Best 50+ Krishna Janmashtami Images | कृष्णा जन्माष्टमी इमेज
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारी सुविचार इन वेबसाइट पर जहा हम आपके लिए हर आर्टिकल के साथ नई नई शायरी शेयर करते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Krishna Janmashtami Images (कृष्णा जन्माष्टमी इमेज) बताने वाले हैं। आप आप भी जन्माष्टमी के खास अवसर पर किसी को विश करन चाहते हैं और गूगल पर बेहतरीन Krishna Janmashtami Images (कृष्णा जन्माष्टमी इमेज) की तलश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं।
हम आपको बता दें की राष्ट्रीय अवकाश जिसे जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है जो भगवान श्री कृष्ण की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जो कि काफी धूमधाम से मनाया जाता है। हमने आपके लिए इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल , संदेश, स्टेटस और शायरी तैयार की है। अगर आप भी Krishna Janmashtami Images (कृष्णा जन्माष्टमी इमेज) शायरी अपने दोस्तों को शेयर करना चाहते हैं तो बने रहें इस आर्टिकल के अंत तक।
100+ Janmashtami Status in Hindi
मेरे कृष्ण गोपाल हरदम मेरे नाल नाल
मेरी हर मुसीबत में कृष्ण मेरी डाल डाल..!
नन्द के घर आनंद भयो हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की शुभ जन्मआष्ट्मी..!
कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम..!
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बना दे
हम तो ऐसे कृष्ण कन्हैया का गुणगान गाते हैं..!
Best 100+ Islamic Shayari in Hindi
प्यार में दो आत्माओं का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे
प्यार में कृष्ण का नाम राधा राधा का नाम श्री कृष्ण होता है..!
रूप बड़ा प्यारा है चेहरा बड़ा निराला बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल में हल कर डाला है..!
पलके झुके और नमन हो जाएं मस्तक झुके और बदन हो जाएं ऐसी नजर कहां से लाऊं
मेरे कन्हैया की आपको याद करो और आपके दर्शन हो जाए..!
नटखट कन्हैया आय द्वार लेकर अपनी बांसुरी साथ
मेरे मुकुट सर पर विराजे..!
मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये..!
बांधी है जिसने प्रेम की डोर वो है प्यारा माखन चोर
हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की हर तरफ है यही शोर..!
वो है प्यारा वो है दुलारा वो है चितचोर वो है मुरली वाला
वही तो है सबके दुख हरने वाला वो है सबका प्यारा नन्द लाला..!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाए परेशानी आपसे आँखें चुराए..!
Best 85+ Rahat Indori Shayari in Hindi
जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर की
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं..!
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम
राम राम हरे हरे श्री कृष्ण जन्माष्टमी..!
राधा की भक्ति मुरली की मिठास माखन का स्वाद और गोपियों का रास
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास..!
देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी..!
नन्द के घर आनन्द भयो, जो नन्द के घर गोपाल गयो
जय हो मुरलीधर गोपाल की जय हो कन्हैया लाल की..!
गोकुल की गैया खुश हैं और खुश हैं
सारे ग्वाल दिली मुबारक हो सबको जनम लिये नंद लाल..!
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो दिल की हर इच्छा पूरी होगी कृष्णा आराधना में
इतना लीन हो जाओ उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी..!
Best 100+ 2 Line Love Shayari in English
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है..!
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल
की शुभ जन्माष्टमी..!
सांवरे की कृपा से हो रहा सब काज
कन्हैया तुम ऐसे ही बनाए रहना कृपया..!
हमारे नटखट नंदलाल चुराए माखन संग मिश्री की थाल
सबके दुलारे हैं नंद गोपाल..!
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी..!
माखन चोर जो बसे हैं सबके दिल में ढूंढना है
इन्हें तो जाना होगा गोपियों की महफिल में..!
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं..!
पग -पग वो चला आएगा, खुशियाँ अपने साथ लाएगा
आएगा नटखट नंदलाल, आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा..!
भगवान श्री कृष्णा आप पर अपनी कृपा बनाएं
सुख समृद्धि और वैभव आप सभी के द्वारा आएं..!
माखन चुराकर खाया जिसने, बंसी बजाकर नचाया जिसने
प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ..!
सब करते हैं प्रेम दिखाने के लिए
पर मीरा ने किया था प्रेम समझाने के लिए..!
Best 80+ Husband Romantic Shayari in Hindi
निष्कर्ष
हमने आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से Krishna Janmashtami Images (कृष्णा जन्माष्टमी इमेज) के बारे में बताया है जिससे आप अपने रिश्तेदरो या फ्रिन्ड्स जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं। उम्मीद करता हूँ आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ मौके पर अगर आप भी अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखी गई Krishna Janmashtami Images (कृष्णा जन्माष्टमी इमेज) में पसंद आई होंगी।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भीKrishna Janmashtami Images (कृष्णा जन्माष्टमी इमेज) में जानकारी प्राप्त हो सके। अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।