Best 99+ Matlabi Shayari | मतलबी शायरी | मतलबी दुनिया स्टेटस (2024)
स्वागत करते हैं आपका हमारी वेबसाइट पर उम्मीद करते हैं आप सब ठीक होंगे। दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Matlabi Shayari प्रस्तुत करेंगे। अगर आप मतलबी शायरी की तलाश में हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, आज हम आपको इस मतलबी दुनिया में मतलबी लोगों के ऊपर मतलबी शायरी प्रस्तुत करेंगे। दोस्तों Matlabi Shayari को पढ़ने के लिए लेख को अंतर जरूर पढ़ें जिससे आपको सभी शायरी अच्छे से समझ आ सके।
इस दुनिया में आजकल किसी पर भी विश्वास करना बहुत मुश्किल हो गया है सब लोग मतलब निकलते ही चले जाते हैं। पहले मैंने सोचा की दुनिया प्यार से चलती होगी, फिर मैंने सोचा की दुनिया दोस्ती से चलती होगी, जब मैंने आजमाया तो देखा की दुनिया तो केवल मतलब से चलती है। आज हम ऐसे ही मतलबी लोगों के लिए मतलबी शायरी लेकर आए हैं, आप Matlabi Shayari पढ़ने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।
आपको बता दें कि पिछले आर्टिकल में हमने गुलजार साहब की शायरी प्रस्तुत की है। अगर आप भी दिल को छू जाने वाली गुलजार साहब की शायरी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे लिंक दे रखी है उस पर क्लिक करके आसानी से पढ़ सकते हैं। चलिए दोस्तों बिना देरी किए Matlabi Shayari आपके लिए पेश करते हैं।
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यहाँ हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है…।
कुछ की फितरत मगर कुछ की मज़बूरी होती है,
जिंदगी में धोखे की लत इतनी जरुरी होती है…।
जब इंसान को जरूरत से ज्यादा अहमियत मिल जाती है,
तो वो उस चीज का दुरुपयोग करने लगता है…!
सब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है…।
जी करता है इस मतलब की दुनिया को छोड़ कर,
एक प्यार की नई दुनिया बसाई जाए…।
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें…।
हां मैं भी अब मतलबी सा होने लगा हूं तेरे इश्क में,
तू चाहे ना चाहे मैं तुझे चाहने लगा हूं…।
खर्च कर दिया खुद को, कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे, सिर्फ मतलब के लिए…।
Best 101+ Instagram Attitude Shayari
पहले तो बस सुना था, तुमसे मिलकर जाना,
दुनिया कितनी मतलबी है…।
मतलबी लोगों को मासूमियत बेवकूफी ही लगती है,
अपने मतलबीपने को वो लोग समझदारी जो समझते हैं…।
माना आप सिर्फ अपने मतलब को जानते हो,
मगर उस मतलब के लिए हमे क्यों अपना मानते हो…।
इश्क़ बेमतलब ही सही,
पर मतलबी लोगो से हुआ…।
खूबसूरत चेहरों पर मतलब के नकाब चढ़े होते हैं,
अक्सर ज्यादा सुंदर दिखने वाले लोग अंदर से घटिया निकलते हैं…।
बातो-बातो में तुमको एक बात बताना भूल गये,
कैसे गुजरी तुम बिन वो रात बताना भूल गये…।
नफरत हो गई है अब मुझे इंसानो से,
मतलबी जमाने से और फरेबी लोगो से..!
नादान सा दिल है मेरा उसे भी नादान ही समझ लिया था,
एक मतलबी सा शैतान मिला था गलती से उसे भी इंसान समझ लिया…।
दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर,
तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर…।
सच्चे मोहब्बत करने वाले किसी कोने की पहचान बन गये,
और मतलबी दिलों के मालिक हो गये…।
वक्त आने दो हमारा भी जवाब भी देंगे,
हर एक मतलबी इंसान से उसका हिसाब भी लेंगे…।
फेमस शायरों की मशहूर शेर शायरी (2023)
जब अपनो को अपनो के दर्द से मतलब नही रहा,
तब समझ आया इस दुनिया में कोई किसी का नही रहा..!
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला,
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला..।
कभी-कभी जिगरी यार भी ऐसा रंग दिखा जाते हैं,
कि मतलबी चेहरों में अपना नाम लिखा जाते हैं…।
फायदा उठाने के लिए इतने भी मतलबी मत बनो,
की लोग तुम्हें मतलबी कहने लगें…।
जो ख्वाहिशो के बाजार में मतलबी मंजर दिख रहे है,
ये सब दिखावटी चेहरो का कमाल है..!
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं,
जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो…।
जो समझ ले वो लोग अच्छे हैं,
मतलबी लोगों के साथ से अकेले ही अच्छे हैं..।
इस दुनिया की एक ही रीत है,
जिससे हो मतलब उसी से प्रीत है..!
देखो सब को अपनी तलब लगी है,
भीड़ बहुत है लेकिन सब मतलबी है…।
अगर आप मतलबी और विश्वासघाती हो,
तो आप कभी खुश नहीं रह सकते…।
अल्फाज में दर्द यूं ही नहीं कोई लिखता,
उसके पीछे कोई गहरा घाव है छिपता..!
प्यार के नाम पर कुछ रिश्ते जोड़े जाते हैं,
फिर अपने मतलब के लिए वो रिश्ते तोड़े जाते हैं…।
Best 75+ Sister Shayari in Hindi
जिन्हें हम अपना सब कुछ मानते हैं,
उन्हीं के लिए कभी-कभी हम कोई मायने नहीं रखते..।
आज गुमनाम हूँ तो जरा फासला रख मुझसे,
कल फिर मसहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता निकाल लेना…।
जो भूल चुके है हमे उन्हे भूल जाने दो,
सब याद करेगे साहब जरा मतलब के दिन करीब आने दो..!
अपना काम निकल जाने के बाद लोग फासले बना देते हैं,
जब फिर से कोई मतलब पड़े तो कोई रिश्ता भी निकाल लेते हैं…।
मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ,
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ…।
कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते हैं अपने कि हार पर…।
कभी-कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा देते हैं,
जिनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता…।
जिस पर पूरा विश्वास हो अगर वही धोखा दे जाए,
तो ऐसे में दुनिया का हर शख्स मतलबी सा लगने लगता है…।
बदला हुआ वक़्त है ज़ालिम ज़माना है,
यहां मतलबी रिश्ते है फिर भी निभाना है…।
कैसे कह दूँ इश्क मतलबी है उसका,
उसे मुझसे कोई फायदा भी तो नहीं है…।
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं…।
Alone Sad Shayari in English (2023)
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको Matlabi Shayari प्रस्तुत की है। सबसे लोकप्रिय दिल को छू जाने वाली बिल्कुल नई मतलबी शायरी हमने आपके लिए पेश की, उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको Matlabi Shayari पसंद आई होगी अगर आपको शायरी अच्छी लगी हो तो इस लेख को आगे जरुर शेयर करें और अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर स्टेटस भी लगाएं जिससे आप अपने मन की बात उस तक पहुंचा सकते हैं जिससे कह नहीं सकते।
दोस्तों हम अपनी इस वेबसाइट पर रोजाना इंजॉय फुल दिल को छू जाने वाली बेहतरीन शायरी लाते रहते हैं आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे और अपने समय का आनंद ले धन्यवाद।