Best 101+ Kiss Day Shayari | किस डे शायरी इन हिंदी (2024)
आज के इस लेख में हमने आपको 101+ Kiss Day Shayari बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आने वाली हैं दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं हर वर्ष फरवरी के महीने में 1 सप्ताह ऐसा आता है जो कि कपल्स के लिए बहुत ही ज्यादा ख़ास होता है तो दोस्तों अगर आप भी किसी रिलेशन शिप में हैं और आपको किस डे का बेसबरी से इन्तेजार है।
दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने वाले किस डे को बहुत ही अच्छी तरह से सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज आप बिलकुल सही आर्टिकल पर पहुचे हैं जिसमें हमने आपको 101 से भी ज्यादा Kiss Day Shayari बताई है तो आएये दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं 101 से भी ज्यादा किस डे शायरी कौन सी हैं।
Best 101+ Success Quotes for Motivation
उसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है।
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
कबूल हो गई हर दुआ हमारी मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी..!
मैं कैसे समझाऊं कि आप मेरे क्या हो आप
मेरी जमीन हो और आप ही मेरे आसमान हो..!
आज प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का सपना,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूम कर।
इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया खूदा कसम
सिर्फ तेरा वो चांद सा मुस्कुराता चेहरा नजर आया..!
अच्छा पति किसी को नहीं मिलता
मिले हुए को ही ठोक-पीटकर अच्छा बनाना पड़ता है..!
आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं।
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया।
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते
जिसके बिना दिल ना लगे उसको हैं मुहब्बत कहते..!
काश कोई मिले इस तरह की जुदा ना हो
वह समझे मेरे मिजाज को और कभी खफा ना हो..!
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
हर किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता है
कभी-कभी किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता है..!
लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का
असर अक्सर गहरा होता है बेज़ुबाँ प्यार का..!
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस।
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं..!
जी करता है आज फिर आपसे अपने प्यार का इजहार करे जिस दफा
आपसे पहली बार प्यार किया था आज फिर एक बार करे..!
हम करते हैं कितना मिस आपको आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा आप भी हमें किस तो करो।
शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।
जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला..!
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे सुना है
सुलझाने से धागे अलग हो जाते है..!
बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम
कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।
लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियाँ चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोडा बदनाम होने दे।
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है
तो सुन हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे..!
Best 105+ Brother Quotes and Captions
मेरी जिंदगी में सारी खुशियां तेरे बहाने से आई है
कुछ तुझे सताने से कुछ तुझे मनाने में..!
तेरे होंठो को चुमा तो एहसास हुआ
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है प्यास बुझाने के लिए !
मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक kiss मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है!
मुकम्मल इश्क तब होता है
जब इश्क की बाहों में खुद इश्क होता है..!
मेरे दिल में आकर मुझे पूरा किया
तुमने थाम कर हाथ तुम्हारा ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने..!
हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में किस करूँ।
प्यार का मौसम है, थोड़ा इश्क ही कर लो
अगर है मोहब्बत, तो बाहों में भर लो
चलो मेरे संग, सपनों की दुनिया घूम लो
रोज हम चूमा करते हैं, आज तुम किस कर लो!
तेरा हाथ पकड़ते ही चेहरे पर, मुस्कुराहट आ जाती है
वो जितनी भी तकलीफ है सब तुरंत गायब हो जाती है..!
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है, उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है..!
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे
तुम जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम..!
सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम..!
चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश हैं।
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की बात करो तो दिल नहीं भरता
ना करो तो दिल नहीं लगता..!
किसी ने पूछा तुम उन्हें याद करते ही क्यों हो, जो तुमको याद नहीं करते
तड़प कर दिल बोला रिश्ते निभाने वाले मुकाबला नहीं करते..!
तेरे हुस्न के आगे तो कई तलवारो ने रुख मोड़े है
इसीलिए तो सनम मैने तुमसे इश्क के तार जोड़े है..!
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।
मुहब्बत को समझ सकते मगर आपसे कह नहीं सकते
होठों से ये बयाँ नहीं होता कि आपके बिना हम रह नहीं सकते..!
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है
खूबियों से ही नहीं कमियों से भी प्यार हो जाता है..!
सदा तेरे मासूम से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान हों
कोई हो ना हो बस दुआओं में तेरा नाम हों..!
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो।
मेरी ज़िंदगी की कहानी अब हकीकत बन गई है
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है..!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं..!
लेकर बाहो में तुझे तुझमें खो जाना है
भूल कर जहां को सनम, मुझे सिर्फ तुमसे दिल लगाना है..!
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किश मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
कभी मैं तुम्हे समझूं कभी तुम मुझे समझो
बस यूं ही हमारा रिश्ता मजबूत बनता जाए..!
आपसे ही हर सुबह हो मेरी, आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे की हर सांस में बस तेरा नाम है..!
रखकर तेरे कांधे पे सर ताउम्र का साथ चाहती हूँ
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ..!
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।
तेरे हुस्न के आगे तो कई तलवारो ने रुख मोड़े है
इसीलिए तो सनम मैने तुमसे इश्क के तार जोड़े है..!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए..!
जिस रिश्ते की डोर दिल से जुड़ी होती है
उनकी मोहब्बत इस जहान में जरूर मुकम्मल होती है..!
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।
कबूल हो गई हर ख्वाहिशें हमारी, पा लिया जो हमने चाहत तुम्हारी
अब नही दुआ दिल में हमारे कुछ भी जब से मिल गई है हमे ज़िन्दगी तुम्हारी..!
हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता हर बार लगता है
बस एक बार और देख लूँ..!
किसी को काँटों से चोट पहुंचीकिसी को फूलों ने मार डालाजो
इस मुसीबत से बच गए थेउन्हें उसूलों ने मार डाला..!
ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी।
Best 105+ Happy Valentine’s Day Quotes and Status
सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी लगता है
शादी के कुछ ही दिनो में उन्हे हमसे मोहब्बत हो गयी..!
तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी, तुम्हारी रौनक बढ़ा देती है
और ये तेरी आँखों की काजल मुझे फिर से इश्क करना सीखा देती है..!
उस चांद को बहुत गुरूर है, कि उसके पास नूर है
अब मैं उसे कैसे समझाऊं मेरे पास कोहिनूर है..!
मेरे होठों से तेरे होंठों को गीला कर दूँ,
तेरे होठों को मैं और भी रसीला कर दूँ,
तू इस कदर प्यार कर और प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दूँ।
मेरी हर ख़ुशी और हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन धड़कनों की धड़कती हर आवाज भी तेरी हैं..!
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे..!
किसी न किसी को, किसी पर एतवार हो जाता है
खूबियों से ही नहीं कमियों से भी प्यार हो जाता है..!
होठों से तुम्हें आज छु लू इस तरह,
और डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूं,
सिमट जाओ आज की तेरी बाँहों में सनम,
और सारी हसरतें आज पूरी कर लूं।
कबूल हो गई हर दुआ हमारी मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी..!
ख्वाहिस इतनी है की कुछ भी मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो..!
कुछ खाश मिला है आप से, मेरे दिल को साथ मिला है आप से
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है वो प्यार मुझे मिला है आप से..!
मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तूम,
वो होंठ चूम कर बोली और अब?
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं, यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं
कैसे भुलाए हम आपको प्यार आपका हमारी साँसों में हैं..!
कहां मिलेगा तुम्हें मुझसा ऐसा कोई
तो तुम्हारे सितम बिछाए और तुमसे मोहब्बत भी करें..!
दिल में चाहत थी तुमसे मिलने की वो आज कबूल हो गई
तुमसे मिलकर मोहब्बत आज और भी गहरी हो गई..!
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है,
प्यार का इजहार तो कर लिया अब एक दुसरे को चूम लेते हैं।
सोचा ना था कि ज़िन्दगी में ऐसा भी मोड़ आएगा
जिससे नज़रे चुराती थी वहीं जीवन साथी बन जाएगा..!
रखकर तेरे कांधे पे सर, ताउम्र का साथ चाहती हूँ
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ..!
कोई चांद से मोहब्बत करता है कोई सूरज से मोहब्बत करता है
हम उनसे मोहब्बत करते हैं जो हमसे मोहब्बत करते हैं..!
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
नहीं है हमारा हाल तुम्हारे हाल से अलग
बस फर्क इतना है कि तुम याद करते हो और हम भूल नहीं पाते..!
पति-पत्नी में कोई रूठे तो इक-दूजे को मना लो
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो..!
तू खुशी दे या गम बस दिया कर
तेरी दी हुई हर चीज अच्छी लगती है..!
एक किस के तलब-गार है हम
और मांगे तो गुनह-गार है हम।
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं ना तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक जिंदगी है मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं..!
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आप में हर खुशी मिली है मुझे आपसे
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है वो प्यार मिला है मुझे आपसे..!
कितना करीब से जाना तुमने मुझे
ऐसा लगता है मानों परछाई हो तुम मेरी..!
उनके होठों को देखा जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुजरते हैं।
लबों पे मुस्कान की वजह हो तुम
जिंदगी में प्यार की जगह हो तुम..!
जादू है साजन आपकी हर बात में याद आती है आपकी सुबह और रात में
जब जब दूर जाते हो न जाने क्यों भर आते है अंशु आख में
हाँ है उनसे मोहब्बत, ये उम्र का तकाजा तो नहीं
हम यूं ही उन पर मर मिटे कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं..!
कभी दूर ना जाना तुम मैं तुम्हें बहुत मिस करूँगा,
अगर तुम दूर गई तो तेरी यादों को ही किस करूँगा।
जाती नही आँखों से सूरत आपकी, जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी
महसूस ये होता हैं जीने के लिए पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी..!
किसी का दिल ना तोड़ो उसके दिल में बस जाओ
किसी की जान ना लो उसकी जान बन जाओ..!
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Kiss Day Shayari बताई हैं जो कि काफी ज्यादा बेहतरीन शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह लेख जरुर पसंद आया होगा। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी किस डे शायरी को पढ़ सकें।