Best 105+ क्रांतिकारी शायरी हिंदी में | Krantikari Shayari in Hindi (2024)
आज की इस आर्टिकल में हमने आपको 105+ क्रांतिकारी शायरी बताई है। जो कि बहुत ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आने वाली है। दोस्तों अगर आप भी काफी समय से गूगल पर Krantikari Shayari को ढूंढ रहे हैं लेकिन आपको शायरी नहीं मिल पा रही है तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं।
जिसमें हमने आपको 105 से भी ज्यादा क्रांतिकारी शायरी हिंदी में बताई है जो कि आपकी काफी ज्यादा सहायता करने वाली है। दोस्तों हम आपको अपनी इस suvicharin.com वेबसाइट पर रोजाना नई-नई शायरी प्रस्तुत करते रहते हैं तो अगर आप भी शायरी को पढ़ना चाहते हैं तो जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट से जिसमें हम आपको रोजाना शायरी प्रस्तुत करते रहेंगे। तो आएये दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं 105 से भी ज्यादा Krantikari Shayari कौन सी है।
110+ कार्यक्रम की शुरुआत के लिए शायरी
जब युवा शिक्षित और क्रांतिकारी होगा,
तो कभी भी सत्ता दमनकारी नहीं होगा।
क्रांति मनुष्य का जन्म सिद्ध अधिकार है साथ ही आजादी भी,
जन्म सिद्ध अधिकार है और परिश्रम समाज का वास्तव में बहन करता है।
यह मृत्यु सुंदर होगी परंतु आत्महत्या करना केवल कुछ दुखों से,
बचने के लिए अपने जीवन को समाप्त कर देना तो कायरता है।
पागल, प्रेमी और कवि,
ये तीनो एक ही मिट्टी या सामग्री के बने होते हैं।
वो इश्क़ का आलम भी गजब रहा होगा,
राँझा जिसमे भगत सिंह और हीर जिसमे आजादी रही होगी।
जेल की अंधकार पूर्ण छोटी कोठारियों में पुल घुलकर,
निकटतम दर्जे के अत्याचार को सहन भी कर सकते हैं।
महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं,
पर विचार जिंदा रहते हैं।
मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए।
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृ भूमि के लिए,
और मरूं तो तिरंगा ही कफन चाहिए।
सीने में भगत सिंह और माथे पर हिंदुस्तान रखते है,
दुश्मन के लिए बगल में हिंदुस्तान रखते है।
मेरा जीवन एक महान लक्ष्य के प्रति समर्पित है-देश की आजादी।
दुनिया की अन्य कोई आकर्षण वस्तु मुझे लुभा नहीं सकती।
दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत,
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी।
कभी वतन के लिए सोच के देख लेना,
कभी मां के चरण चूम के देख लेना,
कितना मजा आता है मरने में यारों,
कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना।
इतिहास में गूंजता एक नाम है भगत सिंह,
शेर की दहाड़ का जश था जिसमे वो थे भगत सिंह,
छोटी सी उम्र में देश के लिए शहीद हुए जवान थे भगत सिंह,
आज भी जो रोंगटे खड़े करदे ऐसे विचार के धनी थे भगत सिंह।
कोई भी व्यक्ति जो जीवन में आगे बढ़ाने के लिए तैयार खड़ा हो,
उसे हर एक रूढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी।
उसमें विश्वास करना होगा और चुनौती भी देना होगा।
जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है,
दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।
मै खुद भी जीना चाहता हूँ और मेरी भी इच्छाएं हैं,
पर देश के लिए इन सब का त्याग करने को हमेशा तैयार हूँ।
मेरे जज़्बातो से इस कदर वाक़िफ़ है मेरी कलम,
मैं इश्क़ भी लिखना चाहु तो इंक़लाब लिख जाता है।
इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज्बातों से,
अगर मैं इश्क लिखना भी चाहूं तो इंकलाब लिख जाता है।
निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार,
यह क्रांतिकारी सोच के दो अहम लक्षण हैं।
हम अपने खून से लिक्खें कहानी ऐ वतन मेरे,
करें कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे।
मित्रता के वीर रस से, आजादी की गाथा सजी।
एक था संकल्पिए आर्य समाजी, और सुजा पांच वक्ता नमाजी।
मैं एक मानव हूं और जो कुछ भी मानवता को,
प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है।
व्यक्ति की हत्या करना सरल है परंतु,
विचारों की हत्या आप नहीं कर सकते।
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी, मिट्टी का ही गुणगान करता हू।
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं।
क्या गरम होगा वो खून, और क्या ही उसकी जवानी होगी,
ज़िन्दगी होगी उसकी मेहबूबा, की मोत भी उसकी दीवानी होगी।
मरकर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी,
मेरी मिट्टी से भी वतन की ही खुशबू आएगी।
बड़े-बड़े साम्राज्य तहस-नहस हो जाते हैं,
पर विचारों को कोई ध्वस्त नहीं कर सकता।
मेरी गर्मी के कारण राख का एक एक कण चलायमान हैं,
में ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी स्वतंत्र हूँ।
जुल्म इतना बुरा नहीं जितनी बुरी ख़ामोशी है,
बोलना सीखो वरना पीड़ियाँ गूंगी हो जायँगी।
बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती,
क्रांति की तलवार विचारों की शान पर तेज होती है।
काश सूर्य उनके रहते ज्यादा चमक सके अपनी जमीन का एहसास कर सके,
और अपने देश की मिट्टी को अपना कह सके।
Best 101+ Children’s Day Shayari
हमने ब्रिटिश सरकार पर बम फेका था,
ब्रिटिश सरकार को भारत छोड़ना होगा और उसे स्वतंत्र करना होगा।
रगड़ के मिटटी वतन की यह मेला बदन पाक हो जाये,
दरकार लाये लहू से वतन सींचने की मेरा कतरा कतरा आजाद हो जाये।
मेरा जीवन एक महान लक्ष्य के प्रति समर्पित है,
जो है देश की आजादी।
प्यार हमेशा आदमी के चरित्र को ऊपर उठाता है,
यह कभी उसे कम नहीं करता है।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।
क़ातिल ए इश्क़ का खुद से क़त्ल कर बैठे,
बर्बाद ए आशिक़ की हम नक़ल कर बैठे,
कुदरत ए करिश्मा देखो,
जो वतन से मोहब्बत कर बैठे।
मुझे आज तक अपने आप पर बहुत नाज है,
मुझ में अब कोई ख्वाहिश बाकी नहीं है।
अब तो बड़ी बेताबी से आखरी इम्तिहान का इंतजार है,
आरजू है कि यह और करीब आ जाए।
अगर धर्म को अलग कर दिया जाए तो राजनीति पर हम सब इकट्ठे हो सकते हैं,
धर्म में हम चाहे अलग-अलग ही रहे।
एक सच्चे स्वतंत्रता सेनानी की आवश्यकता है,
जो अपने देश के लिए हर संघर्ष में तैयार है।
क्रांति में महत्व सामजिक परिवर्तन का है,
न कि संघर्ष और रक्तपात का।
राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है,
मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आजाद है।
जिंदा रहने की हसरत मेरी भी है,
पर मैं कैद रहकर अपना जीवन नहीं बिताना चाहता।
हमारे लिए समझौते का मतलब कभी आत्मसमर्पण नहीं होता,
सिर्फ एक कदम आगे और कुछ आराम बस इतना ही।
चुनौतियों से लड़कर क्रांति लाई जाती है,
आने वाली पीढ़ियों को यह हुनर सिखाई जाती है।
क्या तुम्हें पता है दुनिया का बड़ा पाप गरीब होना है,
गरीबी एक अभिशाप है यह एक सजा है।
मैं खुशी से फांसी पर चढ़ जाऊंगा और दुनिया को दिखाऊंगा,
कि कैसे क्रांतिकारी देशभक्त के लिए खुद को बलिदान कर सकते हैं।
हर वो शख्स जो जो विकास के लिए आवाज बुलंद कर रहा है उसे हर एक रूढ़िवादी,
चीज की आलोचना करनी होगी उसमे अविश्वास जताना होगा और उसे चुनौती देनी होगी।
सब की आँखों में ख्वाब होने चाहिए,
जिंदगी में कुछ इंकलाब होने चाहिए,
हम गैरों से तो हरगिज परेशान नहीं
यहाँ बस अपने बेनकाब होने चाहिए।
यदि बहनों को सुनना है तो आवाज को बहुत जोरदार होना होगा।
जरूरी नहीं था की क्रांति में अभिशप्त संघर्ष शामिल हो,
यह बम और पिस्तौल का पथ नहीं था।
तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
छोड़ जीवन के सुख को समस्याओं का हल ढूंढना चाहिए,
यदि ख्वाहिश है क्रांति की तो नेतृत्व करना चाहिए।
मेरा देश मुझे बुला रहा है मैं अपने दिल और आत्मा के,
साथ देश की सेवा करने के लिए प्रतिज्ञा ली है।
यदि हमारे नौजवान इसी प्रकार प्रयत्न करते जाएंगे,
तब जाकर एक साल में स्रावज्य तो नहीं,
किंतु भारी कुर्बानी और त्याग की कठिन परीक्षा,
में से गुजरने के बाद वे अवश्य विजयी होंगे।
हवा में रहेगी, मेरे ख्याल की बिजली,
ये मुस्ते खाक है फानी, रहे ना रहे।
जब युवा शिक्षित और क्रांतिकारी होगा,
तो कभी भी सत्ता दमनकारी नहीं होगा।
व्यक्तियों को कुचलकर,
वे विचारों को नहीं मार सकते।
मुझे खुद को बचाने की कभी कोई इच्छा नहीं रही,
और मैंने कभी भी इसके बारे में गंभीरता से नहीं सोचा।
सीने में भगत सिंह और माथे पर हिंदुस्तान रखते है,
दुश्मन के लिए बगल में हिंदुस्तान रखते है।
क्रांति की हर युग में जरूरत होती है,
ताकतवर कमजोर का शोषण करता ही है।
मेरे सीने पर जो जख्म है वह सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमको पागल रहने दो हम पागल ही अच्छे हैं।
स्वागत भाईचारा तभी हासिल हो सकता है जब समानताएं हो,
सामाजिक राजनीतिक और व्यक्तिगत समानताएं।
जिन्दगी सिर्फ अपने कन्धों पर जी जाती है,
दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते है।
भीड़ हमेशा तमाशा देखती है,
क्रांति तो एक ही व्यक्ति लाता है।
जरूरी नहीं है कि क्रांति में अभिशप्त संघर्ष शामिल हो,
यह बम और पिस्तौल का पथ नहीं है।
विद्रोह कोई क्रांति नहीं है,
यह आखरी में अंत तक ले जाता है।
बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती
क्रांति की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है।
तब तू लिखे तेरे शब्द अवाम की आवाज होनी चाहिए,
तू कवि है तेरी रचनाओं में क्रांति की आगाज होनी चाहिए।
सर्वगत भाईचारा तभी हासिल हो सकता है जब समानताएं हो,
सामाजिक राजनीतिक एवं व्यक्तिगत समानताएं।
दिल दे तो इस मिजाज का परवरदिगार दे,
जो गमों की घड़ी भी खुशी से गुजार दे।
लिख रहा हूँ अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा।
इंसान के मस्तिष्क में जन्म लेता है क्रांति,
फिर वह समाज में धीरे-धीरे बड़ा होता है।
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।
मेरा देश मुझे बुला रहा है मैं अपने दिल और,
आत्मा के साथ देश की सेवा करने के लिए प्रतिज्ञां ली है।
हवा में रहेगी, मेरे ख्याल की बिजली,
ये मुस्ते खाक है फानी, रहे ना रहे।
सुधार तो त्रुटियों का संशोधन मात्र हैं;
क्रांति शक्ति का परिवर्तन है।
कानून की पवित्रता तभी बनी रह सकती है,
जब तक कि वह लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति करें।
उसे यह फ़िक्र है हर दम नई तर्ज़े जफ़ा क्या है,
हमें यह शौक़ है देखें सितम की इंतिहा क्या है।
राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है
मैं एक ऐसा पागल हूँ, जो जेल में भी आजाद है।
सीने में जूनून आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं,
दुश्मन की सांस थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
मुझ में अब कोई ख्वाहिश बाकी नहीं है,
अब तो बड़ी बेताबी से आखरी इम्तिहान का इंतजार है।
रहेगी आबो-हवा में ख़याल की बिजली,
ये मुश्ते-ख़ाक है फ़ानी, रहे रहे न रहे।
सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है।
बुराई इसलिए नहीं बढ़ रही है कि बुरे लोग बढ़ गए हैं,
बल्कि बुराई इसलिए बढ़ रही है क्योंकि बुराई सहन करने वाले लोग बढ़ गए हैं।
सूर्य विश्व में हर किसी देश पर उज्जवल होकर गुजरता है,
परंतु उसे समय ऐसा कोई देश नहीं होगा जो,
भारत देश के समान इतना स्वतंत्र इतना खुशहाल इतना प्यार हो।
जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
तर्क किये बिना किसी भी बात को आँख मूंदकर
मान लेना भी एक प्रकार की गुलामी है।
आलोचना और स्वतंत्र सोच,
एक क्रांतिकारी के दो अनिवार्य गुण हैं।
क्रांति मानव जाति का एक अपरिहार्य अधिकार है,
स्वतंत्रता सभी का एक कभी न खत्म होने वाला जन्मसिद्ध अधिकार है।
ज़माने भर मे मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता।
मैं इंसान हूँ और जो भी चीजें इंसानियत पर प्रभाव
डालती है मुझे उनसे फर्क पड़ता है।
वह मुझे मार सकते हैं लेकिन वह मुझे मेरे विचारों को नहीं मार सकते,
वह मेरे शरीर को कुचल सकते हैं मेरी आत्मा को नहीं।
जब हमने असेंबली में बम गिराया था तो हमारा मकसद,
किसी को मारना नहीं था हमने अंग्रेजी हुकूमत पर बन गया था।
क्रान्ति लाना हमारे बस की नहीं,
क्रान्ति तो विशेष परिस्थतियों में अपने आप ही आती है।
सब कुछ ख़त्म जब तक नहीं होता,
जब तक आपका जीवन बचा हुआ है।
मेरे जीवन का केवल एक ही लक्ष्य है और वह है देश की आजादी,
इसके अलावा कोई और लक्ष्य मुझे लुभा नहीं सकता।
अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो किसी के पास प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं होगी,
सबको काम मिलेगा और धन व्यक्तिगत विश्वास की चीज होगी सामूहिक नहीं।
कोई विद्रोह क्रांति नहीं होता,
आखिर में आपका अंत हो सकता है।
जैसे पुराना कपड़ा उतार कर नया बदला जाता है,
वैसे ही मृत्यु है मैं उससे डरूंगा नहीं भागूंगा नहीं।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105+ क्रांतिकारी शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आई होगी। आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी बिना किसी समस्या के Krantikari Shayari को पढ़ सके।