Best 105+ Busy Shayari in Hindi | बिजी शायरी हिंदी में (2024)
आज के इस लेख में हमने आपको 105+ Busy Shayari बिजी शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शयरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आने वाली हैं। दोस्तों अगर आपका भी कोई ऐसा दोस्त है जो आपको बिल्कुल भी समय नहीं देता है और जब भी उसको बुलाओ या फिर कॉल करो तो एह बिजी रहता है और हमसे बात भी नहीं करता है या फिर आपका पार्टनर जिसके साथ आप रिलेशनशिप में हैं और एह आपको बिलकुल भी समय नहीं देता है।
तो ऐसे दोस्तों या फिर पार्टनर के लिए हमने आज के इस आर्टिकल में आपको 105 से भी ज्यादा ऐसी शायरी बताई हैं जो कि आप अपने बिजी दोस्त या फिर बिजी पार्टनर को भेज सकते हैं। दोस्तों अगर आप भी गूगल पर बिजी शायरी को ढूँढ रहे हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस लेख में हमने आपको 105 से भी ज्यादा बिजी शायरी बताई हैं तो आएये दोस्तों जानते हैं 105 से भी ज्यादा Busy Shayari बिजी शायरी कौन सी हैं।
Best 101+ Block Shayari in Hindi
आजकल इतना बिजी हर इन्सान हो गया,
और सब कुछ तो पाया बस सुकून खो गया।
गुरुर तो तब टूटा मेरा जब मुझे पता चला कि,
मेरे गम के पीछे कोई ओर नही मेरे अपने ही थे।
ये आए दिन जो तुम्हारा फोन यूँ व्यस्त जाने लगा है,
ज़रा बताओ जनाब कितनो पर एक ही दिल आने लगा है।
इतना बिजी भी ना रहा करो,
कभी हमें भी याद कर लिया करो।
शेरो शायरी ना आती हो ना सही,
आये हुए एस एम एस ही फारवर्ड कर दिया करो।
व्यस्त ज़िन्दगी के रंग में छुपी,
शायरी की बातें दिल से निकली।
जिंदगी में जितना रहोगे तुम व्यस्त,
उतना ही तुम्हारा मन होगा स्वस्थ।
मैं थोडा व्यस्त क्या हो गया,
मेरे प्रेम का सूरज ही अस्त हो गया।
वो खुशियाँ लाने में इतने व्यस्त हो गये,
कि गमो को दूर रखना भूल गये।
मोहब्बत नजरो का धोखा भी हो सकता है,
दिखावे पर नजा वो बेवफा भी हो सकता है।
आजकल कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता हूं मैं,
अब हर एक बात खुद से ही कहता हूं मैं।
काम में ज्यादा उलझ जाओगे तो जिंदगी का क्या हाल होगा,
खुद को हर वक़्त इतना व्यस्त रखोगे तो दोस्त ना होने का मलाल होगा।
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है।
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।
पहले भी इतना ही समय था इतने ही घंटे इतने ही मिनट,
पर तब यूँ लगता था मानो हर पल मेरे लिए है।
जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी में हैं,
व्यस्त दुनिया में यहाँ वहाँ भाग रहे हैं।
कभी फुर्सत मिले तो मेरी आंखों की गहराइयों को महसूस कर,
देख कितनी तड़प है तेरे एक बूंद इश्क के लिए इनमें।
जब भी कभी उसका मैसेज आता है तो दिल से खुशी होती है,
पर जब भी मैं उसे कॉल करता हूँ वो बिजी होती है।
मेरे पास समय नहीं है उन लोगो के लिए जो मुझसे नफरत करते हैं,
मै तो व्यस्त हूँ उन लोगो के साथ जो मुझे प्यार करते हैं।
काम की दौड़ में खोए रहते हैं,
शायरी के संग दिल भर आते हैं।
न जाने किसके साथ चक्कर चलने लगा है,
फोन तुम्हारा हमेशा क्यों बिजी लगने लगा है।
यादो में तेरी अस्त हूँ मैं,
फ़ुरसत से बहुत व्यस्त हूँ मैं।
जब हो थोड़ी फुर्सत तो अपने मन की बात हमसे कर लेना,
बहुत खामोश रिश्ते कभी ज़िंदा नहीं रहते।
जनाब हम सब अपने जुनून में इतना बिजी होते जा रहे हैं,
कि किसी और का सुकून बनने में थोड़े से सुस्त होते जा रहे हैं।
कुछ इस क़दर तेज़ रफ़्तार है ज़िंदगी की ऐ ग़ालिब,
कि सुबह का दर्द भी शाम को पुराना लगता है।
व्यस्त इतना भी ना हो जाओ कि खुद के लिए वक़्त निकाल ना सको,
इस कदर खुद को अकेला मत कर देना कि बुरे वक़्त में खुद को संभाल ना सको।
समझ ना आया ऐ जिंदगी तेरा ये फलसफा,
एक तरफ कहती है सबर का फल मीठा होता है।
और दूसरी तरफ कहती है,
वक़्त किसी का इंतजार नही करता।
में थोडा व्यस्त क्या हो गया,
प्रेम का सूरज अस्त हो गया।
चाहे सारी दुनिया से बात कर लूं खुद को,
बिजी करूं पर तुम्हारी याद फिर भी आ जाती है।
अब कम रखता हूँ उम्मीदें कि वो हमें याद करेंगे,
बस खुद मान लेता हूँ कि वो कहीं व्यस्त होंगे।
काश तुझ पर भी लागू होता सूचना का अधिकार,
ऐ-जिन्दगी मुझे तुझसे कई सवाल पूछने थे व्यस्त जिंदगी।
व्यस्तता के बवंडर में खोये,
शायरी के साथ रहते अकेले।
रहता हूं मैं हमेशा अपने काम में बिजी,
भाईसाब, इसीलिए तो लोग मुझे नहीं लेते इजी।
बिजी होना कोई बुरी बात नही,
वक्त थोड़ा सा अपनो को देना बड़ी बात है।
फुर्सत ही कहा थी उन्हें हमसे बात करने की,
कि वो दूसरों से बात करने में व्यस्त जो थे।
110+ सर्वश्रेष्ठ दमदार सुविचार
जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी मे है,
व्यस्त दुनिया मे यहाँ वहाँ भाग रहे है।
मै बिजी हूँ ये झूठ आज के रिश्तो का,
सबसे बड़ा सच बन चूका है।
खुद को व्यस्त रखता हूँ,
ताकि कोई बेरोजगार ना समझे।
गम छुपाने के लिए अदा से मुस्कुराता हूँ,
कोई मुझे अदाकार ना समझे।
मैंने जिन्दगी से पूछा सबको इतना दर्द क्यों देती हो,
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया,
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हुँ,
पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है।
मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी रोया एक दिन,
बोला बन्दा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा हूँ।
बारिश को कह दो कोई आज न आए,
मेरा शहर आज बहुत व्यस्त है।
अजीब हैं यह शहर जहाँ लोग अपने में मस्त हैं,
अपनों के लिए फुर्सत नहीं और अपने में ही व्यस्त हैं।
सब टच में बिजी है,
पर टच में कोई नही।
काम के जंजाल में उलझे हुए,
शायरी ने दिल को समझाया।
फ़ुरसत के लम्हों में भी नहीं करनी पड़ेगी जद्दोजहद,
अपने काम में व्यस्त रहोगे तो विचारों को भी मिलेगी राहत।
मोबाइल बिजी होने पर भी अब तो रिश्तों में दरार आ जाते हैं,
ना जाने प्यार से बचने के लिए लोग कितने बहाने बनाते है।
कभी तुम व्यस्त थे कभी हम,
अब बातें भी हो गयी हैं कम।
पने ही अल्फाजों मे डूबा हूँ,
इस लिए अब हर रिश्ते के लिए मैं बिजी हूँ।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से हो,
हजार साल गुजरने पे भी जवान सी हो।
जो दिन भर काम करने में व्यस्त होता है,
वही रात में चैन की नींद सोने में मस्त होता है।
खुशियां जो पास है तो वजह तेरी रहमत,
मेरे अपने मेरे साथ है तो वजह तेरी रहमत।
मैं तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे न करूँ,
चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत।
जिसे दूर जाना हो वो बस बिजी होने का बहाना बनाता है,
तोड़कर किसी का दिल किसी और से प्यार जताता है।
ए गालिब व्हाट्सएप फेसबुक ने बिजी,
कर दिया हमे वरना बेकार बैठे थे हम।
सारे समझदार व्यस्त है बनाने में अपना भविष्य,
एक मैं ही नादान हुँ जो अब भी बचपना चाहता हुँ।
व्यस्त है कुछ इस कदर जिन्दगी में कि,
खुद को ही खोजने का वक्त नहीं मिल रहा है।
काम के रूप में जीते हैं हम,
पर तेरे प्यार में खो जाते हैं हम।
न जाने क्यों मेरा वो इम्तिहान आजमाती है,
ना जाने खुद को वह क्यों बिजी दिखाती है।
मौका मिला तो, हम तुमसे दूर जरूर जाएंगे,
अभी मोहब्बत में बिजी हूँ हमें कोई दूर नहीं कर सकता।
बेखबर मत रहो यार कभी खबर भी ले लिया करो हमारी,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी में कभी फिक्र भी कर लिया करो हमारी।
मैं उसको दुनिया का सबसे व्यस्त आदमी कह सकता हूं,
उसकी एक झलक पाने के लिए हमें कई घंटो तक उसको निहारना पड़ता है।
जनाब सब बदमस्त थे उनको चाहने में,
पर हम व्यस्त थे अपने मयखाने में।
मन में शक बढ़ रहा है और गुस्सा आ रहा है,
रात के दो बजे उसका फोन बिजी जा रहा है।
कागज़ के नोटों से आखिर किस किस को खरीदोगे,
किस्मत परखने के लिए यहाँ आज भी सिक्का ही उछाला जाता है।
आजकल कुछ ज्यादा व्यस्त रहता हूँ में
अब हर बात खुद से ही कहता हूँ में।
मोहब्बत नजरो का धोखा भी हो सकता है,
दिखावे पर नजा वो बेवफा भी हो सकता है।
अपने ही अल्फाजों मे डूबा हूँ,
इस लिए अब हर रिश्ते के लिए मैं बिजी हूँ।
छोटे थे तो बड़े मस्त थे हम,
बड़े क्या हुए अस्त-व्यस्त हो गए हम।
व्यस्तता के दौर में भी याद तुम्हारी आती है,
तनहाई में दिल तेरी बातें सुनाता है।
व्यस्त रहना इतना भारी पड़ गया,
मेरा प्यार दिनदहाड़े मुझे छोड़ गया।
ज़िन्दगी तुम्हारी बहुत बिजी हो गई,
लगता हैं मुझसे तुम बोर हो गई।
तुमसे छिपाकर रखी थी मैंने तस्वीर तुम्हारे बचपन की,
जब व्यस्त होते हो उससे शिकायत करती हूँ।
बस काम का नाम आना चाहिए,
लोग वक़्त भी निकालते है और झूठी मुस्कराहट भी।
इस लॉक डाउन में भी उसे फुर्सत नहीं,
क्या सचमुच वो व्यस्त है या अब कोई बात बची नहीं।
रिश्तों की अहमियत समाप्त हो रही है,
व्यस्तता सबके जिंदगी में व्याप्त हो रही है।
व्यस्त रहना तो बस एक बहाना है साहब सच तो ये है,
कि आज कल बेवजह किसी से कोई मतलब नहीं रखता।
105+ Fanaa Movie Shayari in Hindi
सब कहते हे बहुत व्यस्त हूँ मैं,
पर सच कहूँ इसी हाल में मस्त हूँ मैं।
ये वक़्त नही खजाना है साहब,
लोग तब ही निकलते है जब उनके फायदे की बात हो।
क्यों हमारी इन धड़कनो के साथ खेल जाते हो,
ऑनलाइन आते हो और कहीं और बिजी हो जाते हो।
जो अपने थे वो व्यस्त निकले,
जो व्यर्थ और खाली थे वही काम आयें।
काम की भीड़ में भी तेरी याद सताए,
तुझसे मिलने की आस में दिल डूब जाए।
सच से बहुत बार हमें परहेज होता है,
बहोत बिजी हूं मैं ये झूठ ही होता है।
उसने एक ही बार कहा दोस्त हूँ,
फ़िर मैंने कभी नहीँ कहा व्यस्त हूँ।
बुरी आदतों को छोड़ने के लिए कुछ वक्त की जरूरत होती हैं,
लेकिन किसी को भूलने के लिए व्यस्त रहना ही काफ़ी हैं।
मै व्यस्त था तेरे इश्क मे और,
तू व्यस्त थी दूसरो को फसाने मे।
मंज़िलें मुझे छोड़ गई, रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं, कृष्ण ने मुझे संभाल लिया।
जो व्यस्त होगा वो समय निकालकर बात करेगा,
लेकिन जो घमंडी होगा वो मतलब से याद करेगा।
हर कोई यहाँ अपनी ज़िन्दगी में व्यस्त है,
किसी को कोई फ़िक्र नहीं की तुम ज़िंदा हो भी या नहीं।
इतना बिजी कोई नहीं होता,
सारी बात इम्पोर्टेंस की होती है।
अपने ही अल्फाजो मे डूबा हूँ,
इस लिए अब हर रिश्ते के लिए मै बिजी हूँ।
जनाब कहने को तो कई अपने थे मेरे,
पर वो जरा बिजी थे अपनी ही दुनियां में।
उनमे से कुछ ही थे जो समय,
निकाल पाये मेरे लिये मेरे बुरे समय में।
लोगों के पास खाली टाईम होना चाहिए,
फिर बिजी तो वो ख़ुद ब ख़ुद हो ही जायेंगें।
व्यस्त ज़िन्दगी में भी तेरा साथ चाहते हैं हम,
तनहाई में तेरी यादों का दर्द झेलते हैं हम।
जवानी में रहना काम में व्यस्त,
वरना बुढ़ापा होगा तेरा अस्तव्यस्त।
तुम्हारी बिजी लाइफ तुम्हे मुबारक,
हमारा क्या कल भी अकेले थे आज भी अकेले हैं।
घोंसला बनाने में हम यूँ मशगूल हो गए,
कि उड़ने को पंख भी थे ये भी भूल गए।
वो लोग अच्छे वक़्त मे तुम्हारे साथ रहने के काबिल नही है,
जिन्होंने तुम्हारे बुरे वक़्त मे तुम्हारा साथ छोड़ दिया था।
जिंदगी तब तक बहुत हसीन है,
जब तक तुम साथ हो।
जब निजी समस्याएँ बढ़ती,
तो इंसान व्यस्त हो जाता है।
कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूँ,
सुना है तुम्हारे पास फुर्सत नहीं है हमसे बात करने की।
सबको अपने से मतलब है इसलिए सब व्यस्त हैं,
जिस दिन तुम से होगा सब मिलने आ जाएंगे।
Best 130+ Badalte Rishte Shayari in Hindi
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105+ Busy Shayari बिजी शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आप्कोकाफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और अगर अगर उनके पास भी कोई ऐसा व्यक्ति है जो बहुत ज्यादा बिजी रहता है तो वह भी उसको शायरी भेज सकें।