101+ Jhoot Mat Bolo Shayari | झूठ मत बोलो शायरी (2024)
दोस्तों आज के समय में लोग झूठ बहुत आसानी के साथ बोल देते हैं और झूठ के कितने गलत परिणाम होते हैं उनके बारे में नहीं सोचते हैं। झूठ के बहुत गलत परिणाम एक न एक दिन जरूर देखने को मिलते हैं इसलिए हमें हमेशा सच बोलना चाहिए। यदि आपसे भी किसी ने झूठ बोला है, तो आप झूठ मत बोलो शायरी (Jhoot Mat Bolo Shayari) के माध्यम से उसे समझा सकते हैं।
आज कि इस पोस्ट में हम आपके लिए झूठ मत बोलो शायरी (Jhoot Mat Bolo Shayari) लेकर आए हैं जिनसे आपको सत्य बोलने की प्रेरणा मिलेगी। हमें हमेशा सच बोलना चाहिए, क्योंकि यदि हम सच बोलते हैं तो उसे हमारे परिवार के द्वारा हमारी किस तरह से तबीयत की गई है इसका पता चलता है इसलिए हमें सच बोलना चाहिए ताकि लोगों में हमारी सच्चाई के नाम से पहचान बनी रहे। आइये इस पोस्ट में झूठ मत बोलो (Jhoot Mat Bolo Shayari) शायरी पड़ते हैं।
जब दिल हो जूटो में भारी शायरी में,
सच्चाई का इज़हार करा,
ये दुआ है हमारी हकीकत का इज़हार करो,
बन जाओ हमसफ़र हमारी।
मन के अन्दर कुछ तो छुपाया है,
खुश रहने का दिखावा ना करो,
हकीक़त पता है तुमको,
झूठी हंसी ना हंसा करो।
तिल-तिल मर रहे हो तुम,
दिल को जख्मी ना बनाया करो,
ना छुपाओ दिल की चोट,
किसी अपने को दिखाया करो।
105+ Fanaa Movie Shayari in Hindi
जुबान से ना निकले कभी धोखा,
सच्चाई से रुकी हो हर एक रोका,
झूटों का न करो इस्तेमाल,
सच्चाई में ही है प्यार का कमाल।
रंग बिरंगी बातें ना सही,
पर दिल से निकली हो सच्ची की लहर,
झूठ से दूर रहो बन जाओ सदा सच,
ख़ुशियाँ मिलें मिले सुकून का राज़।
तुम्हारे चेहरे की हसी बयां करती है,
अन्दर के दर्द को, खुद से झूट न बोला करो।
खुदा की इबादत झूठे वादे करने की इजाजत नहीं देती,
मोहब्बत में किसी को झूठ बोलने की जरूरत नहीं होती।
छुपा कर रखो ना दिल की बातें झूटों के परदे में,
झूठ मत बोलो रिश्तो को मजबूती से बनाओ।
ए दिल छोड़ अब यह पहरे,
यह दुनिया है झूठी यहां लोग हैं लुटेरे,
वो झूट भी सच लगता, जब कोई गम में तसल्ली देता है।
महबूब का दिल तोड़ कर तुम्हें क्या हासिल होगा,
चाहत में झूठ बोलकर तुम्हें क्या हासिल होगा।
झूठ बहुत तेजी से फैलता है,
और सच को मेहनत करनी पड़ती है।
सच छुपाना भी झूठ बोलने के समान होता है।
कोई एक बार झूठ बोले तो माफ कर दीजिए,
दोबारा बोले तो सत्र को जाइए।
कुछ लोग बड़ी बेशर्मी से,
आंखों में आंखें डाल कर झूठ बोलते हैं।
झूठ की नाव सच के समंदर में चलतती नहीं,
झूठ बोलने वाले लोग अपना स्वभाव बदलते नहीं।
तुम्हारे हर झूठ को मैं सच मानती हूं,
जबकि सच क्या है यह मैं बहुत अच्छी तरह जानती हूं।
ज़रुरत पड़े तो झूठ कभी–कभी बर्दाश कर लीजिए,
लेकिन झूठा आदमी कभी बर्दाश मत कीजिए।
मैं तुम पर हर बार भरोसा करता हूँ,
इतना सच्चा झूठ तुम्हारा होता है।
सच्चे दिल से बोलो,
झूठ से बचो खुदा से डरो।
तेरे झूठे वादे का मैं कब तक सब्र करूं,
यह आंखें तो बंद कर लूं पर दिल का क्या करूं।
ऊंचे आसमान से मेरी जमीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो,
तो एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो।
सीख रहा हूं मैं अब मीठा बोलने का होना,
कड़वे सच ने हमसे, न जाने कितने अजीज चीन लिए,
दिखावे की जरूरत है झूठ को होती है,
सच के लिए तो सच्चाई की रोशनी ही काफी होती है।
110+ सर्वश्रेष्ठ दमदार सुविचार
सब कुछ झूठ होता है फिर भी सच्चा लगता है,
इश्क में जानबूझकर धोखा खाना भी कितना अच्छा लगता है।
इंसान जब दिल के हाथों मजबूर होता है,
इश्क में जानबूझकर धोखा खाना भी कितना अच्छा लगता है।
कभी-कभी झूठ बोलना,
मजबूरी नहीं बीमारी भी होती है।
सब झूठ है यहां,
बस यही एक सच है।
सच करवाहट के लिए झूठ बोलता है,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।
मुझे तसल्ली हो जाएगी तुम्हारे झूठ से भी,
कह दो कि कभी इश्क दा तुम्हें मुझसे।
बोलना बहुत आसान होता है लेकिन,
अपने बारे में सच सुन पाना बहुत मुश्किल।
ज़रुरत पड़े तो झूठ कभी–कभी बर्दाश कर लीजिए,
लेकिन झूठा आदमी कभी बर्दाश मत कीजिए।
झूठों की दुनिया में ना घिरो सच से रूबरू हो जाओ,
दिल से बोलो और भी प्यार से।
झूठों की बस्ती में मत घुसो,
सच की राहों में चलो झूठ मत बोलो,
इतना तो खुदा से डरो।
मैं तुम पर हर बार भरोसा करता हूँ,
इतना सच्चा झूठ तुम्हारा होता है।
झूठों की दुनिया से बाहर निकलो,
सच की ऊँचाई पर चढ़ो,
झूठ मत बोलो खुद को सच्चा बना लो।
सच्चा प्यार करो झूठों को ना दो,
मौका दिल से बोलो झूठ मत बोलो,
सच का साथ बनाओ।
दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ पति बोलते है,
समझ में नही आता पत्नी से डरते है या प्यार करते है।
झूठी मुस्कान से ना दो धोखा दिल को बहुत बहलाती है,
सच्चे दिल से हंसो झूठ मत बोलो, रिश्तों को खुदा से जोड़ो।
झूठों की दुनिया से बाहर निकलो सच में ही बहुत कुछ है,
झूठ मत बोलो दिल से सच का इज़हार करो।
झूठी बातों से ना करो प्यार सच्चे दिल से बोलो,
झूठ मत बोलो रिश्तों में सच्चाई की बात करो।
झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है,
कि झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है।
जिसकी नियत और जुबान सच्ची होती हैं,
उसकी जिंदगी में हमेशा तरक्की होती हैं।
झूठों की दुनिया से बाहर निकलो सच में ही बहुत कुछ है,
झूठ मत बोलो दिल से सच का इज़हार करो।
झूठ की नींव कमजोर होती है,
इस पर रिश्तों का बनाया गया महल जल्द ही गिर जाता है।
110+ Gaddar Dost Shayari in Hindi
सब कुछ झूठ होता है फिर भी सच्चा लगता है,
इश्क़ में जान बूझकर धोखा खाना भी कितना अच्छा लगता है।
चेहरा साफ दिल में दाग, मुंह पर आप,
पीठ पीछे साप, यह दुनिया करीब आज।
औरत से कभी झूठ मत बोलो,
क्योंकि वह आपसे तभी पूछती है जब उसे पता होता है।
सफर में वह तब तक साथ चलता रहा,
जब तक उसकी हर एक झूठ को में सच समझता रहा।
इस दुनिया में इंसान अगर सच बोले तो मुंहफट,
और झूठ बोले तो बेशरम।
जब तक सच जूते पहन रहा होता है,
तब तक एक झूठ आधी दुनिया की सफर कर सकता है।
दिखावे की जरूरत तो झूठ को होती है,
सच के लिए तो सच्चाई की रौशनी ही काफी होती है।
हर इंसान जरुरत और मौके के अनुसार,
कभी न कभी झूठ बोलता ही है।
झूठ से बनी हर कहानी दिल को बहला सकती है,
सच में ही बसती है जगह झूठ मत बोलो दोस्तों से प्यार करो।
झूठ का रंग ना दो जिन्दगी को,
सच के साथ रंग भरो झूठ मत बोलो खुदा से मोहब्बत बढ़ाओ।
शब्दों को होठों पर रख कर दिल के भेद ना खोलो,
मैं आँखों से सुन सकता हूँ तुम आँखों से बोलो।
Best 105+ Gym Shayari in Hindi
चाँद की पिघली हुई चाँदी में,
आओ कुछ रंग-ए-सुख घोलें,
तुम नहीं बोलती हो मत बोलो,
हम भी अब तुम से नहीं बोलेंगे।
सच्चे दिल से बोलो झूठों को ना बहलाओ,
रिश्तों को मजबूती से बनाओ झूठ मत बोलो।
तेरी आँखों से तेरा झूठ दिखाई दे जाता है,
पर हम तुझे खोने के डर से उसे सच्च मानते हैं।
झूठ के पर्दे में ना छुपो सच्चे दिल से बातें करो,
झूठ मत बोलो रिश्तों को बनाओ मिट्टी से सजीव।
सच्चे दिल से बोलो झूठ से बचो,
झूठ मत बोलो रिश्तों को प्यार से बनाओ,
दीदी का फोन आ गया यह बोलकर कॉल काट देती थी,
वो हर बार खुद झूठ बोलकर मुझे डांट देती थी।
तू बोलती है झूठ मैं यह भी जानता था,
पर तेरी झूठ बात को भी सच्च मानता था,
कुछ ऐसे करके मैं तुमसे रिश्ता निभाता था,
क्योंकि मैं तुझे कभी खोना नहीं चाहता था।
वो झूठ बोलता था इतनी मासूमियत से,
हम ना चाहते भी ऐतबार कर बैठते थे।
झूठ की बुनियाद कुछ इस तरह की होती हैं,
की इस पर बनी इमारत बहुत कच्ची होती हैं।
सच्चे दिल से बोलो झूठ से बचो,
झूठ मत बोलो खुदा से मोहब्बत करो।
झूठ पर चलते हैं प्यार के रिश्ते,
सच्च सामने आते ही टूट जाते हैं।
झूठ की बुनियाद पर चल रही थी,
ज़िन्दगी उसने सच्च बोलकर हमें तोड़ दिया।
झूठों की दुनिया में ना घुटने फेलाओ सच से जुड़ा रहो,
झूठ मत बोलो रिश्तों को अपनी मिसाल बनाओ।
सच्चा प्यार करो, झूठों का कोई स्थान नहीं,
झूठ मत बोलो रिश्तों को सच्चाई से सजाओ।
झूठी मुस्कान से ना दो धोखा,
दिल को बहुत बहलाती है,
सच्चे दिल से हंसो झूठ मत बोलो,
रिश्तों को खुदा से जोड़ो।
वो बेवफा है यह सच्च मैं पहले से जान गया था,
लेकिन उसने आकर झूठ बोला और मैं मान गया था।
वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से,
मैं एतिबार न करता तो और क्या करता।
तिरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना,
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए’तिबार होता।
Best 105+ भारतीय सेना पर शायरी
झूट पर उस के भरोसा कर लिया,
धूप इतनी थी कि साया कर लिया।
इसीलिए तो सबसे ज़्यादा भाती हो,
कितने सच्चे दिल से झूठी क़समें खाती हो।
वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है,
उसका इस झूठ से काम चल जाता है।
हम झूठ की बुनियाद पर रिश्ते नहीं बनाते,
शायद इसलिए आजतक अकेले है।
सच घटे या बढ़े तो सच न रहे,
झूट की कोई इंतिहा ही नहीं।
झूठ से बनी हर कहानी, दिल को बहला सकती है,
सच में ही बसती है जगह झूठ मत बोलो दोस्तों से प्यार करो।
झूठ का रंग ना दो जिन्दगी को,
सच के साथ रंग भरो झूठ मत बोलो खुदा से मोहब्बत बढ़ाओ।
मैंने बोला था याद मत आना,
झूठ बोला था, याद आओ मुझे।
मुस्कुरा कर महफ़िल में दर्द को दबाया उसने,
झूठ तो बोला नहीं, सच मगर छुपाया उसने।
सच का दामन जब छूट जाता है,
तब झूठ का आईना टूट जाता है।
बेहिसाब झूठ कहा तो खुदा मान बैठे,
जरा सा सच बोल दिया तो बुरा मान बैठे।
सच्चे दिल से बोलो झूठों को ना बहलाओ,
रिश्तों को मजबूती से बनाओ झूठ मत बोलो।
सफाई से झूठ बोलना एक कला है,
जो सब के बस की बात नहीं है।
तेरे झूठे कसमें वादों से तेरे जलते सुलगते,
खावो से तेरी बेरहम दुआओं से।
किसी को घर से निकलते ही मिल गई,
मंज़िल कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा।
बिछड़कर उसका दिल लग भी गया,
तो क्या लगेगा वो थक जाएगा और मेरे गले से आ लगेगा।
ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता,
एक ही शख्स था जहान में क्या?
झूठ तब तक झूठ नहीं कहलाता है,
जब तक सच सामने ना आ जाए।
झूठ बोलने वाले व्यक्ति से,
सब लोग उसी तरह डरते है,
जैसे सब लोग किसी सांप से डरते हैं।
मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे,
तू देख कि क्या रंग है तेरा, मेरे आगे।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको झूठ मत बोलो शायरी (Jhoot Mat Bolo Shayari) लेकर आए, उम्मीद करता हूं आपको झूठ मत बोलो शायरी (Jhoot Mat Bolo Shayari) पसंद आई होगी यदि आपको झूठ मत बोलो शायरी पसंद आई हो तो इन्हें अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें। इसी तरह की अन्य शायरियां हम अपनी इस वेबसाइट पर देते रहते हैं और भी नहीं चाहिए जमाने के लिए जुड़े रहिए “Suvicharin.com” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।