101+ माता रानी का आशीर्वाद शायरी | Mata Rani Shayari in Hindi (2024)

माता रानी का आशीर्वाद शायरी
Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट suvichar.in पर कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं आप सभी बहुत ही अच्छे होंगे आज के इस आर्टिकल में हम आपको 101+ माता रानी का आशीर्वाद शायरी बताने वाले हैं यदि आपको भी शायरियां पढ़ने में मजा आता है और अपने दोस्तों को भेजना चाहते हैं तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mata Rani Ka Ashirvad Shayari बताने वाले हैं।

दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि हिन्दू धर्म में माता रानी को बहुत ही अधिक महत्त्व दिया जाता है। माता रानी को हम कई नामों से जानते व पूजते हैं जैसे कि शेरो वाली देवी, माँ दुर्गा, मां जगदंबा, मां वैष्णोदेवी आदि। आज के इस लेख में हमने आपको 101 से भी ज्यादा बेहतरीन माता रानी का आशीर्वाद शायरी बताई हैं। तो आएये दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं 101 से भी ज्यादा Mata Rani Ka Ashirvad Shayari कौन सी हैं।

110+ कार्यक्रम की शुरुआत के लिए शायरी

जय माता दी शायरी हिंदी
जय माता दी शायरी हिंदी

बड़ी बरकत है माता रानी की भक्ति में, 

जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!

मुश्किलें जीवन की सारी टल जायेगी 

तू माता रानी की भक्ति कर मंजिल जरुर मिल जाएगी। 

जिसने सच्चे मन से, जय माता की बोल दिया

समझो माता रानी ने उसके लिए, कुबेर का खजाना खोल दिया।

नवरात्री का त्यौहार जब भी आता है,

माँ कि भक्ति में दिल डूब जाता है।

सुनो ये बादल जब भी बरसता है,

मन माता रानी के दर्शन को तरसता है।

एक पल, एक दिन, एक साल, एक जन्म…

माता रानी तेरी भक्ति में मग्न रहेंगे हम। 

माँ तेरी चौखट पर शीश हम झुकाते हैं

तेरी रहमत ही हैं, की हम मुस्कुराते हैं।

नवरात्रि में हम माँ की भक्ति के गीत गुनगुनाते हैं,

अपने सारे दुखो को भूलकर असीम आनन्द पाते हैं।

मन उदास हो तो एक काम किया करो, 

जय माता दी नाम ले लिया करो !! 

हमारे हौसले बड़े

हम तो माता रानी के दरबार में खड़े।

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,

जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया।

भक्तों पर माँ हमेशा कृपा करती हैं,

उनके सारे दुःख और कष्ट को हरती हैं।

नींद आए तो सो जाया करो….

ना आए तो माता रानी की भक्ति में खो जाया करो!

भजन मंडली साथ हो माता रानी का नाम हो 

डरने की कोई बात नही, जब माता रानी पास हो। 

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार

हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार

गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार

मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।

जब इंसान का दुनिया से जी भर जाता हैं,

तब उसको माँ का दरबार ही नजर आता हैं।

ये जो हम इतने खुश मिजाज है ना 

सब कमाल माता रानी की भक्ति का है।

जय माता दी शायरी हिंदी 2 Line
जय माता दी शायरी हिंदी 2 Line

झुकता नही मां काली का भक्त किसी के आगे,

वो काल भी क्या करेगा मां काली के आगे।

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,

पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर।

माँ के चरणों में शीश झुकाता हूँ,

माता के दरबार में उनका गुण गाता हूँ।

मेरी माता रानी का साथ

मेरे सिर पर माता रानी का हाथ 

अब सिर्फ माता रानी पर ही है विश्वास। 

तिलक धारी सब पे भारी,

माता रानी के भक्त यह पहचान हमारी।

हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी,

चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी।

जब-जब मैं माँ के आशीष को पाता हूँ,

मैं अपने भाग्य पर बड़ा ही इठलाता हूँ।

हे माता रानी वह एक आप का नाम है 

जो बनाता मेरा बिगड़ा काम है। 

अब नहीं है भरोसा इंसानों पर,

भरोसा है तो सिर्फ माता शेरों वाली पर।

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,

माता के जय कारे के शोर से पता चलता हैं।

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,

नमन है उस माता के चरण में।

सुबह-सुबह ले माता रानी का नाम,

सिद्ध होंगे तुम्हारे सब काम।

हजार महफिले है लाख मेले है,

पर हे माता रानी जहाँ नहीं तुम, हम अकेले ही अकेले है।

माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,

पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,

घर में सुख-शांति का निवास हो,

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

Best 101+ Children’s Day Shayari

बने उस माता के चरणों के धुल,

आओ मिल कर चढायें श्रद्धा के फूल।

कभी सुबह कभी शाम याद आती है,

माता रानी तेरे दर्शन की याद आती है। 

कोई ख्वाहिश किसी की अधूरी ना रहे। 

माता रानी आप सब की ख्वाहिश जरूर पूरी करे। 

अंधियारों से जब मैं डर जाऊ हे माँ दुर्गा तुम शक्ति देना,

चारों तरफ हो जाए घोर अँधेरा रौशनी बनकर राह दिखाना।

माता रानी शायरी 2 लाइन
माता रानी शायरी 2 लाइन

माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास,

इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश।

आज माता रानी की बात होने दो

मुझे माता रानी की भक्ति में खो जाने दो

यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,

तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।

देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ,

मन के सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ,

सारे जग में कोई नहीं माँ से बड़ा कृपालु

सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी माँ।

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका,

दुःखो से कभी न हो सामना।

माता रानी के दरबार के दर्शन कर लो

दूर हो जाएंगे सारे दुख बस एक बार माता रानी का नाम भज लो। 

जी लो जी भर के माँ तुम्हारे साथ हैं

किसी से क्या घबराना, जब सर पर दुर्गा का हाथ हैं।

जब मैं दुखी था तब मान ने आशा दी,

भक्तों प्रेम से बोलो जय माता दी।

दुष्टों का करती हैं संघार,

माँ होकर शेर पर सवार।

बच नहीं पाता है कोई दुष्ट,

जब माँ दुर्गा करती है वार।

यहां वहा की बात छोड़ो

माता रानी भक्ति से नाता जोड़ो 

दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप,

बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप।

मां दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,

सारी मुसीबतों से लड़ने की ताक़त पाते हैं।

दुष्टों को शेर खा जाता हैं,

जब माँ दुर्गा को गुस्सा आ जाता हैं।

दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,

जिसके घर में माता रानी का वास होता हैं।

चेहरे पर क्रीम लगाएं या ना लगाएं,

पर माता रानी का तिलक ज़रूर लगाये।

माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी
माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी

चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आये,

तो माता के दरवार में जरुर जाये।

लाल रंगों से सजा माँ का दरबार हैं,

इसे देखकर हर्षित सारा संसार हैं।

मिल गई जिंदगी हसीन

जब में हुआ माता रानी की भक्ति में लीन। 

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।

होगी अब मन की हर मुराद पूरी

हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।

मां ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से,

कि लोग मुझे जानने लगें आपके नाम से।

जो सच्चे हृदय से जय माता दी बोल दिया,

माँ दुर्गा ने उसके लिए खुशियों का खजाना खोल दिया।

मां की भक्ति को उस मुकाम पर पहुंचा दूँ,

आखरी सांस तक हे माता रानी, मैं तेरा ही नाम लू!

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं

माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।

माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वाश,

इस नवरात्री आपके सारे कष्टों का होगा नाश।

माँ की भक्ति से मिलती हैं शक्ति,

शक्ति से ही जीवन की नैया पार होती हैं।

इस मतलबी दुनियां में,

सुकून माता रानी की भक्ति में मिलता है।

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,

माता रानी की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं।

माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,

कोई न कोई वर पाया है वो।

माता दी स्टेटस
माता दी स्टेटस

माँ तेरे ही सन्तान तो है हम,

फिर क्यों है सबको इतना गम।

है माता रानी का साथ तो इंसानों के साथ का क्या करोगे

जब तकलीफ देगे ये इंसान तब माता रानी को याद करोगे।

माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार दे देना

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद दे देना।

माँ का दरबार सजा बड़ा निराला हैं,

नवरात्रि पर्व पर देवी होती हर बाला हैं।

आज मेरे मन में बड़ा हर्ष हैं,

आज नवरात्रि का पर्व हैं।

Best 101+ Kiss Day Shayari

अभी बहुत उथल पुथल मची है जिंदगी में 

भरोसा माता रानी पर अब भी है। 

कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं

सच हैं ये कि माँ तू हैं, तो हम हैं।

माता के द्वार जो आते हैं,

बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं।

सिंह पर सवार होकर जब माता रानी आती हैं,

सबके हृदय में खुशियों की लहर दौड़ जाती हैं।

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं

जो हर पल माता रानी का वंदन करते हैं..।

ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए, ना ऊँची हस्ती चाहिए

मुझे तो माँ आपके आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए।

माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,

भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,

माँ इस दुनिया के कण-कण में है

माँ सबके कर्मों का फल देती हैं।

माता रानी और भक्तों के बीच नहीं होती कोई दूरी,

दुःखों को हर कर, करती है सारे मुराद पूरी।

इस उलझन भरीं ज़िंदगी में,

मेरे सकूँन का हर लम्हा हो माता रानी दरबार है।

माँ गौरी की कृपा से घरवाली बड़ी प्यारी मिली

जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली।

जब माँ का बुलावा आता हैं,

भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,

जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,

माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं।

माता सबको सद्बुद्धि देना,

माँ दुर्गा सबके कष्टों को हर लेना।

माता दी स्टेटस हिंदी
माता दी स्टेटस हिंदी

आता हूँ माता रानी तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;

1000 जन्म भी कम है मां, अहसान तेरा चुकाने को।

मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी

माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो

यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी।

माँ के दरबार जब भी जाना,

थोड़ा पूण्य भी कमाना,

गरीबों को दान देकर

माँ का आशीर्वाद पाना।

दुनिया कुछ देती हैं तो सुनाती हैं,

माँ इतना कुछ देकर भी चुप रह जाती हैं।

जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,

तब तब मुझे माता रानी की याद आई।

मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे चरणों मे जगह पाने की,

कब से चाहत थी मेरी माँ के गीत गुनगुनाने की।

माता के दरबार में जब जाते हैं,

सारे अरमान पूरे हो जाते हैं।

अपनी भी गाड़ी के शीशे पर माँ दुर्गा का नाम होगा,

जब सफलता की बुलंदियों पर अपना पाँव होगा।

सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दूँ, 

मैं माता रानी की भक्त हूं यह तुम को भी बता दूँ।

सुबह सुबह लो माँ का नाम,

पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।

नवरात्रि का त्यौहार जब भी आता हैं,

माँ की भक्ति में दिल डूब जाता हैं।

माता की शक्ति को सभी लोग समझ जायेंगे,

हम अपनी कामयाबी पर इतना इतरायेंगे।

हम भी माता रानी के भक्त है, तान के सीना चलते है ।

ये माता रानी का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है 

जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ

मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं “रुक मैं अभी आती हूँ।

जरूरी नहीं किसी बड़े आदमी का साथ,

जरूरी है सिर पर सिर्फ़ माँ अम्बे का हाथ।

माँ दुर्गा भरती है सबकी झोली खाली,

ऐसी ही है मेरी माँ शेरों वाली।

बेइंतेहा दर्द से दूर, अब मुस्कुराने लगे हैं हम

क्योंकि माता रानी की भक्ति करने लगे है हम

चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं

पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं।

शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली,

देखों शान माँ की है बड़ी निराली।

माता दी स्टेटस हिंदी 2 Line
माता दी स्टेटस हिंदी 2 Line

काल का भी उस पर क्या आघात हो,

जिस बंदे पर मां काली का हाथ हो।

Best 101+ Black Day Shayari

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ माता रानी का आशीर्वाद शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी Mata Rani Ka Ashirvad Shayari को आसानी के साथ पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *