता नाम तो निशान देखो,

बस आंखें उठाओ और रेहान देखो।

अधूरी सांस थी धड़कन अधूरी थी, अधूरे हम,

मगर अब चाँद पूरा है फलक पे, और अब पूरे हैं हम।

बहती है होटों को सीकर, पछताएंगी आप,

इश्क जाग उठा है अक्सर ऐसी ख़ामोशी के बाद।

Best 101+ Farewell Shayari in Hindi

अगर अँधा होता तो दुनिया की सबसे

हसीन चीज देख नहीं पाता आप,

दर्द से आंखें चार कर लेंगे,

हम भी इम्तिहान दे देंगे,

तेरी दोस्ती के खातिर ऐ दोस्त,

हम दुश्मनो से भी प्यार कर लेंगे।

ऐसा लगा खुदा ने रख दिया हमारे दिल पर हाथ,

लिया नाम हमारा उनहोंने कुछ ऐसी अदा के साथ।

Dialogue of Fanaa Movie
Dialogue of Fanaa Movie

फ़ना होने में सोज़-ए-शमा की मिन्नत-कशी कैसी,

जले जो आग में अपनी उसे परवाना केहते है।

हम चाहते है मोहब्बत हमें फ़ना कर दे,

फ़ना भी ऐसे के जिस की कोई मिसाल न हो।

बाद-ए-फ़ना भी है मर्ज़-ए-इश्क़ का असर,

देखो कि रंग ज़र्द है मेरे ग़ुबार का।

फ़ना के बाद इस दुनिया में कुछ बाक़ी नहीं रेहता,

फ़क़त एक नाम अच्छा या बुरा मशहूर रेहता है।

वेहशत हम अपनी बाद-ए-फ़ना छोड़ जाएँ,

अब तुम फिरोगे चाक गरेबाँ किए हुए।

आहन ओ संग को ज़ेहराब-ए-फ़ना चाट गया,

पेहले दीवार शिकस्ता हुई फिर बाब गिरा।

105+ Pakistani Shayari in Hindi

फ़ना ही का है बक़ा नाम दूसरा,

नफ़स की आमद-ओ-शुद मौत का तराना है।

मरने वाले फ़ना भी पर्दा है,

उठ सके गर तो ये हिजाब उठा।

सारी गली सुनसान पड़ी थी बाद-ए-फ़ना के पेहरे में,

हिज्र के दालान और आँगन में बस एक साया ज़िंदा था।

फूल हूँ गुलाब का चमेली का मत समझना,

आशिक हूँ आपका अपनी सहेली का मत समझना।

Fanaa Movie Dialogue
Fanaa Movie Dialogue

वो ख़ुद ही अपनी आग में जल कर फ़ना हुआ,

जिस साए की तलाश में ये आफ़्ताब है।

कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,

कोई हमसे भी मोहब्बत करें, कम वक्त नींद बहुत आती है।

पानी से प्यास ना बुझी तो मैंखाने की तरफ चल निकला,

सोचा शिकायत करूं तेरी खुद से, पर खुद तेरा आशिक निकला।

भूल करके अगर हमसे कोई भूल हुई हो,

तो भूल समझ कर भुला देना,

लेकिन भुलाना सिर्फ भूल को,

गलती से भी हमें ना भुला देना।

आज सूरज में होती है जलना जमी को पड़ता है,

मोहब्बत निगाहें करते हैं तड़पना दिल को पड़ता है।

बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते,

जाम दूसरों से छीन कर हम पिया नहीं करते,

उनको मोहब्बत है तो आकर इजहार करें,

पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते।

इंसान की ख्वाहिश की कोई इन्तेहाँ नहीं,

2 गज जमीन चाहिए, 2 गज कफन के बाद।

सही और गलत के पीछे फैसला करना बहुत आसान है,

लेकिन दो सही रास्तों में से बेहतर चुनना और दो गलत रास्ता से मुनासिफ,

यही हमारी जिंदगी के फैसले करते हैं।

कभी-कभी एक आदमी का सही,

दूसरे का गलत हो सकता है।

तेरे दिल में मेरी सांसों को पनाह मिल जाए,

तेरे इश्क में मेरी जान फना हो जाए।

Fanaa Movie Shayari in Hindi
Fanaa Movie Shayari in Hindi

काश में ऊन का गोला होता,

और उनकी उंगलियों में लिपटा होता।

मै तो फना हो गया उसकी एक झलक देखकर,

ना जाने हर रोज़ आईने पर क्या गुजरती होगी ।

इश्क़ रूहानी हो हमसे गर, तो ज़फा मिलने की उम्मीद न कर,

पहले मुझमें ज़रा खुलकर जी तो ले, यूँ बेवजह फ़ना होने की बात न कर।

बहुत मुश्किल लगता है उससे दूर रहना,

जुदाई के सफ़र को कम करदे,

जितना दूर चले गए वह मुझसे,

उसे उतना करीब करदे।

रोने दे आज हमको तू आँखे सुजाने दे,

बाहों में ले ले और खुद को भीग जाने दे,

है जो सीने में कैद दरिया वो छुट जाएगा,

है इतना दर्द के तेरा दामन भीग जायेगा।

Best 101+ Munawar Faruqui Shayari

आँखें तो प्यार में दिलकी ज़ुबान होती है,

सच्ची चाहत तो सदा बेजुबान होती है,

प्यार मे दर्द भी मिले तो क्या गबरना,

सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है।

नहीं लिखा अगर नसीब में उसका नाम,

तो खत्म कर ये ज़िन्दगी और मुझे फना करदे।

इशरत-इ-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना,

दर्द का हद से गुजरना है दवा हो जाना।

हम आज जो पैसे करते हैं वही हमारे कल का फैसला करेगा।

शराब पीने दे मस्जिद में बैठकर गालिब,

या वो जगह दिखा दे दिखा जहां खुदा ना हो।

जान उसे दो जो अपना दिल तुम्हें दे,

लेकिन अपना गुरुर सिर्फ उसे पर कुर्बान करो,

जो तुम्हारे प्यार में फ़ना हो जाए।

ए खुदा आज यह फैसला कर दे,

उसे मेरा या मुझे उसका करते।

तेरे दिल में मेरी सांसों को बना मिल जाए,

तेरे इश्क में मेरी जान फना हो जाए।

आंखें तो प्यार में दिल की जुबान होती हैं,

सच्ची चाहत तो सदा बेजुबान होती है,

प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,

सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है।

तुझे इस बाजार का दस्तूर में समझा नहीं सकता,

बिक गया जो वह खरीदार हो नहीं सकता।

Best 101+ Happy Teddy Day Shayari

कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,

कोई हमसे भी मोहब्बत करे,

कमबख्त नींद नहीं आती।

रहेगा इश्क तेरा खाक में मिलाकर मुझको,

कि इब्तिदा में हुए रंज इन्तेहाँ के मुझसे,

दी हैं हिज्र में दर्द बला के मुझे,

शबे फिराक ने मारा है लिटा लिटा के मुझे।

दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,

ना यह दिल ठहरता है, ना तेरा इंतजार रुकता है।

किन लफ्जों से लिखूं मैं अपने इंतजार को तुम्हें,

बेजुबां है इश्क मेरा ढूंढता है खामोशी से तुझे।

Fanaa Movie in Hindi
Fanaa Movie in Hindi

दिन रात की बेचैनी है यह आठ पैर का रोना है,

आसार बुरे हैं फुरकत में, मालूम नहीं क्या होना है।

1 लाइन का सुविचार

उठा कर चूम ली हैं चाँद मुरझाई हुई कलियाँ,

तुम आए तो यूं जश्ने बहारा कर लिया मैंने।

बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,

हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,

ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,

कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।

संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,

मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,

आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,

प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।

पहले तो अपने दिल की रज़ा जान जाइए,

फिर जो निगाह-ए-यार कहे मान जाइए,

शायद हुजूर से कोई निस्बत हमें भी हो,

आँखों में झाँककर हमें पहचान जाइए।

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,

दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,

दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,

हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।

एक सुकून सा मिलता है तुझे सोचने से भी,

फिर कैसे कह दूँ मेरा इश्क़ बेवजह सा है।

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते सनम,

एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना।

मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर,

वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हें आता ही क्या है।

मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे,

मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना।

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,

दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,

साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो,

कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू,

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

तेरी खुशिओं को सजाना चाहता हूँ,

तुझे देखकर मुस्कराना चाहता हूँ,

मेरी ज़िन्दगी में क्या अहमियत हैं तेरी,

मैं तेरे पास आकर बताना चाहता हूँ।

फिजा में महकती शाम हो तुम,

प्यार का छलकता जाम हो तुम,

सीने में छुपाये फिरते है तुम्हें,

मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।

आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन,

मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है।

उसको सोते हुए देखा था दमे सुबह कभी,

क्या बताऊं जो इन आंखों ने समां देखा था।

तेरी तारीफ में कुछ लफ्ज़ कम पड़ गए,

वरना हम भी किसी गली से कम नहीं।

यह तो हुस्न बला उसपे बनावट आफत,

घर बिगड़ेंगे हजारो के संवर वाले।

न देखना कभी आईना भूल कर,

देखो तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा।

उनके हुस्न का आलम न पूछिये,

बस तस्वीर हो गया हूँ, तस्वीर देखकर।

Aamir Khan Shayari
Aamir Khan Shayari

तेरे ख्याल में जहा अकेले में वक़्त गुज़रता है,

उस जगह से भी हम मोह्ब्बत कर लेते है।

अग़र तुम पास होते तो शऱारत करते लेकर,

तुम्हें बाहों में थोडी मोह्ब्बत करते।

मोहब्बत दो दिलो का खेल है ,

या तो दोनों ही हारते है या फिर दोनों ही जीतते है।

उसकी हर एक शिकायत देती है,

मोह्ब्बत की गवाही वरना कौन अजनबी से इतनी तक़रीर करता है।

जुबां हमारी खामोश है मगर नजरे बयान करती है,

हमें आपसे मोहब्बत है धड़कन ये कहती है।

बातो से मेरे दिल के मुझसे ज्यादा करीब है,

पर इश्क -ए-सफर में वो किसी दूजे का नसीब है।

तेरी इतनी नफरत करने के बाद भी मोह्ब्बत हमारी बरक़रार है।

शायद तेरी ज़िन्दगी में हम ही है जो नफ़रत के बदले सिर्फ मोहब्बत दे रहा है।

मोह्ब्बत कैसे शुरू होती है पता नहीं,

मगर मोह्ब्बत ख़त्म या तो उनकी ज़िद से होगी

या फ़िर हमारी आख़री सांस पर।

हमें इश्क़ के बारे में मालूम न था तुमनें एह्सास कराया,

तो ज़िन्दगी हमारी मोह्ब्बत बन गई।

उन्होनें हम पर मोह्ब्बत की बाऱिश कर दी,

चाहें दिन हो या रात मिलने की ग़ुज़ारिश कर दी।

Fanaa Movie Shayari Urdu
Fanaa Movie Shayari Urdu

जरा उन की शोख़ी तो देखना,

लिए ज़ुल्फ़-ए-ख़म-शुदा हाथ में,

मेरे पास आए दबे दबे, मुझे साँप कह के डरा दिया।

उन के रुख पर हया की सुर्खी का,

एक पैगाम आने वाला है,

बस वो घबराये बस वो शरमाये,

अब मेरा नाम आने वाला है।

न कर ऐ बागबां शिकवा गुलाबों की बेनियाज़ी पर,

हसीन जो भी होते हैं जरा मगरूर होते हैं।

यारो कुछ तो जिक्र करो,

उनकी क़यामत बाहों का,

वो जो सिमटते होंगे उनमें,

वो तो मर जाते होंगे।

कसा हुआ तीर हुस्न का,

ज़रा संभल के रहियेगा,

नजर नजर को मारेगी,

तो क़ातिल हमें ना कहियेगा।

घनी ज़ुल्फों के साये में चमकता चाँद सा चेहरा,

तुझे देखूं तो कुछ रातें सुहानी याद आती हैं।

हैं होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे,

ऊँगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है।

हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है,

वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं।

मौसम-ए-मिजाज़ गुलज़ार कर गये,

उफ़ वो मुस्कराकर कर्ज़दार कर गये।

फूल जब उसने छू लिया होगा,

होश तो ख़ुशबू के भी उड़ गए होंगे।

Fanaa Movie Shayari English
Fanaa Movie Shayari English

रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,

दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,

सोचते हैं आपसे क्या मांगे चलो

आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं।

नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं,

न जाने क्या कशिश हैं चाहत में,

के कोई अनजान भी हमारी,

ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं

आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो,

हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,

सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे,

हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।

कुछ दूर मेरे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे,

समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे।

यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है,

पर सपनो से प्यार नहीं करते ,

चाहते तो तुम्हे हम आज भी है बस इज़हार नहीं करते।

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,

कहो तो सारे जहाँ को बता दूँ

तू करदे हाँ एक बार तेरे कदमो में आसमा बिछा दूँ।

तेरी अदाओं से प्यार है तेरी निगाहों से प्यार है,

तेरे होने से होती है ज़िंदगी में खुशी,

इतना तेरे एहसास से प्यार हैं।

101+ Muharram Shayari in Hindi

र क्या है ना पूछों तुम मुझसे क्या बताने से मान जाओगे,

यूं बताने से फायदा भी नहीं कर के देखो तो जान जाओगे।

कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से,

कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से,

तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का,

झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से।

अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना,

टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से,

I Love You My Love

Fanaa Movie Shayari Image
Fanaa Movie Shayari Image

चाल मस्त नजर मस्त अदा में मस्ती,

जब वह आते हैं लूटे हुए मैखाने को।

अदा परियों की, सूरत हूर की, आंखें गिजालों की,

गरज माँगे कि हर इक चीज हैं इन हुस्न वालों की।

आईने में क्या चीज़ अभी देख रहे थे,

फिर कहते हो खुदा की कुदरत नहीं देखी।

बला है क़हर है आफ़त है फ़ित्ना है क़यामत है,

हसीनों की जवानी को जवानी कौन कहता है।

मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,

और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,

शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,

क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।

मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,

और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,

Best 101+ मस्ती शायरी हिंदी में

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए फना मूवी शायरी (Fanaa Movie Shayari) लेकर आए। उम्मीद करते हैं आपको फना मूवी शायरी पसंद आई होंगी, फना मूवी में बहुत सारी प्यार मोहब्बत की शायरियां है जिन्हें हमने ऊपर के लेख में लिखा है यदि आपको फना मूवी शायरी (Fanaa Movie Shayari) पसंद आई हो तो इन्हें अपने दोस्तों में शेयर करें। हम अपनी वेबसाइट पर इसी तरह की अन्य मोहब्बत भरी शायरियां लेकर आते रहते हैं इसलिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट “Suvicharin.com” के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *