100+ नवीनतम सुविचार | Naveentam Suvichar in Hindi (2024)
आज हम आपको नवीनतम सुविचार के बारे में विस्तार के साथ बताएंगे। जब भी कोई Naveentam Suvichar पढ़ते हैं या सुनते हैं तो हमें एक मोटिवेशन मिलता है और हमारे मन में सकारात्मक कार्य को करने का भाव उत्पन्न होता है। सुविचार को सुनकर हमारे अंदर सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है और हमें सुविचार से नई प्रेरणा मिलती है। आज हम आपके लिए बिल्कुल नए दिल को छू जाने वाले 100+ नवीनतम सुविचार लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपने समय का सही उपयोग कर सकते हैं और अपना जीवन सुखी और सरल दिशा में गुजार सकते हैं।
मन को प्रेरित करने वाले नवीनतम सुविचार शुरू करने से पहले आपको बता दें कि इससे पिछले लेख में हमने आपको 105+ “मधुर सुविचार” प्रस्तुत किए हैं। अगर आपने अभी तक नहीं देखे हैं, तो हमने नीचे लिंक दे रखा है आप उसे पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और अपने समय का आनंद ले सकते हैं। चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के Naveentam Suvichar आपके लिए प्रस्तुत करते हैं। उम्मीद है आप नवीनतम सुविचार को अंत तक ध्यान से पूरा पढ़ेंगे।
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
जिंदगी में कभी किसी की खुशी खराब ना करें
क्या पता यही उसकी आखिरी खुशी हो।
अगर जीवन में कुछ पाना है तो,
अपने तरीके बदलो इरादे नहीं !
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है,
ये जानने वाला भी महान होता है।
सही फैसला लेना काबिलियत नही है,
फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है।
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं, हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा।
सही फैसला लेना काबिलियत नही है,
फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है।
जिसने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया,
उस व्यक्ति ने समझो अपने दुखों पर काबू पा लिया।
प्यार वो नहीं जो चेहरे की सुंदरता से हो जाता है,
प्यार तो वो है जो मन की सुंदरता को पहचान दिलाता है।
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन यह भी सत्य है,
कि उनमें से अधिकाँश यह नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें।
जिद जितनी बड़ी होगी,
सफलता भी उतनी बड़ी ही मिलेगी।
यदि अवसर का लाभ नहीं उठाया जाए,
तो योग्यता का कोई मोल नहीं रह जाता।
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए
तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है।
जिस मनुष्य में आत्मविश्वास नहीं है,
वह शक्तिमान कर भी कायर है, और बुद्धिमान होकर भी मूर्ख है।
प्यार वो नहीं जो गुलाब की पंखुड़ियों से मिलता है,
प्यार तो वो है जो उसके कांटो से भी रूबरू कराता है।
लोग जो अपनी जिन्दगी का नियंत्रण अपने हाथो में नहीं लेते,
उनका नियंत्रण समय के हाथो में चला जाता है।
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है,
तो मेहनत पर विश्वास करें,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है।
जबरदस्ती मत मांगना जिंदगी में किसी का साथ
कोई खुद चलकर आए उसकी खुशी ही अलग होती है।
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते,
जब तक आप में असफल होने का साहस न हो।
लोग आपको कैसे देखते हैं ये मायने नहीं रखता
आप खुद को कैसे देखते हो ये मायने रखता है।
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो।
कोशिश करने वालों के लिए,
कुछ भी असंभव नहीं होता।
लक्ष्य वो है जो आपके लिए सही है,
इसके लिए अपना शत प्रतिशत दीजिये और कल के बीज बो दीजिये।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
अकेले चलने वाले लोग घमंडी नहीं होते
वह दरअसल हर काम में अकेले ही काफी होते हैं।
उठो , जागो , बढ़ो और तब तक मत रुको,
जब तक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये।
सिक्का दोनों का होता है हेड का भी टेल का भी,
लेकिन वक्त सिर्फ उसका होता है जो पलटकर ऊपर आता है।
चलो माना कि हर कोशिश में सफलता नहीं मिलती
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है।
किसी भी इंसान की इच्छा शक्ति और
दृढ़ संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकती है।
जीतने से पहले जीत और हार से पहले हार,
कभी नहीं माननी चाहिए।
आइए हम अपने आज का बलिदान कर दें,
ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।
कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है,
लेकिन विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है।
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते,
तो रास्ते बदलीए सिद्धांत नहीं क्योंकी,
पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं।
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना
किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।
खुद पर विश्वास रखना जरूरी है
तभी आप दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं।
ऊंचाई पर पहुंचने के लिए पहले जमीन पर दौड़ना पड़ता है
विश्वास नहीं हो तो हवाई जहाज को ही देख लीजिए।
गुस्से में कभी गलत मत बोलो, मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आती।
एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल करने के लिए
प्रेरित होता है ना कि किसी को पराजित करने के लिए।
गुरुर मत करो जो आज आपके पास है, वह कल दूर भी हो सकता है,
और जिसको आप पत्थर समझते हैं, वह कोहिनूर में हो सकता है।
शांत मन में लिया गया हर निर्णय,
आपको सही परिणाम देता है।
जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।
बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत,
कहीं से भी की जा सकती है।
किसी भी धर्म में उसे बनाए रखने और बढ़ाने के लिए,
दूसरों को मारना अनिवार्य नहीं बताया गया है।
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है की हम प्रयास करना छोड़ देते है,
सफलता का एक रास्ता है कि एक बार और प्रयास किया जाये।
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है, उसने भी तो कुछ सोचा होगा।
असफलता की राह से गुजर कर ही,
व्यक्ति को सफलता की मंजिल प्राप्त होती है।
सिर्फ सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्याएं आपको कमजोर नही, बल्कि मजबूत बनाती हैं।
उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है।
हर शुरुवात थोड़ा डराती है पर याद रखो,
सफलता मुश्किलों के पार ही नजर आती है।
समझदार इंसान वो नहीं होता जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है,
समझदार इंसान वो होता है जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है।
सोचना सबसे कठिन काम है,
और यही कारण है कि, बहुत कम लोग ऐसा करते हैं।
आज तो तुम कुछ नई नई सी लगती हो,
रात की बारिश के बाद की जैसे सुबह लगती हो।
दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है
जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है।
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है।
अब मुझे अलार्म की ज़रूरत नहीं पड़ती,
क्यूँकि हर सवेरे मेरा जुनून ही मुझे जगा देता है।
Best 105+ Busy Shayari in Hindi
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए परिश्रम का फल सफलता ही है।
कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही,
कॉन्फिडेंस यह है कि जब वो पसंद ना भी करें, तब भी आप ठीक हो।
सुनो हर उस आवाज को दबाना है,
जिसने कहा था कि तुमसे ना हो पाएगा।
समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो।
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।
व्यक्ति को अपने जीवन परछाई और आईने के जैसे दोस्त बनाने चाहिए,
क्योंकि परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती और आईना कभी झूठ नहीं बोलता।
अपने मिशन में कामयाबी चाहते हैं,
तो सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर निशाना लगाएं।
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
जिन्दगी के हर सफर में हमसफर नहीं मिला करते।
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा है,
तो समझ लेना महेनत की कमी है।
अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको,
जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जित होगी।
शायद लोगो की नजरो में हमारी कोई कीमत न हो,
लेकिन कोई तो होगा जो हमारा हाथ पकड़कर खुद पर नाज करेगा।
ये मत सोचो कल का दिन खराब था,
ये सोचो आने वाला कल भी तो है।
प्यार वो नहीं जो हर वक्त सुनहरा नजर आता है,
प्यार तो वो है जो मीठी नोक झोक भी साथ लाता है।
जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को, Google पर Search किया है।
Best 101+ Block Shayari in Hindi
प्यार दिल में होना चाहिए लफ्जो में नहीं,
और नाराजगी लफ्जो में होना चाहिए दिल में नहीं।
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर
हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है।
सपने वह नहीं है जो आप नींद में देखते हैं,
सपने वह है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।
मैं अक्सर तस्वीरों को सफ़ेद छोड़ देती हूँ,
शायद इन्हें रंगों का इंतज़ार है।
जिंदगी में एक बात जरूर नोट कर लो,
आज का दर्द ही कल की जीत है।
एक मुस्कान दोस्ती की शुरुआत कर सकती है,
और एक व्यक्ति आपकी जिंदगी बदल सकता है।
असफलता वह मसाला है,
जो सफलता का स्वाद देता है।
मौन से जो कहा जा सकता है वो शब्द से नहीं,
और जो दिल से दिया जा सकता है वो हाथ से नहीं।
परेशानी से जो अनुभव और सीख मिलती है,
वो सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता है।
जो लोंग मन को नियंत्रित नहीं करते
उनके लिए मन शत्रु के समान कार्य करता है।
प्यार का एक ही नियम है,
आप जिसे प्यार करते हैं उसे खुश रखें।
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा,
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।
समय रहते खुद को बदल लेना चाहिए क्योंकि
अगर समय बदले तो बहुत तकलीफ होती है।
आगे बढ़ने वाला मनुष्य कभी किसीको नुकशान नहीं पहुँचाता,
लेकिन जो दूसरों को नुकशान पहुँचाता है वो कभी आगे नहीं बढ़ता।
रिश्ते कभी कुदरती मौत नहीं मानते इनका इंसान खुद कत्ल करता है,
कभी नफरत से कभी नजरअंदाज ही से तो कभी गलतफहमी से।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
प्यार का एक ही नियम है,
आप जिसे प्यार करते हैं उसे खुश रखें।
110+ Gaddar Dost Shayari in Hindi
अपने जीवन में आप कितना भी ऊपर क्यों ना उठ जाओ,
पर अपनी गरीबी और बुरा वक्त कभी मत भूलो।
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है,
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है।
अगर आप किसी प्रयास में फेल हो जाए तो कोशिश करना ना छोड़े,
क्योंकि फेल का मतलब होता है फर्स्ट अटेम्प्ट इन लर्निंग।
जिंदगी एक बार मिलती है बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है, जिंदगी हर रोज मिलती है।
कुछ लोग खूबसूरत जगह की तलाश में रहते हैं,
दूसरे लोग किसी जगह को खूबसूरत बनाते हैं।
मंजिल चाहे कितनी भी ऊंचाई पर हो,
पर रास्ते हमेशा पैरों के नीचे होते हैं।
मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे,
ले ले बेटा ये तो तेरा हक है।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
जिसने भी संसार को बदलने की कोशिश की
वो हार गया जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
कुछ लोग कह रहे हैं त्यौहार अब फीके हो गये,
बुजुर्ग बोले बेटा त्यौहार नहीं व्यवहार फीके हो गये।
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।
एक सच्चा दोस्त हमें प्रेम की भाषा सिखा सकता है,
यह तब मुमकिन है, जब वहां सच्चा प्यार मौजूद हो।
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है।
मुस्कुराते रहो, क्योंकि जीवन एक खूबसूरत चीज़ है
और इसमें मुस्कुराने के लिए बहुत कुछ है।
जब हम रिश्तों के लिए वक्त नहीं निकाल पाते,
तो वक्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है।
जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं की तुम नहीं कर सकते हो।
यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।
अपनी कीमत उतनी रखिये जो अदा हो सके,
अगर ‘अनमोल’ हो गये तो तन्हा रह जाओगे।
असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती,
जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है।
Best 110+ Exam Shayari For Students
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको, आपके दिल को छू जाने वाले नवीनतम सुविचार प्रस्तुत किये। उम्मीद करते हैं दोस्तों आप इन Naveentam Suvichar को पढ़कर अपनी जिंदगी में सुधार ला सकते हैं और अपने जीने का नजरिया बदल सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए सुविचार पसंद आए हो तो इन्हें अपने दोस्तों तक जरूर भेजें और रोजाना ऐसे ही प्रेम भाव बढ़ने वाले सुविचार और शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ ही जुड़े रहे। धन्यवाद!