Top 65+ Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी हिंदी में (2024)
दोस्तों आज के लेख में हम आपको Bewafa Shayari Hindi प्रस्तुत करेंगे। अगर आपकी जिंदगी में भी बेवफा मतलबी लोग हैं, तो आज की शायरी आपके लिए बहुत ही खास है क्योंकि आज हम बिल्कुल नई दिल को प्रेरित करने वाली बेवफा शायरी हिंदी में आपके लिए लेकर आए हैं। दोस्तों Bewafa Shayari Hindi को अंत तक ध्यान से पढ़े ताकि सभी शायरी आपको अच्छे से समझ आ सके।
Bewafa Shayari Hindi नाम से अंदाजा लगा सकते हैं, ऐसी स्थिति तब होती है, जब किसी के प्यार में इंसान धोका खाता है। ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है उनको उनका सच्चा प्यार नहीं मिलता और अपने आधे अधूरे प्यार के लिए जो दिल में दर्द रह जाता है। जो आप किसी के साथ बोल के नहीं शेयर कर सकते उसका अंदाजा बही लगा सकता है, जिसके दिल पर बेवफाई की चोट लगी हो। तो आज हम ऐसे ही बेवफा शायरी हिंदी में लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपने दिल को सुकून दे सकते हैं।
आपको बता दें कि पिछले आर्टिकल में हमने गुलजार साहब की शायरी प्रस्तुत की है। अगर आप भी दिल को छू जाने वाली गुलजार साहब की शायरी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे लिंक ज्यादा भी ना दे रखी है उस पर क्लिक करके आप आसानी से पढ़ सकते हैं। चलिए दोस्तों बिना देरी किए आपको Bewafa Shayari Hindi पेश करते हैं, बेवफा शायरी हिंदी में पढ़ने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।
तू भी आईने की तरह बेवफा निकला,
जो सामने आया उसी का हो गया…।
कोई मिला ही नहीं जिसको वफा देते,
हर एक ने दिल तोड़ा किस-किस को सजा देते…।
हम गम, तन्हाई और जुदाई से मरते रहे,
और वो बेवफा बनके चुप बैठे रहे…।
दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है…।
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी…।
दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है..!
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं…।
बहुत दर्द देती है आज भी वो यादें,
जिन यादों में तुम नजर आते हो…।
तुम साथ थी तो जन्नत थी मेरी ज़िन्दगी,
अब तो हर साँस ज़िंदा रहने की वजह पूछती है….।
हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए…।
जहाँ से जी ना लगे तुम वहीं बिछड़ जाना,
मगर खुदा के लिए बेवफाई ना करना…।
जब आपको बिना गलती के सजा मिले,
तो उसे Bewafai कहा जाता है…।
फिर उसी बेवफ़ा पे मरते हैं,
फिर वही ज़िंदगी हमारी है…।
मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने,
किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने…।
आप जानते हैं कि प्यार करना असंभव है,
लेकिन … इस दिल का प्यार सिर्फ आप हैं…।
अब मैंने खुद का धयान रखना शुरू कर दिया है,
क्योंकि धयान रखने वाले अब बदल चुके है…।
उधार मांग ली ज़िंदगी ने हमसे,
अब चुकता कर रहे हैं दर्द-ए-दिल दिन रात…।
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा,
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा…।
अपने जुल्म और सितम का हिसाब क्या दोगे,
जब खुद बेवफा हो उसका जवाब क्या दोगे…।
मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं…।
इंसान अपने आप में मजबूर है बहुत,
कोई नहीं है बेवफ़ा अफ़्सोस मत करो…।
वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको,
कि जो हुआ सो हुआ ख़ुश रखे ख़ुदा उसको..।
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी,
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता…।
अगर तुम अब भी मेरी हो जाओ तो मैं,
दुनिया की हर किताब से बेवफा लफ्ज मिटा दूंगा…।
सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नहीं जाता,
क्यूंकि किस्मत ने हमें Bewafai बना दिया…।
दिल में छुपा के रखा था तुझको,
तूने अपने दिल की सुनी, हमारी नहीं…।
कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा,
ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा…।
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा…।
हर समय मेरे बारे मैं सोचने वाली कहाँ चली गई,
वफ़ा करने वाली, bewafai करके चली गयी…।
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं…।
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा…।
तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है की,
अब मैं नही रोता मुझे देख कर लोग रोते हैं…।
जिससे हमने Bewafai पायी,
वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं…।
रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर,
जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया…।
अभी पास है तो ठोकर मारकर bewafa बना देते हो,
जब दूर हो जाएंगे, तो प्यार जाताओगे…।
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम…।
हमको दिल से भी निकाला गया, फिर शहर से भी,
हमको पत्थर से भी मारा गया, और जहर से भी…।
मैं तेरे बाद कोई तेरे जैसा ढूँढता हूँ,
जो बेवफ़ाई करे और बेवफ़ा न लगे…।
मेरी आँखों में आँसू की तरह एक बार आ जाओ,
तक़ल्लुफ़ से बनावट से अदा से चोट लगती है…।
वादा किया था तुझसे ज़िंदगी भर का,
पर तूने धोखा दिया, अब इनकार क्या…।
हमने ये सोचा वो वापिस आए हमारी मोहब्बत के लिए,
मगर वो बेवफा वापिस आए सिर्फ अपने काम के लिए…।
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी…।
जहाँ से जी न लगे तुम वहीं बिछड़ जाना,
मगर ख़ुदा के लिए बेवफ़ाई न करना…।
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ऐ दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए…।
Best 110+ Papa Ke Liye Shayari
हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया…।
कोमल, दयालु लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो कठोर और पत्थर के निकले…।
किसी से इतनी उम्मीद न करें,
कि आशा के साथ-साथ आप भी टूट जाएं…।
कितनी हसरत थी प्यार को पाने की मगर इसके अंजाम का नहीं पता था,
क्यूंकि ये प्यार वफा करने वाले को भी बेवफा बना देता है…।
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब हैं,
वफा करो तो रुलाते हैं और बेवफाई करो तो रोते हैं…।
दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया,
तो हमें बेवफा बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया..।
इश्क करने का नतीजा दुनिया मे हमने बुरा देखा,
जिनसे वादा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा…।
दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया ,
तो हमें Bewafa बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया…।
अरे बेपनाह मोहब्बत की थी हमने तुझसे ओ बेवफा,
तुझे दुःख दूं ये न होगा कभी खुद मर जाऊं यहीं ठीक है…।
ये मैं अक्सर सोचता हूँ की वो हमें कैसे भूल गए होंगे,
शायद हमें बेवफा मान कर, भूलने की वजह मिल गयी होगी…।
Top 65+ Rishte Matlabi Shayari
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस लेख में हमने आपको Bewafa Shayari Hindi प्रस्तुत की है। हमने इस लेख में बेवफा लोगों के लिए गहरे शब्द व्यक्त किए हैं, आप बेवफा शायरी हिंदी को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर भी अपने दिल का दर्द जाहिर कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई Bewafa Shayari Hindi बेहद पसंद आई होंगी अगर आपको Bewafa Shayari Hindi अच्छी लगी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों तक आगे जरुर शेयर करें। रोजाना ऐसे ही दिलचस्प दिल को छू जाने वाली शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ धन्यवाद!