Best 101+ मोबाइल पर शायरी | Mobile Par Shayari in Hindi (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ मोबाइल पर शायरी (Mobile Par Shayari) बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं। और यकीनन आपको पसंद भी आएंगी। दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं आज के समय में अगर व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है मोबाइल हर व्यक्ति की जरूरत का साधन बन चुका है और हर व्यक्ति के पास एक मोबाइल फोन तो जरूर होता ही है जिसकी व्यक्ति को काफी ज्यादा आवश्यकता भी पड़ती है इसलिए हर व्यक्ति आज के समय में मोबाइल फोन को इस्तेमाल करता है।
लेकिन कुछ व्यक्ति तो केवल काम से ही या फिर उनके जो जरूरत है उसे जरूर के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ व्यक्ति और ज्यादातर आज के समय के छात्र जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं उनका मोबाइल फोन की ऐसी लत लगी है कि वह पूरा दिन मोबाइल ही चलाते रहते हैं और हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। लेकिन दोस्तों हम आपको बता दें कि मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना भी हानिकारक हो सकता है इसलिए आप अपनी जरूरत के मुताबिक है मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें। आईये दोस्तों जानते हैं 101 से भी ज्यादा मोबाइल पर शायरी (Mobile Par Shayari) कौन सी हैं।
एक बार मोबाइल की रोशनी पर फिसली थी,
तब से किताबों पर लौटी नहीं उंगलिया।
तेरी तस्वीर खो गई है मुझसे,
हाय वह रौनक थी गैलरी की।
सीने से निकल कर दिल टूट गया,
जो छत पर था और हाथ से फोन छूट गया।
एक मोबाइल ही तो सहारा है,
वरना कौन हमारा है।
अक्सर लोगों को अकेलापन डराता है,
मगर पास स्मार्टफोन हो तो बड़ा मजा आता है।
लिखता रहा वह मां पर दिन भर फोन में,
मां करती रही इंतजार उसके कॉल का।
जिंदगी गुजरने लगी है अब तो किस्तों पर,
यह कुछ ग्राम का मोबाइल भारी पड़ गया है रिश्तो पर।
बदलती दुनिया में साथ का झूठा वादा है मोबाइल,
महंगाई के दौर में बिना रिचार्ज के आधा है मोबाइल।
इसने रिश्तो को जोड़ा है तो तोडा भी है मगर दुख है,
कि आज लोगों के लिए अपनों से ज्यादा है मोबाइल।
काट लेते हैं खुशी से अपना सारा वक्त मोबाइल के साथ,
इच्छा नहीं होती रिश्तेदारों से बात करने की।
सोशल मीडिया में तो मीठी-मीठी बातें कर लेते हैं,
पर चढ़ जाते हैं वही जब अपने सुनाते हैं बुरे हालात।
लोग मोबाइल का पासवर्ड नहीं बताते हैं,
और मोहब्बत में मर जाने की कसम खाते हैं।
जब से लोग मोबाइल के इतने करीब हो गए हैं,
एक दूसरों को वक्त देने में उतने ही गरीब हो गए हैं।
ट्रेन की खिड़कियां अब जरूरी नहीं रही,
बस मोबाइल चार्ज हो काम चल जाता है।
न जाने कौन-कौन से विटामिन है मोबाइल में,
एक दिन इस्तेमाल नहीं करो तो सारा दिन कमजोरी महसूस होती है।
वह उदास है मेरा फोन काट कर,
उसे गुमान था मेरी कॉल फिर से आएगी।
इंसान मोबाइल पर ऑनलाइन आते आते,
इंसानियत से ऑफलाइन होता जा रहा है।
इससे पहले कि रात हो जाए,
क्यों ना एक मुलाकात हो जाए।
अपने मोबाइल से प्यारा सा मैसेज ही कर दो,
किसी बहाने सही हमारी बात तो हो जाए।
आंगन में नीम और बरगद के पेड़ मुरझाने लगे हैं,
लगता है खुद के बच्चे अब मोबाइल चलाने लगे हैं।
जब से लोग मोबाइल के इतने करीब हो गए,
एक दूसरे को समय देने में उतने ही गरीब हो गए।
तुझमें और तेरी याद में एक अलग ही एहसास है,
मानो बिना इंटरनेट का कोई मोबाइल मेरे पास है।
धूप में निकलो घटाओं को हटा कर देखो,
जिंदगी क्या है मोबाइल हटा कर देखो।
बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय,
चिपके रहोगे मोबाइल से तो काम कहां से होय।
अब ना पढ़ने के लिए ढूंढ रहे हैं बहाने,
बच्चे हो गए हैं मोबाइल के दीवाने।
पढ़ाई में जिसका फट रहा है कलेजा,
वही बच्चा मोबाइल में लगा रहा है भेजा।
जिंदगी फूल सी मुस्कुराती रहे,
आप यूं ही खिलखिलाती रहें।
अपने मोबाइल से एक कॉल कर दो,
ताकि रात भर आपकी याद आती रहे।
मोबाइल के नशे में इस कदर चूर बैठे हैं,
एक कमरे में होकर भी सब दूर-दूर बैठे हैं।
गूगल ट्विटर फेसबुक मोबाइल में ही व्यापार है,
ऐसा लगता है अब तो मोबाइल में ही संसार है।
गुजरने लगी है अब जिंदगी किस्तों पर,
एक छोटा सा मोबाइल भारी पड़ गया है रिश्तो पर।
तुम में और तेरी याद में एक अलग एहसास है,
मानो बिना इंटरनेट का कोई मोबाइल मेरे पास है।
मोबाइल ना टूटे,
चाहे खोपड़ी फूटे।
आज के लोगों को नींद आँख बंद करने से नहीं,
नेट बंद करने से आती है।
भूखे को रोटी और मोबाइल फोन वाले को चार्जर,
देना पुण्य का काम होता है।
पहले लोग बेटा के लिए तरसते थे,
और आजकल डाटा के लिए।
मोबाइल बिगड़ जाए तो बच्चे जिम्मेदार,
और बच्चे बिगड़ जाए तो मोबाइल जिम्मेदार।
पहले मां का पैर छूकर निकलते थे,
अब मोबाइल की बैटरी फुल करके निकलते हैं।
कुछ लोग जब रात को अचानक से फोन का बैलेंस खत्म हो जाता है,
इतना परेशान हो जाते हैं मानो जैसे सुबह तक वह इंसान जिंदा ही नहीं रहेगा।
Best 110+ Tareef Shayari in Hindi
कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगती है जैसे,
बैंक की सारी गुप्त फाइले उनके फोन में ही पड़ी हों।
जिसका कोई नहीं होता,
उसके मोबाइल की बैटरी हमेशा फुल होती है।
भूख प्यास निकट ना आवे,
मोबाइल जब हाथ में आवे।
चाहूं तो ताजमहल मैं भी बना दूं,
मगर बात ये है कि मुमताज लाऊंगा कहां से।
पढ़ाई लिखाई सब मोह माया है,
पढ़ाई से किसने सुकून पाया है।
लड़कियों को देखने चले जाते है कॉलेज तो,
सर कहते है इतनी बारिश में भी लड़का पढ़ने आया है।
दिल की बात छुपा कर ना रखना,
पसंद आए तो I love you कहना।
अगर वो गुस्सा हो जाए तो तुरंत,
राखी निकालना और भैय्या दूज कह देना।
हर दिन तेरी याद आती है,
और आकर वापस चला जाती है।
मोबाइल को भी कोरोना हो गया है,
कहीं भी फोन लगाओ साला खाँसता जरुर है।
लड़का: मेरी आंख जिससे लड़ी है वो नक़ाब लगा के खड़ी है,
बाजू वाली लडकी: तेरी आंख जिससे लड़ी है वो तेरी अम्मा से भी बड़ी है।
इश्क़ में जिसकी जितना चर्चा हुआ करते हैं,
साल में उसकी उतना खर्चे हुआ करते हैं।
एक शेर कह रहा हूं जरा गौर से सुनो,
मुझे कुछ नहीं आता किसी और से सुनो।
अपनी अश्याना सजाने से डरते हैं,
बागों में फूल खिलने से डरते है।
हजारों दिल टूट जायेंगे हमारी एक पसंद से,
इसलिए हम शादी करने से डरते है।
जब मैं घर से निकलू तो लड़के बेहोश हो जाते हैं,
शायद परफ्यूम की जरूरत है रोज ना नहाते हैं।
दिलों जान जिसपे हम करते हैं फिदा,
साला मिलते ही कह देते हैं अलविदा।
बड़ी शोर थी उनकी काबिलियत की,
मूलाकात हम से हुई तो बोलना भूल गए।
वो कहते है कि मुझे हर लोग पसंद करते हैं,
मै कह दिया बड़ा सस्ते हो तुम।
काश उठते ही हर रोज उनका दीदार हो जाए,
खराब दिन मुझे बहुत अच्छा लगता है।
दिल में उदासी है आंखों में नमी है,
ज्यादा मोबाइल मत चलाया करो नींद की कमी है।
आपकी मुस्कान ने पूरी दुनिया हिला दिया,
ICU से निकले मरीज को हमेशा के लिए सुला दिया।
ना इश्क़ की बात होगी ना मोहब्बत की रात होगी,
अब जिससे भी मुलेकात होगी राखी की बात होगी।
पास गया तो बेहोश हो गया,
उनकी बदन से बदबू जो आ रही थी।
कोई हस्ता है कोई रोता है,
कोई जागता है कोई सोता है।
सबसे खुशहाल वहीं है जहां में,
जो दो पेग मार कर सोता है।
जब कोई जिंदगी में खास बन जाए,
धड़कता दिल किसी की अहसास बन जाए।
मांग लेना खुदा से उसे जिन्दगी भर के लिए,
इससे पहले कि उसकी मां किसी की सास बन जाए।
सैंडिल अगर छोटी हो तो पांव में नहीं आती,
आज कल के मोबाइल में बिना तोड़े सिम नहीं आती।
मेरी अहसास बन गई है तू,
जिंदगी की सांस बन गई है तू।
चुड़ैल निकल जा मेरे जिंदगी से,
मेरी जीवन की सत्या नाश बन गई है तू।
कभी हंस भी लिया करो कभी मुस्कुरा भी लिया करो,
बू आती है तुम्हारी बदन से कभी नहा भी लिया करो।
फटी दूध हो तो खीर खाना बेकार है,
मोबाइल में डाटा नहीं तो चलाना बेकार है।
हर वक़्त तेरा साया मेरे साथ हो,
मेरे कंधो पे हमेशा तेरा साथ हो।
बर्बाद करनी है जिंदगी मुझको,
अपनी बाहों में जरा मेरा सर रख दो।
पहले समय ने मुझे बर्बाद किया,
अब मैं समय को बर्बाद कर रहा हूं।
दिल सिर्फ ब्रेकअप होने से नहीं टूटता जनाब,
JIO का टैरिफ ख़तम हो जाने से भी टूट जाता है।
हर गम में तेरा साथ था,
हर दुख में तेरा साथ था।
जब किस्मत से पूछा इनकी वजह तो मालूम हुआ,
इन सब का वजह तेरे मोबाइल का हॉटस्पॉट था।
तेरा अक्स मेरे नस नस में भरा है,
हॉस्पिटल में ब्लड जो तूने दिया था मुझे।
खुदी को कर बुलंद इतना की हिमालय की चोटी को पहुंचे,
खुदा फिर पूछे तुमसे अबे गधे अब उतरेगा कैसे।
मैंने तुझसे प्यार किया हीरा समझ के,
तेरा बाप ने मुझे काट दिया खीरा समझ के।
चलो एक शेर काह रहा हूं जरा गौर से सुनो,
मुझे कुछ आता ही नहीं किसी और से सुनो।
आया था तुझसे मिलने तेरा बाप ने मुझे बहुत पीटा,
एनर्जी ख़तम हो गई है अब पीना पड़ेगा बोर्नविटा।
Best 101+ Ramzan Mubarak Shayari
मेरी बकवास को वो वाह करते रहें,
मेरी कलम को वो गुमराह करते रहें।
लैला मजनू से कुछ कह रही है डार्लिंग,
थोड़ा रुमाल देना मेरी नाक बह रही है।
मेरी शायरी पे जो लोग वाह वाह कर दिए,
मेरी बकवास थोड़ी और बढ़ गई।
वो अगर शेर मारे तो वाह वाह हुई,
हम अगर शेर मारे तो शेरनी विद्वा हो गई।
रेड ग्रीन ब्लू वॉयलेट,
मैम में आई गो टू टॉयलेट।
हर रात से पहले तेरी याद आती है,
एक चुड़ैल मेरी सपने में आती है।
आजकल लोग अपने आप से ज्यादा मोबाइल संभाल के रखते हैं,
क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी कैद में रहने लगे हैं।
पहले के लोग बेटे के लिए तरसते थे,
और आज के लोग डेटा के लिए।
तेरे फोटो में मुझे चांद तारे नज़र आते है,
एक मिनट तू रुक अभी आंख धो कर आते हैं।
मोबाइल और डेटा सब बकवास है,
घोड़ा ना चरे वो घास है।
कौन कहता है कि ये अहसास है,
मानो तो ये सब टाइम पास है।
मोबाइल बकवास नहीं रद्दी है,
लालाजी की लाल चड्डी है।
और अगर हम से पूछो तो,
ये गाढ़ा पीली सी टट्टी है।
हर ख्वाहिश में एक सवाल आता है,
सवालों में दिल को मलाल आता है।
उठा कर गोद में चूम लिया करती थी लड़कियां,
बचपन का वो दिन मुझे बड़ा ख्याल आता है।
दखल अंदाजी तेरी दीदार में बरदाश्त नहीं मुझे,
इसलिए तेरी तस्वीर अपने मोबाइल के वॉलपेपर पे लगा रखी है।
चूटी चढ़ी पहाड़ पे चूटी चढ़ी पहाड़ पे,
जैसे चढ़ी वैसे उतर गई।
लड़ाई मुझे हरगिज़ बरदाश्त नहीं किसी भी कीमत पर,
इसलिए सुबह उठ बीवी का फ़ोन चार्जर पे लगा दिया करता हूँ।
ना मिले तेरी जिंदगी में कभी गम,
ना उठाना पड़े तुम्हे कभी सितम।
दुआ है कि जल्द मिले तुम्हे एक दुल्हन,
जिसका वेट ना हो 200kg से कम।
पत्नी: जहां तुम जाओ मेरी साया तुम्हारे साथ रहे,
पति: अबे तू मेरे मोबाइल का चार्जर है क्या?
संडे का दिन था कर रहें थे प्रेस,
सनम तेरी याद में जल गई ड्रेस।
तेरी कातिलाना तस्वीर ने मुझे प्यासा बनाया,
तू एक मिनट रुक अभी पानी पी कर आया।
रास्ते कठिन थे फिर भी मंजिल तक पहुंच गया,
अब रास्ता भूल गया हूं घर वापस आऊं कैसे।
मोबाइल का दरवाजा नहीं होता लेकिन,
फिर भी घरवाले कहते हैं घुस गये मोबाइल में।
लगे रहो ऐसे ही दिन रात मोबाइल पर,
कुछ मिले न मिले एक दिन चश्मा जरुर मिलेगा।
मोबाइल का आविष्कार दुनिया का सबसे बड़ा चमत्कार,
जब से हाथ लगा इंसान के इंसान हो गया बेकार।
इंसान हो गया बेकार मोबाइल का हो रहा विकास,
हर रोज नया वर्जन पाने को तरस रहे युवाओं के हाथ।
बेरोजगारी छुपाने में सहायक है यह यंत्र,
मनोरंजन के छिपे हुए इसमें ढेरों मंत्र।
ढेरों इसमें मंत्र जो बोलो वह हाजिर,
इसकी स्क्रीन में झुका मिले छोटे से बड़ा सिर।
बड़े से बड़ा सिर इस में ले रहा मजा,
ज्यादा मजा लेने से मिल रही सजा।
मिल रही सजा जिंदगी परीक्षा में फेल,
आंखें मोबाइल में टिक हो रही है जेल।
जेल हो रही है बंद हुई खुली उड़ान,
अब मोबाइल से हंसना मोबाइल से रोता इंसान।
मोबाइल में नेट ना हो तो चलाने में क्या मजा,
लड़की में एटीट्यूड ना हो तो पटाने में क्या मजा।
Best 110+ Nafrat Shayari in Hindi
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ मोबाइल पर शायरी (Mobile Par Shayari) बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन शायरियां हैं और आपको पसंद भी आई होंगी। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और अगर उनको भी ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने की लत लग चुकी है तो वो इन शायरियों को पढ़ सकें।