Best 100+ Female Attitude Shayari in Hindi | गर्ल्स एटीट्यूड शायरी
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस सुविचार इन वेबसाइट पर जहा हम आपके लिए रोजाना मजेदार शायरी लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Female Attitude Shayari (गर्ल्स एटीट्यूड शायरी) बताने वाले हैं। अगर आप भी Female Attitude Shayari (गर्ल्स एटीट्यूड शायरी) पढना या किसी को एटीट्यूड शायरी सुनना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।
क्या आप भी एक लड़की हो और अपना एटीट्यूड देखना चाहती हैं तो हम आज के आर्टिकल में Female Attitude Shayari (गर्ल्स एटीट्यूड शायरी) खास कर आपके लिए हैं। एटीट्यूड दिखाना तो लड़कियों का फैशन होता है लड़कियां अक्सर अपना एटीट्यूड दिखाकर लडको के अरमान को जलाती है।
Best 85+ Farewell Shayari in Hindi
लड़कियों का एटीट्यूट तो उन पर गजब सूट करता है जिससे वह अपने एक्टिवेट की वजह से और भी एक्टिव और सुंदर दिखने लगती है। अगर आप भी इसी तरह की Female Attitude Shayari (गर्ल्स एटीट्यूड शायरी) पढना चाहते हैं तो बने रहें हमारे इस आर्टिकल के अंत तक।
मेरी भोली शकल पे मत जाइओ अगर मैं A For Atiitude दिखाने पे आ गई
तो तुझे तेरी A फॉर औकात नज़र आ जाएगी..!
हर बात को दिल पर नहीं लगाती
जो जाता है भाड़ में जाए मैं उसे दोबारा मुंह नहीं लगाती..!
चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नहीं
अकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नहीं..!
बेटा मेरे सामने भौंकने की गलती की तो
ठोकने में समय नहीं लगाऊंगी..!
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है..!
रिश्ते बचाने के लिए मैं अक्सर झुकती रही
बेवक़ूफ़ लोग उसे मेरी औकात समझने लगे..!
सुन छोरे मेरी भीगी हुई जुल्फों की कसम अगर
मैं आंख मार दूं तो तेरे जैसे लड़के गिर जाते है..!
दूसरो से जलने वाले हम नहीं
ओर हमसे जलने वाले कम नहीं..!
मैं बहुत प्यार से पेश आती हूं सबसे पर इसका ये मतलब नहीं
की हर लड़का मुझमे इश्क ढूंढ़ता फिरे..!
जो कुछ मुझे चाहिए मैं हासिल कर लूंगी
लेकिन खुद के दम पर न की दूसरों के सामने झुक कर..!
हमसे गद्दारी करने वालों को हम मौका नहीं देते
आखिरी इच्छा पूछकर ठोक देते हैं..!
औकात नहीं थी ज़माने में जो मेरी कीमत लगा सके
कम्बख्त इश्क़ में क्या गिरे मुफ्त में नीलाम हो गए..!
Top 65+ Rishte Matlabi Shayari
ये न सोच के तेरे काबिल नहीं हैं हम तड़प रहे हैं
वो जिसे हासिल नहीं हैं हम..!
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख
वरना अपनी औकात में रहना सीख..!
मेरी दोस्ती इतनी सस्ती नही
कि हर कोई मेरा दोस्त बन जाए..!
एक बार जिसके दिल पर हमने हुकूमत कर ली
तो उसके बाद वो दिल भी हमारा और वो दिलवाले भी..!
हमारी स्टाइल के ऊपर छपा पूरा चैप्टर है
हम से पंगा मत लेना हम दोनों बहने गैंगस्टर है..!
सुन छोरे तुझमें अकड़ है तो कोई नही
मगर इस शहजादी का गुरूर तो खानदानी है..!
Best 110+ Papa Ke Liye Shayari in Hindi
ज्यादा ऊंचे ख्वाब नहीं हैं मेरे बस जो खुशियां माँ बाप से ली हैं
उन्हें वापिस लौटानी हैं..!
फर्क जीने वालों को पड़ता है
मैंने तो सिर्फ सांस लेने की आदत डाल रखी है..!
पागल एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है..!
कभी कभी मैं सोचती हूँ के कितना
नसीब वाला होगा वो जिसकी मैं दुल्हन बनूँगी..!
मुझसे उलझे तो खाक में मिलोगे
आवाज ऊंची करोगे तो अपनी आवाज भूल जाओगे..!
परी हूं पापा की जिंदगी को जीना अच्छे से जानती हूं
जो दिखाये एटीट्यूड उसको औकात दिखाना जानती हूं..!
बहुत सी किताबें पढ़ी मगर कभी कुछ सीख पाया
मगर जब से चेहरे पढ़ने स्टॉर्ट किये हैं सारा खेल समाज आगया है..!
पहनावा अदब रखती हूं लहजा नर्म रखती हूं
तूफानों का भी रुख मोड़ दूं मैं अपने अंदर वह हुनर रखती हूं..!
Best 110+ Allama Iqbal Shayari
तुमसे किसने कहा कि बिखर गई हूं मैं जरा
आंखें खोल कर देख तेरे जाने के बाद निखर गयी हूं मैं..!
इस शहजादी को तो हमेशा आगे चलने का शौक है
इसीलिए तो लड़कों पर मेरे एटीट्यूड का खौफ है..!
एटीट्यूड इस शहजादी का बिंदास है
तेरे जैसे लड़के मेरे घर में बॉडीगार्ड है..!
जो सुधर जाये वो हम नहीं
और हमे कोई सुधार दे इतना किसी में दम नहीं..!
हमसे उलझने की गलती मत करना क्योंकि
हम गलती माफ नहीं करते सीधा गलती वाले को साफ कर देते हैं..!
हिचकियाँ आती है तोह पानी पी लेती हूँ
बस अब वेहम मैं नहीं पड़ती की कोई याद करता होगा..!
हम बुरे ही ठीक हैं जब अच्छे थे
तब कौन सा मैडल मिल गया था..!
दिक्कत तो ये नहीं है की दाल महंगी हो गयी है
दिक्कत तोह यह है की अब किसी की दाल नहीं गल रही है..!
और बात जब इज्ज़त पर आ जाये न
तो मैं रिश्ता ही ख़त्म कर देती हूं..!
[UNIQUE 65+] Alone Sad Shayari in English
तुम्हे सजने की क्या जरूरत तुम्हारी
तो इस्माइल ही कत्ल करने की अदा रखती है..!
जिन्ह लड़किओं को तू ट्रेंडी क्लासी कहता है
वोह सब मुझसे ही जाती हैं ट्रेंड सीख के जाती हैं..!
एक बार जिसके दिल पर हमने हुकूमत कर ली
तो उसके बाद वो दिल भी हमारा और वो दिलवाले भी..!
हमें किसने क्या कहा सब याद है
कुछ टाइम रुक जा बस अपने वक्त का इंतजार है..!
इतनी अलग हो तुम और वो खुशनसीब हैं जिसके पास तुम हो
हम उस हसीन वक़्त को याद करके मुस्कुरा लेते हैं जब तुम हमारे साथ होते थे..!
इज़्ज़त हज़म नहीं हुई उसे हर बात में एटीट्यूड दिखाता है जब में ऐटिटूड दिखाने पे आयी
तो शायरी से बेज़ती करुँगी जो उसे बवासीर करदेगी..!
ज़ुबान कड़वी है मेरी लेकिन दिल साफ रखती हूं
जो दिखाया अकड़ उसकी हड्डियां तोड़ती हूं..!
मुझे कोई क्या इगनोर करेगा
मै खुद ही किसी को मुंह नही लगाती..!
आदत नहीं हमे पीठ पीछे बोलने की
दो शब्द कम बोलते है पर मुँह पे बोलते है..!
सुन छोरे महारानी हूं मैं तुम्हारे सल्तनत की
इसीलिये हुकूमत भी दिल पर करूंगी मैं..!
अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता
शायद तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती..!
झूठ पसंद नहीं मुझे सच पर विश्वास रखती हूं आता नहीं है
किसी को सताना मुझे मैं सोच बड़ी और दिल साफ रखती हूं..!
एटीट्यूड दिखाना तो इस गर्ल का पैशा है
तुम बताओ जनाब तुम्हारा हाल कैसा है..!
चुप रहना फ़ितरत हैं हमारी वरना
औक़ात तो सबकी पता हैं..!
जिस दिन सब मोह माया छोड़ कर पढ़ाई पर ध्यान लगाने का सोचता हूं
उसी दिन हो अपनी डीपी चेंज कर देती है..!
हुस्न की शहजादी एटीट्यूड की रानी हूं
मैं अपने महबूब के मोहब्बत की दीवानी हूं..!
हमने तो सीखा है बस बेखौफ मुस्कुराओ
भाड़ में जाए दुनिया जो जलता है उसे और जलाओ..!
हमारी खामोशी पर इतना मत इतराओ
हम शिकार किसी को बता कर नहीं करते..!
सुन छोरे जिसके नसीब में हम नही
उसकी किस्मत किसी से बदनसीब नही..!
अदा तो अपनी फुल कातिल है
और एटीट्यूड मैं तो डिग्री हासिल है..!
माना में कुछ ख़ास नहीं
लेकिन मेरी जैसी किसी में बात नहीं..!
Best 100+ Life Shayari in English
अकड़ में रहने वालों थोड़ा दूर रहे
हमारी पकड़ में आ गए तो जकड़ कर रख देंगे..!
मुझे मेकअप की जरूरत नहीं
क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बनाती है..!
हमारे तेवर ही ऐसे हैं जनाब
हम कभी किसी के फेवर में नहीं बोलते..!
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नही..!
ना किसी की जान ना किसी की शहजादी
जो मुझ पर लाइन मारेगा मैं हूं उसकी बर्बादी..!
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Female Attitude Shayari (गर्ल्स एटीट्यूड शायरी) के बारे में बताई हैं। उम्मीद करता हूँ अब आप इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अपने एटीट्यूट दिखने के लिए मजेदार शानदार शायरी जानने को मिल गई होंगी। अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद है आप तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी Female Attitude Shayari (गर्ल्स एटीट्यूड शायरी) के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
अगर आप रोजाना ऐसे ही मजेदार शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें। दोस्तों एक बार आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।