Best 155+ Love Story Shayari in Hindi | लव स्टोरी शायरी (2024)

Love Story Shayari
2.5/5 - (4 votes)

हेल्लो दोस्तों सवागत है आपका हमारी सुविचार इन वेबसाइट पर जहा हम आपके लिए न्यू न्यू मजेदार शायरी लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Love Story Shayari (लव स्टोरी शायरी) बताने वाले हैं। क्या आप भी Love Story Shayari (लव स्टोरी शायरी) पढना या अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखे जाने वाला यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

दोस्तों हर किसी को अपने जीवन में कभी न कभी प्यार का अनुभव जरूर हुआ होगा क्योंकि ऐसा हर किसी के साथ होता है। हिंदी में नई प्यार के ऊपर शायरी इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे। अर आप भी सबसे बेहतरीन (Love Story Shayari लव स्टोरी शायरी) पढना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

100+ Heart Touching Best Friend Shayari

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता

जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता..!

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो

वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो..!

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई

जब मोहब्बत तुमसे हुई है..!

हमारी सारी ये चलती हवा भी मन्द हो गई क्या बताऊँ ये हालत

आपको मेरे कि आपको देखते ही मेरी धड़कनें बंद हो गई..!

कितने मजबूर है हम तक़दीर के हाथों

ना तुझे पाने का नसीब है और ना तुझे खोने का हौंसला..!

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है

बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश..!

Gangster Shayari in Hindi

मेरे बजूद में काश तू उतर जाए, मैं देखूं आईना और तू नज़र आये

तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए..!

आप और आपकी हर बात मेरे लिये खास है

यही शायद प्यार का पहला एहसास है..!

मेरे बजूद में काश तू उतर जाए, मैं देखूं आईना और तू नज़र आये

तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए, और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए..!

दूर रहकर भी तुम्हारीहर खबर रखते हैं

हम पास तुम्हे कुछ इस कदर रखते हैं..!

जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर शख्स एक दूसरे से

और खुद से प्यार करने की कला सीख जाए..!

शायरी लव स्टोरी 2 line
शायरी लव स्टोरी 2 line

एक खून के रंग ने रंग नहीं बदला

वर्ना सारे रिश्ते जहां के बेरंग हो गए..!

मेरे दिल के मर्ज़ की दवा हो तुम,

जो मेरे दिल को सुकून दे वो राहत हो तुम..!

दिल करता है की तुम से लिपट कर तुम्हें बताऊं

कितनी बेचैनी होती हैं तुम से दूर रह कर जीने में..!

बहुत परेशान करता हूं

मैं उसे क्योंकि मुझे पता है वो मुझे छोड़कर नहीं जाएगी..!

Best 110+ Boys Attitude Shayari

पहली मुलाकात में ही तुम मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बन गए

अब तो बिना तुम्हारे एक पल भी नहीं कटता..!

तू मेरे लिए एक ही है

तुमसे प्यार करना मेरे लिए ज़रूरी है..!

लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं

तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं..!

तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया

हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया..!

जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया

तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात कर ली..!

सुनो तुम अपना ख्याल रखा करो

क्योंकि मेरे पास तुम जैसा और कोई नही..!

पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतज़ार क्यो है

तुम ही बताओ ना हमें तुमसे इतना प्यार क्यों हैं..!

हर पर्वत को झुका नही सकते, हर दरिया को सुखा नही सकते

तुम हमे भूल जाओ भले ही लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते..!

Best 100+Mood Off Shayari Status in Hindi

लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं

तुम हमारे ही हम तुम्हारे है..!

तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है

तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है..!

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है

कभी कभी याद करने में क्या बुराई है..!

इश्क सभी को जीना सीखा देता है

वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है..!

मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी
मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी

प्यार ऐसा होना चाहिए कि लड़ाई भी हों जाए

तो किसी तीसरे को पता तक ना चले..!

नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम मिलती है

दुनिया सारी ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम..!

कसम से जिस तरह से चाहा हैं ना तुमको

अब डर लगता हैं खोने से तुमको..!

तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है

वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है..!

Best 75+ Life Shayari in Hindi

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर

तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर..!

कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नही पाते

बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नही पाते..!

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही

और प्यार एक से होता है हजारो से नही..!

सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा

जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा..!

न्यू लव स्टोरी शायरी 2023
न्यू लव स्टोरी शायरी 2023

ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना

अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना..!

तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है

अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है..!

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है

वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है..!

कोई चाँद से मोहब्बत करता है, कोई सूरज से मोहब्बत करता है

हम उनसे मोहब्बत करते हैं, जो हमसे मोहब्बत करता है..!

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए

मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए..!

Raksha Bandhan Status in Hindi

कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को

यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का..!

भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है, जीने को फिर एक सहारा मिला है

बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है..!

जब खामोश निगाहों से बात होती है

तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है..!

कुछ तो जादू है तेरे नाम में तेरा नाम सुनते ही

चेहरे पर मुस्कान आ जाती है..!

हजारों चेहरों में एक तुम ही दिल को अच्छे लगे

वरना ना तो चाहत की कमी थी और ना ही चाहने वालों की..!

काश एक सुबह ऐसी हो

मैं आंखें खोलू और सामने तुम हो..!

मुझे रोना नहीं आवाज़ भी भारी नहीं करनी

मोहब्बत की इस कहानी में अदाकारी नहीं करनी..!

हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में

पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है..!

Raksha Bandhan Quotes in Marathi

चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा

मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा..!

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा

मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा..!

कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को

यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का..!

बहुत परेशान करता हूं मैं उसे क्योंकि

मुझे पता है वो मुझे छोड़कर नहीं जाएगी..!

इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है हम क्या बताये ये राज़ कैसा है

कौन कहता है आप चाँद जैसे हो हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है..!

101+ Raksha Bandhan Shayari

निष्कर्ष

आज हमने आपको Love Story Shayari (लव स्टोरी शायरी) के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा बताई गयी लव स्टोरी दिल को छू लेने वाली शायरी पसंद आई होगी। अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद है आप तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी Love Story Shayari (लव स्टोरी शायरी) के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

अगर आप रोजाना ऐसे ही मजेदार शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें। दोस्तों एक बार आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *