Best 60+ Teachers Day Shayari in Hindi | टीचर्स डे शायरी (2024)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी सुविचार इन वेबसाइट पर जहा हम आपके लिए नए नए शायरी आर्टिकल लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Teachers Day Shayari in Hindi (टीचर्स डे शायरी इन हिंदी) में बताने वाले हैं। क्या आप भी अपने टीचर के लिए टीचर्स के लिए दो लाइन पढ़ना या अपने टीचर को Teachers Day Shayari in Hindi (टीचर्स डे शायरी इन हिंदी) में सुनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर 2023 को सभी भारतीय कॉलेज और संस्थान उत्साहपूर्वक शिक्षक दिवस, एक प्रतिष्ठित उत्सव मनाएंगे। छात्र शिक्षक दिवस पर अपने प्रशिक्षकों को मनाने के लिए विभिन्न उत्सवों की योजना बनाते हैं। आइए इस शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों के प्रति अपनी प्रशंसा और समर्थन दिखाने के लिए शायरी का उपयोग करें।
Best 110+ Teachers Day Quotes in English
हमसे जुड़कर अपने शिक्षकों के लिए इस दिन को विशेष और मजेदार Teachers Day Shayari in Hindi (टीचर्स डे शायरी इन हिंदी) में जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को आप अंत तक पढ़ें।
जल जाता है वो दिए की तरह कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु अपना फर्ज निभाता है..!
शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होते हैं जो अपने आप को जला कर
हम सभी छात्रो के जीवन में रोशनी भर देते हैं..!
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार
गुरू ने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार..!
जीवन में कुछ पाना है
तो शिक्षक का सम्मान करो..!
माता-पिता की मूरत है गुरू
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू..!
सब कुछ सीखना ही ज्ञान नहीं है
कुछ नजरअंदाज करना भी ज्ञान है..!
75+ Teachers Day Poem in Hindi
सत्य और ईमानदारी के राह पर चलना गुरु हमें सिखाते हे
मुश्किलों से लड़ कर जितना गुरु हमें सिखाते हे..!
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते..!
इस दुनिया के हर एक शिक्षक को
शिक्षक दिवस पर मेरा शत-शत नमन..!
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले, इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं..!
वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सीखा कर इम्तेहान लेता है और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है..!
मैं आपको बता दूँ, कि गुरू की क्या पहचान है
इस जहाँ में जो भी ज्ञान दे वो गुरू के ही समान है..!
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम..!
Best 100+ Female Attitude Shayari in Hindi
दिया ज्ञान का भंडार हमें, किया भविष्य के लिए तैयार हमें है
आभारी उन गुरूओं के हम जो किया कृतज्ञ अपार हमें..!
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है..!
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया..!
माता-पिता की मूरत है गुरू
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू..!
वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है टीचर सीखा कर
इम्तेहान लेता है और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है..!
मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही
अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता..!
एक बच्चा एक शिक्षक एक किताब और
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है..!
गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का न अंत यहाँ
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ उठी शिष्टाचार की मूरत वहां..!
जीवन की असली पूँजी ज्ञान है
शिक्षक ही इस ज्ञान की खान है..!
Best 80+ Husband Romantic Shayari in Hindi
सत्य का पाठ जो पढ़ाये वही सच्चा गुरु कहलाये
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये वही सच्चा गुरु कहलाये..!
जब भी हम बीच राह में डगमगा जाते है
टीचर हमारा साहस बढ़ाते है..!
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या, कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ
शत-शत नमन उन शिक्षकों को जिनके कारण रोशन सारा जहाँ..!
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते..!
गुरु की करके वंदना, बदल भाग्य के लेख
बिना आँख के सूर ने कृष्ण लिए थे देख..!
आप हमें पढ़ाते हो आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो..!
देते हैं शिक्षा शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है..!
एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा कल्पना को
साकार और अघ्यन के लिए प्रेम जगा सकता है..!
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति सदा देता है ज्ञान का मोती रखे
हमेशा बच्चो का घ्यान नहीं कम होने देते कभी ज्ञान..!
विद्यालय मेरे लिए मंदिर है गुरू मेरे ईश्वर है
हमारे दिल में नित उनके लिए सम्मान हैं..!
Top 65+ Bewafa Shayari in Hindi
टीचर में वो सारे गुण होते है
जो एक स्टुडेंट के जीवन को सफल बनाने में सक्षम होता है..!
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं
हम उसके सदा आभारी रहेंगे..!
जब इंसान को गुरु की पहचान होती है
तब वह पहली बार आनंद प्रेम और भक्ति महसूस करता है..!
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है ये कबीर बतलाते है
क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को ईश्वर तक पहुंचाते है..!
एक बेहतरीन टीचर के साथ गुजरा हुआ एक दिन
दिल लगा के पढ़े हुए 1000 दिनों से बेहतर है..!
दिल था मेरा साधारण तुमने दशमलव भिन्न बना दिया
मैं तो था तुम्हारा आशिक बना दिया..!
विज्ञान आप अपना अवतार है आप ही अपनी पहचान
जो इसकी राह पर चला वो आबाद हुआ इंसान..!
Best 85+ Farewell Shayari in Hindi
मात-पिता के बाद जो हमे दुआ देते है खुश रहने की वो है
हमारे अध्यापक जिनको आदत है हमारी बेतुकी बातें सहने की..!
दो काम अपनी ज़िन्दगी में करने से बचना
एक अपने माँ-बाप को ना रुलाना दूसरा अपने अध्यापकों को मत सताना..!
गुरू जो सीखता है उसे सीख लो वरना वक्त की मार खाओगे
जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है उसे हाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे..!
गुरू गोविंद दोउ खड़े काके लागू
पाव बलिहारी गुरू आपने गोविंद दियो बताय..!
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते है, खुद जहां है वहीं पर रहते है
मगर दुसरो को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते है..!
सच की राह पर चलना सिखाते
टीचर ईमानदारी का पाठ पढ़ाते..!
भगवान ने दी जिंदगी, माँ-बाप ने दिया प्यार
पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार..!
टीचर इतने प्यार से हमें पढ़ाते
बच्चों का सफल भविष्य बनाते..!
अक्षर अक्षर हमें सिखाते शब्द शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से जीवन जीना हमें सिखाते..!
हर एक शब्द को अच्छे से समझाते
टीचर हर रोज हमें कुछ नया सिखाते..!
सत्य का पाठ जो पढ़ाये, वही सच्चा गुरू कहलाये
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये, वही सच्चा गुरू कहलाये..!
क्या दूँ मैं गुरु को गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं करू विचार चुका न पाऊं
ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ यार..!
गुरु ईश्वर से बढ़कर है
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं..!
टीचर के बिना कभी जीवन साकार नही होता है
टीचर से ही जीवन को एक आकार मिलता है..!
[UNIQUE 65+] Alone Sad Shayari in English
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Teachers Day Shayari in Hindi (टीचर्स डे शायरी इन हिंदी) में बताया है। उम्मीद करता हूँ आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर अपने गुरु के लिए कुछ लाइन पढ़ सकते हैं जिससे आप अपने गुरु को प्रशन्न कर सकते हैं। अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी Teachers Day Shayari in Hindi (टीचर्स डे शायरी इन हिंदी) में जानकारी प्राप्त हो सके। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।