Best 110+ Papa Ke Liye Shayari in Hindi | पापा के लिए शायरी (2024)

Papa Ke Liye Shayari
Rate this post

स्वागत करते हैं आपका हमारी वेबसाइट पर उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सब ठीक होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको “Papa Ke Liye Shayari” प्रस्तुत करेंगे। अगर आप भी अपने पापा से प्यार करते हैं और पापा से प्यार व्यक्त करने के लिए शायरी तलाश कर रहे हैं, तो निश्चिं रहें आज हम आपको पापा के लिए शायरी पेश करेंगे। दोस्तों Papa Ke Liye Shayari पढ़ने के लिए लेख को अंत तक पढ़े ताकि सभी शायरी आपको अच्छे से समझ आ सके।

बच्चों का सबसे ज्यादा लगाव अपने माता – पिता से होता हैं, बच्चा अपने पापा को ही अपना हीरो और एक अच्छा दोस्त मानता हैं। पिता अपने बच्चों को हमेशा सही रास्तें पर चलने के लिए प्रेरित करता हैं। पिता अपने बच्चों के लिए ईश्वर से कम नहीं होते हैं। अगर आप भी अपने पापा से प्यार करते हैं, तो आज हम पापा के लिए शायरी लेकर आए हैं। दिल को छू जाने वाली Papa Ke Liye Shayari आप अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर स्टेटस भी लगा सकते हैं।

दोस्तों आपको बता दें कि पिछले आर्टिकल में हमने मां के लिए शायरी प्रस्तुत की है। अगर आप अपनी मां से प्यार करते हैं, तो उन शायरी को जरूर पढ़ें। हमने नीचे लिंक दे रखा है जिस पर क्लिक करके आप शायरी को पढ़ सकते हैं। चलिए दोस्तों बिना देरी किए पापा के लिए शायरी पेश करते हैं, Papa Ke Liye Shayari को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Best 100+ Maa Ke Liye Shayari

पापा खुद की फ़िक्र छोड़ हमारी पहचान बना रहे हैं,

अपने पसीने से वो हमारी ज़िन्दगी महका रहे हैं..!

प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,

सच कहता हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं…।

पापा मेरी जान है, पापा मेरी शान है,

उन पर मेरा सब कुछ कुर्बान है…।

नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी,

वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी…।

खून का भी एक रंग होता हैं,

पुत्र पिता का अंग होता हैं…।

भले ही मुझे एक दिन मेरा प्रिंस मिल जाएगा,

पर पापा आप हमेशा ही मेरे राजा रहोगे..।

वो किस्मत वाले होते हैं,

जिनके सर पर Baap का साया होता है…।

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में…।

papa ke liye kuch line
Papa ke liye kuch line

Best 75+ Sister Shayari in Hindi

छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है,

मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं…।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया…।

सारी खुशी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार,

मेरे होठों को हंसी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार…।

मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है,

पापा आप मेरे वो गुरूर हो, जिसे कोई नहीं तोड़ सकता…।

खुशियां मिलती अपार, सुकून मिलता अपार,

जब मिल जाता है, बस पापा का प्यार…।

दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले,

पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे…।

मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है,

पापा आप मेरा वो गुरूर है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता…।

न रात दिखाई देती है, न दिन दिखाई देते हैं,

पिता को तो बस परिवार के, हालात दिखाई देते हैं..।

जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा,

मैने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा..!

पूरी करते हर मेरी इच्छा, उसके जैसा नहीं कोई अच्छा,

मुझे दुलारते मेरे पापा, मेरे प्यारे प्यारे पापा…।

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,

ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था…।

papa quotes in hindi
Papa quotes in hindi

Top 101+ Sher Shayari

दुनिया चाहे कुछ भी कहे, लेकिन एक बात तो साफ है,

कि पिता की फटकार में भी, बेटे के लिए प्यार छुपा होता है…।

जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,

मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है…।

मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,

कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है…।

परेशानियों से तो हमें मां बाप ही बचाते हैं,

वरना लोग तो सिर्फ हाल पूछ के चले जाते हैं..!

पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,

अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं…।

खुशियों से भरा हर पल होता है, जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है,

मिलती है कामयाबी उनको, जिनके सर पर पिता का हाथ होता है…।

बेटे होने का फ़र्ज कभी तुम भी निभाना,

जब पिता ना कहे तो उनकी मजबूरी समझ जाना…।

चट्टानों सी हिम्मत और, जज्बातों का तुफान लिए चलता है,

पूरा करने की जिद से पिता, दिल में बच्चों के अरमान लिए चलता है…।

जेब खाली हो तब भी मना करते भी नहीं देखा,

मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा…।

माँ की दुआ हर बुरी नज़र से बचाती है,

पापा की मेहनत कुछ कर दिखाने का हौसला दिलाती है..!

papa ke liye kuch line
papa ke liye kuch line

Alone Status (2023)

प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,

सच कहती हूँ विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं…।

क्या कहूं उस पिता के बारे में,

जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में…।

किस तरह बया करू पापा की खूबियों को,

शब्द ही नहीं मिलते हैं, तारीफ़ के काबिल..!

जब भी पिताजी बाज़ार जाते हैं,

मेरे लिये ज़रूर कुछ लाते हैं…।

बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,

किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है…।

दिल में उठा दुखों का तूफान अब शांत सा है,

पापा ने आज फिर से गले से जो लगाया है..!

बाप बेटे में अक्सर होती हैं बात,

पर बेटे नहीं समझ पाते पिता के दिल के जज्बात…।

वो किस्मत वाले होते हैं,

जिनके पास Baap होता है…।

किस तरह बया करू पापा की खूबियों को,

शब्द ही नहीं मिलते हैं, तारीफ़ के काबिल..!

वो मुझसे भी ज्यादा अच्छे से मुझे पहचानते है,

वो मेरे पापा ही है जो मेरे हर दर्द को जानते हैं…।

father status in hindi
Father status in hindi

Best 2 Line Gulzar Shayari

घर में रोशनी कुछ बढ़ सी गई,

पापा लगता है काम से घर आ गए..!

पिता बरगद का वह पेड़ है,

जो सिर्फ देना जानता है…।

ये जो हर बात को हस हस के सह लेता हूं ना,

ये हुनर मैंने मेरे पापा से सीखा हैं..!

खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,

जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है…।

जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,

आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?

पिता हर बेटे का पहला सुपर हीरो,

और हर बेटी का पहला प्यार होता है..।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया…।

पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,

औलाद का जीवन रौशन करते हैं…।

माँ अगर पैरो से चलना सिखाती हे तो,

अपने पैरो पर चलना सिखाते हे पापा..!

छोड़कर निशानियां सबके दिल में हजार,

वो भी चले गए वक्त की तरह…।

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है…।

papa ke liye 2 line in english
Papa ke liye 2 line in english

Best 110+ Allama Iqbal Shayari

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको Papa Ke Liye Shayari प्रस्तुत कि है। हमने ऊपर दिल को छू जाने पाली पापा के लिए प्यार भरी शायरी पेश की है, अगर आप अपने पापा से प्यार करते हैं तो इन पापा के लिए शायरी को पढ़कर अपने पापा के लिए प्यार व्यक्त कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको Papa Ke Liye Shayari बेहद पसंद आई होंगी अगर आपको Papa Ke Liye Shayari अच्छी लगी हो तो इस लेख को आगे जरुर शेयर करें, और रोजाना ऐसे ही लोकप्रिय शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *