Best 75+ सुविचार स्टेटस हिंदी में – Life, Zindagi Status, Life Quotes

सुविचार स्टेटस
4/5 - (2 votes)

हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करता हूँ आप सभी बहुत अच्छे होंगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको सुविचार स्टेटस जिंदगी के बारे में। सुविचार स्टेटस भाव प्राचीन शास्त्रों, प्रसिद्ध नेताओं, या साधारण लोगों से उत्पन्न हो सकते हैं।

और जीवन पर एक सार्थक दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। पाठकों को प्रेरणा और सलाह प्रदान करने के लिए उन्हें अक्सर सोशल मीडिया, किताबों और भाषणों के माध्यम से साझा किया जाता है जिससे आपको एक अच्छी प्रेरणा मिलती है।

सुविचार स्टेटस हमारे दिमाग में सकारात्मक सोच को उत्पन्न करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन सुविचार स्टेटस लेकर आये हैं। सुविचार स्टेटस जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

Best Suvichar in Hindi

ना हथियार से मिलती है अधिकार से मिलती है

दिलो में जगह आपके व्यवहार मिलती है..!

जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा जब आपका परिवार आपको दोस्त समझने लगे

और आपका दोस्त आपको अपना परिवार..!

अपने इरादे पर अटल रहें

धीरे धीरे लोग भी आपके साथ जुड़ जायेंगे..!

Share Chat Suvichar Video
Share Chat Suvichar Video

अगर जिंदगी में कुछ पाना है

तो अपने तरीके बदलो इरादे नही..!

कोई मेरा बुरा करे वो उसका कर्म है.

मैं किसी का बुरा न करूँ वो मेरा धर्म है..!

देर लगेगी मगर सही होगा.

हमें जो चाहिए वही होगा दिन बुरे हैं जिंदगी नही..!

आज भी जमाना इसी बात से खलता है कि

यह आदमी इतनी ठोकर खाकर भी शिधा कैसे चलता है..!

रख भरोसा खुद पर कभी वो दिन भी आएगा जब रास्ते भी तेरे होंग

मंजिल भी तेरी होगी मिलेगा सब कुछ जो तुझे जिसकी तुझे चाहत होगी..!

याद रखना अपमान का बदला लड़ाई लड़कर नहीं

बल्कि सामने वाले से ज्यादा सफल हो कर लिया जाता है..!

कदम छोटी हो या बड़ी रुकने नहीं चाहिए

क्योंकि मंजिल पाने के लिए चलते रहना बहुत जरूरी है..!

खुद को एक ऐसा इंसान बना लीजिये

ताकि दुनिया से एक बुरा इंसान कम हो जाये..!

अपनी पढ़ाई और समय पर अभी पसीना बहा लो

वरना बाद में आंसू बहाने पड़ेंगे..!

दिखावे और झूठ बोलकर व्यवहार बनाने से अच्छा है सच बोलकर दुश्मन बना लो

आपके साथ कभी विश्वासघात नहीं होगा..!

Swami Vivekananda Suvichar

कभी आशा की खुशी कभी निराश का गम गम कभी कुछ खोकर

कभी कुछ पाने की आशा शायद यही है जिंदगी की परिभाषा..!

किसी की फीलिंग को वक्त रहते समझ लेना चाहिए

क्योंकि इनकी भी एक्सपायरी डेट होती है..!

तूफान में कश्तियाँ

और घमंड में हस्तियाँ डूब जाती है..!

जिस नजर से आप इस दुनिया को देखोगे

यह दुनिया आपको वैसे ही दिखाई देगी..!

Suvichar Share chat
Suvichar Share chat

मेहनत के आगे किस्मत की इतनी औकात नहीं

कि वह आपके सपने पूरे ना होने दें..!

कोशिश ऐसी करनी चाहिए कि

हारते हारते कब जीत जाओ पता भी ना चले..!

दिल की सुनने से पहले अगर दिमाग की इजाजत ले ली जाए

तो पछताना नहीं पड़ता..!

मुल्क उजड़ रहा है वक्त बहुत ही भारी है

जल रहे हैं रोज हजारों ना जाने अब किसकी बारी है..!

दोस्त हम दर्द होने चाहिए

क्योंकि खुदगर्ज तो दुश्मन भी होता है..!

कामयाबी के पीछे मत भागो काबिल बनो

कामयाबी तुम्हारे पीछे झक मार कर आएगी..!

काश जिंदगी की परीक्षाएं भी

तीन घंटे का इम्तिहान भर होतीं..!

Suvichar Sharechat
Suvichar Sharechat

लोग मुझे मतलबी बोलते हैं क्योंकि

मैं उन लोगों के मतलब की बात नहीं करता..!

मुश्किलों और डर में उतना ही अंतर है

जितना डर और कल्पना में है..!

आलसी व्यक्ति का ना तो भविष्य होता है

और ना ही वर्तमान..!

दुनिया की जरूरत भी किसको है

संभालने के लिए पापा खड़े तो हैं..!

किसी के लिए इतने भी अवेलेबल मत रहो कि

आप की गिनती फालतू लोगों में होने लगे..!

विपत्ति से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला

आज तक कोई विद्यालय नहीं खुला..!

मुझे देख कर मुंह मत फेरना साहब मुझे उसी ने गरीब बनाया है

जिसने तुम्हें अमीर बनाया है..!

गलतियां बहुत जल्दी दिख जाती हैं दूसरों की

बात जब खुद पर आती है तो अंधे हो जाते हैं लोग..!

अधे रिश्ते तो लोग इसलिए निभा रहे हैं कि उनको

कभी आपसे काम पड़ सकता है..!

Marathi Suvichar Images

लाइफ में कौन आता है ये इम्पोर्टेन्ट नही

आखिर तक कौन रहता है यह इंपॉर्टेंट..!

झूठ कहते हैं कि संगत का असर होता है आज तक ना

काटो का महकने का सलीका आया और ना फूलों को चुभने का..!

कभी भी अपनी ऊंचाइयों पर घमंड मत करना

ऊपर से नीचे गिरने से ज्यादा वक्त नहीं लगेगा..!

अपनी जिंदगी में वही इंसान कामयाब है

जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मानना आता है..!

टेंशन मत लो तुम अकेले नही हो

यहाँ सबकी लाइफ की लगी पड़ी है..!

मुझे अकेले चलने में बड़ा मजा आता है

ना कोई आगे चलता है ना कि पीछे छूटता है..!

अपने गुनाहों पर सो परदे डालकर शख्स कहता है

जमाना बड़ा ख़राब है..!

झूट को अच्छे लहजे की जरूरत है.

सच तो हर लहजे में कडवा ही होता है..!

गरीब व्यक्ति अमीर दिखने के चक्कर में

और ज्यादा करीब हो जाता है..!

अनुभव कहता है मां की आवाज सुकून देती है

चाहे वो आवाज फ़ोन पर ही क्यों न हो..!

हर किसी के आगे झुकना नहीं

और जहां इज्जत ना मिले वहां अपना नहीं..!

जब हौसला बना लिया है ऊंची उड़ान

का फिर देखना फिजूल है का..!

Sach Status in Hindi
Sach Status in Hindi

सच्चा इंसान सादे कपड़ों में भी चमकता है

और झूठा इंसान सूट-बूट में भी फीका पड़ जाता है..!

अजीब अदा है लोगों की

नजरें भी हम पर और नाराजगी हमसे ही..!

ए जिंदगी तू हमें नचा रही है वह तो ठीक है

पर कम से कम गाने तो ढंग के बजा..!

औकात की बात मत कर होश उड़ जाते हैं

लोगों के जब हम कदम रखते हैं..!

हमारी तो आदत थी दूध में शक्कर की तरह भूल जाने की पर हमें तो याद ही नहीं रहा

कि जमाना तो शुगर फ्री हो गया है..!

बस इतना सा हुनर सीखना है

जमीन पर रहकर आसमान जीतना है..!

खुद का वजूद भी जरूरी है जनाब

दुसरो के सहारे जिंदगी नही गुजारी जाती..!

हाथ थामा है तो साथ भी देंगे

औरों की तरह धोखा देना हमारे संस्कार में नही..!

प्यार का भूत चढ़ेगा तो दिल टूटेगा

और काबिलियत का नशा चढ़ेगा तो यकीनन रिकॉर्ड टूटेगा..!

सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त्त

बचपन वाला सन्डे अब नही आता..!

शुरुआत करने के लिए महान होने की जरूरत नहीं है

लेकिन महान होने के लिए शुरुआत होने की जरूरत है..!

Suvichar Whatsapp Status
Suvichar Whatsapp Status

ना परेशान किसी को कीजिए ना हैरान किसी को कीजिए

कोई लाख गलत भी बोले बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये..!

जिम्मेदारियां भी खूब इंतिहान लेती है

जो निभाता है उसी को परेशान करते हैं..!

जिसने कतरे भर भी किया हो एहसान हम पर

वक्त ने मौका दिया तो दरिया लौटएंगे आएंगे हम उन्हें..!

माँ बाप की कीमत उन औलादों से पूछो

जिनको मिलने के लिए कब्रिस्तान जाना पड़ता है..!

मेरी खुशी से तुम धोखा ना खाना

मैं अब परेशानी में भी हंसता बहुत हूं.!

जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले

लौटकर यादे आती है वक्त नहीं..!

आप आसमान छू लो

लेकिन मां-बाप कभी न भूलो..!

उड़ने का हुनर अच्छे से सीख लो

क्योंकि जमाना दूसरे की पतंग काटने में शौकीन है..!

जो साथ रहकर मुझे सुधार ना सके

वह खिलाफ होकर क्या उखाड़ लेंगे..!

जिस प्रकार आकाश से गिरा हुआ जल किसी ने किसी रस्ते से होकर समुद्र में पहुंच ही जाता है

उसी प्रकार नि:स्वस्थ बाप से की गई सेवा और प्रार्थना ईश्वर तक पहुंचती जाती है..!

नासमझ ही रहते तो अच्छा था

उलझने बढ़ गई जब से समझदार हुए हैं..!

कुछ लोग तो इतने अच्छे होते हैं कि’डर लगता है

की डर लगा रहता है की अगर छोड़ गए तो हमारा क्या होगा..!

Chhote Suvichar

अच्छे काम करते रहिये चाहे कोई तारीफ करें या ना करें

आधी से ज्यादा दुनिया सोती है सूरज फिर भी उगता है..!

जिंदगी में आगे बढ़ना है तो चुतियों से नहीं

चुनौतियों से लड़ो..!

आपका बिजनेस बड़ा हो या ना हो

बिजनेस करने का नजरिया बड़ा होना चाहिए..!

सही रहा पर चलना थोड़ा मुश्किल जरूर है

पर उस रास्ते पर आपको कोई गिरा नहीं सकता..!

जी रहे हैं अभी तेरी शर्तों के मुताबिक ऐ जिंदगी

दौर आएगा कभी हमारी फरमाइशो का भी..!

कितना बेबस हो जाता है इंसान जब वो किसी को खो नहीं सकता

और उसका हो नहीं सकता..!

जो भी मिले खिलाड़ी भी निकले

कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से..!

जिन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती है

दुसरो के कन्धो पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं..!

वह कितना भी परेशान कर ले हमें लेकिन

याद रख किसी मोड़ पर तुझे भी बदलेंगे हम..!

ऐसे शरीफों की शराफत देखकर

हमें तो गुरूर है अपने बुरे होने पर..!

मैं खुशी के आंसू रोते हुए मंजिल से मिलकर

एक दिन सब बताऊंगा कि सफर कैसा था..!

दुनिया के लिए आप शायद सिर्फ एक शख्स हो

लेकिन किसी शख्स के लिए आप उसकी सारी दुनिया है..!

Suvichar in Hindi for Students

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में माध्यम से आपको सुविचार स्टेटस बताये हैं। आप हमारे इस लेख को पढ़कर सुविचार स्टेटस अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें। 

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमें एक बार कमेंट करके जरूर बताएं, मिलते हैं अगले लेख में और तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *