100+ Janmashtami Status in Hindi | जन्माष्टमी स्पेशल स्टेटस (2024)

Janmashtami Status in Hindi
Rate this post

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी सुविचार इन वेबसाइट पर जहा हम आपके लिए रोजाना मजेदार और यूज़ फुल आर्टिकल के माध्यम से नई नई शायरी लेकरलिख आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Janmashtami Status in Hindi (जन्माष्टमी स्टेटस इन हिंदी) में बताने वाले हैं। जन्माष्टमी के इस अवसर पर अगर आप भी Janmashtami Status in Hindi (जन्माष्टमी स्टेटस इन हिंदी) में शायरी पढ़ना चाहते हैं।

तो आपके लिए हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। जैसे कि आप सभी जानते ही हैं जन्माष्टमी हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। हम आपको बता दें की इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म धरती पर हुआ था, इसलिए यह त्यौहार उनके जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है।

Best 100+ Islamic Shayari in Hindi

इसी कारण से लोग इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं उन्हें मक्खन चढ़ाते हैं उन्हें झूला झुलाते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों रिश्तेदरो को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बधाइयां देना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे गए Janmashtami Status in Hindi (जन्माष्टमी स्टेटस इन हिंदी) मैं स्टेटस लगाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

प्यार क्या होता है दुनिया को जिसने बताया

दिल के रिश्तो को जिसने प्रेम से सजाया आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन आया..!

ना टूटने वाला बाधा बनोगी क्या

क्या इस जन्माष्टमी मेरी राधा बनोगी क्या..!

राधा कृष्ण का मिलना तो बस एक बहाना था

दुनिया को प्यार का सही मतलब तो समझाना था..!

Janmashtami Wishes in Hindi
Janmashtami Wishes in Hindi

राधे राधे बोल श्याम भागे चले आएंगे

चाय चाय बोल हम भागे चले आएंगे..!

आज उनका दिन है

जिन से मेरा हर दिन है..!

Best 85+ Rahat Indori Shayari in Hindi

छोटे बेटे कहां मोहन तेरा दीदार हो जाए

तुम्हें जो देख लूं कान्हा मेरा सिंगार हो जाए..!

माखन चुराकर जिसने खाया बंसी बजाकर जिसने नचाया

खुशियां मनाओ उसके जन्मदिन की जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया..!

चांदी सोना एक तरफ तेरा होना एक तरफ

एक तरफ तेरी आंखें कान्हा जादू टोना एक तरफ..!

सब करते हैं प्रेम दिखाने के लिए

पर मीरा ने किया था प्रेम समझाने के लिए..!

क्रीम पाउडर तो बस पहाड़ से चमकाएंगे

भीतरी निखार तुम्हारे अच्छे कर्म लाएंगे..!

एक अधूरी कहानी हूं मैं

अपने कान्हा की दीवानी हूं मैं..!

Best 100+ 2 Line Love Shayari in English

नाराजगी मुझसे कुछ ऐसे भी जताती है वो

खफा जिस रोज हो काजल नहीं लगाती है वो..!

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार

दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबा..!

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे

जो एक बार मिले तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं..!

जो है माखन चोर जो है मुरली वाला

वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला..!

Janmashtami Quotes in Sanskrit

Best 65+ Facebook Shayari in Hindi

हरे कृष्ण हरे मुरारी, पुजती जिन्हें दुनिया सारी

आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये..!

जरूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम

थोड़े सावले हो पर बवाल हो तुम..!

कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम

ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम..!

माखन का कटोरा मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू बारिश की फुहार

राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार मुबारक हो आपको जन्माष्टमी त्योहार..!

पीला कपड़ा किया है धारण मोर मुकुट भी पहना हैं

नृत्य करे संग गोपियों के मुरली इनका गहना है..!

Janmashtami Wishes in English
Janmashtami Wishes in English

हरे कृष्ण हरे मुरारी, पुजती जिन्हें दुनिया सारी

आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये..!

Best 100+ Female Attitude Shayari in Hindi

माखन चुराकर जिसने खाया बंसी बजाकर जिसने नचाया

ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया..!

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा

हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..!

रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है

बड़ी से बड़ी मुसीबत को, कन्हैया जी ने पल में हल कर डाला है..!

चेहरे पर नटखट मुस्कान गोपियों की वो है जान यशोदा का है

वो मान वो है प्यारा कन्हैया पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान..!

कृष्ण जिनका नाम गोकुल जिनका धाम है

ऐसे श्री कृष्ण भगवन को हम सब का प्रणाम..!

Krishna Janmashtami Quotes in Marathi
Krishna Janmashtami Quotes in Marathi

गई सावन गया गया वो राखी का त्यौहार

कन्हैया तेरे स्वागत में खड़ा है अब सारा संसार..!

Top 90+ Sad Shayari Bengali

हे मन, तू अब कोई तप कर ले एक पल में

सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले..!

जिस्म की चाहत ने एक बदनाम कर दिया

ना तो एक आज ही राधा और श्याम ना ढूंढे है..!

बरसाने की लाली गोकुल का लाल

मोहन की राधे-राधे का गोपाल..!

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार

क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार..!

Janmashtami Status Marathi
Janmashtami Status Marathi

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है..!

हसरत की भी कबूल हो मथुरा में हाजिरी सुनते हैं

आशिकों पर तुम्हारा करम है आज भी..!

मित्रता हो या मोहब्बत

दोनों कृष्ण जैसे ही निभाओ..!

Best 80+ Husband Romantic Shayari in Hindi

जहां इंतजार ना हो वहां प्रेम व्यर्थ है

राधा प्रेम है तो कृष्ण प्रेम का अर्थ है..!

अभी तो बस एक हुआ है कान्हा से

मंजिल पर वृंदावन में ही मिलेगी..!

श्री कृष्ण का नाम जब-जब लब पर आता है

उसका स्वाद किसी मिठाई से कम नहीं आता है..!

Gokulashtami Wishes in Marathi
Gokulashtami Wishes in Marathi

गोपियों संग नाचू वो मैं रास सरसैया हूं

माखन मिश्री खा लूं वो में कृष्ण कन्हैया हूँ..!

Top 65+ Bewafa Shayari in Hindi

चाहे कितना भी रास्ते रचा ले कृष्ण

दुनिया तो फिर भी यही कहती है राधे कृष्ण राधे कृष्ण..!

राधा सी वो थी कान्हा सा इश्क था

चाहत भी बहुत थी पर मिलना किस्मत में ना था..!

है प्रेम जगत के सर प्रेम में दो ही रूप निराले

मोहन के हृदय में राधा है राधा में मुरली वाले..!

प्रेम करना ही है तो उस कन्हैयालाल से करो

जिसकी वीरा में रोने से भी तेरा उद्धार हो जाएगा..!

Top 65+ Rishte Matlabi Shayari

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Janmashtami Status in Hindi (जन्माष्टमी स्टेटस इन हिंदी) में बताया है। उम्मीद करता हूँ आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ मौके पर अगर आप भी अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखी गई Janmashtami Status in Hindi (जन्माष्टमी स्टेटस इन हिंदी) में पसंद आई होंगी। अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी Janmashtami Status in Hindi (जन्माष्टमी स्टेटस इन हिंदी) में जानकारी प्राप्त हो सके। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *