दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 125+ Prernadayak Suvichar के बारे में विस्तार के साथ बताएंगे। किसी काम को करने के लिए हमारे मन में आया एक अच्छा विचार जो हमें एक नहीं फिर ला देता है सुविचार कहलाता है।
दोस्तों आपने से अधिकतर लोग सुविचार को सुनना और पढ़ना पसंद करते होंगे यदि आप नए-नए Prernadayak Suvichar के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
खुश रहना हो तो अपनी फितरत में एक बात शुमार कर लो,
ना मिले कोई अपने जैसा तो खुद से प्यार कर लो।
अच्छा दिखने के लिए मत जियो,
बल्कि अच्छा बनने के लिए जियो।
जब जिंदगी में कुछ बड़ा करने की कोशिश करोगे,
तब ना कोई ध्यान देगा ना कोई साथ देगा पर जब अपनी मंजिल को पा लोगे,
तब वह भी साथ आएंगे जो बोलते थे यह फालतू है।
कुछ मत सोचो बस अपने सपनों पर काम करते जाओ,
मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी।
घर से बाहर दिमाग लेकर जाओ,
लेकिन घर के अंदर सिर्फ दिल लेकर आओ क्योंकि वहां एक परिवार है।
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर ना होती किसी हुनर की और ना ही कोई शख्स लाजवाब होता।
आंखों में खुशी लबों पर हंसी गम का कहीं नाम ना हो,
हर सुबह लाए आपके लिए इतनी खुशियां जिसकी कभी शाम ना हो।
जीवन को सुखद बनाने के लिए केवल थोड़ा सा प्रयास चाहिए,
इसके लिए आपको अपने सोचने का तरीका बदलना होगा।
यदि आप हर सुबह उठने के साथ किसी लक्ष्य को लेकर उत्साहित नहीं हो,
तो आप जिंदगी जी नहीं रहे काट रहे हो।
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है, लेकिन पतंग अपनी काबलियत से,
इसलिए किस्मत साथ दे या ना दे, काबलियत जरूर साथ देती है।
जितनी राजदार कम बनाओगे, उतने ही धोखे कम खाओगे,
क्योंकि हमारी कमजोरियां हैं दुश्मनों को ताकतवर बनाती हैं।
हार से कपनी मत करो, हारना भी सफलता का एक हिस्सा ही है,
हार ही हमें अपनी कमियों को देखने का मौका देती है।
खामोश रहने का अपना ही मजा है,
नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते।
सुकून से जीना है,
तो जागना शुरू कर दो।
समय और शब्द दोनों का उपयोग लापरवाही से ना करें,
क्योंकि यह दोनों ना दोबारा आते हैं ना मौका देते हैं।
सफलता और कुछ भी नहीं बस वह तो आपके परिश्रम का फल है।
जो आपके साथ बुरे हैं उनके साथ न अच्छे रहो न बुरे,
सिर्फ उनसे दूर रहो।
किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका कौन है मैंने हंसकर कहा वक्त,
अगर वह सही है तो सब अपने हैं वरना कोई नहीं।
खुदा से कुछ मांगना ही है तो हमेशा अपनी मां के सपने पूरे होने की दुआ मांगना,
तुम खुद ब खुद आसमान की ऊंचाइयों छू लोगो।
रिश्ते और दोस्त ऐसे बनाएं जो दिल की बात ऐसे समझ ले,
जैसे डॉक्टर की लिखाई को मेडिकल स्टोर वाला समझ लेता है।
रिश्ते अगर दिल में हों तो तोड़ने से भी नहीं टूटते,
और अगर दिमाग में हों तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते।
प्रेरणादायक सुविचार
हम उस दौर में जी रहे हैं,
जहां मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता है।
जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं।
सरल स्वभाव वाले व्यक्ति को कमजोर समझने की भूल नहीं करनी चाहिए,
सरलता उनका संस्कार है कमजोरी नहीं।
बहुत ही कीमती है यह खून के रिश्ते इन्हें तुम यूं बदनाम ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ही ले ले मेरे भाई बस यूं घर के आंगन में दीवार न कर।
अपने लक्ष्य को ऊंचा रखो और तब तक मत रुको,
जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते।
दुनिया के लिए आप केवल एक व्यक्ति हो,
लेकिन अपने परिवार के लिए आप उनकी पूरी दुनिया हो।
जवाब जिंदगी की तरफ देखते हो,
तो आप की सबसे बड़ी खुशी आपका खुशहाल परिवार होता है
मां-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
याद के बिना कोई भी पाना संभव नहीं है,
क्योंकि सांस लेने के लिए पहले सांस छोड़नी पड़ती है
अपनी जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से भी ज्यादा खूबसूरत हो।
सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में
कठिन रास्तों से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत मंजिल तक ले जाते हैं।
सत्य को ख्वाहिश होती है कि उसे सब जान लें,
और झूठ को हमेशा डर लगता है कि उसे पहचान न ले।
एक नदी चट्टान को काटती है अपनी शक्ति के कारण नहीं बल्कि अपनी व्यवस्था के कारण।
बुरे वक्त में साथ छोड़ने वाले ही सिखाते हैं,
कि कोई रिश्ता हमेशा के लिए नहीं होता।
आपकी हर सुबह आप पर निर्भर करती है,
कि आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं।
कोई भी जन्म से बुद्धिमान नहीं होता,
क्योंकि ज्ञान अपने प्रयासों से ही प्राप्त होता है।
मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूं मैं,
मुश्किल जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मैं।
माला की तारीफ तो करते हैं सब, क्योंकि मोती सबको दिखाई देते हैं,
सारी सुधाकर की है साहब, जिसने सबको जोड़ रखा है।
सफलता के मौके आपके आसपास ही होते हैं,
आपको बस उनकी पहचान करनी होती है।
खुद का वजूद भी जरूरी है जनाब,
दूसरों के सहारे जिंदगी नहीं गुजरती।
सभी सोचते हैं मजबूत व्यक्ति टूटता क्यों नहीं,
लेकिन सच यह है कि टूट टूट कर दी वह मजबूत बना है।
मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार
जो लोग सिर्फ पैसे को ही अपना परिवार समझते हैं,
वह जीवन में कभी भी परिवार का शौक नहीं पाते।
आदत थी रिश्ते में दूध शक्कर की तरह भूल जाने की,
याद ही ना रहा जमाना तो शुगर फ्री हो गया है।
धीरे ही सही पर निरंतर मेहनत करने वालों को,
अंत में खूबसूरत परिणाम मिलता ही है।
सब कुछ होने के बाद भी अगर आपने हौसला है
तो समझ लीजिए आपने कुछ नहीं खोया।
बल से ज्यादा बुद्धि का उपयोग करो,
क्योंकि बल लड़ना सिखाएगा और बुद्धि जीतना।
जब वक्त अच्छा होता है तब नफरत करने वाले भी चाहने लगते हैं,
लेकिन जब वक्त बुरा होता है तो चाहने वाले भी नफरत करने लगते हैं।
दौलत का होना जरूरी नहीं जिंदगी में सुकून का होना जरूरी है।
जिंदगी में आगे बढ़ना है तो बहरा बन जाओ,
योग वही बोलेंगे जिससे आपका मनोबल कम हो।
प्यार सच्चा हो तो कभी फीका नहीं पड़ता ना वक्त के साथ,
ना हालात के साथ और ना ही उम्र के साथ।
सफलता के लिए तेज नहीं बल्कि निरंतर चलते रहने की जरूरत है।
प्रेरणादायक संदेश
देर लगेगी मगर सही होगा, हमें जो चाहिए नहीं होगा,
दिन बुरे हैं तो क्या हुआ जिंदगी नहीं।
कई जीत बाकी हैं कई हार बाकी हैं, अभी तो जिंदगी का सार बाकी है,
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए, यह तो एक पन्ना था अभी तो पूरी किताब बाकी है।
दोबारा गर्म की हुई चाय, और समझौता किया हुआ रिश्ता,
दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नहीं आती।
तारीफ चेहरे की नहीं चरित्र की होनी चाहिए,
क्योंकि अच्छा चेहरा बनाने में चंद मिनट लगते हैं, लेकिन अच्छा चरित्र बनाने के लिए पूरा जीवन।
आप कितने भी अच्छे क्यों ना हो किसी ना किसी के लिए बुरे जरूर होंगे,
क्योंकि लोग हमेशा अपने स्वास्थ्य के अनुसार आपके बारे में सोचते हैं।
किसी को औकात के ताने मत देना दोस्तों,
क्योंकि वक्त बदलते देर नहीं लगती।
जो आपकी बुराई करता है करने दो क्योंकि बुराई वही करता है,
जो आप की बराबरी नहीं कर सकता।
कोई बदल जाए तो दुखी मत होना क्योंकि बदलना तो प्रकृति का नियम है।
रोटी भी खाने में सभी अच्छी लगती है जब उसे दोनों तरफ से देखा जाए,
ठीक उसी तरह जीवन में रिश्ते भी तबीयत है रहते हैं जब उन्हें दोनों तरफ से निभाया जाए।
दूसरों को देखने की बजाय आप खुद वह काम करने की कोशिश करें,
जिससे कि दूसरे आपको देखें।
Suvichar Suvichar
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक वह जो दुनिया के अनुसार खुद को बदल लेते हैं,
दूसरे वह जो खुद के अनुसार दुनिया बदल देते हैं।
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें लेकिन,
यह भी सच है कि उनमें से अधिकांश,
