Top 65+ Rishte Matlabi Shayari | झूठे रिश्ते मतलबी शायरी (2024)

Rishte Matlabi Shayari
Rate this post

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको “Rishte Matlabi Shayari” प्रस्तुत करेंगे। अगर आप भी अपने झूठे मतलबी रिश्तेदारों से परेशान हैं, तो आज हम आपके लिए बिल्कुल नई दिल को छू जाने वाली बिल्कुल दिल को प्रेरित करने वाली रिश्ते मतलबी शायरी आपके लिए पेश करेंगे। अगर आप Rishte Matlabi Shayari पढ़ना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

इस दुनिया में आजकल किसी पर भी विश्वास करना बहुत मुश्किल हो गया है सब लोग मतलब निकलते ही चले जाते हैं। पहले मैंने सोचा की दुनिया प्यार से चलती होगी, फिर मैंने सोचा की दुनिया दोस्ती से चलती होगी, जब मैंने आजमाया तो देखा की दुनिया तो केवल मतलब से चलती है। आज हम ऐसे ही मतलब के रिश्ते मतलबी लोगों के लिए रिश्ते मतलबी शायरी लेकर आए हैं, आप Rishte Matlabi Shayari पढ़ने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।

आपको बता दें कि पिछले आर्टिकल में हमने गुलजार साहब की शायरी प्रस्तुत की है। अगर आप भी दिल को छू जाने वाली गुलजार साहब की शायरी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे लिंक ज्यादा भी ना दे रखी है उस पर क्लिक करके आप आसानी से पढ़ सकते हैं। चलिए दोस्तों बिना देरी किए आपको रिश्ते मतलबी शायरी पेश करते हैं, Rishte Matlabi Shayari पढ़ने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Best 2 Line Gulzar Shayari

कुछ रिश्तों में शक्कर की कमी थी,

कुछ अंदर से हम भी कङवे थे…।

मतलब बड़े भारी होते हैं,

निकलते ही रिश्तों का वज़न कम कर देते हैं..!

जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में,

वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में…।

यूँ असर डाला है स्वार्थी लोगो ने दुनिया पर,

हाल चाल भी पूछो तो लोग समझते है की काम होगा…।

कहते है की मतलब तो इंसान के चेहरे पर साफ दिख जाता है,

लेकिन हम तो बस सभी पर भरोसा करने की गलती कर बैठते है..!

कुछ मतलबी लोग ना आते,

तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी…।

बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,

उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है…।

मतलबी लोग कुछ ऐसा हुनर रखते हैं,

दिल मे जहर और जुबान से रस रखते हैं..!

matlabi rishte quotes
matlabi rishte quotes

Best 101+ Love Shayari

जो थोड़ी फुरसत मिले दिल की बात कह दीजिये,

बहुत खामोश रिश्ते ज्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते..!

अक्सर रिश्तों मे जिद को पकडे रखने से,

हाथ और साथ दोनों छूट जाते है…।

भगवान जब तूने रिश्ते बनाना सीखा दिया,

तो मतलब के लिए इन्हे तोडना भी सीखा दिया…।

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए,

आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा..!

जो लोग दूसरों की आखों मे आसूं लाते हैं,

वो कैसे भूल जाते हैं कि उनके पास भी दो आखें हैं…।

जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में,

वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में..।

रिश्तों में कभी कभी हाथ छूङाने की ज़रूरत नहीं पङती,

लोग साथ रह कर भी बिछङ जाते हैं..!

लोग बडे शौक से कहते हैं कि कोई किसी का नही होता,

मगर खुद से पूछना भूल जाते हैं खुद किसके हैं…।

यूँ असर डाला है स्वार्थी लोगो ने दुनिया पर,

हाल चाल भी पूछो तो लोग समझते है की काम होगा…।

रिश्ते अगर कुछ सर्तो से जुडे है तो,

उन्हें टूटने से फरिश्ते भी नहीं बचा सकते…।

रिश्ते कम बनाओ मगर उन्हें दिल से निभाओ,

क्योंकि लोग अक्सर बेहतर की तलाश में बेहतरीन को खो देते हैं..!

rishte shayari in hindi
rishte shayari in hindi

Top 101+ Sher Shayari

पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे,

अब बड़े हुए तो पता लगा सब मतलब से बात करते हैं..।

कई बार वो लोग रिश्तों की कीमत समझते हैं,

जिनका हमसे कोई लेना-देना नहीं है…।

मतलबी दुनिया के झूठे फ़साने हैं,

लोग भी धोखेबाज और मतलबी ज़माने है…।

जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू कर दे,

तो समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी हो गई है…।

गैरों की नजरों मे ऊठने के लिए,

कुछ लोग अपनो को ही गिरा देते हैं…।

कभी मतलब के लिए तो कभी बस मनोरंजन के लिए,

हर कोई प्यार ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये..।

छोटी छोटी बातों को मन मे रखने से,

बडें बडें रिश्ते भी टूट जाते हैं…।

कभी-कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा देते हैं,

जिनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता…।

कुछ लोग खुद को दूसरों की नजरों मे,

अच्छा बनने के लिए अपनो को ही नीचे गिरा देते हैं…।

बस यादें ही है जो बेवजह साथ देती है,

इंसान तो सब मतलबी होते है…।

जिस पर यकीन होता है जब वह धोखा देता है,

तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है…।

दिखावे के रिश्ते शायरी
दिखावे के रिश्ते शायरी

Best 75+ Sister Shayari in Hindi

कुछ रिश्ते सुखी रेत जैसे होते हैं,

बस थोडी सी हवा लगने पर ही दूर चले जाते हैं…।

कुछ रिश्ते दिमाग से निकाले भी नही जाते,

और दिल से निभाए भी नही जाते…।

कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं,

अगर सामने वाले बैठे व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो..!

जिस पर भरोसा होता है जब वहीं धोखा देता है,

तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है…।

जिनको हम अपना जिगरी यार मानते है,

वो सिर्फ हमे अपने मतलब के लिए पहचानते है…।

सड़कों की तरह काश ज़िन्दगी के रास्तों पर भी लिखा होता,

की आगे खतरनाक मोड़ है, सावधान रहें…।

हम नही है गुनाहगार हमारी फितरत के,

बल्कि मतलबी लोग गुनाहगार है खुद की मतलबी नियत के..!

संसार की इस भीड़ में एक तनहा सी रूह हूँ,

चेहरे तो कई है मेरे जनाब, तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ…।

वो जो कहते थे की वक़्त ही वक़्त है तुम्हारे लिए,

उनके पास आज सब के लिए वक़्त है हमारे सिवा…।

गुलाम तो हम किसी के न कल थे और न आज है,

बस मतलबी लोग और उनके रिश्ते ही हमें जकड़े हुए है..!

मतलबी रिश्ते shayari
मतलबी रिश्ते shayari

Alone Status (2023)

मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ,

समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ…।

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे,

था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे…।

रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है,

खाली हो जेब तो अपने हर रिश्तें तोड़ देते है…।

मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला,

घर एक आईना था बस वही वफादार निकला…।

जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू करदे,

तो समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है…।

बस यादें ही है जो बेवजह साथ देती है,

इंसान तो सब मतलबी होते है..!

पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे,

अब तो लोग बात भी मतलब से करते है..!

ये जो हालत है मेरे, एक ना एक दिन सुधर ही जायेंगे,

लेकिन तब तक काफी लोग, इस दिल से उतर जायेंगे…।

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए,

अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से…।

रिश्तों को खुदगर्जियो से तोला हे कुछ लोगो ने,,

अब कोई हाल भी पूछे तो मतलब नज़र आता है…।

जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू कर दे,

तो समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है..!

इस दुनिया ने सिर्फ हमें मतलब के लिए ही आज़माया है,

मतलब निकल जाने के बाद हमें अजनबी बनकर ठुकराया है..!

matlabi rishte ghamand shayari
matlabi rishte ghamand shayari

Best 99+ Matlabi Shayari

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको Rishte Matlabi Shayari प्रस्तुत की है। झूठे मतलबी रिश्ते के लिए बेहतरीन दिल को प्रेरित करने वाली रिश्ते मतलबी शायरी आपके लिए पेश की, उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको Rishte Matlabi Shayari बहुत पसंद आई होंगी अगर आपको Rishte Matlabi Shayari अच्छी लगी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें, और रोजाना ऐसे ही दिलचस्प शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *