Best 65+ Propose Shayari in Hindi | प्रपोज शायरी (2024)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट सुविचार इन पर जहा हम आपके लिए शायरी के नए नए आर्टिकल लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Propose Shayari (प्रपोज शायरी) बताने वाले हैं। अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और आप उसके सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आपके लिए Propose Shayari (प्रपोज शायरी) बहुत फयदेमन्द साबित हो सकती हैं।
आज कल युवा पीढ़ी प्यार के हर दौर की तरह ये दौर भी ख़त्म हो जाता है लेकिन क्या आपने अपने जीवन में कभी किसी को शायरी सुनाई होंगी। भले ही आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किसी विशेष दिन का इंतजार नहीं करते हैं तो फिर उसके लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता या आप उसी समय अपने जीवनसाथी को प्रपोज़ल की एक शायरी भी दे सकते हैं।
आज हम आपको Propose Shayari (प्रपोज शायरी) दिल में भावना को महसूस करना है और बिना किसी डर या झिझक के इसे ज़ोर से कहना है। अपने दिल की बातें अपनी ज़ुबान पर रखें और फिर उनका इस्तेमाल किसी और का दिल चुराने के लिए करें इसलिए Propose Shayari (प्रपोज शायरी) पढने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
ये कहना था उन से मोहब्बत है
मुझ को ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं..!
आज कर रहा हूं मोहब्बत की अर्जी
तुम कबूल करो या ठुकराओ तुम्हारी मर्जी..!
देखना चाहता हूं मैं खुश तुमको चाहे लाखों दुख मिल जाए मुझको
सच्चे दिल से करता हूं प्यार तुमको चाहता हूं चाहता रहूंगा मैं तुमको..!
दिल बस आपको ही चाहता है
आपकी यादों में ही खो जाना चाहता है..!
तुम्हारा नाम इस खत में लिखने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि तुम्हारा नाम तो मेरी सांसों में लिखा है..!
जिस दिन तुम्हें पहली बार देखा था
वही जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन था..!
आप मुझसे भले ही दूर हैं
लेकिन आप मेरे दिल की धड़कन मैं हैं..!
तेरे प्यार में पागल हो गया हूं जान अब तुम्हारे बिना रहा नहीं जाता
बेचैनी इस कदर बढ़ गई है मेरे दिल को अब तुमसे बिना मिले रहा नहीं जाता..!
तुम में आ तो गए हो मगर ख्याल रखना
हम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते..!
एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के
एक दिन सुन लीजिए जो कुछ है हमारे दिल में..!
Heart Touching Best Friend Shayari
इज़हार कर देना वरना एक खामोशी
ज़िन्दगी भर का इंतज़ार बन जाती है..!
मेरी यादों की बरसात हो तुम पल-पल का
एहसास हो तुम तेरे बिना बेजान हूं मैं..!
सबसे प्यारा सबसे प्यारा है आज प्रपोज डे पर बोल रहा हूं
मेरे प्यार तुम मेरी जिंदगी हो..!
बिल्कुल भी शांति नहीं है,बेचैनी है, जब से तुम मेरी जिंदगी में आए हो
तुम्हारे सिवा कोई नजर नहीं आता..!
तुझसे ऐतबार करना है दिलो जान से प्यार करना है ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है
मेरी की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है..!
पहाड़ों का खुशनुमा सफर हो खूबसूरत हर रहगुजर हो
मैं बिताऊं सबसे अच्छे लम्हें अगर साथ तुम जैसा हमसफर हो..!
Best 101+ Love Shayari Gujarati
दिल तो हम वही गवा बैठे जब हम आपको पहली बार देखे थे
और पास जाने की हिम्मत नहीं थी इसीलिए आपके पास गुलाब फेंका था..!
आज हर एक पल खूबसूरत है दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं इस दुनिया से ज्यादा तू मेरी जरूरत है..!
मुक्तसर सी जिंदगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूं
कुछ नही मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूं..!
तुम जब-जब साथ चलते हो
रास्ते आराम से कट जाते है..!
मुझे मेरे कल की फिक्र तो आज भी नही है
पर खावहिश तुझे पाने की कयामत तक रहेगी..!
Best 101+ Instagram Attitude Shayari
दिल की जो हालत है, मेरी वो मैं तुमसे कह नहीं सकता
काश तुम इस एहसास को समझो तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता..!
एक एहसास में खुशी है पर इसे मैं दिखा नहीं सकता प्यार करता हूं
तुमसे लेकिन मैं चाह कर भी तुम्हें बता नहीं सकता..!
अगर है इश्क़ सच्चा तो निगाहों से बयाँ होगा
ज़बाँ से बोलना भी क्या कोई इज़हार होता है..!
मेरे जीने की नई आस हो तुम
मेरी जिंदगी का प्यार हो तुम..!
कितना प्यार है तुमसे, ये जान लो जिंदगी हो आप यह बात मान लो
तुम्हें देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं बस एक जान है जब जी चाहे मांग लो..!
ऐ शजर आज से आगाज़-ए-इबादत करिए
यौम-ए-इज़हार पे इज़हार-ए-मोहब्बत करिए..!
गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता..!
तेरी आंखों से प्यार है तेरी अदाओं से प्यार है
अब कैसे बताऊं मैं तुम्हें मुझे तुमसे कितना प्यार है..!
मेरे दिल की बात सुन लो ज़रा साथी अपनी राहो का हमे चुन लो ज़रा प्यार करेंगे
तुम्हें हर कदम के साथ यकीन नहीं हो तो तुम आज़मा लो ज़रा..!
रब से आप की खुशी मांगते है
और आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है..!
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है..!
रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगे चलो आप से उम्र भर कि मोहब्बत मांगते हैं..!
दिल की किताबों में गुलाब उनका था। रात की नींद में वो ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछा, मर जायेंगे, बिन तेरे ये जवाब उनका था..!
तेरा चेहरा सुब्ह का तारा लगता है
सुब्ह का तारा कितना प्यारा लगता है..!
जब आंसू आते है तो रो जाते है जब ख्वाब आते है तो खो जाते है
बस आप ख्वाबों में आएंगे यही सोचकर हम सो जाते हैं..!
तुम्हारे पाँव क़सम से बहुत ही प्यारे हैं
ख़ुदा करे मेरे बच्चों की इन में जन्नत हो..!
हमने तो तुझे उसी दिन ही जान मान लिया था
जिस दिन मेरे दिल ने तुझे छुपके से देख लिया था..!
ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं
जब तक है मेरी जिंदगी हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं..!
कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से, वो बात मुंह जबानी कह देंगे..!
सुबह शाम मेरे ख्यालों में सिर्फ तुम हो और आज
मैं अपने दिल की बात कहता हूं क्या मेरे दिल की रानी बनोगी..!
तुम मेरी ताकत हो तुम मेरा सहारा हो
क्या तुम आज मेरी जिंदगी में आना पसंद करोगी..!
मसअला ये नहीं कि इश्क़ हुआ है
हम को मसअला ये है कि इज़हार किया जाना है..!
आपकी आंखों में कुछ महके हुए से राज हैं
आपसे भी खूबसूरत आपके अंदाज हैं..!
एक बात तुम्हें बतानी है
तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बतानी है..!
तुमने अपनी आंखों से मेरा दिल खरीद लिया है
अब तुम बताओ कि तुम मेरे नाम कब होगी..!
कभी किसी चीज के लिए तरसे नहीं है
पर आपसे बात करने के लिए तरस जाते हैं..!
हां करो या ना करो मेरा फ्यूचर जो भी हो
तुम हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहोगी..!
इस एहसास में खुशी है पर इसे मैं दिखा नहीं सकता
प्यार करता हूं तुमसे मैं चाह कर भी छुपा नहीं सकता..!
आपकी आंखों में कुछ महके हुए से राज हैं
आपसे भी खूबसूरत आपके अंदाज हैं..!
मैं दिन का उजाला तू रात की चांद की तरह
चल फिर मिल जाए दोनों किसी शाम की तरह..!
आज यह कहना था तुमसे
कि तुम्हारे बिना अब रहा नहीं जाता हमसे..!
Poem on Raksha Bandhan in Hindi
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Propose Shayari (प्रपोज शायरी) के बारे में बताया है। अब आप इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने जीवन में कभी किसी को प्रोपोज शायरी सुना कर सकते हैं और उसके सामने अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। अगर आप रोजाना ऐसे ही मजेदार शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें।
अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद है आप तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी Propose Shayari (प्रपोज शायरी) के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। दोस्तों एक बार आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।