75+ Teachers Day Poem in Hindi | शिक्षक दिवस पर कविता (2024)

Teachers Day Poem in Hindi
Rate this post

स्वागत करते हैं आपका हमारी वेबसाइट पर। दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको “Teachers Day Poem in Hindi” प्रस्तुत करेंगे। दोस्तों शिक्षक दिवस बहुत ही जल्द आने वाला है और इस दिन आप अपने शिक्षक को खूबसूरत शब्दों में कुछ कहना चाहते हैं, तो आप निश्चिंत रहें हम आपके लिए शिक्षक दिवस पर कविता लेकर आए हैं। Teachers Day Poem in Hindi पढ़ने के लिए लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण है। 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन नाम के एक महान व्यक्ति की जयंती है। वह शिक्षा के प्रति अत्यधिक समर्पित थे और विद्वान, राजनयिक, भारत के राष्ट्रपति और सबसे महत्वपूर्ण रूप से एक शिक्षक के रूप में जाने जाते थे। हमारे जीवन में माता-पिता का हाथ होता है, लेकिन हमें सफल बनाने में हमारे गुरु शिक्षक का सबसे बड़ा योगदान होता है।

शिक्षक दिवस के दिन अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए अलग-अलग प्रकार के समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें Teachers Day Poem in Hindi (शिक्षक दिवस पर कविता), निबंध और अन्य प्रस्तुति पेश की जाती है। अगर आप भी शिक्षक दिवस के अवसर पर कविता सुनाना चाहते हैं, तो हमने नीचे बिल्कुल नई दिल को छू जाने वाली Teachers Day Poem in Hindi पेश की है जिन्हें आप अपने शिक्षक के सामने पढ़कर उन्हें सम्मान दे सकते हैं।

Best 110+ Allama Iqbal Shayari

1. बच्चों के भविष्य को शिक्षक सजाता है

बच्चों के भविष्य को, शिक्षक सजाता है,

ज्ञान के प्रकाश को, शिक्षक जलाता है…।

सही-गलत के फर्क को, शिक्षक बताता है,

शिष्यों को सही शिक्षा, शिक्षक ही दे पाता है..।

ऊंचे शिखर पर शिष्य को, शिक्षक ही चढ़ाता है,

बच्चों के भविष्य में, और निखार लाता है…।

शिष्य को कभी शिक्षक, हीं ढाल बनाता है,

असफल होते जब कार्य में, अफसोस जताता है,

शिक्षक ही समाज का, उत्तम जो ज्ञाता है…।

poems for teachers day
Poems for Teachers Day

Best 100+ Female Attitude Shayari

2. गिरते है जब हम तो हमें उठाते है शिक्षक

गिरते है जब हम, तो उठाते है शिक्षक,

जीवन की रह दिखाते है शिक्षक…।

कभी नन्ही आँखों मैं नमी जो होती,

तो अच्छे दोस्त बनकर हमे हसांते है शिक्षक…।

झटकती है दुनिया हाथ कभी जब,

तो झटपट हाथ बढ़ाते है शिक्षक…।

जीवन डगर है जीवन समर है,

जीवन संघर्ष सिखाते है शिक्षक…।

देकर अपनी ज्ञान की पूंजी,

हमे योग्य बनाते है शिक्षक…।

इस देश और दुनिया के लिये,

एक अच्छा समाज बनाते है शिक्षक…।

नहीं हो कही अशांति,

बस यही एक पैगाम फैलते है शिक्षक…।

Best 80+ Husband Romantic Shayari

3. शिक्षक दिवस पर दिलचस्प कविता

रोज सुबह मिलते है इनसे,

क्या हमको करना है ये बतलाते है…।

ले के तस्वीरें इन्सानों की,

सही गलत का भेद हमें ये बतलाते है…।

कभी ड़ांट तो कभी प्यार से,

कितना कुछ हमको ये समझाते है…।

है भविष्य देश का जिन में,

उनका सबका भविष्य ये बनाते है…।

है रगं कई इस जीवन में,

रगों की दुनिया से पहचान, ये करवाते है…।

खो ना जाये भीड़ में कहीं हम,

हम को हम से ही ये मिलवाते है…।

हार हार के फिर लड़ना ही जीत है सच्ची,

ऐसा एहसास ये हमको करवाते है…।

देते है नेक मज़िल भी हमें,

राह भी बेहत्तर हमे ये दिखलाते है…।

देते है ज्ञान जीवन का, काम यही सब है इनका,

ये शिक्षक कहलाते है, ये शिक्षक कहलाते है…।

Teacher Day Par Kavita Hindi Mein
Teacher Day Par Kavita Hindi Mein

Alone Status (2023)

4. वो जग में आदर्श शिक्षक कहलाते हैं

वो अपने ज्ञान की ज्योति से घर-घर ज्ञान का दीप जलाते हैं,

जो बच्चों को पाठ पढ़ाते हैं वो राष्ट्र निर्माता कहलाते हैं…।

कभी डांट कर कभी प्यार से बच्चों की गलती उन्हें बताते हैं,

जो बच्चों को अनुशासन सिखाते हैं वो एक अच्छे शिक्षक कहलाते हैं…।

अज्ञानता के काले बादल हटाकर बच्चों में ज्ञान की रोशनी फैलाते हैं,

जो सदैव सत्य मार्ग पर चलना सिखाते हैं वो ही असली पथ दर्शक कहलाते हैं…।

जात-पात से ऊपर उठकर इमानदारी, त्याग सहनशीलता,

सिखाते हैं जो अच्छे समाज का निर्माण करते हैं वो जग में आदर्श शिक्षक कहलाते हैं..!

5. गुरु को जिंदगी का हर हिसाब आता है

कोरे कागज को अखबार बनाता है,

गुरु को जिंदगी का हर हिसाब आता है…।

रंग-बिरंगे फूलों से वो संसार को एक सुंदर बाग बनाता है,

वही तो है जो तारों को भी रोशनी देकर खुद सूरज बनकर जगमगाता है…।

नटखट शैतान बच्चों की लाख शैतानियां सहता है,

फिर भी गुरु धैर्यवान रहता है…।

ज्ञान की एक एक बूंद से सिंचता है वो अपनी फसल,

तभी तो शिष्य अभी अर्जुन कभी राम बनकर परचम लहराता है…।

मां बाप को जन्म देते हैं गुरु ही इंसान बनाता है

सच ही तो है कोरे कागज को किताब बनाता है,

गुरु को जिंदगी का हर हिसाब आता है..!

टीचर्स डे पर कविता छोटी सी
टीचर्स डे पर कविता छोटी सी

Top 65+ Bewafa Shayari in Hindi

6. 5 सितंबर शिक्षक दिवस

5 सितंबर शिक्षक दिवस पर करे गुरु का ज्ञान,

ज्ञान चक्षु को खोल हमारे मिटा दिया अज्ञान…।

जला ज्ञान का दीप हमारा मार्ग क्या आस्थान,

अंतर्मन को सहला सहला गढ़े नया इंसान…।

गुरु आज्ञा शिरोधार्य हो रखे उनका मान,

अपना जीवन धन्य बना लें, लें उनका वरदान…।

धरती पर ही स्वर्ग बना ले गुरु का करके ध्यान,

अर्पित हो गुरु चरणों में जीवन ऐसे कर ले काम…।

भेदभाव और ऊंच-नीच का रहने ना दे नाम,

ऐसे गुरु को आज करें हम सब सलाम…।

Top 65+ Rishte Matlabi Shayari

7. शिक्षक हैं हम शिक्षा की ज्योति जलाएँगे

जो हैं अटके, भूले-भटके, उनको राह दिखाएँगे,

ज्ञान-विज्ञान संस्कार सिखा, शिक्षा जोत जलाएँगे…।

शिक्षक हैं हम, शिक्षा की ज्योति जलाएँगे,

देश-धर्म और जात-पात से, हम ऊपर उठ जाएँगे…।

समता का नवगीत रचेंगे, ज्ञान का अलख जगाएँगे,

शिक्षक हैं हम, शिक्षा की ज्योति जलाएँगे…।

छूट गए जो अंधियारे में, अब अलग नहीं रह पाएँगे,

शिक्षा के अमर उजाले में, उनको भी हम लाएँगे…।

शिक्षक हैं हम, शिक्षा की ज्योति जलाएँगे,

खेल-खेल में पढ़ना होगा, ढंग नए अपनाएँगे…।

महक उठेगा सबका जीवन, सब बच्चे मुस्काएँगे,

शिक्षक हैं हम, शिक्षा की ज्योति जलाएँगे…।

teachers day poem
teachers day poem

Best 110+ Papa Ke Liye Shayari

8. आदर्शों की मिसाल बन कर जीवन संवारता शिक्षक

आदर्शों की मिसाल बनकर,

बाल जीवन संवारता शिक्षक…।

सदाबहार फूल-सा खिलकर,

महकता और महकाता शिक्षक…।

नित नए प्रेरक आयाम लेकर,

हर पल भव्य बनाता शिक्षक…।

संचित ज्ञान का धन हमें देकर,

खुशियां खूब मनाता शिक्षक…।

पाप व लालच से डरने की,

धार्मिक सीख सिखाता शिक्षक…।

देश के लिए मर मिटने की,

बलिदानी राह दिखाता शिक्षक…।

प्रेम सरिता की बनकर धारा,

नैया पार लगाता शिक्षक…।

Best 2 Line Gulzar Shayari

निष्कर्ष

दोस्त आज के लेख में हमने आपको Teachers Day Poem in Hindi प्रस्तुत की। दिल को छू जाने वाली 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक दिवस पर कविता पढ़ना बहुत ही अच्छी बात है। आप शिक्षक दिवस पर कविता पढ़कर अपने शिक्षक को भावुक कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको Teachers Day Poem in Hindi बेहद पसंद आई होगी अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों तक आगे जरुर शेयर करें और रोजाना ऐसे ही दिल को छू जाने वाली शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *