101+ महाकाल के दीवाने शायरी | Mahakal Ke Deewane Shayari (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ महाकाल के दीवाने शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आने वाली हैं। दोस्तों अगर आप भी महाकाल के सच्चे भक्त हैं तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ख़ास होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा Mahakal Ke Deewane Shayari बताई हैं ।
दोस्तों अगर आप सनातन धर्म से ताल्लुक रखते हैं और आप महाकाल के बहुत बड़े भक्त हैं और आप महाकाल के दीवाने शायरी को पढना चाहते हैं लेकिन आपको गूगल पर शायरी नहीं मिल पा रही हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज आप बिलकुल सही आर्टिकल पर पहुचे हैं जिसमें हमने आपको 101 से भी ज्यादा Mahakal Ke Deewane Shayari बताई हैं तो आएये दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं 101 से भी ज्यादा शायरी कौन सी हैं।
110+ कार्यक्रम की शुरुआत के लिए शायरी
उन पैरों को सदा सलामत रखना ऐ महाकाल,
जिनके बलबूते पर मैं अभी तक खड़ा हूँ।
मत कर इतना गरूर अपने आप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए !
भोले के भक्त है, तुम अभी हमारे भोलेपन को ही जानते हो,
जब फायदा उठाया किसी ने हमारे भोलेपन का
तो जरूर पड़ने पर हम ताण्डव करना भी जानते है !
समझाने वाले जमाने में हजार है
पर समझने वाले सिर्फ महाकाल है..!!
जब तेरे कर्मो में सुधार होगा,
तब महाकाल को तुझसे प्यार होगा !
मै योग निद्रां मे शम्भु हूँ
निद्रां के बहार शंकर और जाग गया तो रुद्र हूँ !
हवाओं में खुशबु महक रही हैं आज गांजे और भांग की,
लगता है महफ़िल सजी आज मेरे महाकाल के दरबार की !
करोड़ो पर भारी एक भस्म धारी
आपके इशारे से चलती ये दुनिया सारी..!!
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
जय श्री महाकाल
खुशबु आ रही है कही से गांजे और भांग की,
शायद खिड़की खुली रह गयी है मेरे महाकाल के दरबार की !
बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है,
जिंदगी एक धुँआ है इसलिए हम चिलम मैं मस्त है !
जिसके सर पर रहे महाकाल की छाया
बाकी सब है इस जगत में मोह माया..!!
मोहब्बत का तो पता नही पर दिल लगी,
सिर्फ महाकाल से है जय श्री महाकाल !
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पे तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिव प्रेमी हैं हम जो महाकाल का प्यार मिला !
कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
जो भक्त महाकाल की भक्ति में लीन रहते है
वही इस फरेबी संसार में खुश रहते है.!!
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो जय श्री महाकाल बोले।
करनी हैं महाकाल से गुजारिश आपकी भक्ति के बिना कोई बन्दगी ना मिले,
हर जन्म मे मिले आप जैसा गुरू या फिर ये जिन्दगी ना मिले !!
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
चारो तरफ छाया है मौत का मंजर
आप ही बसे है महाकाल सब के अंदर.!!
महांकाल की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा ।
ये केसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है !
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर
ताले को खोले,काम बनेंगें उसके सारे
जो, जय श्री महाकाल बोले।
किस्मत के द्वार खुल जाते है उनके
महाकाल साथ खड़े होते है जिनके.!!
क्या खाक मजा है जीने में,
जब तक महादेव न बसे सीने में ।
तेरे दर पर आते आते मेरे महादेव जिंदगी की शाम हो गयी,
और जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी !
महाकाल की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नहीं आएगा।
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥
मिलती है तेरी भक्ती महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद !
Best 101+ Children’s Day Shayari
पहचान बताना हमारी आदत नहीं लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो बाबा महाकाल के दीवाने है !
महादेव तुझसे इतना प्यार है कि
मेरी खुशियों का हर दिन एक सोमवार है।
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।
यह कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।
महाकाल के दीवाने है, महाकाल के भक्त,
कभी थोड़े से नर्म है तो कभी थोड़े से सख्त !
भोलेनाथ हो जिनके भी साथ.
उसको चिंता की क्या बात।
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच।
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको “महादेव” हर पल अपने संग देखता हूँ !
मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
दिल्लगी सिर्फ महाकाल से है !
गरीब को किया दान और मुह से निकला,
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता !
मत लेना महाकाल के दीवानों से पंगा,
वरना भेज दी जाएगी तुम्हारी अस्तियां गंगा।
सुकून की बड़ी-बड़ी व्याख्या कर रहे थे सभी,
मैंने “महाँकाल” लिखकर सबको मौन कर दिया।
कोई पूछता हैं किसके दम पे उछलता हैं तू इतना,
हमने कहा जिसके दम पर चल रही है ये दुनिया,
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता हैं ये दीवाना !
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।
उस चेहरे को हमेशा खुश रखना ए महाकाल,
जिसकी आंखों में सूरत तेरी बसी हो।
बजते हैं डमरू भस्म से होता हैं शृंगार,
इतने अद्भुत ढंग से सजते हैं महादेव मेरे !
हर हर महादेव !
महाकाल के दीवानों पर बाबा का नशा कुछ ऐसा होता है,
महाकाल को याद किये बिना ना वो जगता है और ना ही सोता है !
चिंता नहीं है काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।
इजाजत दिल में बसाने की उनको नहीं ली जाती हैं
यह महाकाल की मोहब्बत है यारों बिन पूछे हो जाती है।
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !
महाकाल आपसे कुछ छुपा हो ऐसी तो कोई बात नही,
आपकी भक्ति ही मेरी पहचान है वरना मेरी तो कोई औकात नहीं !
तिलक धारी सब पे भारी,
जय श्री महाकाल पहचान हमारी।
शोर पसंद नहीं है ए महाकाल मुझे शांति में रखना,
लग ना जाए कहीं और यह दिल मुझे अपना बनाए रखना।
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ,
ऐसी कोई बात नही तेरी भक्ती से ही पहचान है,
मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही।
महाकाल एक तू ही है मेरा सहारा,
नादान हूँ जैसा भी हूँ भक्त हूँ तुम्हारा,
तू ही दुनिया है मेरी, तू ही जहां मेरा सारा,
तू ही पिता है मेरा और तू स्वामी है हमारा !
करोडो पर भारी एक भस्म धारी
आपके इशारे से चलती ये दुनिया सारी..!
चिन्ता नहीं रहती है मुझे किसी बात की,
कृपा जो है मुझ पर मेरे महाकाल की।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे !
जिस तरह हनुमान जी के सीने में श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको महाकाल मिलेंगे !
यह नशा किसी शराब का नही जो उतर जायेगा,
महादेव का है एक बार चढ जाये फिर उतरता नही।
जिंदगी में सफल तु तब होगा
जब महाकाल का हाथ तेरे सिर पर होगा।
अकेले ही वो पूरी दुनिया में चिता की भस्म से नहाते है,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं !
हम महाकाल के दीवाने हैं सीना तान के घूमते हैं,
महाकाल की भक्ति में ही सदा हम तो रमते है !
ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
जबतक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम।
शिव भक्त झुकता नहीं कभी किसी के सामने
क्योंकि काल भी डरता है महाकाल के सामने।
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक हैं हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है,
जय भोलेनाथ की ।
जिस तरह हनुमान जी के सीने में श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको महाकाल मिलेंगे !
सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए,
तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए।
जय भोलेनाथ
शौक नहीं है मुझे अमीरों दिखाओ करने में,
महाकाल की कृपा तो बस्ती है फकीरी में।
गरीब को किया दान और मुह से निकला,
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नही जाता !
जो तेरे साये में जीता है अमृत को पीता है
जिसने छोड़ा अपना सब कुछ तुझ पर
वही अपनी जिंदगी को शान से जीता है !
त्रिदेव शक्ति से ही चलता है यह संसार है
उनके क्रोध से ही डरता पूरा संसार है..!!
त्रिनेत्र धारी का रौद्र रूप बड़ा ही विशाल है
इसी रूप से डरता राक्षसो का सारा संसार है..!!
बहुत मतलबी है यह दुनिया मेरे महाकाल
पर सदा रखे रखना मेरे सिर पर तेरा हाथ।
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना है !
महाकाल नाम की चाबी, जो हर ताले को खोले,
काम बनते है सारे जो, “जय श्री महाकाल“ बोले !
महादेव की वंदना करते है इसलिए अलबेले है
तुम रहो मस्त जिंदगी में हम तो भोले के चेले है..!!
भक्त महाकाल के हाहाकाल मचाए
महाकाल की भक्ती से जग को जगाए।
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया !
देव हो तुम देवों के भोले, अमर हो अंतर्यामी हो
भाग्यवान है हम त्रिपुरारी, आप हमारे स्वामी हो !
ना दौलत चाहिये ना शोहरत चाहिये
मेरी जिंदगी में सिर्फ महाकाल की कृपा चाहिये..!!
मेरे महादेव कभी गलतियां गिनते नहीं
और मेहरबानियां कभी देना भुलते नहीं।
किस्मत बदलती देखी तक़दीर बदलती देखी
केदारनाथ का वो पत्थर साक्षी है जिसने
महाकाल की शक्ति से हर तस्वीर बदलती देखी।
चाहे जाग रहे चाहे सो रहे,
अपने महाकाल की भक्ति में ही खो रहे,
जीवन के हर क्षण में जय श्री महाकाल बोल रहे !
मिलता है सुकून तुम्हे याद करके होती है
शुरुआत दिन की मेरी महादेव को प्रणाम करके..!!
महादेव के नशे में चूर रहता हूं
दिखावे के नशे से दूर रहता हूं।
अब क्या मांगू तुझसे हे भोलेनाथ,
जो तूने दिया वो भी बहुतों के नसीब में नही था !
बाबा महाकाल की सेवा मिले जिसे वो बड़ा धनवान है,
जिसे लगे महाकाल की लगन वो इंसान सबसे महान है !
भोले की भक्ति में लीन रहता हूं
पीके भांग मैं नींद में रहता हूं !!
ना सोचा था सपने में वह शिव चरण में पाया
मेरे महादेव ने हमें है सब कुछ दिलाया।
घोडा न हाथी न सिंह न बाघ,
करे नंदी की सवारी मेरा भोलेनाथ।
महाकाल की कृपा की छाया जिस पे हो जाती है
उस भक्त की किस्मत की काया पलट हो जाती है !
हे भोलेनाथ भस्म में रमा लू या भस्म हो जाऊं
मुझको महाकाल मिले तो मैं शिव भक्त हो जाऊं..!!
चल रही हूँ धूप में पर सिर पर महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाबा बाकी तो सारी दुनिया मोह माया हैं !
लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से
हर हर महादेव !
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने महाकाल के दीवाने आए हैं !
महाकाल से लगाव कुछ इस कदर रखता हूं
हर पल बस महाकाल का नाम जपता हूं..!!
तुझे याद किये बिना मेरे तो दिन की शुरुआत भी नहीं होती,
जिस दिन न हो तेरे दर्शन बाबा, मेरी तो रात भी रात नहीं होती !
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं !
तुझे याद किये बिना मेरे तो दिन की शुरुआत भी नहीं होती,
जिस दिन न हो दर्शन तेरा, मेरी तो रात भी रात नहीं होती !
महाकाल की शरण में जो भी भक्त आते है
उनके सारे दुख दर्द मिट जाते है.!!
महाकाल के दरबार दीवानों की तकदीरे बदल जाती है,
मेरे बाबा की रेहमत से हाथों की लकीरें भी बदल जाती है !
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ महाकाल के दीवाने शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह अर्तिक्ल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी Mahakal Ke Deewane Shayari को पढ़ सकें।