Top 101+ Self Respect Shayari in Hindi | सेल्फ रिस्पेक्ट शायरी (2024)

Self Respect Shayari
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Self Respect Shayari सेल्फ रिस्पेक्ट शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं। दोस्तों अगर आप भी अकड़ में रहना पसंद करते हैं और आप चाहते हैं क्या आप अपनी हर जगह पर सेल्फ रेस्पेक्ट बना कर रखें कहीं भी आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट गिर ना पाए। और आप सेल्फ रिस्पेक्ट बनाने के लिए शायरी का इस्तेमाल करना चाहते हैं जिससे कि आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट बनी रहे।

तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा Self Respect Shayari सेल्फ रिस्पेक्ट शायरी बताई है। जो की यकीनन आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं हमें हर जगह अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट बना कर रखनी चाहिए क्योंकि हर इंसान आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट देखकर ही आपसे बात करता है। तो लिए दोस्तों जानते हैं 101 से भी ज्यादा सेल्फ रिस्पेक्ट शायरी कौन सी है।

Best 115+ Narazgi Shayari in Hindi

shayari for instagram
shayari for instagram

ईगो उसका सेल्फ रिस्पेक्ट हमारी,

बस तमाशा देखते हैं दुनिया सारी।

ना वो सुनता है ना हम बाज आते हैं,

रिश्ते आजकल शायद इसलिए चल नहीं पाते हैं।

ना तड़पाएगी ना दिल को धड़कायेगी,

अपनी वाली आने वाली ही होगी तो छप्पड़ फाड़ कर आएगी।

दो हाथ से हम पचास लोगों को नही मार सकते,

पर दो हाथ जोङ कर हम करोङो लोगों का दिल जीत सकते है।

प्यार आज भी तुझ से उतना ही है बस,

तुझे एहसास नही और हमने जताना भी छोड़ दिया।

हमें शादी का कोई शौक नहीं है कसम से,

ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है की मम्मी चाहिए।

ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,

पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।

जो लडकिया मुझे बुरा लड़का कहती है,

शायद उन्हें ये नही पता की शहजादे कभी सुधरे हुए नही होते।

क्या हुनर है तेरा पगली,

हमारे बेग से कोई पेंसिल नहीं चुरा पाया,

और तूने सीने से दिल चुरा लिया।

घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे क्यूंकि,

मनाना मुझे आता नहीं और भाव में किसी को देता नही।

हमारी नियत का पता तुम क्या लगाओगे गालिब,

हम तो नर्सरी में थे तब भी मैडम अपना पल्लू सही रखती थी।

कहानी खत्म हुई और ऐसे खत्म हुई,

कि लोग रो पड़े तालियाँ बजाते हुए।

दिल में चाहत का होना जरूरी है वरना,

याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं।

अपनी शख्शियत भी सर्दियों जैसी है,

लोग गरम कम ठिठुरते ज्यादा है हमे देखकर।

जरुरी नहीं की तुम मेरी हर बात समझो,

जरुरी बस इतना है कि तुम मुझे कुछ तो समझो।

धूल उडा़ नही सकते,

और हमे उडा़ने की बात करते है।

खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।

जिन लोगों के पास दिखाने के लिए कोई टैलेंट नहीं होता,

वो अकसर अपनी औकात दिखा जाते हैं।

हो सके तो दिलों में रहना सीखो,

गुरुर में तो हर कोई रहता है।

भूखा पेट और खाली जेब,

इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।

ज़हा से तेरी बादशाही खत्म होंती हे,

वहा से मेरी नवाबी सुरु होती हे।

मेरे बारे में इतना मत सोचना,

दिल में आता हूँ समझ में नही।

गम हो या हो ख़ुशी हर गुलिस्ता महकाया करते हैं,

मुस्कुराने की आदत है और मुस्कुराया करते हैं।

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,

पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।

पसंन्द आया तो दिल में,

नही तो दिमाग में भी नही।

तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे,

अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती।

शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी,

अल्फाज़ मेरे गुलाम है बाकी रब की महेरबानी।

shayari english
shayari english

मेरी सोच और मेरी पहचान,

दोनों तेरी औकात से बहार है।

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,

होश उड़ जाते है लोगो के जब हम महफील में कदम रखते है।

सूखे होंटों पे ही होती हैं मीठी बातें,

प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं।

वो भी आधी रात को निकलता है और मैं भी,

फिर क्यों उसे चाँद और मुझे आवारा कहते हैं लोग।

बात उन्हीं की होती है,

जिनमें कोई बात होती है।

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,

ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि,

एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले।

कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ तो भी कोई बात नहीं,

वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं बाँट दिया करते है।

तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे,

शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे।

राज तो हमारा हर जगह पे है पसंद करने वालों के दिल में,

और नापसंद करने वालों के दिमाग में।

हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते हे,

खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे।

मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फैसला,

तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हकीकत ढूंढते ढूंढते।

काम एसा करो की नाम हो जाये,

वरना नाम ऐसा करो कि नाम लेते ही काम हो जाये।

अकड़ उतनी ही दिखाना जितनी तेरी औकात हैं।

तेरा घमंड तो दो दिन की कहानी हैं,

रानी पर मेरी ये अकड़ तो खान दानी हैं।

आज तक एसी कोई रानी नहीं बनी,

जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके।

भाई तो हम सिर्फ तुम लोगो के लिए हैं,

बाकि दुनिया तो हमें बाप नाम से पहचानती हैं।

रानी नहीं हैं तो क्या हुआ,

आज भी लाखो दिलो पे राज करता हैं ये बादशाह।

हुसन का क्या काम सच्ची मोहब्बत में,

जब आँख मजनू है तो लैला हसीं ही लगती हैं।

हाथ में बस एक बासुरी की कमी हैं,

वरना गोपिया हमने भी कई फसाई हैं।

जितना रूठना है रूठ ले पगली जिस दिन हम रूठ गये ना,

उस दिन से तू रूठना ही छोड देगी।

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,

हम जान दे देते हैं मगर जाने नही देते।

तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना,

हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है।

किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी कैसी हैं,

मैंने मुस्कुराकर कहा वो ठीक है।

मेरी मुस्कराहट तो तब बहार आती हैं,

जब मैं आप के साथ होता हूँ।

जिसकी सजा सिर्फ तुम हो,

मुझे एसा गुनाह करना हैं।

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,

अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है।

कमाल करते है हमसे जलन रखने वाले,

महफिले खुद की सजाते है और चर्चे हमारे करते है।

quotes in hindi
quotes in hindi

ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं,

सुन लो दुनिया वालो हम इनके भी बाप लगते हैं।

तेरी अकड़ की रस्सी जल जायेगी,

क्योंकि मेरी पकड़ में आग है।

छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते हैं,

मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखे।

तुम मेरे साथ नहीं तो कोई बात नही,

शहज़ादा रोये तेरे लिए इतनी भी तेरी औकात नहीं।

सबसे बड़ा नादान वो ही है जो समझे नादान मुझे,

कौन कौन कितने पानी में सब की है पहचान मुझे।

जिसको ये राज़ समझ आ जाए वही हमसे निभा पाता है,

धमकियों से हम नहीं डरते दिल मोहब्बत से मान जाता है।

क्या प्यार और क्या है यार,

प्यार का साथ छुटने के बाद जो अपना बना ले वही तो है यार।

Best 101+ Propose Shayari in English

मेरा बुरा चाहने वालो समझ लो तुम्हारी मौत आई है,

क्यूंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है।

अगर किसी की उसकी ‪औकात‬ से ज्यादा इज्जत करलो,

तो वो खुद को तुम्हारा ‪बाप‬ समझने लगता है।

जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो,

साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है।

उसने कहा मत देख मेरे सपने मुझे पाने की तेरी औकात नही,

मेंने भी हस कर कहा पगली आना हो तो आजा मेरे सपनो मे,

हकीकत मे आने की तेरी औकात नही।

गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त,

जितना तेरा दिमाग हे उतना तो मेरा दिमाग खराब रहता है।

हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं,

तुझसे मोहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं।

लड़की की हंसी और कुत्ते की ख़ामोशी पर,

कभी भरोसा नहीं करना चाहिए।

सिर्फ उमर ही छोटी है मगर,

जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है।

इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता,

कुछ लोग तो हमारे अंदाज से जल जाते है।

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है,

वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं।

बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग,

क्योंकि हम रानियो के सामने झुका नहीं करते।

मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे,

अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती।

न कहा करो हर बार कि हम छोड़ देंगे तुमको,

न हम इतने आम हैं न ये तेरे बस की बात है।

कहानीयो के हकदार नही,

इतिहास के वारसदार हैं हम।

मेरी खामोसी को कमजोरी ना समझ ऐ काफिर,

गुमनाम समुन्दर ही खौफ लाता है।

प्यार से मांग लो जान हाजिर है,

वरना तलवारों से इतिहास लिखना हमारी परंपरा है।

माँ ने कहा था कभी किसी का दिल मत तोडना,

इसलिए हमने दिल को छोड़ के बाक़ी सब तोड़ा।

respect in hind
respect in hind

हमारी गोली जान नही लेती बस,

दुसरो के अन्दर जानवर जगा देती है।

क्या करे बुरी आदत है हमारी,

नर्क के दरवाजे के सामने खड़े होकर पाप करते हैं।

आहिरों का बस यही अंदाज है,

जब आते हैं तो गरमी अपने आप बढ़ जाती है।

कुत्ते भोंकते हे अपना वजूद बनाये रखने के लिये,

और लोगो की खामोशी हमारी मौजूदगी बयान करती है।

में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूँ,

तय तुम्हे करना है कि आप कौन सी धुन पर नाचोगे।

रियासते तो आती जाती रहती हैं,

मगर बादशाही करना तो आज भी लोग हमसे सीखते हैं।

खेल ताश का हो या जिंदगी का,

अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो।

तुम गरदन झुकाने की बात करते हो,

हम वो है जो आंख उठाने वालो की गरदन प्रसाद में बाट देते है।

ये तो बड़ा मुझ पर अत्याचार हो गया,

खामख्वाह मुझे तुझसे प्यार हो गया।

कोई नही आएगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,

एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता।

हम इतनी कामयाबी हासिल करेंगे कि,

तुम्हें माफी माँगने के लिए भी लाईन में खड़ा होना पड़ेगा।

अकड़ती जा रही है हर रोज गर्दन की नसें,

मुझे आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का।

मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाये मुझे मंजूर है,

लेकिन धोख़ा देने वालों को मै दोबारा मौका नहीं देता।

मेरे दिल को यूँ कैद ना कर ऐ पगली,

हम दिल के नवाब है तेरे पिंजरे के पंछी नहीं।

माना कि तू रानी से कम नहीं मगर उस बात में भी दम नहीं,

जब तक तेरे बादशाह हम नहीं।

हर चीज़ उठायी जा सकती है,

पर गिरी हुई सोच नहीं।

उतना ही बोलो जितना सुन सको,

लोग भी मुह में जुबां रखते है सिर्फ तुम ही नहीं।

कुछ लोग सब कुछ सीख जाते हैं,

बस तमीज़ नहीं सीख पाते।

दिल बड़ा करो,

बड़ी बातें तो सभी कर लेते हैं।

दिल बड़ा करो,

बड़ी बातें तो सभी कर लेते हैं।

इज़्ज़त दो इज़्ज़त लो,

नवाब होगे तुम अपने घर में।

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,

लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।

कल से सिर्फ और सिर्फ एक ही काम होगा,

हमारा नाम और दुश्मनों का काम तमाम होगा।

उसने गुस्से से कहा आपकी तारीफ,

हमने प्यार से कहा जी भर के कीजिये।

self status
self status

अपनी बदमाशी का आलम कुछ ऐसा है,

दुश्मन तो दुश्मन साला जमाना भी हमसे खफा है।

110+ सलामती की दुआ शायरी

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Self Respect Shayari सेल्फ रिस्पेक्ट शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा आज का ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसापने दोस्तों में शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें। और वह भी Self Respect Shayari सेल्फ रिस्पेक्ट शायरी को पढ़ सकें और अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को बढ़ा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *