110+ सर्वश्रेष्ठ दमदार सुविचार | Damdar Suvichar in Hindi (2024)
आज हम आपको दमदार सुविचार के बारे में विस्तार के साथ बताएंगे। जब भी कोई Damdar Suvichar पढ़ते हैं या सुनते हैं तो हमें एक मोटिवेशन मिलता है और हमारे मन में सकारात्मक कार्य को करने का भाव उत्पन्न होता है। सुविचार को सुनकर हमारे अंदर सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है और हमें सुविचार से नई प्रेरणा मिलती है। आज हम आपके लिए बिल्कुल नए दिल को छू जाने वाले 110+ दमदार सुविचार लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपने समय का सही उपयोग कर सकते हैं और अपना जीवन सुखी और सरल दिशा में गुजार सकते हैं।
Damdar Suvichar पढ़कर आप ऊर्जा वान महसूस करेंगे फिर जिससे आपका दिन मंगलमय होगा और आप सभी कार्यों को प्रेरणादायक मन से करेंगे। आज के दौर में नकारात्मक सोच सबके मन में आती है, लेकिन अगर आप दमदार सुविचार पढ़ते हैं तो आपकी सोच एक सकारात्मक दिशा में आएगी। चलिए बिना देरी किए हमारे द्वारा लिखे गए सुविचार को पूरा जरूर पढ़िए और अपने आप को एक सर्वश्रेष्ठ, सकारात्मक और सुखी इंसान बनाइए।
दुनिया की हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है, जो ठोकर खाकर ही मिलती है।
जिंदगी में वो ही व्यक्ति असफल होते है,
जो सोचते तो बहुत है मगर करते कुछ भी नहीं।
कल क्या होगा कभी ना सोचे,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर ही बदल दे।
मेरी हंसी का शोर सबसे बुलंद हुआ करता था,
गमों को जाने क्यूं खामोशी से उठाएं फिरता हूं।
जिस दिन आपके सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए,
समझ लेना आप सफल हो गए हो।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदल दे।
लोग आपको कैसे देखते हैं ये मायने नहीं रखता
आप खुद को कैसे देखते हो ये मायने रखता है।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे बिना, अच्छे दिन नहीं आते।
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो।
जीवन में परेशानियां आपको कमजोर नहीं शक्तिशाली बनाने आती हैं,
वो आप पर निर्भर करता है आप टूट जाते हो या निखर जाते हों।
अकेले चलने वाले लोग घमंडी नहीं होते
वह दरअसल हर काम में अकेले ही काफी होते हैं।
भाग्य बदल जाता है, जब इरादे मजबूत हो,
वरना जीवन बीत जाता है, किस्मत को दोष देने में।
आइए हम अपने आज का बलिदान कर दें,
ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।
किसी के साथ टाइम वेस्ट करने से अच्छा है,
वो टाइम अपने सपने को पूरा करने में इन्वेस्ट करो।
इतने कामयाब तो जरुर हो जाओ
कि जो मजाक उड़ाते थे वो शर्मिंदा हो जाये।
अगर नशा करना ही है तो, मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी Success वाली ही आएगी।
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए यह जरूरी है।
कर्म भूमि की दुनिया मे श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है रंग हमें ही भरना है।
खुद पर विश्वास रखना जरूरी है
तभी आप दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं।
गुरुर मत करो जो आज आपके पास है, वह कल दूर भी हो सकता है,
और जिसको आप पत्थर समझते हैं, वह कोहिनूर में हो सकता है।
किसी भी धर्म में उसे बनाए रखने और बढ़ाने के लिए,
दूसरों को मारना अनिवार्य नहीं बताया गया है।
आज सर झुका के पढ़ाई कर लो यकीन मानों,
एक दिन जिले में सबसे ऊँचा नाम तुम्हारा होगा।
हाथों की लकीरों पर मत जा ग़ालिब,
तकदीरे तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
खुदा पर विश्वास बिल्कुल उस बच्चे की तरह करो जिसको आप हवा में उछालो
तो वह हंसता है, डरता नहीं है क्योंकि वह जानता है कि आप उसे गिरने नहीं दोगे।
जो अपने दिल से काम नहीं कर सकते बे
हासिल करते हैं, लेकिन बस खोखली चीजें।
हर शुरुवात थोड़ा डराती है पर याद रखो,
सफलता मुश्किलों के पार ही नजर आती है।
कल का कुछ भी निश्चित नहीं है
इसलिए आज का दिन पूरी तरह से जीवन भर का है।
कल से सीखे आज के लिए, कल के लिए उम्मीद करें,
क्योंकि आज है जो वही सच है, कल जो होगा वह उम्मीद होगी।
आज किताबों का हाथ पकड़ लो,
कल काम मांगने के लिए,
लोगों के पैर पकड़ने की नौबत नहीं आएगी।
किसी विद्यार्थी की सबसे जरूरी विशेषताओं में से एक है प्रश्न पूछना,
विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने दीजिए।
कहते हैं कि एक ग़लतफहमी, अच्छे से अच्छे मित्रों को भी तोड़ देती है,
लेकिन वह रिश्ता अच्छा कैसे हुआ, जो एक गलतफहमी से टूट जाता है।
दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है
जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है।
Success की एक खास बात बताऊ,
वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती हैं।
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो।
अगर किसी ने आपको गलत मान लिया है,
तो उस पर सफाई देने का मतलब खुद को खुद की नजरों में गिराना है।
उम्मीद मत छोड़ना कभी,
उतार चढ़ाव तो जिंदगी में आते जाते रहते हैं।
अगर बेहतरीन तोहफा देना हो तो मदद कर देना,
और जिसकी भी मदद करो तुम हद कर देना।
जब गलत पासवर्ड से एक छोटा सा मोबाइल नहीं खुलता,
तो गलत कर्मों से जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे।
उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है,
ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है।
Emotional Suvichar in Hindi (2023)
स्पष्टीकरण वहाँ देना चाहिए,
जहाँ उसे सुनने और समझने वाला एक खुला दिमाग हो।
अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा है,
तो समझ लेना महेनत की कमी है।
वहां तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियां जिद पर होती हैं।
अपने मिशन में कामयाबी चाहते हैं,
तो सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर निशाना लगाएं।
मान और सम्मान की लड़ाई में, कभी अकेले रह जाओ तो रह लेना,
पर किसी के सामने खुद को टूटने ना देना, खुद का सामना करना।
सुनो हर उस आवाज को दबाना है,
जिसने कहा था कि तुमसे ना हो पाएगा।
परेशानी से जो अनुभव और सीख मिलती है,
वो सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता है।
जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते हैं,
उनके पास हर चीज, किसी न किसी तरीके से पहुँच जाती है।
सपने वह नहीं है जो आप नींद में देखते हैं,
सपने वह है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।
अगर तुम्हारा सपना तुम्हारा नशा है,
तो तुमको भगवान भी हरा नहीं सकता।
आगे बढ़ने वाला मनुष्य कभी किसीको नुकशान नहीं पहुँचाता,
लेकिन जो दूसरों को नुकशान पहुँचाता है वो कभी आगे नहीं बढ़ता।
जीवन में सुखी रहने के लिए, दो शक्तियों का होना जरूरी है,
पहले सहन शक्ति और दूसरी समझ शक्ति।
हार से डर जाने से अच्छा है,
जीत की कोशिश में मर जाना।
अगर आप किसी प्रयास में फेल हो जाए तो कोशिश करना ना छोड़े,
क्योंकि फेल का मतलब होता है फर्स्ट अटेम्प्ट इन लर्निंग।
जिंदगी का मजा तब आता है,
जब हमारी मेहनत और सफलता का फल मिलता है।
घमंड ना कर इस दुनिया में तकदीर बदलती है,
शीशा वही रहता हैं सिर्फ तस्वीर बदलती है।
सपना एक देखो, मुश्किल हजार आएगी,
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा, जब कामयाबी शोर मचाएगी।
Best 85+ Hindi Diwas Par Suvichar
इंसान को खुद की नजर में सही होना चाहिए,
दुनिया तो भगवान से भी दुःखी है।
सोच हमेशा अच्छी होनी चाहिए क्योंकि नजर का इलाज तो हो सकता है,
लेकिन नजरिए का इलाज कभी नहीं हो सकता।
सबको मिलता है, वक्त सबका आता है,
कोई चाल चल जाता है, तो कोई बर्दाश्त कर जाता है।
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए यह जरूरी है।
यदि जिन्दगी में कामयाब होना है,
तो दुसरो के मन को पढ़ना छोड़ दीजिए।
मेरी औकात से बढ़कर कुछ न देना मेरे मालिक,
क्योंकि जरुरत से ज्यादा रौशनी भी इन्सान को अँधा बना देती है।
सेवा सबकी कीजिए, मगर आशा किसी से मत रखिए,
क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान ही दे सकता है, इंसान नहीं।
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जानें के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को ही तो असली ज़िंदगी कहते है।
इंसानियत वहा दम तोड़ देती है,
जहा किसी की मजबूरी
दूसरो के लिए तमाशा बन जाती हैं।
इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है,
जितना की कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।
आपके पास दो विकल्प है,
या तो आप फालतू के काम करके, अपना वक्त बर्बाद कर लीजिए,
या फिर अच्छे कामों में वक्त लगा कर, जिंदगी बना लीजिए।
जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है उन्हें राते छोटी लगती है,
और जिन्हें सपने पूरा करना अच्छा लगता है उनको दिन छोटे लगते हैं।
खुद को सोने के सिक्के के जैसा बनाओं,
जो नाली में भी गिर जाए तो भी उसकी कीमत कम नहीं होती।
जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए,
उस दिन मान लीजिए कि आप कामयाब हो गए हैं।
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो आपके पीछे तब आते है, जब हम कामयाब होने लगते है।
मंजिल तो मिलेगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो लोग है जो घर से निकले ही नहीं।
यह क्या सोचेंगे, वह क्या सोचेंगे, दुनिया क्या सोचेगी?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच, जिंदगी सुकून का, दूसरा नाम हो जाएगी।
जिन्दगी में सब कुछ छोड़ देना लेकिन,
मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना।
वो सपने सच नहीं होते जो सोते वक्त देखें जाते है,
सपने तो वो सच होते है जिनके लिए आप सोना छोड़ देते हैं।
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिए जीवन की हर स्थिति में, धैर्य बनाए रखें।
जब तक आप किसी काम को पूरे मन से नहीं करते,
तो आप कभी उस काम में सफल नहीं हो सकते।
अगर सफल होने का हमारा इरादा काफी मजबूत होगा,
तो नाकामी हम पर हावी नहीं हो सकती।
किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता, एक खींचे हुए रबड़ की तरह होती है,
एक सीमा से ज्यादा खींच जाने पर उसका टूटना तय है।
डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर, पर मैं बढ़ती गई रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई, मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
जिस तरह पतझड़ के बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते,
ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष के बिना अच्छे दिन भी नहीं आते।
हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन ना करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर, अच्छे दोस्त को खो देते हैं।
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत,
असफलता नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है।
हमेशा अपने आप को मजबूत और शांत बनाएं रखें,
ये दुनिया आपको हमेशा गिराने की कोशिश करती रहेंगी।
जो आपकी ख़ुशी के लिये अपनी हार मान लेता हो,
उससे आप कभी भी नहीं जीत सकते।
समझदार इंसान ना तो किसी की बुराई सुनता है,
और न ही किसी की बुराई करता है।
आइए हम अपने आज का बलिदान कर दें,
ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।
मैदान में अकेले डटे रहने का साहस रखो,
फिर चाहे पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो जाए।
अगर कोई आपसे कुछ मांगे तो दे दिया करो,
शुक्र करो ऊपर वाले ने आपको देने वालों में रखा है, मांगने वालों में नहीं।
संगत का विशेष ध्यान रखें,
क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती है,
और अच्छे विचार अच्छे लोगों के संपर्क से आते है।
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
कामयाबी में मिली तालियों से कई गुना ताकतवर होता है।
ब्लैक कलर भावनात्मक रूप से बुरा होता है,
लेकिन हर ब्लैकबोर्ड विद्यार्थी की जिंदगी ब्राइट बनता है।
किसी के लिए समर्पण करना मुश्किल नहीं है,
मुश्किल है उस व्यक्ति को ढूंढना, जो आपके समर्पण की कद्र करें।
मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी भी नहीं जीत सकता।
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर है,
लेकिन एक अच्छा दोस्त एक पुस्तकालय के बराबर है।
जिंदगी एक शिक्षक की तरह होती है जो,
समय समय पर सबकी परीक्षा लेती है।
इतिहास हमेशा वही लोग रचते हैं,
जिनको दुनिया पागल समझती है।
किसी को हराना बहुत आसान है,
लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल है।
कभी टूटते हैं तो कभी बिखरते हैं,
विपत्तियों से ही इंसान ज्यादा निखरते हैं।
बिका हुआ पत्रकार डरा हुआ विपक्ष और,
मुर्दा आवाम तीनों लोकतंत्र के लिए घातक है।
जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो।
हर दिन किये गए छोटे-छोटे प्रयास,
आगे के भविष्य की नींव रखेंगे।
जीवन में सुख का अनुभव तभी प्राप्त होता है,
जब इन सुखों को कठिनाइयों से प्राप्त किया जाता है।
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है।
Best 101+ प्रेरणादायक सच्चाई सुविचार
हर किसी को इज्जत और सम्मान देने से,
हमारी खुद की इज्जत और सम्मान बढ़ाना है।
जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं,
अक्सर वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं।
रचनात्मकता भविष्य में सफलता की कुंजी है,
प्राथमिकता शिक्षा ही वह साधन है जो बच्चों में सकारात्मकता लाती है।
किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं,
पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है।
Madhur Suvichar in Hindi (2024)
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको, आपके दिल को छू जाने वाले दमदार सुविचार प्रस्तुत किये। उम्मीद करते हैं दोस्तों आप इन Damdar Suvichar को पढ़कर अपनी जिंदगी में सुधार ला सकते हैं और अपने जीने का नजरिया बदल सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए दमदार सुविचार पसंद आए हो तो इन्हें अपने दोस्तों तक जरूर भेजें और रोजाना ऐसे ही प्रेम भाव बढ़ने वाले सुविचार और शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ ही जुड़े रहे। धन्यवाद!
हमारे द्वारा लिखे गए दमदार सुविचार को पढ़कर आप अपने जीने के नजरिया बदल सकते हैं, हमारी वेबसाइट से सुविचार जरूर पढ़ें।