Best 105+ भारतीय सेना पर शायरी | Indian Army Shayari in Hindi (2024)

भारतीय सेना पर शायरी
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105+ भारतीय सेना पर शायरी (Bhartiya Sena Par Shayari) बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको पसंद भी आने वाली है। दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं हमारी भारतीय सेवा अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करती है और हमेशा बॉर्डर पर खड़े रहकर हम सभी देशवासियों की सुरक्षा करती है।

कड़कती धूप हो चाहे बर्फ के गोले गिरते हो लेकिन उनको कुछ फर्क नहीं पड़ता वह हमेशा बॉर्डर पर खड़े रहकर हम सभी देशवासियों की सुरक्षा करने में जुटे रहते हैं इसलिए हम सभी देशवासियों को भी चाहिए कि हम भी अपने देश की भारतीय सेवा के लिए भारतीय सेवा की तारीफ में कुछ लोगों को सुनाएं और उनके मन में भी भारतीय सेवा के प्रति प्रेम को जागृत करें ताकि उनके मन में भी भारतीय सेवा के लिए प्रेम जागृत हो सके। तो आएये दोस्तों जानते हैं 105 से भी ज्यादा भारतीय सेना पर शायरी (Bhartiya Sena Par Shayari) कौन सी है।

Best 110+ Exam Shayari For Students

आर्मी शायरी हिंदी Attitude
आर्मी शायरी हिंदी Attitude

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,

यही तो मजा है फौजी होकर जीने का।

सरहद पर फौजी अपना वादा निभा रहा है,

वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है।

रिव्वायत सी बन गयी हैं देशभक्ति तो जनाब,

बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं।

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,

भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर।

ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,

कोई जो उठाएगा आँख हिन्दुस्तान पर।

वतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता,

और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।

शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ,

अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ।

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,

जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे।

सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,

वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था।

भारत माता के वीर सपूत,

जिनके लिए ना कोई छाव और धूप।

हर पथ पर वो बढ़ते जाते,

दिखाते वो अपने कितने रूप।

जब भर्ती हुआ फौज मे, उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे,

एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे।

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै,

पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै।

जो सरहद पर तैनात रहें, बन देश के पहरेदार,

दुश्मन जो आँख उठाये तो उस पर करते हैं वार।

माना धरती को माँ जिसने, करते उसका सम्मान,

उन वीर जवान की खातिर है सारा भारत परिवार।

वीर शहीद जो ओढ़ कर आये है कफन,

उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन।

‎जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,

जो हथेली पर रखकर जान,

हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.

जय हिन्द।

पागल फौजी शायरी
पागल फौजी शायरी

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,

मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं।

मेरा मुल्क ही मेरी मेरी जान है,

इसका रक्षा करना मेरी शान है,

यही भारतीय सेना की पहचान है।

हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे,

जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे।

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,

वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया।

देश मेरा जल रहा है आग लगी है सीने में,

हुक्मरां सब व्यस्त है खून गरीब का पीने में।

राममन्दिर बाबरी का पक्ष नहीं मैं लाया हूँ,

घायल भारत चीख रहा है चीख सुनाने आया हूँ।

हम तिरंगे को लहरा कर आएंगे,

या फिर तिरंगे में लिपट कर आयंगे।

ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है,

ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।

न झुकने दिया तिरंगे को, न युद्ध कभी ये हारे हैं,

भारत माता तेरे वीरों ने, दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं।

अपने घर को छोड़कर सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,

जान हथेली पर रखकर देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया।

रात होते ही आप नींद में खो जाते है,

सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है।

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,

है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं।

उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,

मौत के साए में जो जिए जाते हैं।

शत्रु सीमा लांघ न जाए खड़े रहें चट्टानों से,

देश भक्ति क्या होती है, तुम पूछो जरा जवानों से।

शीश झुकाया नहीं भले ही अपने प्राण गवाएँ हैं,

भरा पड़ा इतिहास हमारा वीरों के बलिदानों से।

सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,

और वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था।

सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,

ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से।

फौजी की दर्द भरी शायरी
फौजी की दर्द भरी शायरी

दुनिया शांति की खोज में है,

हम रक्षा करने के लिए तैयार हैं।

आसान कोनी फौजी कहलाना,

रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै।

गुज़ारिश है इन हवाओं से आज ज़रा तेज बहे,

बात मेरे देश की शान तिरेंगे के लहराने की है।

हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं,

क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं।

जिनके हाथों से तिरंगा न सम्भाला जाए,

ऐसे नेताओं को देश से निकाला जाए।

जब जब नाम हीरो का होगा तब तब,

जिक्र हिन्दुस्तान के वीरों का होगा।

110+ Gaddar Dost Shayari in Hindi

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,

वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया।

ए वीरों जोश ना ठंडा हो पाए, कदम मिलकर चल,

माँ कसम मंजिल तेरे कदम चूमेगी आज नही तो कल।

सिर्फ लड़कियां ही घर नही छोड़ती है साहेब,

लड़के भी घर छोड़ते है और वो फौजी कहलाते है।

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा बस मैं यही अरमान रखता हूं।

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,

मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,

मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।

दुनिया से आगे देश मेरा है ज्ञान में,

है गायी जाती महिमा सारे जहान में।

जो आँख उठाए दुश्मन की औकात कहाँ,

सैनिक सरहद पर तैनात हिंदुस्तान में।

कुछ की मौत मौत होती है,

और कुछ की होती शहादत।

कुछ मरते जैसे सब है मरते,

पर कुछ के नाम पे जन्नत है।

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,

मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

कभी भी दुश्मन से पीछे हटने का ख्याल नहीं किया,

क्योंकि वीरता मेरे खून में है।

जिसमे अकेले चलने का हौसला होता है,

उनके पीछे एक दिन पूरा काफिला होता है।

इश्क तो करता है हर कोई

महबूब पर मरता है हर कोई

कभी वतन को महबूब बना कर देखो,

तुम पर मरेगा हर कोई।

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,

कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं।

चिरागों को हवाओं में उछाला जा रहा है,

हवाओं पर भी रौब डाला जा रहा है।

फ़ौजी ही तो बुनियाद है आंतरिक सुरक्षा के,

और उन्हें ही नौकरी से निकाला जा रहा है।

फौजी भाई की शायरी Attitude
फौजी भाई की शायरी Attitude

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या

फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,

लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,

कोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहना हिंदुस्तानी है हम।

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा बस मैं यही अरमान रखता हूं।

कश्मीर में सर्दी नही होती,

मुंबई में गर्मी नही होती,

हम भी घर जाकर त्यौहार मानते,

अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नही होती।

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,

जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं।

जिगर में आग है अब हम आंच से नहीं डरते,

बांध लिए कफ़न अब हम काल से नहीं डरते!

ऐ बुजदिल ए नमकहराम, तू ध्यान से सुन ले की,

हम एक हिन्दुस्तानी है जो किसी का उधार नहीं रखते।

वो ही सच्चे हीरे हैं वो ही हैं हमारी शान,

उनके होने से ही हमारे चेहरे पर मुस्कान।

दुश्मन जो आँख उठाए तो उसको मार गिराते हैं,

देश रक्षा की खातिर वो दे देते अपनी जान।

देशभक्तों से ही देश की शान है,

देशभक्तों से ही देश का मान है।

हम उस देश के फूल हैं यारों,

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं,

लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।

आंधी आए या तूफान हम सेना है,

हम रुकेंगे नहीं।

अपना लहू बहाकर वतन की सुरक्षा करते है,

इसलिए तो हम भारतीय फौजी कहलाते है।

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,

मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं।

करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,

तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।

नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,

आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए।

फूल को श्रृंगार दो ये मुमकिन नहीं,

एक वीर को झंकार दो ये मुमकिन नहीं।

जो हाथ बाँध दे सेना के,

ऐसे मानव अधिकार का पालन मुमकिन नहीं।

शेरो के बेटे शेर ही जाने जाते हैं,

करोड़ों में फौजी अलग ही पहचाने जाते हैं।

फौजी भी कमाल के होते हैं,

जेब के छोटे बटुए में परिवार,

और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।

आर्मी शायरी हिंदी Love
आर्मी शायरी हिंदी Love

मेरे देश के वीरो को ललकार ने की कोशिश मत करो,

ए दुश्मनों, वरना नाश नहीं सर्वनाश होगा।

कभी सर्दी में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जलकर देख लेना।

कैसे होती है हिफाजत देश की,

कभी सरहद पर चलकर देख लेना।

हमारे घर पर दीवाली में रोशनी इसलिए होती है,

क्योंकि वहां सरहद पर अंधेरे में कोई खड़ा है।

एक पल में जो आकर गुजर जाता है ये वो हवा का झोंका नहीं,

ये वो तूफान है जो दुश्मन को मारे बिना सोता नहीं।

Best 105+ Busy Shayari in Hindi

जमीन पर हमें कोई युद्ध नहीं कर सकता,

पानी में हमारा कोई दुश्मन तैर नहीं सकता!

गगन शक्ति इस काबिल है हमारी,

हिंदुस्तान के आसमान की ओर से कोई भी उठा नहीं सकता।

बात ये हवाओ को बताएं रखना,

मेरा वतन रोशन होगा दीये जलाए रखा है।

महफ़ूज़ जिसे अपना लहू बहाकर,

दिल में उस तिरंगे को सदा बसाए रखना।

जो देश की हिफाजत के लिए सरहद पर आते हैं,

अक्सर इनके इश्क के किस्से अधूरे रह जाते हैं।

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,

ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।

विजय की ओर बढ़ता हूँ,

सेना के साथ हूँ।

दूध मांगोगे तो खीर देंगे,

अगर उंगली उठाई हमारे हिन्दुस्तान पर तो चीर देंगे।

मातृभूमि की रक्षा हम दिन रात करते है,

दुश्मनो के लिए हम जिगर में अंगार रखते है।

जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को,

भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को।

शौर्य साहस का तू चन्दन हैं,

हे मातृभूमि के वीर तुम्हारा वन्दन हैं।

बाजी लगा देंगे अपनी जान की,

जब बात चलेगी हिंदुस्तान की।

मैं आखिरी सांस तक तुझसे प्यार जताऊंगा,

मेरी भारत माँ मैं एक दिन तेरी माटी में समा जाऊँगा।

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,

होता नहीं गुलाम कोई लोग किये जाते हैं।

उन वीरों को शत शत नमन करो,

मौत के साए में होते है और जिए जाते हैं।

होगी सनम के नाम पर जिंदगी तुम्हारी,

लेकिन वतन के नाम पर है जिंदगी हमारी।

आरजू बस यही है दम निकले तो तेरी बन्दगी में,

जय हिंद का नारा हो, तिरंगा कफ़न हमारा हो।

दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ,

मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ!

दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन-ऐ-हिन्द की,

मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ।

चेहरे पर मौत का खौफ नहीं चौड़ा सीना गर्व से होता है,

खुद की परवाह कहाँ उनको जिन्हें इश्क़ वतन से होता है।

फौजी भाई की शायरी Love
फौजी भाई की शायरी Love

मौत को बहुत करीब से चुम कर आया,

मैं आज फिर सरहद घूम कर आया।

जो खतरों से लड़ता है वो खिलाडी होता है,

पर जो गर्दन कटने के बाद भी दुश्मन को मारे वो फौजी होता है।

कभी हार नहीं मानता,

क्योंकि हारना मेरे खून में नहीं है।

आओ झुककर सलाम करे उनको,

जिसके हिस्से में ये मुकाम आता है।

कितने खुशनसीब हे वो लोग,

जिनका खून वतन के काम आता है।

देशभक्ति की मेहक अब मेरे कपड़ो से आने लगी है,

अब तो मेरी धड़कन भी जयहिन्द गाने लगी है।

खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,

सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है।

द्वंद कहाँ तक पाला जाए,

युद्ध कहाँ तक टाला जाए।

तू वंशज है राणा प्रताप का,

मार जहाँ तक भाला जाए।

लिपट कर बदन तिरंगे में कई आज भी आते हैं,

यूं ही नहीं दोस्तों हम आजादी का ये जश्‍न मनाते हैं।

जज्बे ऐसे कि वतन पे कुर्बान है,

आसमां गवाह है शरहद पे खड़े वो हिन्द के जवान है।

ये देश तुम्हे बुला रहा है आ जाओ,

कर्ज इस माँ का चूका जाओ।

देकर कुर्बानी अपने जान की,

सच्चे लाल तुम्ही हो एक बार दिखला जाओ।

भारत माता की मोहब्बत में खुद को कुर्बान कर बैठेंगे,

मरेंगे अपनी वतन कि मिट्टी के लिए, चाहे मौत शर्त लगा बैठेंगे।

हम वतन के सिपाही है, तन मन धन सब देश के नाम लिख जाएंगे,

जान तो क्या रूह भी देश के नाम कर जाएंगे।

जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता 

हम वहाँ भी क़दम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

देशभक्ति की राहों के वो ही सच्चे राही हैं,

बदन पे वर्दी जिनके कहते जिन्हें सिपाही हैं।

सातों जन्म मुझे तू ही मिले,

बस खुदा के सामने इकरार करना है।

काँप उठा वो विशाल पर्वत,

जब फौजी ने लगाई दहाड़।

फौजी की शायरी Love
फौजी की शायरी Love

खड़ा हूँ यहाँ अपने देश की सेना के लिए,

हर रक्तदान मेरा समर्थन है।

Best 101+ Block Shayari in Hindi

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105+ भारतीय सेना पर शायरी (Bhartiya Sena Par Shayari) बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी भारतीय सेना पर शायरी (Bhartiya Sena Par Shayari) को पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *