Best 110+ Exam Shayari For Students | छात्रों के लिए परीक्षा की शायरी
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Exam Shayari एग्जाम शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको पसंद भी आने वाली है। दोस्तों अगर आप भी एक छात्र हैं और आप भी अभी पढ़ाई कर रहे हैं तो आप जानते ही होंगे कि जब एग्जाम का समय आता है तब मानो हमारे सर पर एक बोझ सा रहता है कि पता नहीं एग्जाम अच्छा जाएगा भी या नहीं और हम बहुत ज्यादा परेशान भी रहते हैं उस दौरान हमें मूड फ्रेश करने के लिए कुछ ना कुछ करना पड़ता है।
दोस्तों अगर आपका भी एग्जाम का समय चल रहा है और आपके ऊपर पढ़ाई का बहुत ज्यादा प्रेशर है और अगर आप पढ़ाई के दौरान मूड फ्रेश करने के लिए शायरी को पढ़ना चाहते हैं या फिर अपने दोस्तों को सुनना चाहते हैं तो फिर अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110 से भी ज्यादा Exam Shayari एग्जाम शायरी बताई हैं। तो आएये दोस्तों जानते हैं 110 से भी ज्यादा एग्जाम शायरी कौन सी है।
Best 101+ Block Shayari in Hindi
न गोलियों की बौछार से न तलवार की धार से,
सबसे ज्यादा डर लगता हे रिजल्ट आने के बाद बापू जी की मार से।
सिलेबस पूरा नहीं होता एकदम नींद आ जाती है,
जैसे ही किताब खोलता हूं आंखें खुद-ब-खुद बंद हो जाती हैं।
मेहनत से लकीरें बनती हैं,
मेहनत से तकदीरें संवरती हैं।
मुश्किलों का हल मिलता है,
मेहनत से हीं सफलता का कमल खिलता है।
परीक्षा के मैदान में, मनोबल हमारा बुलंद,
जीवन की किताब में, सफलता की है राह मुक़रर।
एग्जाम की रात को किताब मेरी मुझे देखती रही,
नींद मुझे अपनी तरफ खींचती रही।
नींद का झोका मेरा मन मोह गया,
और इस रात को फिर से ये बच्चा बिना पढ़े सो गया।
जिन्दगी की इन राहों में हर शख्स कुछ खुशियां और कुछ गम दे जाता है,
कुछ यूं ही चलता रहता है इम्तिहानों का दौर जिन्दगी में और,
हर इम्तिहान एक नया सबक दे जाता है।
कामयाबी वक़्त मांगती है जो मुझे देना पड़ेगा,
जो ऊंचाई हासिल करनी है तो एक बार फिर प्रयास करना पड़ेगा।
मेहनत करने वालो को मिलती हैं मंज़िलें सौगातों में,
बदनसीब हैं जो सोते हैं इम्तिहान की रातों में।
मायूसी और नाकामी के शोले भड़कते रहेंगे सदा,
इन्हें बहा ले जाओ तुम अपने हौसलों के सैलाबों में।
हमें सफलता का असली महत्व तब समझ में आता है,
जब हम अपनी असफलताओं से कुछ सीखते हैं I
अगर यार साथ हो तो तन्हाई नहीं आती,
सच्चे प्यार में कभी जुदाई नहीं आती।
लेकिन अगर सच में प्यार हो जाये तो,
कितने भी क्लास कर लो पढाई नहीं आती।
ना वक्त है इतना कि सिलेबस पूरा किया जाए,
ना तरकीब कोई की परीक्षा पास किया जाए।
न जाने कोन-सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने,
ना रोया जाए और ना सोया जाएँ।
विधार्थी के जीवन में एक ऐसा भी मोड़ आएंगा पता नहीं था,
एग्जाम में बुक खुली रहेंगी सामने मगर लिखने में जोर आयेंगा।
न तो रोया जाता है न ही सोया जाता है,
पेपर में वही सवाल आता है जो बच्चा पढ़ना भूल जाता है।
लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे नेकियों पर रख आस,
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास।
पेन और पेपर की कहानी, अब आएगा पलटने,
मेहनत से जीतेंगे, सपनों के हर मंजिल को पाने।
एग्जाम का साया हैं,
एग्जाम के दिनों में सुख किसने पाया हैं।
दुनिया वाले कहते हैं अच्छे नम्बर लाओ,
इन्हें कौन समझायें ये सब मोह माया हैं।
बड़े इत्मीनान से हर इम्तिहान पार किया हमने,
कुछ इसी तरह से अपना हर सपना साकार किया हमने।
जुनून देखा नहीं है वक़्त ने मेरे सपनो का,
हर इम्तिहान पार कर लेगा ये सब्र और विश्वाश मेरा।
इम्तिहान से ना बेवजह घबराओं तुम,
मेहनत से कामियाबी का झंडा लहराओं तुम।
हर दिन एक नई सुबह होती है,
बस हमें अपने आप को जगाने की जरूरत होती है I
आज एक बार हार गया तो क्या हुआ,
आज नहीं तो कल जीत जाऊंगा।
तेरी अपनी काबिलियत और कोई नहीं,
तेरा सब्र और तेरा परिणाम बताएगा।
एग्जाम के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू,
इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू।
कमाल की होती हे exam भी
जो पाठ पढ़ना हम छोड़ देते हे
वही Exam में जरुरी होता हे।
कोई ऐसी तरकीब बताओ यारों,
जिससे एग्जाम में पास हो जाएं।
नंबर तो पूरे आएं ही,
नींद भी पूरी हो जाए।
मैं सिर्फ ये सोच कर पेपर खाली दे आता हूँ,
कि कहीं टीचर ये न कहें की बड़ो को जवाब देता है।
परीक्षा के दिन हर दिल में है आशा का उजाला,
धैर्य रखो, आप सबको मिलेगा सफलता का जश्न बहुत ही शानदार।
ना वफ़ा होगी, ना वफ़ा की बात होगी,
मोहब्बत जिससे भी होगी एग्जाम के बाद होगी।
हर पल तैयार रहना हर इम्तिहान के लिए,
जरूरी है ये बनाने को अपनी पहचान के लिए।
उतार-चढ़ाव ही तो पड़ाव हैं जिन्दगी के,
मगर तुम बढ़ते रहना अपने हर अरमान के लिए।
110+ सर्वश्रेष्ठ दमदार सुविचार
कल की करनी कल पर क्यों छोड़ दूं,
मेरा वक़्त आने वाला है उस दो पल के आलस के लिए क्यूं रोक दूं।
पुकारती हैं तुम्हें ज़माने की ऊँचाइयाँ,
लगन से अपनी इन्हें छू आओ तुम।
हर दिन एक नई सुबह होती है पर वह हम पर निर्भर करता है,
कि हम उस सुबह को एक अच्छे दिन में कैसे परिवर्तित करते हैं I
मोहब्बत में सब मरने की बात करते है,
लेकिन हमेंशा यहाँ साथ कौन आता है।
एग्जाम तो सबकी अच्छी ही होती है,
लेकिन न जाने रिजल्ट ख़राब कैसे आता है।
छोटी सी ज़िंदगी है, लंबा है रास्ता,
कोई मेरी जगह एक्जाम दे आए उसे खुदा का वास्ता।
परीक्षा होती हे जिंदगी एक,
जिसमे ज्यादातर लोग असफल हो जाते है,
क्योकि वो ज्यादातर नकल करते हे दुसरो की,
वो नहीं समझ पाते कि सबके प्रश्न पत्र अलग अलग होते हैं।
पेपर के रिश्ते भी अनोखे होते हैं,
जो याद न आएं वही प्रश्न कम्पलसरी होते हैं।
रात भर पढ़ाई कर आँख कितनी दर्द सहता हैं,
मगर Exam में पेन रूक-रूक कर चलता हैं।
सपनों के खेल में, हम करेंगे प्रतियोगिता का संघर्ष,
परीक्षा की तैयारी में, जागरूक और महत्वपूर्ण योगदान हमारा।
इम्तिहान सबके अच्छे जाते है,
न जाने रिजल्ट क्यों ख़राब आते हैं
अर्ज इतनी सी है ए जिन्दगी,
मेरे होठों से तू ये मुस्कान न ले।
या तो जीने दे चैन से या ख़ाक कर दे,
मगर इस कदर मेरे सब्र का इम्तिहान न ले।
हंसने वाले हंसते हैं,
कहने वाले कहते हैं।
जिनके हौसलों में जिद है मुकाम पाने की,
वो चार लोगो की बातो से ना डरते थे ना डरते हैं।
किसी का इम्तिहान से तय होता मुकद्दर नहीं,
खुद को बदलो तुम इंसान हो पत्थर नहीं।
इंपॉसिबल शब्द का अर्थ यह नहीं कि वह नामुमकिन है,
उसका अर्थ यह है कि हमें उसे मुमकिन करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती हैI
जोर का झटका हाय जोरो से लगा,
पढाई बन गयी उम्र कैद की सजा।
एग्जाम के वक्त हमने भी अपने उसूल बदल दिए,
जो भी मुझे बताएगा सिर्फ वही मेरा देख पायेगा।
आज तक कॉपी नहीं की किसी एग्जाम में तो,
ये तेरा एटीट्यूड किस खेत की मूली है।
समझ कुछ आता नहीं बस मदद की आस है,
वैसे तो पूजा पाठ करता नहीं मैं लेकिन अब उसी की आस है।
हद है मेरी जिंदगी तुझसे दिया तो कुछ नहीं,
बस छीनती रही मुझे आजमती रही हर मोड़ पर,
और मेरी परीक्षा लेती रहीं मैं पूछती रहीं क्या चाहिये,
तुझे मुझसे और तू मुझसे तिनकों मे मेरी जान मांगती रहीं।
परीक्षा की रातें हैं चुपके से यादों की किताबें,
मुस्कराएं चिंताओं को, आपके सफलता के ख्वाबें।
मत छीनो इन बच्चों से मोबाइल,
ये अकेले रहने से डरते हैं।
ले लो एग्जाम भी फेसबुक से,
क्योकि ये ही वो चीज है जो ये मन लगाकर पढ़ते हैं।
कभी है ढेरों खुशियाँ तो कभी गम बेहिसाब हैं,
इम्तिहानों से भरी जिन्दगी इसी लिए लाजवाब है।
कोई इम्तिहान कैसे रोक सकता है,
उसे, जिसमें आग है लड़ने की।
जिसका हौसला पत्थर को पिघला दे,
जो मंजिल को पाने अपनी जान लगा दे।
मंजिलें देती हैं सदाएँ बहुत कम लोगों को,
कामियाब होने को मेहनत के सिवा डगर नहीं।
परीक्षा इसलिए नही ली जाती कि आप उसमें में कितने अंक प्राप्त करते हैं,
बल्कि इसलिए ली जाती है कि आप उस मुमकिन कार्य को करने में,
कितने सक्षम है या फिर आपकी काबिलियत क्या है I
ज़िन्दगी की एग्जाम भी कितनी वफादार हे साहब,
जिनका पेपर कभी लिंक नहीं होता।
ये हे उदासी जान की प्यासी,
एग्जाम से अच्छा दे दो फसी।
मैं जानता हूँ तुम हर बाजी जीत जाओगे,
मैं जानता हूँ सारी मुश्किलों को तुम फिर हराओगे।
मम्मी कहती है कि बेटा, बड़ों को जवाब नहीं देते,
बस इसी वजह से पेपर खाली छोड़ आया मैं।
इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा,
अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा।
बुक्स की बातों में खो जाते हैं, एक्साम के दिन हम,
पर बीवी की आवाज़ से आते हैं, रियल वर्ल्ड में वापस।
इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं,
जितना Exam में लम्बे उत्तर लिखने के बाद मिलता है।
जिन्दगी की इस भाग-दौड़ में मैं,
हर इम्तिहान के लिए तैयार था,
पार कर कई दरिया पा ही लिया मैंने,
मुझे मेरी जिस मंजिल से प्यार था।
जब सोते होंगे लोग तू जाग पढ़ाई करना,
तेरे सपनो की उम्र लंबी है जगना पड़े तो सौ रातें जगना।
मंज़िल के राही राह से भटकते नहीं कभी,
टूटे पहाड़ मुसीबतों के अश्क छलकते नहीं कभी।
कम अंक हमें हताश होने के लिए नहीं बल्कि,
भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं I
प्यार मोहब्बत इश्क ये सब बस एक धोखा है,
पढाई कर के बेटा अब भी तेरे पास मौका है।
जो नींद एग्जाम की रात आती है वो नींद तो,
नींद की गोली खाने के बाद भी नहीं आती।
मैं एग्जाम में फेल नहीं हुआ बस मेरी डिग्री,
कुछ समय के लिए पोस्ट फोन हो गयी हैं।
जैसे ही डेट शीट आती है,
किताबों की खोज शुरू हो जाती है।
105+ Fanaa Movie Shayari in Hindi
इम्तेहान- जो ज़िन्दगी रोज़ लेती है,
परिणाम- जो ज़िन्दगी छुपाए बैठी है।
एग्जाम है नाम, पर मौका है कम,
सपने में भी हम परीक्षा में ही फेल हो जाते हैं।
मंजिलों को पाने से पहले अपने हौसलों को चट्टान किया है मैंने,
यूं ही नहीं परखना सीखा इंसानों को जिंदगी का हर इम्तिहान दिया है मैंने।
हां कहते है लोग कि कैसा रहा रिजल्ट,
वो कल भी यही कहते थे और कल भी यही कहेंगे।
तू इतना काबिल बन कि तेरे जवाब से,
वो तुझे सलाम करेंगे।
इम्तिहान नहीं पैमाना किसी की कामियाबी का,
जिन्हें हो जूनून मंज़िल का वो रुकते नहीं कभी।
हौसले इतने बुलंद रखो कि,
असफलता भी आपके सामने घुटने टेक दे I
आज भी याद हे मुझे वो स्कूल का वो आखरी एग्जाम,
कई चहेरे नहीं देंखे उस एग्जाम के बाद।
जितना सिलेबस पढ़के तीन टॉप लाते हो,
उतना हम चॉइस पर छोड़ आते है।
याद नहीं कब आखरी बार किताब को देखा,
था और तुम पास होने की बात करते हो।
किताबें भी तुम्हारी तरह हो गयी है,
काफी दिन हो गए, नजर ही नहीं आयी।
चाहत के बदले मेरी, बेवफाई ना दिया करो,
उम्मीद को ठुकरा कर मेरा, इंकार ना किया करो।
चाहत में तेरी, मैं सब कुछ भुला बैठा हूं,
जान ना निकल जाए कहीं, इम्तिहान ना लिया करो।
एग्जाम के दिन चाय पीकर रिवीजन करते हैं हम,
दिमाग में चाय की जगह पुलिसवाले बैठे हैं हम।
कोई फर्क नहीं पड़ता अगर दिल में अरमान बहुत हैं,
अभी तो शुरुआत भर है जिंदगी में इम्तिहान बहुत हैं।
अपनी काबिलियत पर विश्वास तू नहीं तो और कौन करेगा,
मंजिल तेरी है उसके लिए मेहनत तू नहीं तो और कौन करेगा।
मेहनत करने वालो को मिलती हैं मंज़िलें सौगातों में,
बदनसीब हैं जो सोते हैं इम्तिहान की रातों में।
पुस्तक का हर अंश,
भविष्य को उज्जवल बनाता है I
ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से,
ये बंदा सिर्फ डरता है एग्जाम आने से।
टीचर उसे चोरी करना कहती हैं,
लेकिन स्टूडेंट उसे टीम वर्क कहते हैं।
किस्मत भी उसी का साथ देती हैं;
जो हमेशा हर संकट का सामना,
करने के बाद भी अपने,
लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहते हैं।
बुलाती है मगर जाने का नहीं,
पेपर का समय है बेटे इसे गंवाना नहीं।
आज़माईश और इम्तिहान में दिन रात कट गए
हुआ सामना हकीकतों से तो उसूलों से हट गए..
कभी सजाते थे हम भी खुशीयों का दरबार
फिर इश्क की राह में हम लूट गए।
परीक्षा के बाद आती है सुबह रात की तरह,
सब कुछ सुना होता है, बस आंखें बंद करते ही।
मुश्किलों से हंसते हुए गुजर जाए जो,
इस जहाँ में वही एक असल इंसान है।
पानी है मंजिल तो हर पल तैयार रहना,
हर कदम एक नया इम्तिहान है।
मंजिल आजमाती है तू आजमाने दे,
अपने इरादों को रख बुलंद और मेहनत को खेल दिखाने दे।
मायूसी और नाकामी के शोले भड़कते रहेंगे सदा,
इन्हें बहा ले जाओ तुम अपने हौसलों के सैलाबों में।
मुश्किलों से जीत कर ही हमें,
अपनी क्षमता का ज्ञान होता है।
तुम्हारी प्यारी निगाहो से जलता रहा मेरी चाहतो का दिया,
कुछ तो बता दे ओ मेरे यार मैने अभी शरू भी नहीं किया।
कुछ भी नहीं लिखा बोल के एग्जाम में टॉप करने वालो,
जनता माफ़ नहीं करेगी।
इलेक्शन की तरह होता काश Exam भी,
तो पांच साल बाद तो आता।
सौ दर्द हैं, सौ ही पेज हैं,
देखते हैं पहले क्या भरता है।
सपनों की ऊँचाइयों में, कड़ी मेहनत से आगे बढ़ो,
आपकी मेहनत और उम्मीदों से, हर मुश्किल को तुम हराओ।
कामयाबी वक़्त मांगती है जो मुझे देना पड़ेगा,
जो ऊंचाई हासिल करनी है तो एक बार फिर प्रयास करना पड़ेगा।
मंज़िल का जूनून कभी थकने नहीं देता,
मेरा सपना मुझे कभी रुकने नहीं देता।
सपने पूरा करना हमारी चाहत है,
और परीक्षा सफलता तक पहुंचने का माध्यम I
Best 130+ Badalte Rishte Shayari
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Exam Shayari बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें।