101+ कोई किसी का नहीं होता शायरी | Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari (2024)

कोई किसी का नहीं होता शायरी
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ कोई किसी का नहीं होता शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आने वाली हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं आज के समय में कोई भी व्यक्ति किसी के लिए कोई काम नहीं करता है सब अपने मतलब के लिए बात करते हैं और फिर मतलब पूरा होने के बाद सभी एक दूसरे को ऐसे भूल जाते हैं जैसे कि कभी जानते ही नहीं थे।

दोस्तों अगर आप भी गूगल पर कोई किसी का नहीं होता शायरी को ढूंढ रहे हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं जिसमें हमने आपको 101 से भी ज्यादा Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन शायरी हैं। तो लिए दोस्तों बिना किसी समस्या के बहुत ही आसानी के साथ जानते हैं 101 से भी ज्यादा Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari कौन सी है।

110+ कार्यक्रम की शुरुआत के लिए शायरी

जिंदगी में कोई किसी का नहीं
जिंदगी में कोई किसी का नहीं

ये मतलब की दुनिया है दोस्त यहां कभी कोई किसी का नहीं होता,

सब को खुद्से मतलब है, किसी और से किसी और को कोई वास्ता नहीं होता।

किसकी कहानी किसको सुनाऊं,

किसको मैं और क्या बताऊं।

अभी भी एक झूठा सपना मेरे अंदर सजा हुआ है,

शायद इस मतलब की दुनिया में मेरा भी कोई होगा,

ये बात मेरा दिल मान बैठा है।

जिसने साथ दिया बुरे वक्त में उसी का ही नहीं होता,

ये दुनिया ऐसी ही है जनाब यहां कोई किसी का नहीं होता।

अगर तुम्हे लगता है कि सब तुम्हारे साथ है,

तो दोस्त मैं बता दूं ये मतलब की दुनिया है यहां कोई किसी के साथ नहीं है।

जिसे देखो वो मतलबी है यहां,

कोई किसी का सगा नही यहां।

जितनी भी कोशिश कर लो कुछ फायदा नहीं होता,

इस दुनिया में सचमे कोई किसी का नहीं होता।

जिंदगी के हर दौर में हमसे ढेरों लोग जुड़ते हैं,

लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं,

जो ईमानदारी से रिश्ते को उम्र भर निभाते हैं।

कुछ मतलबी लोगों की वजह से आज हम अकेले है,

वरना कल तक सब हमारे साथ थे।

और कैसे करके खुदको ये समझाऊं और कैसे खुदको ये बताऊं,

कि मैं जिसको अपना समझ बैठा हूं वो किसी और की है।

क्या क्या और देखना पड़ेगा भगवान,

हमने तो अपने सबसे करीबी शक्श को रंग बदलते देखा है।

अगर आप किसी के नहीं हो सकते हैं,

तो कम-से-कम किसी को धोखा मत दीजिये,

किसी के जज्बातों के साथ मत खेलिए।

ना जाने और कितने मतलबी लोगों से दीदार करना पड़ेगा,

ना जाने और कितने अपनो को खोना पड़ेगा।

इस दुनिया में कोई किसी का नहीं
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं

अपने ही पराए बन बैठे है, सब मतलबी है,

मतलब के लिए हमारे साथ खड़े और बैठे है।

सुबह से लेकर शाम तक का सफर काफी मुश्किल होता है,

तुम्हे हम कैसे समझाएं, कोई किसी का नहीं होता है।

मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,

धोखा वही देता है, जिस पर भरोसा होता है।

अब जैसी है दुनिया वैसे है हम,

अगर मतलबी है दुनिया तो मतलबी हम।

हो जाएगा जिस दिन इन सभी का मतलब पूरा ये सभी मुझे भूल जायेंगे,

ये किसी के कभी अपने नहीं होते तो मेरे कहां से होएंगे।

जबसे मिली है नफरत उनसे, हम काफी सहम से गए है।

कोई नहीं होता किसी का ये बात मान से गएँ है।

दूसरों के लिए अपनी जिंदगी को बर्बाद मत कीजिये,

क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का अपना नहीं होता।

जब मैंने अपने सबसे खास दोस्त को बदलते हुए देखा तो मुझे यकीन हुआ कि,

चाहे कोई कितना भी अच्छा क्यूं ना हो ,कभी कोई किसी का नही होता।

चाहे कर लो कितनी भी कोशिश कुछ हासिल नहीं होगा,

मतलब से भरे दुनिया में कोई किसी का नहीं होगा।

हर एक जनम में ना जाने कौनसा जनम जीना पड़ेगा,

ना जाने और कितने अपनों को पराया करना पड़ेगा।

दुनिया मे सबको दरारो मे से झाक ने की आदत है,

दरवाजे खुले रख दो, कोई आस पास भी नही दिखेगा।

ये बात जान लो आप कि, कोई किसी का अपना नहीं होता,

जब तक आपके पास पैसा है तब तक सब आपके है।

मैंने भी गवाया है बहुत कुछ सिर्फ कुछ पाने की खातिर,

किसी और के होने की वजह से किसी और को गवाया है।

ये कैसी कश्मकश में उलझ के रह गई है ज़िन्दगी अपनी,

मोहब्बत से दूर नफरतों के बाजार ना जाने कैसे फस के रह गई है ज़िन्दगी।

अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,

तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ़ नजर आती है।

ना जाने कैसे इस मतलबी दुनिया में आके फस गया,

हर तरफ से मैं मतलबी लोगों से घिर गया।

गुम हो गया मैं, ना जाने किस वक्त में,

ऐसा वक्त नसीब आया जहां पराया है सब।

और फिर मतलबी लोगों ने ये अहसास दिलाया कि,

ये बेवफा दुनिया है यहां कभी भी कोई किसी का सगा नहीं होता।

जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता सब झूठा वादा करते है,

बचके रहना इनसे ये लोग प्यार कम धोखा ज्यादा करते हैं।

मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं
मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं

अभी अभी तो होश संभाला था और भी फिर सदमा लग चला है,

जब से अपने ही साथिओं का मतलबी होने का पता चला है।

कहना था कुछ खास,पर तुम समझ नही पाए,

कोई किसी का नहीं होता कभी, ये बात तुम पकड़ नहीं पाए।

Best 101+ Children’s Day Shayari

तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ,

तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ।

मन भर जाए तो दिल से उतार देते है,

कोई किसी का नहीं होता लोग अपनों तक को मार देते है।

कुछ खाश रिश्ते कुछ यूँ बिखर गएँ,

कोई किसी का कभी सगा नहीं होता ये सीखा गए।

किसी खाश वजह से नहीं हुए हम पराये ,

बस मसला इतना था कि तुम मतलबी निकले।

ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा,

तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में!!

वक्त आपको बता देता है कि,

लोग क्या थे और आप क्या समझ रहे थे!

ना जाने कैसे किसी बेवफा को दिल दे बैठा,

एक मतलबी लड़की से इश्क़ कर बैठा।

बिना बात के भी बातें बनाने लगते है,

यहां हर कोई एक दूसरे से बिना बात के जलने लगते है।

ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,

मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।

कोहनी पर टिके हुए लोग, टुकङो पर बिके हुए लोग,

करते है बरगद की बाते ये गमले मे उगे हुए लोग।

काफी मुश्किल से खुदको हमने आज ये समझाया है कि,

अच्छे आप कितना भी क्यों ना कर लो लोगों के लिए,

फिर भी कभी कोई आपका नहीं होगा।

जितनी चाहो नफरत करो, कभी तो इश्क करना होगा,

भले ही इस दुनिया में कोई किसी का ना हो, पर तुम्हे तो मेरा होना होगा।

अपने मतलब के लिये लोग, अक्सर बदल जाते हैं,

वे अपनो को पीछे छोड़ कर, आगे निकल जाते हैं,

कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,

वो तो मरे पर कदम रखकर, आगे बढ़ जाते हैं।

लोग खोजने है तो परवाह करने वालों को खोजिए,

यूज करने वाले तो आपको खुद ही खोज लेंगे।

कोई किसी का खास नहीं होता
कोई किसी का खास नहीं होता

और हमे मोहब्बत भी हुई तो उनसे,

जिन्हें हमसे कोई मतलब ही नहीं था।

गुरुर टूटा भी तो ना जाने किस कीमत पर जाके,

जहां सब अपने बदला गए, वहां टूटा जाके।

जाते जाते दुनिया से ये काम कर गये,

हम मरते मरते ये दिल आपके नाम कर गये।

हम अक्सर साथ-साथ टहलते है,

तुम मेरे जेहन में और मैं छत पर।

यहां हर कोई हर किसी के अच्छे वक्त के साथी होता है,

कमबख्त मुश्किल वक्त सब साथ छोड़ जाते है।

यहां लोग सिर्फ तमाशा देखने के लिए आते है जनाब,

मुसीबत में कोई भी आपके साथ खड़ा नहीं होगा।

दिक्कत यह भी है इस कातिल दुनिया का,

कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यों है।

जो सोचता है कि हर कोई किसी का होता है,

उसके साथ बस धोखा होता है।

मतलब की दुनिया में फसके ना जाने हम कहां आ गए,

कोई किसी का नहीं है ये बात समझ गए।

ज़िमेदारी के बोझ तले दब गए है हम, अकेले लड़ रहें है

परेशानियों से कोई साथ नहीं है हमारे।

दूसरो के लिए कभी अपनी जिंदगी बर्बाद मत करना,

क्योंकि इस दुनिया में कोई किसी का अपना नहीं होता है।

जब भरी होती है जेब आपकी लोग आपके साथ खड़े तभी होते है,

वरना कोई किसी का नहीं होता लोग सब मतलबी होते है।

अगर तुम्हे वहम है कि सब तुम्हारे है,

तो दोस्त समझ जाओ कि तुम्हारा कोई नहीं है।

अजीब सी कसमश में उलझी पड़ी है जिंदगी,

यहां कहीं सुकून की तलाश कहां, कोई किसी का साथी नही,

मुश्किल घड़ी में हम जाएं कहां।

ना चाँद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,

हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश।

लाख गिरते रहे मगर कोई सहारा ना हुआ,

हम सबके हो गए मगर कोई हमारा ना हुआ।

कोई किसी का साथी नहीं सब मतलभी भरे है यहां,

सबको खुदसे मतलब है किसी और किसी से वास्ता कहां।

फिर ना जाने कैसे ये वक्त का मंजर बदल गया,

ना जाने कैसे मेरा दोस्त भी मतलबी बन गया।

वो कल भी वैसे ही थे आज भी वैसे ही है,

उन्हें मोहब्बत नहीं चाहिए हमारी उनकी जरूरत आज भी पैसे ही है।

जिसका दिल कभी भी टूटा हो वह जानता है जमाने की हकीकत,

कुछ लोग अपने नहीं होते, चाहे उन्हें अपना सब कुछ हीं सौप दो।

कोई किसी का नहीं होता इस दुनिया में
कोई किसी का नहीं होता इस दुनिया में

झूठी दुनिया झूठे लोग,

मतलब से भरी और बेवफा लोग।

कहानी कुछ खाश तो नहीं मगर अजीब जरूर थी,

कहानी में कोई पास तो नहीं मगर कोई करीब जरूर थी,

समझने में थोड़ा वक्त तो लगा मगर समझ गए कि,

कोई किसी का नही होता मगर वो मेरी जरूर थी।

सभी का तो बस खुदा होता है,

इंसान भला कहाँ किसी का होता है।

एक बात तो पक्की है, जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं,

अक्सर किस्मत उनकी ही, बहुत खराब होती है।

Best 101+ Kiss Day Shayari

किसी बहाने से हमने उनको चाहा,

पर फायदा क्या हुआ वो तो कभी किसी की नहीं हुई और ना मेरी हुई।

जिसने भी दिया होगा साथ उसका,

उसका साथ भी नहीं निभाया जाता,

ये मतलबी दुनिया है मेरे दोस्त,

यहां कभी भी कोई किसी का सच्चा साथी नही होता।

ये सपना ना सपना रहता,

अगर तू भी हमे अपना कहता।

सारे अपनों को अपने पास रखा करो,

सप्ताह में दो दिन दूसरों से उपवास रखा करो।

अब सबकी सच्चाई से वाकिफ हो चले है हम,

कोई किसी का नहीं होता ये बात समझ चुके है हम।

सब कुछ तुम पर लुटाया तुम्हे ही बस अपना बनाया,

उसके बाद भी तुमने दिल तोड़ा और मुझे तन्हा छोड़ा।

हमेशा हमारे अपने ही हमारा दिल दुखाते है,

हमारे अपने ही हमें सबसे ज्यादा रुलाते है।

तबाह होकर भी, तबाही दिखती नहीं,

ये इश्क़ है जनाब. इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।

हमे गुरुर हो चला था इस बात की हमारे अपने मतलबी नहीं,

कमवक्त कुछ ही समय में सबकी असलियत सामने आ गई।

सच कहा था किसी ने चाहे तुम किसी के कितने भी अपने क्यों ना हो जाओ,

जिस दिन भी उस शख्स का मतलब खत्म होगा फिर वो दोबारा तुम्हारा नहीं होगा।

कितनी आसानी से कह दिया उन्होंने की हम मतलबी है,

और हम कभी किसी के नहीं होते।

मतलबी दुनिया से काफी कुछ सीखने समझने को आज मिला है मुझे,

यहां कोई किसी का नहीं यहां ये समझने को मिला है मुझे।

ज्यादातर रिश्ते स्वार्थ की बुनियाद पर टिके होते हैं,

वास्तव में कोई किसी का अपना नहीं होता है।

शुक्रगुज़ार मैं तेरा भी होता,

अगर जैसे मैं तेरा हुआ वैसे मैं तेरा भी होता।

हमने काफी कुछ सहा है, और सब सहने के बाद ये अहसास हुआ कि,

ये सच यह कोई किसी का नहीं होता।

इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता
इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता

क्या क्या सपने देखे थे और क्या क्या पाया है मैने,

सिवाय मतलबी लोगों के और कुछ नहीं कमाया है मैने।

जो बुरे वक़्त में आपका साथ दे,

बस वो ही आपका अपना होता है,

बाकी तो सब झूठा सपना होता है।

बस अपना काम निकलना चाहिए,

फिर भला मैं कौन और तू कौन।

मैं खड़ा रहा बिना मतलब के लोगों के साथ उनकी मुसाबित में,

जब मैं पढ़ा मुसीबत में कोई नहीं आया पास मेरे।

देखो जरा मौसम भी अब रुख बदला रहा है,

इसे भी मालूम चल गया है कि कोई किसी का नहीं होता है।

ना शक्ल देखती है ना सूरत देखती है,

कम के समय ये दुनिया अपनी जरुरत देखती है।

आजकल कोई किसी की परवाह नहीं करता,

केवल जरूरत पड़ने पर ही लोग याद करते है।

ये जलने वाले लोगों का ज़माना है,

आप कामियाब तो बनो फिर देखो,

कोई आपसे खुश नहीं होगा।

ज़रा सी देर क्या हुई, उसने अपना यार बदल लिया,

मुझे अकेला छोड़ वो किसी और का हो लिया।

जो आपको भूल के आराम से सोते है,

आप क्यूं उन के लिए रोते है।

हर कोई अपना नहीं होता
हर कोई अपना नहीं होता

कितना मुश्किल होता है खुदको ये समझाना कि,

आपके सब अपने मतलबी है मतलब खत्म तो रिश्ता खत्म।

Best 101+ Black Day Shayari

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ कोई किसी का नहीं होता शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आई होगी। आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सके और वह भी Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari को पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *