101+ Brothers Day Shayari in Hindi | भाई के लिए बेहतरीन शायरी (2024)

Brothers Day Shayari
Rate this post

दोस्तों आपने शायरी तो बहुत सुनी और पड़ी होगी लेकिन यदि आपने Brothers Day Shayari नहीं पड़ी है और आप ब्रदर्स डे शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं क्योंकि आज हम आपके लिए ब्रदर्स डे शायरी लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने भाई को ब्रदर्स डे पर शेयर कर सकते हैं।

जिस प्रकार से फादर्स डे मदर्स डे आता है इसी प्रकार भाइयों के लिए ब्रदर्स डे 24 मई को दुनिया भर में मनाया जाता है, यदि आप अपने भाई के प्रति प्रेम व्यक्त करना चाहते हैं तो आप Brothers Day Shayari को पढ़कर उनका दिल खुश कर सकते हैं और अपने भाई की प्रति प्रेम को व्यक्त कर सकते हैं।

Best 105+ Swami Vivekananda Quotes in English

Brothers day funny Shayari
Brothers day funny Shayari

मेरी वह हिम्मत है, मेरा वह सहारा है,

भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यार है।

अच्छा दोस्त और अच्छा भाई,

किस्मत वालों को ही मिलता है।

कभी-कभी भाई होना,

सुपर हीरो होने से भी बेहतर है।

कुछ लोग जलते हैं कि,

मैं और मेरा भाई साथ-साथ चलते हैं।

खून में उबाल आज भी खानदानी है,

मेरे भाई की तो यह दुनिया दीवानी है।

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,

भाई तभी आपके साथ खड़ा होता है।

चाहे कितनी भी पतली क्यों ना हो जाऊ,

भाई हमेशा कहता है कब खाया कर मोटी।

जब तेरा भाई साथ है,

तो डरने की क्या बात है।

जिंदगी को जहन्नम बना दूंगा,

अगर मेरे भाई से कोई भिड़ा।

जिंदगी में मुश्किल है तो बहुत है,

और भाई का चेहरा देखते ही सब साफ हो जाता है।

जीने का अंदाज आज भी बिंदास है,

जान लुटा दो जो अपना भाई खास है।

brothers day 2023
brothers day 2023

जैसे दोनों आंख एक साथ होते हैं,

वैसे ही भाई-भाई के रिश्ते भी खा सकते हैं।

दीवारें घर तो बांट सकते हैं लेकिन,

दो भाइयों का प्यार नहीं बढ़ सकती।

दुश्मन की क्या औकात,

जब मेरा भाई मेरे साथ।

दुश्मन भी थर थर कापता है,

जब भाई का हाथ सर पर होता है।

दुश्मन हो कितने भी पापी,

उसके लिए सिर्फ हम दो भाई ही काफी।

दोनों आंखों के तारे साथ-साथ हैं,

इसी तरह से हम दोनों भाई-भाई एक साथ हैं।

दोस्त आते हैं और चले जाते हैं,

लेकिन मेरा प्यार भाई हमेशा मेरे साथ है।

नाराज क्यों होता है भाई,

तू छोटा है कर सकता है लड़ाई।

पहना है रंग बिरंगी टाई,

तभी तो हीरो लगता है अपना भाई।

बड़ा भाई हमारा पहला दोस्त,

और दूसरा पिता है।

दिल के जज्बात बड़े हो जाते हैं,

जब मुसीबत में भाई खड़े होते हैं।

हैप्पी ब्रदर्स डे शायरी
हैप्पी ब्रदर्स डे शायरी

बड़े भाई की परछाई भी,

शीतल छाव जैसी होती है।

बहन की नजर में भाई,

किसी हीरो से काम नहीं होते हैं।

बहन भाई की यारी,

सबसे प्यारी।

भाई एक ही होगी छे के,

अलग-अलग फूल होते हैं।

भाई का प्यार किसी आशीर्वाद से काम नहीं है।

भाई तेरे मेरे रिश्ते में मोहब्बत इतनी गहरी हो,

जब जाने का वक्त तेरा आए तो मौत मेरी हो।

प्यार मोहब्बत का जिससे एक अलग ही रिश्ता होता है,

वह भाई बस भाई नहीं होता एक रिश्ता होता है।

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,

बस जैसे आज हो वैसे ही हमेशा रहना।

शुक्रगुजार हूं उसको जाकर जो मैंने ऐसी किस्मत पाई है,

सब रिश्तों से अलग मेरा भाई है।

वक्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,

अगर प्यार से संभालो तो संभल जाते हैं।

brother day kab hai 2023 in india
brother day kab hai 2023 in india

जब बड़ा भाई होता है साथ,

तो खुद का नहीं होता है एहसास।

जमकर बुलाता है मुझ से, खूब मुझे सताता है,

मगर मुसीबत जब भी पड़ती है तो भाई दौड़ा आता है।

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,

भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।

छाया बैंक रहता है वह हर क्षण एक क्षण को भी ढूंढना रहता वो,

दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि एक सच्चा भाई होता है।

Best 105+ Swami Vivekananda Quotes in Hindi

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रुलाया,

पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

भाई के साथ मस्ती भी की,

प्यार भी किया जिंदगी का सबसे,

खूबसूरत लम्हा भाई के साथ जिया।

बड़ा भाई जितना सीधा होता है,

छोटा उतना ही कमीना होता है।

जब भाई भाई में प्रेम पक्की होती है,

तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,

किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

बुरे हालात को भी मात दे देते हैं,

जब भाई भाई के साथ होते हैं।

brother day kab hai 2024
brother day kab hai 2024

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,

दुख में साथ देने वाले भाई बड़े अनमोल होते हैं।

रख भाई पर विश्वास और खुदा पर आस्था,

मुश्किल चाहे वह कितनी भी बड़ी निकाल लेंगे कोई रास्ता।

लोग बॉडीगार्ड रखते हैं,

और हम भाई रखते हैं।

पास नहीं तो क्या हुआ,

मेरा भाई मेरे दिल के करीब है।

हमारी दोस्ती कोई निरमा पाउडर नहीं है जो पहले इस्तेमाल करें और फिर विश्वास करें,

हमारी दोस्ती तो LIC है जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद में भी।

इस बात से पहले ही सारी दुनिया जले,

मेरे हिस्से की खुशियां भी भाई तुझे मिले।

मेरे हौसले तब और बढ़ जाते हैं,

जब भाई कहता है तो चल मैं तेरे साथ हूं।

मां बाप से बढ़कर कोई दौलत नहीं,

और मेरे भाई से बढ़कर कोई दोस्त नहीं।

दुश्मन भी थर-थर कापता है,

जब भाई का हाथ सर पर होता है।

जब प्यार ज्यादा हो तो नफरत में बदल जाता है,

इसलिए भाई भाई का दुश्मन हो जाता है।

ब्रदर्स डे क्यों मनाया जाता है
ब्रदर्स डे क्यों मनाया जाता है

मेरी वह हिम्मत है मेरा वह सहारा है,

भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यार है।

भाई भाई की यारी,

दुनिया में सबसे न्यारी।

जब पास एक भाई होता है तो हर परेशानी का हाल होता है,

लड़ना झगड़ना तो इस रिश्ते का नियम होता है।

भाई अपने एटीट्यूड का ऐसा अंदाज रखो,

जो तुम्हें ना समझे उसे नजरअंदाज रखो।

मिलती है हर तरफ यूँ जमाने की हर खुशी,

लेकिन जो बात भाइयों में है किसी और में कहां।

भाई के जैसा प्यार ना हम किसी से कर सकते हैं,

ना हमें कोई कर सकता है।

हर जन्म में मिले भाई तेरे जैसा,

या फिर जिंदगी ही ना मिले।

बोली मैं प्यार मोहब्बत का दूर तक वास्ता नहीं,

प्यार तो बहुत करता है हां जाहिर कैसे होता है यह उसे पता नहीं।

कुछ नसीब है वह बहन जिनके हिस्से में भाई का प्यार या साथ होता है,

चाहे कुछ भी हो हालत यह रिश्ता हमेशा साथ होता है।

गैरों में कहां दम है,

तेरा भाई क्या सलमान से कम है।

ब्रदर्स डे
ब्रदर्स डे

जब तेरा भाई साथ है,

तो डरने की क्या बात है।

जिस बहन का नहीं है कोई भाई,

उनसे बहनों के लिए है हाजिर मेरी कलाई।

जब मेरे पास मेरी फिक्र करने वाला भाई है,

तो दुनिया से क्या डरना।

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,

भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है।

भाई तेरे मेरे रिश्ते में मोहब्बत इतनी गहरी हो,

जब जाने का वक्त तेरा आए तो मौत मेरी हो।

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,

बस जैसे हो आज वैसे ही हमेशा रहना।

दिल के जज्बात बड़े हो जाते हैं,

जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं।

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,

भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।

भाई-भाई के रिश्ते तब खास होते हैं,

जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।

उठाना मानना तो चलता रहता है लेकिन सच बताऊं,

भाई से मिलने को हर पल मन मचलता रहता है।

brother day
brother day

आपका भाई कभी नहीं बोलता कि वह आपसे बहुत प्यार करता है,

लेकिन इस दुनिया में वह आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है।

दिल की बातें दिल को पता हूं,

हम तो अपने भाई की बातें मानकर चलते हैं।

भाई बहन का प्यार कुछ यूं इस तरह होता है,

जो एक दूसरे की छोटी-छोटी खुशियों को जान लेता है।

उसी से बीते हर दिन हर रात सुहानी हो,

जिस तरह आपके कदम पड़े वहां फूलों की बरसात हो।

भाई से दिल का नहीं जान का रिश्ता होता है,

जिंदगी का वही एक फरिश्ता होता है।

लिखा है जो तकदीर में वह मिटा देंगे,

भाई का साथ हो तो नई तकदीर बना देंगे।

भाई मुझे सताता बहुत है,

मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत है।

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,

मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।

मेरी नादानी भाई की समझदारी,

दोनों मिलकर बनती है भाई-भाई की कहानी।

Top 105+ Best Awesome Attitude Quotes in English

यह तो हजारों लोग मिल जाएंगे लेकिन हाथ पकड़ कर,

चलना सीखने वाला भाई बिना नसीब नहीं मिलता।

brother day kab hai
brother day kab hai

कभी-कभी भाई होना,

किसी हीरो से काम नहीं लगता।

पहनता है रंग बिरंगी टाई,

तभी तो हीरो लगता है अपना भाई।

दुश्मन हो कितने भी पापी,

उसके लिए सिर्फ हम दो भाई ही काफी।

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती है,

क्योंकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती है।

आपके भाई होने का कोई फायदा नहीं,

अगर बहन से रिमोट पर ना लड़ते हो।

बड़ा भाई जितना सीधा होता है,

छोटा उतना ज्यादा ही कमीना होता है।

भाई बहन के रिश्ते में दरार नहीं आता है,

क्योंकि इनके बीच में दौलत का दीवार नहीं आता है।

भाई जितना भी तंग कर ले बहनों को,

मगर बहनों की जान होते हैं।

कुछ नसीब है वह भाई,

जिनकी बहनें उनसे बहुत प्यार करती है।

जैसे दोनों आंखें एक साथ होती है,

वैसे भाई बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।

happy brothers day
happy brothers day

भाई छोटे हो या बड़े,

बहनों का गुरूर होते हैं।

बहनों का पहला हीरो उनका भाई होता है।

मेरा भाई मतलब,

जिगर का टुकड़ा।

भाई बहन की ढाल होते हैं,

चाहे बड़ा हो या छोटा।

दुनिया की नजरों में भाई चाहे जैसा हो,

लेकिन बहन की नजर में हीरो होता है।

भाई जितना भी लड़ ले,

बहन पर आज नहीं आने देते।

बहनों की परछाई होते हैं भाई,

खुदा हर बहन के भाई को सलामत रखे।

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता है,

ना भाई से ज्यादा कोई समझता है।

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है।

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

मेरे भाई जैसा ना है ना कोई होगा दूजा,

मैं आरती उतार के करूं तेरी पूजा।

फनी ब्रोदर डे शायरी
फनी ब्रोदर डे शायरी

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,

दुख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।

तेरे भाई की हाथों की लकीरें बहुत खास है,

तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।

संग रहता है जो हर पल दूर एक क्षण को भी ना होता है,

वह यार सिर्फ दोस्त नहीं परंतु एक भाई होता है।

भाई की तस्वीर खींचकर अपनी दुकान में लगा देना,

कभी अच्छा लगे तो दोनों में से एक भगवान चुन लेना।

बाकी बात जिन्होंने घर की कुल जिम्मेदारी निभाई है,

तेज इरादों से भरा है जो और कोई नहीं मेरा बड़ा भाई है।

मां देती है ममता और पिता अनुशासन से सिखाता है,

लेकिन खुलकर कैसे हैं जीना भाई हमें बताता है।

भाई आप मेरी जान हो,

आप ही मेरा मान सम्मान हो।

इतनी तरक्की करो आप,

पूरी दुनिया में आपकी पहचान हो।

मुसीबत में मेरा सहारा है समुद्र में मेरा किनारा है,

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मेरा भाई मुझे प्यारा है।

सभी लम्हों में साथ होता है,

दूर रहकर भी पास होता है।

मेरे बड़े भाई के कारण ही,

मेरा हर दिन खास होता है।

वह हर जिम्मेदारी निभाता है,

भाई है पर पिता बन जाता है।

मेरी हर जरूरत को पूरा करता है,

गुस्सा आने पर डांट भी लगा देता है।

Best 110+ जिंदगी का दौर शायरी

happy brother day
happy brother day

मेरी कामयाबी का सहारा है,

पूरी दुनिया में भाई मेरा सबसे प्यारा है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Brothers Day Shayari बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और भी Brothers Day Shayari को आसानी के साथ पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *