101+ Ayodhya Ram Mandir Quotes in Hindi | राम मंदिर कोट्स (2024)

Ayodhya Ram Mandir Quotes in Hindi
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Ayodhya Ram Mandir Quotes in Hindi बताए हैं जो कि काफी ज्यादा बेहतरीन कोट्स हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आने वाले हैं। दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम प्रकट होने जा रहे हैं।

अयोध्या के अन्दर एक मंदिर की स्थापना की गई थी जिसका नाम राम मंदिर रखा गया था जिसका उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है जिस से कि सभी हिन्दू धर्म के लोग बहुत ही खुश नजर आने वाले हैं।दोस्तों अगर आप भी हिन्दू धर्म के मानने वाले हैं और आपको अयोध्या में बने राम मंदिर की बहुत ख़ुशी है और आप 22 जनवरी के दिन को ख़ास बनाना चाहते है।

इस दिन अयोध्या राम मंदिर कोट्स इन हिंदी को पढना व अपने दोस्तों और स्टेटस पर शेयर करना चाहते हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा Ayodhya Ram Mandir Quotes in Hindi बताए हैं तो आएये दोस्तों जानते हैं 101 से भी ज्यादा अयोध्या राम मंदिर कोट्स इन हिंदी कौन से हैं।

Best 101+ Ayodhya Ram Mandir Shayari

ram mandir quotes in english
ram mandir quotes in english

राम जिनका नाम है अयोध्या जिनका धाम है,

ऐसे रघुनंदन को शीश नवा कर प्रणाम है।

 जीवन में जो थी मुश्किलें  अब वो भी आसान हो गयी,

हर सुख पा लिया मैंने जब से मेरे राम नाम से पहचान हो गयी।

नस-नस में वसते श्री राम,

खून की बूंद-बूंद में बसते राम।

छोड़ो अब ये नारे वारे मिलकर अब हुंकार भरो,

अवध धाम की ओर कदम बढ़ाओ मंदिर का निर्माण करो !

जय श्री राम

जो भजे नित सियाराम,

बजरंग बनाते उनके काम,

सागर है हनुमान,

बस कहते जाओ सीताराम।

जिनके मन में श्रीराम हैं,

भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है।

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,

संसार में उसका कल्याण है।

गुणवान तुम बलवान तुम,

भक्तों को देते हो वरदान तुम।

भगवान तुम हनुमान तुम,

मुश्किल को कर देते आसान तुम।

चप्पा चप्पा भर जायेगा श्री राम जी के दीवानो से,

सारा देश गूंज उठेगा जय श्री राम के जयकारो से।

थल-चर नीर समीर में है राम,

आकाश पाताल में व्याप्त हैं राम।

बिना पानी के बादलों के गरजने से बरसात नहीं होती।

सच्चे वीर और बलवान फालतू में नहीं दहाड़ थे, वे युद्ध में अपना शौर्य दिखाते हैं।

अगर राम मंदिर लड़ने से ही मिलेगा,

तो ठीक है हम लड़कर सारे मंदिर ही वापस लेंगे !

जय श्री राम

राम नाम की पहचान है राम ही ज्ञान है,

दशकों से हमारे गौरव के श्री राम ही प्रतिमान है।

तन की जाने, मन की जाने जाने चित की चोरी,

उस श्री राम से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी।

राम जी की ज्योति से नूर मिला है

सबके दिलों को सुरूर मिला है।

जो भी गया राम जी के द्वार,

कुछ न कुछ जरूर मिला है।

राम आगमन की हार्दिक बधाई

तिलक और हाथो में धनुष वाणी में तलवार सी धार है,

फिर भी मुख पर शांति और भक्तो के लिए श्री राम के मन में भरा दुलार है।

ram mandir slogans in hindi
ram mandir slogans in hindi

ना खर्चा लगता है ना पैसा लगता है,

राम राम बोलिए अच्छा लगता है।

जय श्री राम।

राघव की धरती पर,

क्यों मुगलिया खंडहर की ख़्वाहिश है।

घाव देकर तुम एकता की बात करते हो,

अरे एकता की पहलु तो कोठे की नुमाइश है।

प्रेम मय हो ह्रदय उसका श्री राम बेस जिसके मन में,

भव सागर वो पार करे जो अनुसरण करे राम का जेवण में।

हाथ में तलवार हैं, वाणी की भी धार हैं,

फिर भी रहते शांत हैं, क्योंकि श्रीराम के संस्कार हैं।

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,

लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी।

राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।

राम आगमन की शुभकामनाएं

मेरे श्री राम सबके दुःख हरते है,

खुशियों से सदा सबके आँगन भरते है।

मन राम का मंदिर है यहां उसे विराजे रखना,

पाप का कोई भाग न होगा बस राम को थामे रखना।

ना मस्जिदों से बैर है ना बैर है इस्लाम से,

किन्तु तुलना ना होगी बाबर की श्री राम से।

कहाँ एक लुटेरा और कहाँ मर्यादा परुसोत्तम श्री राम !

जय श्री राम

श्री राम जी की धुन में जिए जा रहे है,

हर पल मुस्कराहट लिए काम किये।

गरज उठे गगन सारा,

समुंदर छोड़े अपना किनारा,

हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा,

जय श्रीरामचंद्र की जय।

ram mandir captions for instagram in hindi
ram mandir captions for instagram in hindi

सजा दो घर को गुलशन सा

अवध में श्री राम आ रहे है !!

खुद पर बड़ा विश्वास हो,

श्री राम की आस हो।

आ जाए फिर कोई संकट,

उसका समूल नाश हो। 

चलो अयोध्या मंदिर बनाने श्री राम का,

भक्ति कैसी है ये चुनाओ वाली।

वोट बैंक और प्रचारों वाली,

चार गए पांचवे साल आया ख्याल काम का !

105+ Powerful International Women’s Day Quotes

श्री राम यूँ ही मेरे मुस्कुराने की आप वजह बने रहना,

मेरी मुश्किलों में आप मेरा विश्वास बने रहना।

सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भगवान आएं हैं,

लगे कुटिया भी दुल्हन सी अवध में भगवान श्रीराम आएं हैं।

जो सुख नहीं है सारे संसार में,

वो सुख  मिलता है श्री राम जी के दरबार में !!

राम राष्ट्र की संस्कृति है राम राष्ट्र का प्राण है,

राम के मंदिर का मतलब भारत का नवनिर्माण है।

गरज उठे गगन सारा,

समुन्द्र छोड़े अपना किनारा।

हिल जाये जहाँ सारा,

जब गूंजे जय श्री राम का नारा !

विश्वास अगर राम पर हो तो कोई हार नहीं सकता,

संचार अगर राम ने है तो कई बिगाड़ नहीं सकता !!

प्रेम गीत गए राम नाम का लाल रंग है तन में,

क्या धन क्या मोह उसके लिये श्रीराम बसे जिसके मन में…

ये दिल, ये धड़कन, ये मन, सब राम के हवाले,

ये घर, ये कारोबार, ये जीवन, सब राम जी ही संभाले !!

जीवन मौत तक जाती है,

मौत भी श्री राम के चरणों में आकर झुक जाती है।

बच्चा बच्चा राम का, जन्म भूमि के काम का,

एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम !

मन राम का मंदिर है यहाँ उसे विराजे रखना,

पाप का कोई भाग नहीं होगा बस राम को थामे रखना !!

ram mandir shayari in hindi
ram mandir shayari in hindi

दिल पर प्रेम छाया है, राम राज फिर आया है

देख ताकत हिंदू की, पूरा संसार घबराया है। 

जिनके मन में बस्ते है राम,

उनपर कृपा करते हनुमान !!

मन में जिनके राम बसते हैं

उनके बिगड़े काम बनते हैं।

तेल लगा लो डाबर का,

नाम मिटा तो बाबर का।

नो इफ, नो बट राम मंदिर बनेगा झट पट !

जीवन की जो थी मुश्किलें अब वो सभी आसान हो गयी,

हर सुख पा लिया मैंने जब से राम नाम से पहचान हो गयी !!

उदास ना होना कुंठित ना होना

मन को टूटने ना देना ही सुख और समृद्धि का आधार है।

मोदी योगी काम करो,

मंदिर का निर्माण करो।

राज तिलक की करो तैयारी,

आ गए है भगवा धारी !

राम नाम का अमृत पीकर करो मुश्किलों का सामना,

टूटे जो कभी आस हमारी राम जी तुम ही हमें थामना !!

मंगल भवन अमंगल हारी, 

द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,

राम सिया राम,सिया राम,

जय जय राम !

श्री राम जी की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,

मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,

जो कभी किसी ने भी ना पाया। 

मैं तीर्थो का राजा, यग का आगाज हूँ,

फैज़ाबाद नहीं अब मैं राजा राम का अयोध्या हूँ !

जय श्री राम

कभी ना रूठे प्रभु राम मुझसे ऐसा मेरा चरित्र कर दे,

दूषित है मन मेरा, राम प्रेम से अपने पवित्र कर दे !!

गुणवान तुम बलवान तुम,

भक्तों को देते हो वरदान तुम,

भगवान तुम हनुमान तुम,

मुश्किल को कर देते आसान तुम।

जय श्री राम

ram mandir quotes in marathi
ram mandir quotes in marathi

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूं,

इसलिए में श्री राम की भक्ति में चूर रहता हूं।

भगवा करदे देश को, ऐसा शासन चला

दाल चाहे कोई भी हो मंदिर तो वही बनेगा !

जय श्री राम

कभी ना रूठे प्रभु राम मुझसे ऐसा मेरा चरित्र कर दे,

दूषित है मन मेरा राम प्रेम से अपने पवित्र कर दे !!

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,

लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,

राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।

जय श्री राम

काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्री राम तेरी याद में,

तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में !

जय श्री राम

गरज उठे गगन सारा,

समंदर छोड़े अपना किनारा।

हिल जाए जहां सारा,

जब गूंजे जय श्री राम का नारा !!

मेरी मौत से पहले मेरे राम मुझे अपना बना लेना,

मुझे पत्थर बनवा कर मंदिर की सीढ़ियों में लगवा लेना !

जय श्री राम

भेज रहे हैं पीले चावल घर-घर अलख जगाने को, 

मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा न्यौता सबको आने का।

जय श्री राम

अरे कब खुलेंगी तुम्हारी आंख हिंदुओ, जय श्री राम बोलने में डर कैसा,

दहेज मांग सकते हो लेकिन अपने भगवान का घर नही !

मंदिर बनाओ श्रीराम का

वो वक्त भी जल्द ही आयेगा जब राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा,

मुल्लो अब वो वक्त नजदीक है जब तुमको भागना होगा लुटेरो !

जय श्री राम

भाई बस एक राम मंदिर बन जाये,

दुनिया में आना सफल हो जायेगा !

जय श्री राम

Best 105+ Most Beautiful Nature Quotes

हमने तो मौत को भी कह रखा है,

जब तक हमारे प्रभु श्री राम का मंदिर नही बन जाता

हमारे आसपास भी ना भटके वरना दौड़ा दौडा कर मारेंगे !

जय श्री राम

ram mandir ayodhya wishes in hindi
ram mandir ayodhya wishes in hindi

भेज रहे हैं पीले चावल घर-घर अलख जगाने को,

मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा न्यौता सबको आने को।

सोच कर यही मंदिर-मस्जिद भी दंग है,

हमें खबर भी नहीं, और हमारी जंग है।

वीरों की दहाड़ होगी हिन्दुओं की ललकार होगी,

आ रहा है वक्त जब फिर हिन्दुओं की भरमार होगी !

मंदिर बनाओ श्रीराम का

उसने नब्ज देखी हमारी और बीमार लिख दिया,

रोग हमने पूछा तो अयोध्या से प्यार लिख दिया,

कर्जदार रहेंगे उम्र भर हम उस वैद्य के…

जिसने दवा में श्रीराम का नाम लिख दिया।

चाहे मन्दिर बना दो, चाहे मस्जिद बना दो,

सबसे पहले वहाँ जाने वालों को इंसान बना दो।

गली गली में ऐलान होना चाहिए

हर मंदिर में राम होना चाहिए

इतना तो गुणगान होना चाहिए

मिले किसी से तो जय श्री राम होना चाहिए !

जलने लगे हैं दीप अवध में, लगने लगे अब नारे हैं !!

कई वर्षों के बाद सिया संग, प्रभु राम जी पधारे हैं।

राम मंदिर कुछ इस कदर बनाना है,

हर इंसान के हृदय में राम को बसाना है।

एक बार अयोध्या जा कर देखो आप को विशवास हो जाएगा,

अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर ही बनेगा !

धर्म की जीत होती है अधर्म की हार,

नफ़रत नहीं, इस दुनिया को चाहिए प्यार।

राम मंदिर बनाने का सपना पूरा हुआ,

पर इंसान बनने-बनाने का सपना अभी अधूरा है।

सुंदर सजी है आज अयोध्या नगरी,

श्रीराम मिलन की शुभ घड़ी आई!

जय श्री राम जीने की एक कला है,

जिसने सीख लिया उसका भला है।

हे राम, कहाँ यह समय कहाँ तुम्हारा त्रेता युग,

कहाँ तुम मर्यादा पुरुषोत्तम और कहाँ यह नेता युग।

वर्षों से जिस दिन का इंतजार था

वो दिन आखिर आ गया जय श्री राम!

राम मंदिर उसने अपने हृदय को बना लिया,

जिसने राम को अपने जीवन में उतार लिया।

राम मंदिर हर हिन्दू की आस्था और विश्वास है,

जो राम से बिमुख है वही जीवन में निराश है।

ram mandir ayodhya wishes
ram mandir ayodhya wishes

भगवान राम हमारे अभिमान है,

राम भक्त हमारी पहचान है।

जय श्री राम!

रामायण वो इतिहास है, जो हम सदियों से पढ़ते आएं हैं,

“राममंदिर” वो इतिहास है, जो अब सदियों तक पढ़ा जाएगा।

स्वागत में सारा भारत है पशु-पक्षी भी गुनगुनायेंगी,

राम तुम आ जाओ अब माँ कैकेयी भी दीप जलाएँगी।

जिनके मन में श्री राम बसते हैं,

उनके घर में ख़ुशियाँ बरसते हैं।

जय श्री राम!

अधर्म की छाती पर चढ़कर भगवा लहराया है,

सौगंध राम की खाई थी देख मंदिर वही बनाया है।

हम हिन्दू हैं, हिन्दुत्व की बात करेंगे,

एक बार क्या, सौ बार जय श्री राम कहेंगे।

राम जी आप सब पर कृपा बरसाते रहें,

हर पल हर घड़ी आप सब मुस्कुराते रहें!

जन्मभूमि है राम की श्री राम ही पूजे जायेंगे,

जन्म जहाँ पर हुआ प्रभु का मन्दिर वहीं बनायेंगे।

जब मंदिर बनेगा, अयोध्या भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,

सारा देश गूंज उठेगा, जय श्री राम के जयकारों से।

बाबर की बर्बरता का तो होना अंत जरूरी था,

इसलिए तो इस सत्ता में होना संत जरूरी था।

राम कण-कण में है, राम सर्वव्यापी है,

कर्मो का दंड यही मिलेगा समझ ले जो पापी है।

राम जी के विचारों से एक नई क्रांति आएगी,

जन जन में आशा की नई अलख जग जाएगी।

मंदिर का गिरना मंदिर बनना ये बस प्रभु राम की इच्छा थी,

कलयुग में मर्यादित रहना सबसे बड़ी परीक्षा थी।

राम मंदिर को राजनितिक मुद्दा बनाया जाता है,

अपनी कमियों को इसकी आड़ में झुपाया जाता है।

राम लो जिसने अपने हृदय में बसा लिया है,

उसने अपने जीवन को धन्य बना लिया है।

मर्यादा में रहकर ही मंदिर को बनवाएं हैं,

निराधार जब तर्क हुए तभी राम घर आएं हैं।

ram mandir quotes
ram mandir quotes

राम मंदिर बनेगा तो जश्न मनेगा,

हृदय में नहीं बसाया राम को तो प्रश्न उठेगा।

Best 101+ Mother’s Day Quotes

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Ayodhya Ram Mandir Quotes in Hindi बताए हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब कोट्स हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आए होंगे। आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी अयोध्या राम मंदिर कोट्स इन हिंदी को पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *