101+ फादर्स डे शायरी हिंदी में | Father’s Day Shayari in Hindi (2024)
दोस्तों आज हम आपके लिए फादर्स डे शायरी लेकर आए हैं जो आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगी। हर बच्चे के लिए मां-बाप बहुत जरूरी होते हैं मां-बाप अपने बच्चों से खुद से ज्यादा प्यार करते हैं और अपने बच्चों की हर सही ख्वाहिश को पूरा करने की कोशिश करते हैं।
यदि आपके फादर आपको डांटते हैं तो आपको आपकी बात का बुरा नहीं मानना चाहिए क्योंकि वह ऊपर से भले ही कठोर देखते हैं लेकिन अंदर से वह अपने बच्चों के लिए प्रेम की भावना रखते हैं। वह अपने बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए उन्हें बुरे कामों से रोकते हैं और अच्छे काम करने को कहते हैं। आइए अपने फादर के लिए फादर्स डे शायरी पढ़ते हैं।
101+ वादा नहीं विकास करेंगे शायरी
अपनों का ख्याल और अपनों के प्रति प्यार,
जिसका कभी काम नहीं होता वह पिता है।
खुशियां तभी हमारे करीब थी जब हम गरीब थे,
क्योंकि पिता हमारे करीब थे।
खुशी का हर एक लम्हा पास होता है,
जब पिता का साथ होता है।
गम की चादर ओढ़ कर खुशियां,
लौट का होना तो कोई पाप से सीखे।
छुपा कर ख्वाबों को अपने,
मेरे हर सपने को पूरा करते हैं,
वह जताते नहीं पर मुझे प्यार,
सबसे ज्यादा वह करते हैं।
जब पापा का हाथ सर पर है,
तो डरने की क्या बात है।
जब-जब जग ने रुलाया है,
पापा ने ही गोद में उठाया है।
जिंदगी धूप में बदल के जैसे है,
पिता हमारे घर में एक रौनक है।
जिसकी दांत में भी प्यार छुपा होता है,
तो कोई और नहीं है पिता।
जब खाली हो तब भी मना करते भी नहीं देखा।
मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा।
तूफानों से लड़ना, किसी के आगे नहीं है झुकना,
हंसते-हंसते जीवन बताना यही सिखाते पिता।
पापा है तो घर में है मुस्कान,
पाए तो सारा आसमान अपना है,
पापा है तो हर एक सपना अपना है,
पापा को हजारों सलाम।
पिता की छांव ,
मकान की छांव से भी गहरी होती है।
पिता के बिना बाजार सूना सूना लागने लगा है,
पिता के बिना यह बाजार महंगा लगने लगा है।
बेटा रोटी है कपड़ा है मकान है,
पिता नन्हे से बड़ा आसमान है,
की पिता है तो बच्चों के सारे सपने हैं
पिता है तो बाजार के सारे खिलौने अपने हैं।
चाहे तो घर जन्नत है,
पिता है हर एक मन्नत है।
पिता है तो मेरा हर एक ख्वाब है,
पता है तो हम ही नवाब हैं।
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
मन की जगह काम है घर में मेरे पर,
पापा के दिल से बड़ा कोई महल नहीं।
मेरा साथ मेरी इज्जत मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पूंजी मेरी पहचान है पिता।
मेरे दोस्त मेरे हमसफर,
सबसे अच्छे मेरे पापा।
मेरे पापा छाती की तरह है,
वह चुपचाप हमारी खुशी की खातिर,
हर एक आंधी तूफान बारिश धूप छांव,
गर्मी सर्दी सहते हैं, आई लव यू पापा।
मेरे हिस्से के गम खरीद लिए,
देखे थे जो ख्वाब को पूरे कर दिए,
मेरी खुशी की खातिर पापा ने,
अपने ख्वाब बाजार में बेच दिए।
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदौलत है,
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है है,
पापा किसी से कम नहीं क्योंकि,
मेरी जिंदगी की सारी खुशी पापा की बदौलत है।
मैं तब तक अमीर था,
जब तक पापा करीब थे।
मैं तब धर्म बिस्तर पर सोया,
जब पिता ने पूरे दिन शक पत्थर को तोड़ा,
जब पिता थे तब हम ही राजा थे।
रूबाव है ख्वाब थे हमारे तो ठाठ ही ठाठ थे,
जब तक पिता मेरे साथ थे, सबसे उंचे मेरे नसीब थे।
वह मजदूर है पर मजदूर नहीं,
वह हर दिन खुद को भेजता है मेरी खुशियों की खातिर।
सुबह मेरे उठने से पहले जो मेरे ख्वाब खरीदने चले जाते हैं,
वह मेरे पापा।
वो फटे पुराने पहनता है पर मुझे नए दिलाता है,
वह चप्पल पहनता है पर मुझे ब्रांड शूज दिलाता है,
पानी पीता है और मुझे दूध पिलाता है,
वह कोई और नहीं मेरे पिता है।
सुबह मेरे उठने से पहले जो मेरे ख्वाब,
खरीदने चले जाते हैं वह मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में है तो पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए सब कुछ सह जाते पापा।
हो जाओ अगर तनहा इस दुनिया में,
थाम लेना अपने पिता का हाथ,
वह उठा लेंगे अपने कंधों पर,
और दिखा देंगे आसमान।
आपका गुस्सा देखा मैंने,
काश मैं समझ जाता वह गुस्सा नहीं आपका अपना पन है।
आपके ही नाम से जाना जाता हूं पापा,
पापा भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।
बेतलब सी इस दुनिया में वही हमारी शान है,
शिक्षक के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।
धरती सा धीरज दिया और आसमान से ऊंचाई है,
जिंदगी को तरस के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है।
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरी तकदीर वह है।
जो चाहूं वह मिल जाए मुमकिन नहीं है,
किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।
जो मांगता हूं चुपचाप दे दिया कर,
ए जिंदगी, तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।
कभी हंसी और कभी खुशी का मेला है पिता,
कभी कितना अकेला और तनहा है पिता,
मन तो कह देती है अपने दिल की बात सब कुछ,
समित के आसमान सा फैला है पिता।
कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।
खुशियां जहां की साड़ी मिल जाती है जब,
पापा की गोद में झबकि मिल जाती है।
खुशियों से भर घर पर होता है जिंदगी में,
सुनहरा हर कल होता है मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।
क्या कहूं उसे पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,
पापा ने मुझे जिंदगी भर दिया है,
दिल से बेहद शुक्रिया है।
मेरा साथ मेरा सम्मान है पिता,
मेरी पहचान मेरी ताकत है पिता,
शायद रब ने भेजा फल यह अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,
न जाने पापा ने कौन सी उंगली को पकड़ कर चलना सिखाया था।
मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक रिश्ता अपने पिता के रूप में
Best 110+ प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी
ना होती तो रोती है जिदे,
ख्वाहिश का देर होता ,है
पिता है तो हमेशा बचपन का दिल शेर होता है।
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
जीत पूरी हो जाती है सब अगर पिता का साथ होता है।
फूल कभी दोबारा नहीं खेलते जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते हैं लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।
पिता हर करवा जी हमेशा मुस्कुराया,
सतरंज की जीत को मैं अब समझ पाया।
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर रहा सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के शहर रात आसान होती है।
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहता हूं विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं।
जोजो वह जमीन मेरा वह ही आसमान है,
मैं जाऊं कभी छोड़कर पापा के कदम,
उनके कदमों में मेरा सारा जहां है।
आपका गुस्सा देखा मैंने काश मैं समझ जाता,
वो आपका अपनापन है।
अच्छी लगती धूप में जो नंगे पैर चल पड़ता है ,
मेहनत करता घर चलाने हर बूंद से भरता घड़ा है,
पिता हर करवा जी हमें ऐसा मुस्कुराया,
शतरंज की उसे चित्र में अब समझ पाया।
करता है चिंता दिखता नहीं,
पैसे कम कर उड़ाता नहीं,
डरता है क्योंकि फिक्र है उसे,
फिक्र की चिकन फिर भी लता नहीं।
लिखने की बुनियाद कलम है,
और यह कलम मुझे मेरे पिता ने दिलाई है।
पिता, जिससे आप प्यार तो करते हैं,
पर ना ही बता सकते और ना ही जता सकते।
जीवन की कहानी कितनी ही लंबी क्यों ना हो जाए,
लेकिन इस कहानी का सारांश हमेशा आप ही रहोगे।
ना ज्यादा है ना काम है किसी से,
मेरे पिता के जैसा कोई नहीं है दुनिया में,
मां तो चली गई हमेशा के लिए हमें अकेला करके,
एक पिता ही तो है जीवन में बाकी जिंदगी जीने के लिए।
101+ Heart Touching Best Friend Shayari
हमारे वह पापा हम उनके लाडली न हो,
जिंदगी में हमारे फैसले हो हर एक मंजिल को नापते,
चाहे कैसे भी हो रास्ते।
जो सिर्फ इसलिए सख्त होता है,
की औलाद की नाराज़गियों बर्दाश्त हो जाएगी उदासियों नहीं।
हमारी कामयाबी के लिए वह अपनी एड़ियां घिसता रहा है,
वो पिता है जनाब बिना कहे जिम्मेदारियां में पिसता रहा है।
औलाद के लिए सहारा देने वाली वैसाखी होता है पिता,
विकलांग बेसहारा है औलाद घर नहीं होता है पिता।
मां के पांव तेरे जानते तो
पिता जन्नत के दरवाजे की चाबी है।
पिता ही तो है इस जहां में जो अपनी बेटियों को शहजादी के जैसे रखता है,
बाकी तो सब मतलब में साथ होते हैं।
अनपढ़ होकर वह अनुभव की शिक्षा देता है,
जो बिन जताई लाखों दर्द सहता है,
अपने बच्चों की खातिर जो अपने ख्वाब भूल जाता है,
हां वह एक पिता होता है।
मंजिल दूर और सफ़र बहुत लंबा है,
छोटी सी जिन्दगी में फिकर बहुत है,
मार देती ये दुनिया हमें कब की,
लेकिन पिता के प्यार का असर बहुत है।
मेरी पहचान आप से पापा, क्या कहूं,
आप मेरे लिए क्या हो, रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया,
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया।
ए खुदा तेरा शुक्रया,
तूने मुझे जो पिता दिया,
ये ही जीवन का करम है मुझपे तेरा ही रहम है।
हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब,
पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हम ने।
तब जन्नत के द्वार खुले थे ,
जब तुम मिले अब जन्नत की सैर कर रहे है, साथ तुम खिले पिता।
पिता है तो जिंदगी है पिता है तो उमीद है,
पिता है तो हम हैं पिता है तो जीवन है !
नख़रे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखती हूँ,
जो उठाते फ़िरते हैं नखरों को मेरे मैं उन्हें पापा बुलाती हूँ।
मेरी आंख में एक आंसू आना और,
उनका मुझे गले लगा कर रो देना।
मेरी सारी नराज़गी को पल में दूर कर देते है वो मेरे बाबा है।
पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है,
सूरज गर्म जरूर होता है, लेकिन अगर ना हो तो अंधेरा छा जाता है।
जब तक मोल समझ में आता है,
विदा हो जाती है चीज़ें जैसे पिता।
परिवार का गुमान है, माँ का मान है,
बच्चों कि पहचान है, पिता है तो पूरे होते सबके अरमान है।
बदल बदल कर देखा आईना, मैं ही बदल चुका था,
वोह बचपन मेरा, अब कहीं खो चुका था।
बिना बोले जो अपने आँखों से सब कुछ जता दे,
चाहे ओ प्यार हो या गुस्सा वही तो हैं पिता।
लड़कों के लिए दुनिया का सबसे मुश्किल,
काम अपने पिता को गले लगाना।
पिता रोटी है कपड़ा है मकान है, पिता रोटी है कपड़ा है,
मकान है एक नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है।
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआ से चलती है,
ज़िन्दगी क्यों की खुदा भी वो है, और तक़दीर भी वो है।
मेरी तमाम मुश्किलो को आसान कर दिया,
इस जज़्बे ने तो खुदा को भी हैरान कर दिया,
बस इस लिए के कभी मेरे ख़्वाब न टूटे,
पापा ने अपनी नींद को कुर्बान कर दिया।
अगर दुरी मुकद्दर है तो ये जान लेना,
पिता घर से दूर रह कर भी सबसे नज़दीक रहता है।
कोई दिक्कत जब तो कठोर है और मां शब्द कमल,
कितना है मां के आंचल में छांव मिलती है,
और पिता के आंचल में धूप सहने की शक्ति।
मेरे गम को खुशी से वो कही से यूँ बदल लाये,
पिता थे रात भर जगकर हमारी नीद चुन लाये,
जो उनके ख्वाब थे सारे दबे होंगे कहीं नीचे,
हमारी आंख को पढ़कर हमारे ख्वाब बुन लाये।
जिसका पिता मर गया हो,
उसकी लाइफ कुत्तों की तरह हो जाती है,
बुरा है लेकिन सच है।
कौन कहता है की दिल दो नहीं होते,
पति की दहलीज़ पर बैठी पापा की बेटी से पूछो।
हर पल जिसे पलकों पर सज़ा कर रखा था,
हर मुसिबतों से जिसे बचा कर रखा था,
अब जो छोडकर उसे हिं चला गया है तु,
तो वो तेरा प्यार अब कहाँ मै ढूंढू।
पिता का हाथ पकड़ लो लोगो के पाऊ पकड़ ने की जरूरत नही पड़ेगी।
जो शब्द खुद पूरा सार है उसे चंद पंक्तियों में बयां कर के,
उसकी गरिमा को कम करना शोभा नहीं देता।
असल में जो हम परफ्यूम लगाके घूमते है,
ना वो हमारे पिताजी क़े पसीने क़ी खुशबु है।
कैसे कहे मजबुर बाबा बेटी की शादी का भोज ज़्यादा है,
ना की उसकी पढ़ाई का, कैसे कहे सपनों की रानी बेटी,
की पिता का सिर चांद तारों तक ऊंचा लेजाना है अपनी मेहनत से।
रिवार को पालने में रह गई जिंदगी अधूरी,
कितने अरमा रह गए लुट गई जिंदगी पुरी।
पिता एक ऐसा निस्वार्थ व्यक्ति है,
जो अपनी संतान के पीछे अपना सब न्योछाबर कर देता है।
बाप को बेटे की तकलीफ नहीं देखी जाती,
उनको खुद से मुख्तलिफ नहीं देखी जाती।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हम आपके लिए फादर्स डे शायरी लेकर आए, उम्मीद करता हूं आपको फादर्स डे शायरी पसंद आई होगी यदि आपको नाम हार्ट Fathers Day Shayari पसंद आई हो तो अपने दोस्तों में सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। हर रोज इसी तरह की नई-नई शायरियां पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट “Suvichar.com” के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।