Best 75+ Sister Shayari in Hindi | सिस्टर शायरी [2024]
हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है। उम्मीद करते हैं आप सब ठीक होंगे। दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Sister Shayari प्रस्तुत करेंगे। अगर आप लोकप्रिय और बेहतरीन दिल को छू जाने वाली सिस्टर शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको अपनी सिस्टर से प्रेम व्यक्त करने के लिए सिस्टर शायरी पेश करेंगे तो दोस्तों Sister Shayari को पढ़ने के लिए लेखक को अंत तक मन लगाकर पढ़ें।
भाई-बहन का प्यार बड़ा अनोखा और प्यारा होता है। लड़ाई करना, झगड़ना और एक दुसरे को मनाना बड़ा ही खूबसूरत रिश्ता भाई-बहन का होता है। भाई-बहन का प्यार जीवन का एक खूबसूरत हिस्सा होता है। बचपन की बहुत सारी शरारतें और यादें जिन्दगी के आखिरी पड़ाव तक याद रहता है। तो दोस्तों आज हम दिल को छू जाने वाली Sister Shayari लेकर आए हैं, आप इन सभी शायरी को पढ़ें और अपनी बहनों के लिए सिस्टर शायरी से प्रेम व्यक्त करें।
Sister Shayari शुरू करने से पहले हम आपको बता दें कि पिछले आर्टिकल में हमने भाई शायरी प्रस्तुत की है, अगर आप भी अपने भाई से प्रेम करते हैं तो उन भाई शायरी को जरूर पढ़ें। हमने नीचे लिंक दे रखा है जिस पर क्लिक करके आप भाई के लिए शायरी पढ़ सकते हैं। चलिए दोस्तों बिना देरी किए आपके मनपसंद लोकप्रिय Sister Shayari प्रस्तुत करते हैं।
हम तुम से दूर कहां जाएंगे, यकिन है हमें,
हर जन्म बहना के रूप में तुम्हें ही पाएंगे…।
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू हैं थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान…।
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है…।
एक दिन छोड़ना ही पड़ता है हर बहन को अपने भाई का घर,
हो भले कितनी भी पास, चली ही जाती है अपने असल घर…।
बहन चाहे सिर्फ प्यार और दुलार। नहीं मागती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक। मिले भाई को खुशीयाँ हजार…।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता…।
बड़े ही अदब से यह प्यारा एहसास मिला,
किस्मत में रब ने बहन तेरा साथ लिखा…।
एक बहन से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता,
और उस दोस्त से सच्चा कोई नहीं हो सकता..।
गुड़ियो से भी प्यारा किस्सा हमारा है,
मेरी प्यारी बहना मेरी खुशियों का हिस्सा है..!
Best 101+ Instagram Attitude Shayari
अपनी बहन को अपनी जान से भी ज्यादा, चाहता भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में हमेशा होती जुदाई हैं…।
कभी बड़ी बनके हमे हर वक्त बचाती है,
कभी छोटी बनके सबको नौटंकी दिखाती है..!
भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान…।
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए…।
यही दुआ है रब से मेरी,
हंसती रहे बहन तू मेरी…।
खुशियों का सागर हो तुम, निराशा में आशा हो तु,
मीठी सी भाषा हो तुम कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम…।
बेसक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो,
पर दुआओं में मेरी जिंदगी को भर देती हो…।
अपनी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,
दूर होकर भी दीदी दूर नहीं आप, होता हैं एहसास मुझे…।
हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाये,
ए खुदा मेरी बहन की जिंदगी में सिर्फ खुशियां ही आये..!
ज़िन्दगी का तराना यु ही चलता रहे,
मेरी बहना मुझसे यु ही मिलती रहे…।
हां वो बनकर खुशी घर को महकाती है,
बहन जब हंसती है तो बारिश हो जाती है..!
Best 101+ Love Shayari Gujarati
बहन से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना उससे ज्यादा कोई समझता हैं …।
बहनों को तंग करने में जो मज़ा है,
वो किसी और को तंग करने में नहीं…।
प्यार करती है बहुत पर जताती नही,
मुझे चाहती है बहुत पर बताती नही..!
फूलो का तारो का सबका कहना है,
एक हजारो मे नही लाखो मे मेरी बहना है..।
मेरी दुआ में हो जाए इतना असर,
खुशियों से भरा रहे बहन का घर…।
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है…।
बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा…।
मुसीबत जब हर रिश्ता झूठा निकलता है,
तब भी बहन बिना किसी स्वार्थ के साथ खड़ी होती है…।
अपने हो या पराये वो सबसे रिश्ता जोड़ लेती है,
बहन तो भाई के लिए सारा दौलत छोड़ देती है…।
खुश किस्मत होती है वो बह,
जिसके सर पे भाई का हाथ होता है…।
भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत को समझता हूँ,
तू हमेशा खुश रहे, यही दुआ मैं रब से करता हूँ…।
बहन कितने भी नखरे वाली हो,
भाई से ज़्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता…।
वो बड़ी है तो माँ-बाप से बचाती है,
और छोटी है तो हमारे पीठ-पीछे छुप जाती हैं..।
आज भी याद है वो गुजरा जमाना,
प्यारी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना…।
बहुत प्यारी हो तुम बहना,
जीवन भर यु ही संग रहना…।
हर जख्म पर जो हमेशा मलहम लगाए,
बहन ही है वो जो सदा साथ निभाए..।
फूल की खुशबू की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है…।
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और पूरे परिवार का दिल को खुशियों से भर जाती है…।
कभी हसाती है कभी रुलाती है,
मेरी बहन मुझे बहुत सताती है…।
आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना. तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं…।
मेरी बहन के चेहरे पर चांद-सा नूर हो,
खुदा करे हर ग़म हमेशा उससे दूर हो…।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता..।
ज़िन्दगी की मिठाईयों में बहने,
चॉकलेट की तरह होती हैं सबसे अच्छी…।
वो नटखट है और सबसे न्यारी है,
मेरी बहना मुझे सबसे प्यारी है…।
जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है,
बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है…।
फूलों की खुशबू की तरह होती हैं बहनें,
जहां भी जाती हैं खुशियां बिखेर देती हैं…।
तोड़े से भी न टूटे ऐसा रिश्ता है हमारा,
कभी न छोड़ेंगे हम बहन साथ तुम्हारा…।
हर उस भाई की हिम्मत तब टूट जाती है,
जब उसकी बहन की विदाई करीब आती है…।
अगर मैं रूठूं तो वो मना लेती है,
बहन ही है जो हर रिश्ता निभा लेती है…।
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं…।
बहन ही होती है ऐसी जो, कभी साथ नहीं छोड़ती,
जब भी पड़े उसकी जरूरत तो, हमेशा पास है होती…।
सबसे छोटी सी नटखट करती है शैतानी,
माने ना बात किसी की करती है अपनी मनमानी..!
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको लोकप्रिय दिल को छू जाने वाली Sister Shayari प्रस्तुत कि है। बहन भाइयों के प्रेम का व्यक्त करने के लिए सिस्टर शायरी एक अनमोल तोहफा है। दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको Sister Shayari बेहद पसंद आई होगी। अगर आपको सिस्टर शायरी अच्छी लगी हो तो इस लेख को आगे जरुर शेयर करें और रोजाना ऐसे ही injoyful लोकप्रिय धमाकेदार शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ धन्यवाद!