Best 101+ Sister Day Shayari | बहन के लिए बेहतरीन शायरी इन हिंदी (2024)

Sister Day Shayari
Rate this post

हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है उम्मीद करते हैं आप सब ठीक होंगे। दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको 101+ Sister Day Shayari बताई हैं जो कि काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और आशा करते हैं कि आपको भी हमारे आज के इस लेख में लिखी हुई शायरी पसंद जरुर आयेंगी। दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि हर वर्ष दुनिया भर में अगस्त के पहले रविवार को सिस्टर डे मनाया जाता है और आप अपने सिस्टर डे को ख़ास बनाना चाहते हैं।

दोस्तों अगर आप भी चाहते है कि आप अपने आने वाले सिस्टर डे को बेस्ट बनाकर अपनी सिस्टर को सरप्राइज देना चाहते हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई ही आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज आप बिलकुल सही आर्टिकल पर पहुचे हैं जिसमें हमने आपको 101 से भी ज्यादा Sister Day Shayari बताई हैं जिनकी सहायता से आप अपने सिस्टर डे को ख़ास बना सकते हैं। तो आएये दोस्तों जानते हैं 101 से भी ज्यादा सिस्टर डे शायरी कौन सी हैं।

Best 101+ Success Quotes for Motivation

Sister day shayari for whatsapp
Sister day shayari for whatsapp

मेरे लक को गुड लक बनाती है, 

मेरी बहन ही है, जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है।

बहन दिवस की शुभकामनाएं!

मेरी दुआ में हो जाए इतना असर,

खुशियों से भरा रहे बहन का घर…।

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,

अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं…।

मेरी बहन के चेहरे पर चांद-सा नूर हो,

खुदा करे हर ग़म हमेशा उससे दूर हो।

प्यार भी करती है मुझे डांटती भी है, 

वो बहन ही है जो मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है।  

बहन दिवस की शुभकामनाएं!

वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,

और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है…।

बहन ही होती है ऐसी जो, कभी साथ नहीं छोड़ती,

जब भी पड़े उसकी जरूरत तो, हमेशा पास है होती…।

जिंदगी में बहन के होने का तो यही एहसास है,

रहे कितनी भी दूर वो लगे ऐसा जैसे आस-पास है।

हम तुम से दूर कहां जाएंगे, यकिन है हमें,

हर जन्म बहना के रूप में तुम्हें ही पाएंगे…।

बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,

वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा…।

सबसे छोटी सी नटखट करती है शैतानी,

माने ना बात किसी की करती है अपनी मनमानी..!

बहन के रूप में भगवान का आशीर्वाद पाया है,

हमने बहन को अपने सिर का ताज बनाया है।

चंचल सी हैं आँखें तेरी तू हैं थोड़ी शैतान,

पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान…।

मुसीबत जब हर रिश्ता झूठा निकलता है,

तब भी बहन बिना किसी स्वार्थ के साथ खड़ी होती है…।

जब भी मुझपर कोई मुसीबत आती है

तब मेरी बहन हमेशा साथ निभाती है।

फूलों की खुशबू की तरह होती हैं बहनें,

जहां भी जाती हैं खुशियां बिखेर देती हैं।

happy sisters day 2023
happy sisters day 2023

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,

जो खुद बिखर कर घर को सजाती है…।

अपने हो या पराये वो सबसे रिश्ता जोड़ लेती है,

बहन तो भाई के लिए सारा दौलत छोड़ देती है…।

कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है,

बिना कहे हर बात को मेरी समझती है।

तोड़े से भी न टूटे ऐसा रिश्ता है हमारा,

कभी न छोड़ेंगे हम बहन साथ तुम्हारा।

एक दिन छोड़ना ही पड़ता है हर बहन को अपने भाई का घर,

हो भले कितनी भी पास, चली ही जाती है अपने असल घर…।

खुश किस्मत होती है वो बह,

जिसके सर पे भाई का हाथ होता है…।

एक बहन से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता,

और उस दोस्त से सच्चा कोई नहीं हो सकता।

हर बहनों को चाहिए भाइयों का प्यार,

हर त्योहार पर मांगे ये उपहार,

दुआ है यही रब से हर बार,

मिलती रहें उन्हे खुशियां अपार।

बहन चाहे सिर्फ प्यार और दुलार नहीं मागती बड़े उपहार,

रिश्ता बना रहे सदियों तक। मिले भाई को खुशीयाँ हजार…।

भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत को समझता हूँ,

तू हमेशा खुश रहे, यही दुआ मैं रब से करता हूँ…।

तेरा मिलना किसी दुआ से कम नहीं,

चाहे आए कितनी भी दूरी बहन के लिए मेरा प्यार हुआ कम नहीं।

अगर फूल हूं मैं, तो महक है तू,

बादल हूं मैं, तो खुशबू है तू,

जिससे परिवार में आए खुशियां,

बहन वो खास चमक है तू।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,

वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता…।

बहन कितने भी नखरे वाली हो,

भाई से ज़्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता…।

वो हमसे दूर कैसे रह पाएगी,

यकिन है बहना मेरा साथ निभाएगी,

हमारी नाराजगी उससे बर्दाश्त नहीं,

तो वो भला हमें भूल कैसे पाएगी।

happy sisters day wishes in hindi
happy sisters day wishes in hindi

जिस पर है सब कुछ कुर्बान,

वो है मेरी बहन, मेरी जान।

Best 105+ Brother Quotes and Captions

बड़े ही अदब से यह प्यारा एहसास मिला,

किस्मत में रब ने बहन तेरा साथ लिखा…।

वो बड़ी है तो माँ-बाप से बचाती है,

और छोटी है तो हमारे पीठ-पीछे छुप जाती हैं..।

हम तुम से दूर कहां जाएंगे, यकिन है हमें,

हर जन्म बहना के रूप में तुम्हें ही पाएंगे।

बहन-बहन का रिश्ता हमारा,

सबसे प्यारा, सबसे निराला।

एक बहन से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता,

और उस दोस्त से सच्चा कोई नहीं हो सकता..।

आज भी याद है वो गुजरा जमाना,

प्यारी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना…।

हर जरूरत में बहन तेरा साथ मिला,

गैर मौजूदगी में भी तेरा एहसास मिला,

जब-जब भी मैंने खुद को उलझा पाया,

बहना हर बार तूने ही मुझे सुलझाया।

जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है,

बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है।

गुड़ियो से भी प्यारा किस्सा हमारा है,

मेरी प्यारी बहना मेरी खुशियों का हिस्सा है..!

बहुत प्यारी हो तुम बहना,

जीवन भर यु ही संग रहना…।

सबसे प्यारी मेरी बहना,

नदियों की तरह बहती रहना,

जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,

बेझिझक तू मुझसे कहना।

तेरे आने से ही खुशियां आबाद हैं,

बहना मेरी भगवान का तू आशीर्वाद है।

अपनी बहन को अपनी जान से भी ज्यादा, चाहता भाई हैं,

पर इनकी किस्मत में हमेशा होती जुदाई हैं…।

हर जख्म पर जो हमेशा मलहम लगाए,

बहन ही है वो जो सदा साथ निभाए..।

मांगी थी मैंने भगवान से दुआ एक खास,

बहन देकर उसने कराया प्यारा एहसास।

happy sisters day wishes
happy sisters day wishes

हर उस भाई की हिम्मत तब टूट जाती है,

जब उसकी बहन की विदाई करीब आती है।

कभी बड़ी बनके हमे हर वक्त बचाती है,

कभी छोटी बनके सबको नौटंकी दिखाती है..!

फूल की खुशबू की तरह है मेरी बहना,

जो खुद बिखर कर घर को सजाती है…।

यही दुआ है रब से मेरी,

हंसती रहे बहन तू मेरी।

राखी से सजी रहे भाई की कलाई,

इसलिए तो खुदा ने बहन बनाई।

भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,

दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान…।

वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,

और पूरे परिवार का दिल को खुशियों से भर जाती है…।

मां के जैसा अगर कोई प्यार कर सकता है,

तो वह इस दुनिया में बहन ही हो सकती है।

हर रिश्तों में सबसे न्यारा,

भाई-बहन का रिश्ता हमारा,

अंधेरे में हो जाए जैसे उजाला,

ऐसा प्यारा रिश्ता है हमारा।

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,

रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए…।

कभी हसाती है कभी रुलाती है,

मेरी बहन मुझे बहुत सताती है…।

मेरी बहना मेरे पास है,

आज का दिन बेहद खास है,

तेरे भाई को ये एहसास है,

ये रिश्ता कितना पाक है।

अगर मैं रूठूं तो वो मना लेती है,

बहन ही है जो हर रिश्ता निभा लेती है।

यही दुआ है रब से मेरी,

हंसती रहे बहन तू मेरी…।

आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है,

उसके सुकून के खातिर ओ बहना. तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं…।

एक दिन छोड़ना ही पड़ता है हर बहन को अपने भाई का घर,

हो भले कितनी भी पास, चली ही जाती है अपने असल घर।

घर में आई छोटी बहना,

खिल उठा घर का कोना-कोना।

खुशियों का सागर हो तुम, निराशा में आशा हो तु,

मीठी सी भाषा हो तुम कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम…।

मेरी बहन के चेहरे पर चांद-सा नूर हो,

खुदा करे हर ग़म हमेशा उससे दूर हो…।

चाहे आ जाएं कैसे भी हालात,

भाई को मिलता बहन का साथ,

ऐसा होता है इन दोनों का प्यार,

जिससे बनता है प्यारा परिवार।

Best 105+ Happy Valentine’s Day Quotes

sisters day wishes
sisters day wishes

मेरे सिर का तू ताज है,

बहना तुझ पर मुझे नाज है।

बेसक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो,

पर दुआओं में मेरी जिंदगी को भर देती हो…।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,

वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता..।

हो अंधेरा, तो जीवन में तेरे उजाला छा जाए,

भगवान करे तेरी झोली खुशियों से भर जाए,

हर वक्त करता हूं अरदास कि खुश रहे तू,

खुदा करे मेरी उम्र भी तुझे ही लग जाए।

बहन ही होती है ऐसी जो, कभी साथ नहीं छोड़ती,

जब भी पड़े उसकी जरूरत तो, हमेशा पास है होती।

अपनी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,

दूर होकर भी दीदी दूर नहीं आप, होता हैं एहसास मुझे…।

ज़िन्दगी की मिठाईयों में बहने,

चॉकलेट की तरह होती हैं सबसे अच्छी…।

भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,

कभी न छोड़े जो साथ बहन तुम वो परछाई हो।

वो नटखट है और सबसे न्यारी है,

मेरी बहना मुझे सबसे प्यारी है।

हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाये,

ए खुदा मेरी बहन की जिंदगी में सिर्फ खुशियां ही आये..!

वो नटखट है और सबसे न्यारी है,

मेरी बहना मुझे सबसे प्यारी है…।

मेरी दुश्मन भी तू, मेरी दोस्त भी तू,

मेरे साथ भी तू, मेरा एहसास भी तू,

चाहे हो जाए कितनी भी दूर मुझसे,

बहना रहेगी हमेशा दिल के पास तू।

दुनिया की हर खुशी मैं अपनी बहन को दिला पाऊं,

हे ईश्वर,दे इतनी शक्ति कि भाई का फर्ज निभा पाऊं।

ज़िन्दगी का तराना यु ही चलता रहे,

मेरी बहना मुझसे यु ही मिलती रहे…।

जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है,

बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है…।

बड़े ही अदब से यह प्यारा एहसास मिला,

किस्मत में रब ने बहन तेरा साथ लिखा।

बहन तेरा हर नखरा उठाऊं, खुशियों से तेरी जिंदगी सजाऊं,

जहां भी जाए खुश रहे तू, आगे चलकर तेरे लिए राह बनाऊंं।

हां वो बनकर खुशी घर को महकाती है,

बहन जब हंसती है तो बारिश हो जाती है..!

फूलों की खुशबू की तरह होती हैं बहनें,

जहां भी जाती हैं खुशियां बिखेर देती हैं…।

sisters day wishes in hindi
sisters day wishes in hindi

मेरी दुआ में हो जाए इतना असर,

खुशियों से भरा रहे बहन का घर।

भाइयों की हर खूबियों को जानती हैं बहनें,

उनकी हर कमियों को पहचानती हैं बहनें,

तभी तो उन्हे सबसे ज्यादा मानती हैं बहनें।

बहन से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,

ना उससे ज्यादा कोई समझता हैं …।

तोड़े से भी न टूटे ऐसा रिश्ता है हमारा,

कभी न छोड़ेंगे हम बहन साथ तुम्हारा…।

सबकी किस्मत में हो बहन ये जरूरी नहीं,

जरूर रब की भी रही होगी कोई मजबूरी।

बहन की एक मुस्कान से खिल जाता है घर और अंगना,

बनी रहे तेरे होठों की हंसी, यही तो है तेरे भाई का सपना।

बहनों को तंग करने में जो मज़ा है,

वो किसी और को तंग करने में नहीं…।

हर उस भाई की हिम्मत तब टूट जाती है,

जब उसकी बहन की विदाई करीब आती है…।

आज भी याद है वो गुजरा जमाना,

प्यारी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना।

वो लम्हा होता है खास,

जब बहन तू होती है पास,

तेरे लिए सब कुछ है खास,

है वादा, रहूंगा हमेशा पास।

प्यार करती है बहुत पर जताती नही,

मुझे चाहती है बहुत पर बताती नही..!

अगर मैं रूठूं तो वो मना लेती है,

बहन ही है जो हर रिश्ता निभा लेती है…।

हर जख्म पर जो हमेशा मलहम लगाए,

बहन ही है वो जो सदा साथ निभाए।

sister day wishes
sister day wishes

फूलो का तारो का सबका कहना है,

एक हजारो मे नही लाखो मे मेरी बहना है..।

Best 105+ 26 जनवरी पर शायरी

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Sister Day Shayari बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय शायरी हैं। और आपको पसंद भी आई होंगी आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी सिस्टर डे कोट्स को पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *