55+ Guru Purnima Suvichar गुरु पूर्णिमा पर सुविचार (2024)

Guru Purnima Suvichar
1.5/5 - (2 votes)

दोस्तों उम्मीद करते हैं आप सब ठीक होंगे स्वागत करते हैं आपका सुविचार इन वेबसाइट पर आज के इस लेख में हम आपको Guru Purnima Suvichar के बारे में बताएंगे जिसको पढ़ कर आपका जीवन बेहद सुंदर होने वाला है इसलिए Guru Purnima Suvichar को पढ़ने के लिए इस लेख को अंतत जरूर पढ़ें!

दोस्तों Guru Purnima Suvichar शुरू करने से पहले हम आपको बता दें कि इससे पिछले लेख में हमने धार्मिक सुविचार के बारे में बताया है अगर आप भी दिल को छू जाने वाले आप 75+ Friendship Suvichar ने धर्म के ऊपर सुविचार पढ़ना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं!

100+ Dharmik Suvichar

गुरु बिना ज्ञान नहीं,

ज्ञान बिना आत्मा नहीं..!

कर्ता करे न कर सके गुरु करे सो होय,

तीन लोक नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोई..!

गुरु को पारस जानिए करे लौह को स्वर्ण,

शिष्य और गुरु जगत में केवल दो ही वर्ण..!

तुम गुरु पर ध्यान दो गुरु तुम्हें ज्ञान देगा,

तुम गुरु को सम्मान दो गुरु ऊंची उड़ान देगा..!

जो फंसा हो जीवन के मझधार में उसका भी उद्धार हो जाता है,

गुरु के चरणों में जाकर सभी का बेड़ा पार हो जाता है..!

जल जाता है वह दिए की तरह कई जीवन रोशन कर जाता है,

कुछ इसी तरह से हर गुरु अपना फर्ज निभाता है..!

गुरु के बिना ज्ञान कहां,

ज्ञान बिना मान कहां..!

धरती कहती अंबर कहता बस सब का यही तराना है,

गुरु आपके होने से ही तो रोशन हुआ जमाना है..!

guru purnima 2023
Guru Purnima 2023

75+ Friendship Suvichar

गुरु ने दी शिक्षा जहां,

सुख ही सुख है वहां..!

ज्ञान के बिना इंसान अधूरा है,

और गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है..!

मैं जीवन के लिए अपने माता-पिता का श्रेणी हूं,

लेकिन अच्छा जीवन जीने के लिए अपने गुरु का श्रेणी हूं..!

यह तीन विष की बेलरी गुरु अमृत की खान,

सीस दिए जो गुरु मिले तो भी सस्ता जान..!

रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में आनंद जगाना ही,

गुरु की सर्वोच्च कला है..!

यह गुरु अनंत काल तक को प्रभावित करता है,

वह कभी नहीं बता सकता कि उसका प्रभाव कहां तक जाएगा..!

गुरु आपको केवल ज्ञान से नहीं भर देते हैं,

बल्कि आपके भीतर प्राण शक्ति को जगाते हैं..!

पुस्तके सबसे शांत और स्थाई मित्र हैं,

बेस्ट सबसे सुंदर और बुद्धिमान परामर्शदाता होती हैं और धैर्यवान शिक्षक होती हैं..!

अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का आनंद जगाना,

एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है..!

एक अच्छा शिक्षक आशा को जगाता है,

कल्पना को प्रज्वलित करता है और सीखने का प्यार बढ़ाता है..!

सभी तरह की कठिन नौकरियों में से,

एक है शिक्षक बनना..!

गुरु पर अनमोल वचन,
गुरु पर अनमोल वचन

65+ Hindi Diwas Par Suvichar

सत्य न्याय के पाठ पर चलना शिक्षक हमें बताते हैं,

जीवन संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते हैं..!

जो व्यक्ति हमें जीवन का सार बताता है,

वह व्यक्ति कोई और नहीं हमारा गुरु कहलाता है..!

जो गुरु बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित करते हैं,

वे जन्म देने वालों से अधिक सम्मान के पात्र हैं..!

किसी किताब से मिला ज्ञान शायद ही लंबे समय तक याद रहता है,

लेकिन गुरु से मिला ज्ञान अंत समय तक याद रहता है..!

प्रेरणा देने वाले सूचना देने वाले सच बताने वाले रास्ता दिखाने वाले,

शिक्षा देने वाले और बोध कराने वाले यह सब गुरु समान है..!

शिक्षक की सर्वोच्च कला,

रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में प्रसन्नता जगाना है..!

मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूं,

पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का..!

वह आप को प्रेरित करते हैं आपका मनोरंजन करते हैं,

और आप कुछ ना जानते हुए भी बहुत कुछ सीख जाते हैं..!

अनुभव सभी बातों का शिक्षक है..!

अनुभव एक कठोर शिक्षक है क्योंकि,

वह परीक्षा पहले लेता है और पाठ बाद में सिखाता है..!

मैं उस अध्यापक को पसंद करता हूं,

जो घर ले जाने को गृह कार्य के अलावा किसी बारे में सोचने को देते हैं..!

पढ़ाने का उद्देश्य बच्चे को बिना अपने गुरु के,

आगे बढ़ने के काबिल बनाना है..!

सभी कठिन कार्यों में एक जो सबसे कठिन है,

वह है एक अच्छा शिक्षक बनना..!

हमें अपने गुरु की हर बात माननी चाहिए,

जो शिष्य गुरु पर विश्वास रखते हैं वे जिंदगी में ऊंचा मकाम पाते हैं..!

शिक्षक वो किसान होता है,

जो हमारे दिमाग में ज्ञान के बीज बोता है..!

गुरु पूर्णिमा पर सुविचार
गुरु पूर्णिमा पर सुविचार

100+ दो लाइन का सुविचार

स्टूडेंट की सफलता उसकी शिक्षक की काबिलियत का परिचय देती है..!

टेक्नोलॉजी सिर्फ एक उपकरण है,

बच्चों को प्रेरित करने के लिए शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण है..!

सफलता एक अच्छी शिक्षक नहीं हो सकती है,

असफलता आपको विनम्र बनाती है..!

एक अच्छे शिक्षक को सारे नियम पता होनी चाहिए..!

छात्र क्या सीखता है यह उसके शिक्षक से अधिक,

उसके सहपाठियों की विशेषताओं पर निर्भर करता है..!

डर एक अच्छा टीचर नहीं है,

डर के पाठ जल्दी ही भुला दिए जाते हैं..!

एक अच्छा शिक्षक बाहर से जितना साधारण नजर आता है,

अंदर से उतना ही रोचक होता है..!

मैं जैसे-जैसे बढ़ा हुआ,

मेरे से शिक्षक भी होशियार होते गए..!

अनुभव एक कठोर शिक्षक होता है,

क्योंकि वह परीक्षा पहले लेता है और पाठ बाद में दिखाता है..!

शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे ही होते हैं,

खुद जहां है वहीं रहते मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देते हैं..!

एक शिक्षक जीवन भर साइकिल पर घूम कर,

छात्रों को कार में घूमने के काबिल बनाता है..!

शिक्षक वह व्यक्ति हैं जो हमें,

अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं..!

today is guru purnima
Today is Guru Purnima

75+ APJ Abdul Kalam Suvichar

निष्कर्ष

इसलिए कि हमने आपको 55+ Guru Purnima Suvichar के ऊपर सुविचार बताए हैं, आपके दिल को छू जाने वाले गुरु पूर्णिमा पर सुविचार बेहद एंजॉय फुल है जो आपके जीवन को सुंदर बनाते हैं, तो आशा करते हैं दोस्तों आपको यह Guru Purnima Suvichar पसंद आए होंगे अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक भी जरूर शेयर करें और रोजाना ऐसे ही नए नए सुविचार पढ़ने के लिए जुड़े रहिए सुविचार इन वेबसाइट के साथ धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *