Best 60+ Sad Suvichar in Hindi – दर्द भरे सुविचार (2024)

Sad Suvichar
Rate this post

दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर। आज के इस लेख में हम आपको Sad Suvichar के बारे में विस्तार के साथ बताने वाले हैं। सुविचार ओं को सुनना और पढ़ना हर किसी को अच्छा लगता है।

लेकिन जब बात आती है दुःख भरे सुविचार की जिसे हम Sad Suvichar के नाम से भी जानते हैं। हर व्यक्ति के जीवन में सुख दुख लगा रहता है जब व्यक्ति थोड़ा दुखी होता है तो वह अपने मन को हल्का करने के लिए Sad Suvichar अपने दोस्तों में शेयर करना चाहता है।

इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Best 60+ Sad Suvichar को लेकर आए हैं। जिनको आप अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं व सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। Sad Suvichar पड़ने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

115+ Suvichar Image – Best Suvichar

बड़ा अनमोल है तेरा प्यार मां तेरे बिन यह दुनिया बेकार है मां…

रिश्ते जब मिटने पर आ जाते हैं तो अच्छाई भी बुराई बन जाती है।

जो इंसान सच्चे प्यार की कदर नहीं करता उसे वक्त ही सबक से तक सिखाता है,

लेकिन जब तक उसे हो जाता है तब तक वक्त गुजर जाता है।

जिस इंसान के मन में एक बार छल कपट आ जाए उस पर नजर रखने की जरूरत नहीं रह जाती,

क्योंकि वह पहले ही नजरों से उतर चुका होता है।

जिस इंसान ने आपके प्रेम की कदर नहीं की उस इंसान की कद्र करना छोड़ देना चाहिए,

क्योंकि प्रेम और प्रभात दोनों तरफ से होनी चाहिए।

किसी के प्रेम को उसकी कमजोरी समझने वाले यह भूल जाते हैं,

कि जब सहनशीलता समाप्त हो जाती है तब प्रेम नहीं केवल प्रेम में मिले जख्म रह जाते हैं।

यदि किसी ने आपका भरोसा तोड़ दिया हो तो आप की नहीं,

बल्कि सामने वाले की बदकिस्मती है जिसने सच्चे प्रेम का मोल नहीं समझा।

वक्त तो वक्त पर बदलता है इंसान तो किसी भी वक्त बदल जाता है।

जिसकी जितनी कद्र की उसने उतना ही गिरा हुआ समझा।

दिल चाहता है कि बड़े करीब से देखूं तुझे,

पर यह नादान आंखें तेरे पास आते ही बंद हो जाती हैं।

जो आपसे सच में प्यार करेगा,

वह आपके लिए कभी व्यस्त नहीं रहेगा।

मुझे किसी के बदल जाने का गम नहीं,

बस कोई ऐसा था जिससे यह उम्मीद विल्कुल भी न थी।

गुस्सा सिर्फ वही करता है,

जिसे आपकी परवाह होती है।

इस छोटी सी जिंदगी में बड़ा सा सबक मिला है,

रिश्ता सबसे रखना पर उम्मीद किसी से मत रखना।

हर बात दिल से लगाओ गे तो रोते रह जाओगे,

जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो।

कल जो तुम हजार बातें करते थे मुझे पाने के लिए,

आज क्यों बहाना ढूंढ रहे हो मुझे छोड़ जाने के लिए।

एक बात बोलूं जब हमें किसी से प्यार होता है ना,

तो हम उनकी झूठी बातों को भी सच मानने लगते हैं।

तुझे इतना प्यार करने के बाद भी तुम्हारा ना हुआ,

यकीन मानो वह कभी किसी का नहीं हो सकता।

बहुत कमजोर लोग होते हैं वह जिनकी आंखें,

उनका दिल का हाल बयां करती है।

प्यार भी उन्हीं को होता है,

जिनको पानी का कोई चांस नहीं होता।

जब दर्द हद से गुजर जाता है,

तो इंसान रोता नहीं खामोश हो जाता है।

मैं क्यों पुकारूं उसे की लौट आओ,

क्या उसे खबर नहीं की कुछ नहीं मेरे पास उसके सिवा।

करने वाले माफ कर ही देते हैं लेकिन फिर उसके दिल में तुम्हारे लिए,

ना कोई जगह होती है ना ही मोहब्बत।

अपनी कुछ देर की खुशी के लिए,

किसी के चेहरे से मुस्कुराहट मत छीनना।

अपसेट होने से क्या फायदा,

होगा तो वही जो ऊपर वाले ने सेट करके रखा है।

दर्द कम नहीं होता बस सहने की आदत हो जाती है।

जिंदगी में कभी उस इंसान को मत होना,

जो गुस्सा करके फिर खुद तुम्हारे पास आए।

अगर मेरे चले जाने से तू खुश है,

तो मुझे तेरी खुशी मुबारक।

अब फर्क नहीं पड़ता कोई साथ हो या ना हो,

मैंने अकेले चलना सीख लिया है।

माफ करना मुझे तुम्हारा प्यार नहीं चाहिए,

मुझे मेरा हंसता खेलता दिल वापस कर दो।

नहीं आता हमें अपने दर्द का दिखावा करना,

बस चुपचाप अकेले होते हैं और सो जाते हैं।

दिल तोड़ने वाले का कुछ नहीं जाता,

टूटने वाले का सब कुछ जाता है।

मोहब्बत जब रूह से की है तो इंसान दोबारा

किसी से मोहब्बत करने का बिल नहीं होता।

एक बात बोलूं चुप रहना ही ठीक है अब,

लोग अब अल्फाजों का गलत मतलब निकालने लगे हैं।

अगर तू बजाना पूछे तो एक बात कहूं,

बिन तेरे अब हमसे जिया ना जाता।

हमें आदत नहीं हर एक पर मिटने की, तुझमें बात ही कुछ ऐसी थी

कि दिल ने सोचने की मोहलत तक न दी।

मुस्कुराना भी सिखा दे ऐ जिंदगी,

रोना तो पैदा होते ही तू ने सिखा दिया था।

मन भर जाए तो कह देना छोड़ तो जाते हैं सब तुम भी चले जाना।

झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,

और दर्द तभी होता है जब किसी से प्यार होता है।

आज हमारे रिश्ते की हकीकत बस यही है,

तुझे मोहब्बत थी और मुझे आज भी है।

पसंद ना आए साथ मेरा तो बता देना,

महसूस भी ना कर सकोगे तुमसे इतनी दूर चले जाएंगे।

तुमसे मिलने के बाद आप बस यही डर सताता है,

कहीं तो मजबूरियों का नाम देकर दूर न हो जाओ।

कभी फुर्सत मिले तो इतना जरूर बताना,

वह कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें दे ना सके।

गजब की खामोशी थी उनकी आंखों में,

कुछ कहा भी नहीं और रिश्ता भी खत्म कर दिया।

मरना आसान है पर जीने के लिए हिम्मत चाहिए।

ए दिल तू रोता क्यों है

यह दुनिया है यहां ऐसा ही होता है।

इतने का होना नहीं आता हमको यह

अलग बात है यहां सब के पास दिल नहीं।

1 दिन वक्त भी साथ बैठ कर रोया मेरे,

मुझसे बोला कि तू ठीक है बस मैं ही बुरा हूं।

अपने खाए हुए धोखो से,

अकेला रहना सीख लिया हमने।

जो लिखा मैंने वफादारी के पते पर,

डाकिया ही चल बसा पता ढूंढते ढूंढते।

तेरी मीठी यादें मुझे बहुत सताती है,

काश उन यादों को भी मैं भूल पाता।

जबरदस्ती किसी से बात करने में मजा नहीं आता,

क्योंकि बात तो हो जाती है पर दिल नहीं मिलता।

कभी मेरा दिल मूंग का हुआ करता था,

पर तूने से पत्थर का बना दिया।

आपसे एक बात करें भी तो किससे करें,

क्योंकि यह दर्द भी मेरा है और दर्द देने वाला भी मेरा है।

मोहब्बत के नतीजे अक्सर दर्दनाक होते देखे हैं,

कि अच्छे खासे लोग इसमें बर्बाद होते देखें हैं।

जिंदगी ने सवालात बदल डाले, वक्त ने हालात बदल डाले,

हम तो आज भी वही है जहां कल थे बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले।

जिंदगी में कोई साथ नहीं देता,

जो कहता है कभी साथ नहीं छोड़ेंगे वही साथ छोड़ देता है।

उसने कहा था तुम मेरी जिंदगी हो,

पर उसकी आंखों ने सब कुछ बयान कर दिया।

दरबदर भटके हम खून के लिए,

तुमको ना मिला पर दर्द मिल गया।

किसी को इतना मत चाहो कि भुला ना सको,

क्योंकि यहां मिजाज बदलते हैं मौसम की तरह।

टूट के विखरे हैं पर फिर भी मुस्कुरा रहे हैं,

तेरे इश्क का कर्ज हम कुछ इस तरह चुका रहे हैं।

किसी को इतना मत चाहो कि भुला न सको,

क्योंकि यहाँ मिजाज बदलते हैं मौसम की तरह।

Best 60+ Suprabhat Suvichar

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Sad Suvichar के बारे में विस्तार के साथ बताया है। उम्मीद करता हूँ आपको ऊपर लिखे Sad Suvichar पसंद आए होंगे। इसी तरह के सुविचार की जानकारी हम अपनी इस वेबसाइट पर देते रहते हैं। इसी प्रकार के सुविचार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए “सुविचार इन” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *