Best 100+ Islamic Shayari in Hindi | इस्लामिक शायरी स्टेटस हिंदी में
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट सुविचार इन पर जहां हम आपके लिए रोजाना नई नई मजेदार शायरी लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Islamic Shayari (इस्लामिक शायरी) बताने वाले हैं। अगर आप भी Islamic Shayari (इस्लामिक शायरी) पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस्लामिक शायरी बताने वाले हैं।
इस दुनिया में इस्लाम सच्चा धर्म है। Islamic Shayari (इस्लामिक शायरी) अपने गहरे और प्रेम गीतों के लिए जानी जाती है ये शायरी बहुत मशहूर हैं। इस्लाम एक सच्चा और अच्छा मजहब है इस दुनिया में हम सब इस्लाम धर्म के मानने वाले हैं। हम सभी को इस्लाम के बारे में अधिक से अधिक जानकारी होना चाहिए। अगर आप Islamic Shayari (इस्लामिक शायरी) पढ़ना चाहते हैं तो बने रहें हमारे इस आर्टिकल के अंत तक।
मोहम्मद मोहम्मद मैं कहता रहा नूर के मोतियों की लड़ी बन गई
आयतो से मिलाता रहा मैं आयतें फिर जो देखा तो नाते नबी बन गई..!
पैसा कहता है मुझे हासिल करो और सब को भूला दो वक्त कहता है
मेरे पीछे चलो और सब को छोड़ दो मगर मेरा अल्लाह कहता है मुझे याद करो और सब कुछ पा लो..!
छोड़ दे तस्वी को गिन गिन के पढ़ना एक बार
उससे क्या हिसाब करना जो भी हिसाब देता हो..!
कौन पूछता है बंदिनी में परिंदे को
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं..!
मोहब्बत के बदले मोहब्बत तो सब देते हैं नफरत के बदले में
मोहब्बत देना हमारे नबी(SAW) की सुन्नत है..!
आदमी खुदा से लाखों-करोड़ों की चाहत रखता है
लेकिन जब मस्जिद चाहता है तो चेक में सिक्के ढूंढता है..!
यह कौन राह में बैठे हैं मुस्कुराते हैं
मुसाफिरों को गलत रास्ता बताते हैं..!
Best 60+ Teachers Day Shayari in Hindi
मस्जिद की दीवार पर एक खूबसूरत जुमला लिखा था अगर तुम गुनाह करते करते थक गए हो
तो अंदर आ जाओ खुदा की रहमत नहीं थकी है..!
ऐ इंसान दुनिया की खुशी में इतना मत खो जाना
याद रखो तैयारी अखरत की भी करनी है..!
क्यूँ मन्नती न मांगता है औरों के दरबार से इक़्बाल
वो कौनसा काम है जो होता नहीं तेरे परवरदिगार से..!
नहीं मांगता ए खुदा की जिंदगी 100 साल की दे
दे भले चंद लम्हों की लेकिन कमाल की दे..!
मुझ में नहीं खुदा में भी फर्क है
एक रास्ते पर रखा है एक महंगे पत्थर में दर्ज हैं..!
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है..!
जो नसीब में है वह चलकर आयेगा
और जो नसीब में नहीं है वह आकर भी चला जाएगा..!
मुमकिन नामुमकिन तो हमारी सोच में है
अल्लाह की जात के लिए तो सब नामुमकिन है..!
एक रात ऐसी भी आएगी
जिस रात हमारी हर दुआ कबूल हो जाएगी..!
सरकार कोई भी आए पर अच्छे दिन
नमाज पढ़ने से ही आएंगे..!
Best 100+ Female Attitude Shayari in Hindi
सब्र करो रब कभी गम की बारिश बरसता है
तो कभी खुशियों के सावन भी लाता है..!
किताब ने इल्म देती हैं
हिदायत सिर्फ अल्लाह देता है..!
खुदा ने बड़े अजीब से दिल के रिश्ते बनाए हैं
सबसे ज्यादा वही रोया जिसने इमानदारी से रिश्ते निभाये हैं..!
कोई कितने ही न इंसाफी करले आखिर में
इंसाफ तो उसी जाथ में करना है..!
कौन कहता है रिश्ते नहीं बदलते वक्त के साथ बचपन में
जो चांद मामा हुआ करता था जवानी में वही महबूब हो जाता है..!
कभी खुदा तो कभी कातिल बना देता है
यह वक्त है जनाब जो हर रंग दिखा देता है..!
दिल तो कहता है जिंदगी की कहानी लिखो
वो कहानी मियां ऐसी कि जुबानी लिखूं..!
नक़ाब रुख से हटाया जो नूरे वहदत ने
न जाने कितने मरीज़ों ने ज़िन्दगी पायी..!
Top 65+ Bewafa Shayari in Hindi
खिड़कियों से झाँकती है
रौशनी बत्तियाँ जलती हैं घर घर रात में..!
रात ही अपनी खताओं से रुजू कर फ़य्याज़
हर कोई सुबह का सूरज नहीं देखा करता..!
सरकार कोई भी आए पर
अच्छे दिन नमाज पढ़नेसे ही आएंगे..!
अजीब है तेरी दुनिया के लोग
या रब जितनी इज़्ज़त दो उतना दुःख देता है..!
“धागा ही समझ, तू अपनी मन्नत का मुझे
तेरी दुआओ के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं..!
खूबसूरत रिश्ता है मेरे और खुदा के बीच
ज्यादा हम मांगते नहीं कम वो देता नहीं..!
जमीन वालों पर कभी आसमान वाले ने ज़ुल्म नहीं किया
जमीन वालों पैर हमेशा जमीन वालों ने ही ज़ुल्म किया है..!
जिसको तुम से सच्ची मुहब्बत होगी
वह तुमको फूल और नाजाइज़ कामों से रोकेगा..!
जो सुरुर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में..!
सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल होती है
धरती पर सर रखा हो और दुआ आसमान में कबूल होती है..!
सब कुछ अल्लाह की मर्ज़ी से होता है
अल्लाह की मर्ज़ी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता..!
बिकने वाले और भी है जाकर खरीद लो
हम मुसलमान कीमत से नहीं किश्मत से मिला करते है..!
Top 65+ Rishte Matlabi Shayari
मत रख इतनी नफ़रतें अपने दिल में ए इंसान जिस
दिल में नफरत होती है उस दिल में रब नहीं बसता..!
मोमिन वो जिसकी महफिल पाक है
मोमिन वो है जिसकी तन्हाई पाक है..!
सच्चाई से रूबरू करवाते हैं
तेरे बोल मेरे बड़े भाई तू सच में है अनमोल..!
अगर रब दे तोह कोई छीन नहीं सकता
अगर वो छीन ले तोह कोई दे नहीं सकता..!
जो बुरा कहे चुप हो जाओ जो सताए सबर करो
अल्लाह की कसम ऐसी ताकत बनोगे पहाड़ भी रास्ता देगा..!
अगर तुम एक सफल जिंदगी चाहते हैं
तो अपने मां बाप की इज्जत और देखभाल करो..!
गूगल से दुनिया का हर रास्ता देखा जा सकता है
लेकिन जन्नत का रास्ता सिर्फ क़ुरान से ही दिखता है..!
इबादत वो है जिसमें जरूरतों का ज़िक्र ना हो
सिर्फ उसकी रहमतोंका शुक्र हो..!
दूर हैं नमाज़ों से आरज़ू है
जन्नत की जो मिला दे मन्ज़िल से वो पता नहीं लेते..!
मुझे मालूम क्या वो राज़-दाँ तेरा है
या मेरा मोहम्मद भी तिरा जिबरील भी क़ुरआन भी तेरा..!
न दौलत काम आएगी न ताक़त काम आएगी
क़यामत के दिन सिर्फ मुहम्मद की मोब्बत काम आएगी..!
जितना अधिक समय आप अल्लाह के साथ बिताएंगे
उतना ही अधिक वह आपको चंगा करेगा..!
ना था कोई हमारा ना हम किसी के हैं
बस एक खुदा है और हम उसी के हैं..!
आदम को मत खुदा कहो आदम खुदा नहीं
लेकिन खुदा के नूर से आदम जुदा नहीं..!
खुदा के पास देने के लिए हजार तरीके हैं
मांगने वाली तो देख तुझ में कितने सलीके हैं..!
किस से सीखो मैं खुदा की बंदगी सब लोग खुदा के बंटवारे किए बैठे हैं जो लोग कहते हैं
खुदा कण कण में है वही मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे लिए बैठे हैं..!
Best 100+ Short Love Shayari in English
बस अपने अल्लाह पर यकीन रखो
जब अल्लाह के रास्ते होंगे तो अंधेरों में भी रास्ते होंगे..!
वो ,मर्ज़ ए इश्क ही क्या जिसमे जल्द सिफ़ा मिले
कौन मांगे खुशियों की दुआ जिसको दर्द में खुदा मिले..!
खुदा की रहमत घेर लेती है उस मकान को
जो उठ जाता है सुनकर फज्र की अजान को..!
Best 100+Mood Off Shayari Status in Hindi
अकलमंद वो है जो मौत को सबसे ज्यादा याद करें
और मौत के बाद की जिंदगी के लिए तैयारी करें..!
थाने का गिरा हुआ लुकमा दस्तरखान से उठाकर खाना
औलाद ने खूबसूरती रिस्क में बरकत और तक बबुर खत्म करता है..!
खली हाथ भेजा है मुझे खाली
हाथ ही लेजा तू मुझे..!
मत रख इतनी नफ़रतें अपने दिल में ए इंसान
जिस दिल में नफरत होती है उस दिल में रब नहीं बसता..!
नफ़सा नफ़सी का आलम है
अदाकार तो मिलते है वफ़ादार नही..!
Best 75+ Shayari for Beautiful Girls
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Islamic Shayari (इस्लामिक शायरी) में बताया है। उम्मीद करता हूँ आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर इस्लाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी और उस धर्म से सम्बंधित बेहतरीन शायरी पसंद आई होंगी। अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी Islamic Shayari (इस्लामिक शायरी) में जानकारी प्राप्त हो सके। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।