Best 100+ Maa Ke Liye Shayari in Hindi | माँ के लिए शायरी (2024)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी सुविचार इन वेबसाइट पर जहा हम आपके लिए रोजाना मजेदार शयरी लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Maa KE Liye Shayari (माँ के लिए शायरी) लेकर आये हैं। अगर आप भी अपनी माँ से बहुत प्यार करते हैं और Maa KE Liye Shayari (माँ के लिए शायरी) पढना या माँ को सुनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।
माँ का स्थान भगवान से भी श्रेष्ठ है हमारी प्राथमिक शिक्षक हमारी माँ है। माँ बताती है कि कैसे जीना है दोस्तों माँ को हम शब्दों में पर्याप्त रूप से समझा नहीं सकते हैं एक युवा हमेशा अपना पहला शब्द “माँ” कहेगा। दुनिया की सबसे अनमोल धरोहर है माँ माँ के बिना जीवन नीरस है माँ भगवान का अवतार है हमारी दुनिया में मां से ज्यादा प्यार कोई नहीं कर सकता।
Best 75+ Sister Shayari in Hindi
भले ही हमने अपना पूरा जीवन अपनी माँ को दे दिया हो फिर भी वह जो उदारता दिखाती है उसका बदला कभी नहीं दिया जा सकता। अगर आप अपनी माँ से प्यार करते हैं और Maa KE Liye Shayari (माँ के लिए शायरी) पढना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
सच्ची मोहब्बत करो दिखावे का नहीं
स्टेटस दुनिया देखती है या नहीं..!
मां से दूर होकर ही पता चलता है
कि मां जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता..!
जब भी माँ पर नजर पड़ती है तो एहसास होता है
कि अभी भी दुनिया में मोहब्बत बाकी है..!
जिसका प्यार मरते दम तक नहीं बदलता
उसे मां कहते हैं..!
लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती
बस एकमाँ ही है जो कभी खफा नहीं होती..!
मां के कुछ ख्वाब हैं जिन्हें
बड़ी शिद्दत से पूरा करना है मुझे..!
सबसे अच्छी नींद तो
माँ की गोद में ही आती है..!
कितने भी बड़े जाओ बीमार पड़ने पर याद नहीं आती है..!
दवा अगर काम ना आए तो नजर भी उतार दी है
ये माँ साहब हर कहां मानती है..!
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है..!
कभी डांट तो कभी प्यार से अपना प्यार जताती है
एक मां ही है जो हमे हमेशा अपना बताती है..!
मैं कैसा भी हु पर किरदार मेरा मैला नहीं
अपनी माँ पर मरता हु ज़नाब मेरी ज़िंदगी में कोई लैला नहीं..!
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता..!
हर पल जुबां पे तेरे दुआओं के बोल हैं
मेरी मां तू मेरे लिए सबसे अनमोल हैं..!
हे भोलेनाथ तेरी मां की झोली खुशियों से भर जाए
अगर वह बात दोनों की तो मेरी किस्मत में आ जाए..!
Best 100+ Life Shayari in English
इस दुनिया में हर व्यक्ति दर्द का आभास दिलाता है
सिर्फ मां ही है जो दर्द की दवा बनके साथ देती है..!
मां प्रेम उद्गम कि ऐसी स्रोत हैं
जिनकी ममता की हमेशा जलती ज्योत है..!
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं..!
जब तक सर पर मां का आशीर्वाद है
दुनिया का कोई भी प्रपंच मुझे हरा नहीं सकता..!
Heart Touching Best Friend Shayari
मेरी मां का आशीर्वाद वो टीका है
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है..!
लबो पे उसके कभी बदुआ नहीं होती
एक माँ ही है जो हमसे कभी खफा नहीं होती..!
जब तक मेरे सर पर मां का हाथ है
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है..!
न आसमा होता न ज़मी होती
अगर मेरी माँ तुम न होती..!
मुझे तुमसे बेहद मोहब्बत है माँ
तू जन्नत से भी खूबसूरत है माँ..!
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है..!
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती
एक माँ है बिन बोले सब समझ जाती है..!
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की वो भी मेरी माँ की तरह होगा..!
हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हू
जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं..!
अपने बच्चों के लिए सारी दुनिया से लड़ जाती है
ना जाने इतनी मोहब्बत मां कहां से लाती है..!
दुआ है रब से वो शाम कभी न आएं
जब माँ दूर मुझसे हो जाए..!
मां तू ही मेरी दुनिया तू ही मेरा रब
यही मेरी मंजिल यही मेरा सब..!
सुख और सुकून की जहां बात हो
वहां कोई और नहीं सिर्फ मां आप हो..!
जितना भी लिखूं उनके बारे में सब कम है
सच तो यह है कि मां तेरे होने से ही हम हैं..!
अपनी हर औलाद में से कमजोर औलाद पर ही
माँ का प्यार ज्यादा बरसता है..!
माँ जैसी होना और माँ होना
इसमें जमीन आसमान का फर्क है..!
आपके पर वक्त में सारी दुनिया साथ छोड़ सकती है
पर एक आपकी मां ही है जो हमेशा साथ रहेगी..!
यह जो मां बाप का प्यार होता है ना
यह हर प्यार का बाप होता है..!
लफ्ज अलग है जज्बात वही हैं
मां कहूं या दुनिया बात वहीं है..!
मेरी हर कहानी का किस्सा है
मेरी मां मेरी जिंदगी का हिस्सा है..!
नहीं चाहिए किसी का साथ
बस सर पर रहे मां का हाथ..!
एक तेरा ही प्यार सच्चा है मा
औरों की तो शर्तें ही बहुत है..!
घर में धन दौलत, हीरे जवाहरात सब आए
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई..!
मां कभी भी अपना गम
लफ्जों से बयां नहीं करती..!
एक दिल है एक जान है
दोनों मां-बाप पर कुर्बान है..!
खुदा करे वो पल कभी खत्म ना हो
जिस पल में हमारे मां-बाप मुस्कुरा रहे हो..!
ए खुदा मेरी मां से मुझे कभी जुदा ना करना
क्योंकि इसके बिना मुझे जीने से डर लगता है..!
गुस्सा कर कर भी फिक्र करने वाली
सिर्फ मां होती है..!
मेरी मां कहती है जो अंधेरे में भी साथ ना छोड़े
ऐसा साया बनो किसी का..!
दुनिया की जरूरत किसे है
संभालने के लिए मां-बाप खड़े तो हैं साथ में..!
कोई ठुकरा दे तो हंसकर जी लेना
क्योंकि मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..!
जिस इंसान का प्यार कभी नहीं बदलता
उस हस्ती को मां कहते हैं..!
हजार जख्म है मेरे पास हो
लेकिन सिर पर मेरी मां का हाथ हो..!
खूबसूरती की इंतेहा देखी है
जब हंसते हुए मैंने मेरी मां देखी है..!
Mood Off Shayari Status in Hindi
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Maa Ke Liye Shayari (माँ के लिए शायरी) बताई हैं। उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा बताई गई शायरी पसंद आई होंगी। अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद है आप तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी Maa Ke Liye Shayari (माँ के लिए शायरी) के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
अगर आप रोजाना ऐसे ही मजेदार शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें। दोस्तों एक बार आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।