Best 65+ Facebook Shayari in Hindi | फेसबुक शायरी (2024)
स्वागत करते हैं आपका हमारी वेबसाइट। आज की इस लेख में हम आपको “Facebook Shayari” प्रस्तुत करेंगे। अगर आप भी फेसबुक की शायरी तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल निश्चिंत रहें आज हम आपके लिए फेसबुक शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप फेसबुक पर पोस्ट करते समय भी लिख सकते हैं और स्टेटस भी लगा सकते हैं। दोस्तों Facebook Shayari को पढ़ने के लिए इस लेखक को अंत तक ध्यान से पढ़ें जिससे आपको सभी फेसबुक शायरी अच्छे से समझ आ सके।
अगर आप बिल्कुल नई फेसबुक स्टेटस पोस्ट करना चाहते है लेकिन कुछ लोग Facebook Shayari लिख नही पाते है तो कुछ लोग के पास Facebook Shayari लिखने के लिए समय नही होता है। ऐसे में ये लोग सोचने लगते है कि वो स्टेटस कहाँ से लिखें इन सभी लोगों के लिए मेरा ये पोस्ट बहुत ही काम का है। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको दिल को छू जाने वाली फेसबुक शायरी बताएंगे।
दोस्तों आपको बता दें की इससे पिछले आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए एटीट्यूड और दिल को छू जाने वाली शायरी प्रस्तुत की है, अगर आप उन शायरी को पढ़ना चाहते हैं तो हमने नहीं चल लिंक दे रखी है जिस पर क्लिक करके आप आसानी के साथ पढ़ सकते हैं। चलिए दोस्तों बिना देरी की आपको Facebook Shayari पेश करते हैं।
Best Instagram Attitude Shayari
हजारो ख्वाहिशे कुछ यूंही दम तोड़ गयी,
जिंदगी की कोरी किताब पर एक कलम छोड़ गयी…!
नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
ये सितम अलग है के मिले तुम भी नहीं…।
खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की,
आप मुझे पहचानते हो _बस इतना ही काफी है…!
उम्मीद का मकान मैंने अपनो के आगे ढलते देखा है,
मैंने अपनो को गैरो से मिलते देखा है…।
जो लड़के बड़े attitude वाली फोटो डालते हैं,
वो ही सबसे पहले पूछते हैं अंकल आपका कुत्ता काटता तो नहीं…।
लफ्जों में ही पेश कीजियेगा अपनेपन की दावेदारियाँ,
ये शहर ऐ नुमाइश है यहाँ एहसास के जोहरी नहीं रहते…।
मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है,
मगर तसल्ली यह है की कदम मेरे साथ है…।
कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई भी,
हज़ारो अपने है मगर याद सिर्फ तुम ही आते हो…।
फेसबुक का आज के जमाने में बड़ा ही क्रेज है,
युवाओ की जिंदगी पर इसका गजब का स्वैग है..!
Best 110+ Boys Attitude Shayari
रातो को जागने की सजा दे गया वोम,
कुछ ख्वाब इन आंखों पर भी लिख गया वो…।
तू जिसे अपना समझता है उसे दूर जाना बाकी है,
तू अकेला हो जाएगा वो दिन अभी आना बाकी है..!
तेरी धड़कनो से मोहब्बत मुझे होने लगी है,
तेरी आशिकी में ये दीवानी खोने लगी है..!
फेसबुक ने ही जमाने को चैटिंग करना सिखाया,
अनजान लोगो से दोस्ती करना सिखाया..!
कहाँ पर बोलना है और कहाँ पर बोल जाते है,
जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुंह खोल जाते है…।
किसी की याद आती हैं किसी का खयाल होता है,
इश्क में अक्सर लोगो का बुरा हाल होता है…।
अल्फाज को हमेशा आराम से पेश कीजिए जनाब,
नही तो जिंदगी में दिल के रिश्ते टूटते नजर आएंगे..!
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भुलाना पड़ता है किसी को चाहने के लिए…।
मोहब्बत उसे भी है पर वो मेरा होने से डरता है,
ना जाने क्यो वो मुझे खोने से डरता है..!
मैंने समुंदर से सीखा है जीने का तरीका,
चुपचाप मे बहना और अपनी मौज में रहना…।
फेसबुक की दुनिया में तरह तरह के लोग है,
करते है फरेब और बनते दिल के दोस्त है…!
Best 75+ Shayari for Beautiful Girls
बरसो की मोहब्बत को भूलना नामुमकिन था,
एक दिन तेरी तस्वीर को सपनो में कैद कर लिया..!
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती…।
ये ज़िन्दगी कैसे तेरी ज़रूरत बन गई,
न जाने ये मोहब्बत क्यूँ तुमसे जुड़ गई…।
एक उसकी आंखें है एक उसके चेहरे का निखार,
उसकी मुस्कान लगती सावन की पहली फुहार है…।
जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा…।
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे,
मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे…।
तुम्हारी याद आना लाजमी है,
लेकिन वक्त मेरा इश्क के मुनासिब नही है..!
होंठो ने तेरा ज़िक्र न किया पर मेरी आंखे तुझे पैग़ाम देती है,
हम दुनियाँ से तुझे छुपाएँ कैसे मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है…।
मेरी किस्मत की लकीरो का तुम ताज बन जाओ,
कल की बात छोड़ो तुम मेरे आज बन जाओ…।
कुछ लोग आँखो से दर्द को बहा लेते है,
और किसी की हँसी से भी दर्द छुपा लेते है…।
तारो से भरी रात चाहिए जुबां पर मेरा नाम चाहिए,
हाथों में तेरा हाथ चाहिए तुझे पाने की दुआ चाहिए..!
Best 75+ Life Shayari in Hindi
कैसे कह दूँ की मेरी दुआ बेअसर हो गयी,
मैने जब जब उसको याद किया उसे खबर हो गयी…।
कल्पना हो तुम मेरी, एक नया एहसास हो,
मिले तो नहीं तुम अभी तक पर लगता है तुम पास हो…।
चुन-चुन कर शब्द नए किस्से वही हर बार लिखुँ,
तेरे इन नशीले आँखों मे अपना सारा संसार लिखुँ…।
Hamare ठिकाने मे सिर्फ दो ही log कदम रखते है,
जिनका फौलादी जीगर हो या जिनका zErO फिगर हो…।
हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाये तो तेजाब जल जाये…।
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है…।
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,
क्योंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता ही नही…।
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो…।
तन्हाई के लम्हे अब तेरी यादों का पता पूछते है,
तुझे भूलने की बात करू तो ये तेरी खता पूछते है…।
इश्क़ करना है तो रात की तरह करो,
जिसे चांद भी क़ुबूल हो और उसके दाग भी क़ुबूल हो…।
सोचा था बचा के रखेंगे खुद को इश्क़ से,
एक तुम क्या आये पागल कर गए इस दिल को…।
अजीब सा जहर है तेरी यादों की कशिश मे,
किसी भी हालात मे तन्हा होने नही देती…।
अजीब सी पहेली है इन हाथ की लकीरों में,
सफ़र लिखा है मगर रास्ता नहीं लिखा…।
Dairy Milk से भी ज्यादा Sweet है तू,
और Sweet तो मुझे बचपन से ही पसंद है…।
अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत बहुत शिद्दत से करता हूँ…।
न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया…।
तेरे साथ रंगो से भरा है मेरा ये संसार,
तेरे बिना दिल हमेशा रहता है बेकरार…।
जब कोई आपसे नफरत करने लग जाए,
तो समझ लीजिए वो आपका मुकाबला नहीं कर सकता…।
आपकी हर खुशी मे मेरा साथ बेपनाह था,
मेरे दिल को लगा आपसे प्यार करना गुनाह था…।
Attitude का वो नशा चढ़ा है मुझपर जो ना उतरेगा,
शख़्सियत भले ही मिट जाए पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा…।
निष्कर्ष
आज की डेट में हमने आपको Facebook Shayari प्रस्तुत की है। दिल को छू जाने वाली लोकप्रिय फेसबुक शायरी आपके लिए पेश की जिन्हें आप फेसबुक पर अपनी पोस्ट कर सकते हैं तथा उसके साथी स्टोरी भी लगा सकते हैं। उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको Facebook Shayari पसंद आई होंगी, अगर आपको फेसबुक शायरी अच्छी लगी हो तो हमारे इस लेख को आगे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और रोजाना ऐसे ही दिल को छू जाने वाली शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ धन्यवाद!