यह नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें
उड़ा देती हैं नींद कुछ जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
बल्कि खुद अच्छे बन जाओ आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश दूर हो जाए।
जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकरी भी पैदा होंगे मालिक नहीं।
सारी दुनिया एक तरफ कंधे पर पिता का हाथ एक तरफ।
जो रातों को कोशिशों में गवा देते हैं,
वही सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं।
बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूंगा,
खिलाफ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनको जवाब दूंगा।
तरक्की ओके दौड़ने उसी का जोड़ चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करो,
किस्मत की आजमाइश तो जुए में होती है।
Suvichar Status
मनुष्य में दृढ़ता होनी चाहिए जिद नहीं, बहादुरी होनी चाहिए जल्दबाजी नहीं,
दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं, ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं।
जब नोटों का रंग बदला सब लोगों की जान निकल गई,
सोचो जब औलाद रंग बदलती होगी, तो मां-बाप पर क्या बीतती होगी।
तू खुद की खोज में निकल तू किसलिए हताश है,
तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है।
किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस मक्खी की तरह है,
जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोड़कर केवल जख्म पर बैठती है।
जो लोग झुक जाते हैं वह कमजोर नहीं होते,
बस उन लोगों में रिश्तो को निभाने की चाहत दूसरों से ज्यादा होती है।
जो व्यक्ति हर पल दुख का रोना रोता है,
उसके दरवाजे पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता है।
अहंकार उसी को होता है, जिसे बिना मेहनत के सब कुछ मिल जाता है,
मेहनत से सुख प्राप्त करने वाला व्यक्ति, दूसरों की मेहनत का सम्मान करता है।
जिंदगी जीने के दो तरीके हैं जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो,
या फिर जो हासिल हुआ है उसे पसंद करना सीख लो।
तकदीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो,
बन्ना जिंदगी बीत जाती है किस्मत को दोष देते।
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है,
शायद जहां अच्छी किस्मत आपको पहुंचा दे।
Hindi Suvichar
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही,
निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।
जिंदगी में उस मकाम तक जाना है,
जहां मेरा नाम सिर्फ नाम नहीं बल्कि एक ब्रांड होगा।
कामयाबी का इंतजार करने से बेहतर है,
कि उसके लिए कोशिश की जाए।
अगर कामयाब बनना है तो मंजिल पर नजर रखो,
कहोगे के टूटने से चीज रुका नहीं करती।
जीवन में गिरना भी अच्छा है औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं हाथ उठाने को जब तो अपनों का पता चलता है।
राह संघर्ष की जो चलता है वही तो संसार बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है।
हौसलों के तरकश में कोशिशों का वह तीर जिंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रखो।
खुद को इतना काबिल बना लो,
कि कोई यह ना कह पाए कि मेरे बिना तेरा क्या होगा।
अच्छी किताबें और अच्छे लोग,
तुरंत समझ में नहीं आते उन्हें पढ़ना पड़ता है
हिम्मत मत खोना बहुत आगे जाना है,
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं उन्हें करके दिखाना है।
प्रेरणादायी सुविचार
किसी ने बड़े कमाल की बात कही है, जो इंसान दूसरों की खुशी के लिए,
खुद हार मान लेता है उस इंसान से कोई जीत नहीं सकता।
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Prernadayak Suvichar के बारे में विस्तार के साथ बताया है। उम्मीद करता हूं आपको इस आर्टिकल में लिखे हुए Prernadayak Suvichar पसंद आए होंगे।
इसी तरह के सुविचार की जानकारी हम इस वेबसाइट पर देते रहते हैं। इसी तरह के सुविचार पाने के लिए जुड़े रहिए ” सुविचार इन” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।