Best 105+ स्वागत के लिए दो शब्द | Welcome Shayari 2 Line in Hindi (2024)

स्वागत के लिए दो शब्द
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105+ स्वागत के लिए दो शब्द (Swagat Ke Liye 2 Shabd) बताए हैं जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं अगर किसी के भी घर मेहमान आते हैं या फिर उसका कोई ऐसा खास इंसान आता है जिसका वह बहुत अच्छी तरह से स्वागत करना चाहता है तो वह चाहता है कि मैं अपने मेहमान का इस तरह से स्वागत करूं कि मेहमान आते ही दिल खुश हो जाए और वह ऐसा स्वागत कभी भूल भी ना पाए।

दोस्तों अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं लेकिन आपको ऐसा तरीका नहीं मिल पा रहा है जिसकी सहायता से आप अपने मेहमान का अच्छी तरह से स्वागत कर सकें। तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105 से भी ज्यादा ऐसी शायरी बताई है जिनकी सहायता से आप अपने मेहमान का बहुत ही अच्छी तरह से स्वागत कर सकते हैं तो आएये दोस्तों जानते हैं 105 से भी ज्यादा स्वागत के लिए दो शब्द (Swagat Ke Liye 2 Shabd) कौन से हैं।

105+ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर

स्वागत के लिए श्लोक
स्वागत के लिए श्लोक

अंधेरा बहुत था घर मे मेरे तुम आये तो रौशनी आ गई,

उदास पड़ी थी ज़िन्दगी मेरी तुम्हारे आने से मुस्कान आ गई।

हमें जिंदगी की हर खुशी मिल गई तुम्हारे आने से दिल को तसल्ली मिल गई,

तुम जो ना आते तो हर दिन मुश्किल से गुजरता था तुम्हारे आने पर एक नई जिंदगी मिल गई।

हमारी महफिल में लोग बिन बुलाए आते हैं,

क्योंकि यहां स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाए जाते हैं।

दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,

महफिल में रौनक आती है दोस्तों के आने से।

जो दिल का हो खूबसूरत खुदा ऐसे लोग कम बनाए हैं,

जिन्हें ऐसा बनाया है आज वह हमारी महफिल में आए हैं।

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,

ऐसे लोग ही हैं हमारी महफिल की शान।

देर लगी आने में तुमको शुक्र है फिर भी आए तो,

आस ने दिल का साथ ना छोड़ा वैसे हम घबराए तो।

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता है,

वैसे तो दीवारों पर भी वेलकम लिखा होता है।

आए वह हमारी महफिल में कुछ इस तरह,

हर तरफ चांद तारे झिलमिलाने लगे।

देख कर दिल उनको झूमने लगा,

सबके मन जैसे खिलखिलाने लगे।

यह कौन आया रोशन हो गई महफिल किसके नाम से,

मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से।

हार को जीत की एक दुआ मिल गई,

तब तो मौसम में ठंडी हवा मिल गई।

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाला हर पल लाए खुशियों का बहार।

आपके आने से बाहर आ गई है,

खुशियां जैसे हमारे द्वार आ गई है।

हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा,

आप आए इस सम्मेलन में तो यह आयोजन भी अच्छा लगा।

धरती कहती अंबर कहता बस सबका यही तराना है,

गुरु आपके आने से ही तो रोशन हुआ जमाना है।

दिल के खूबसूरत हो आप मन से सच्ची मूरत हो आप,

तारीफ करूं क्या आपकी हमारे कार्यक्रम की सूरत हो आप।

मुस्कान आपकी हमारे लिए वरदान है,

आपका मार्गदर्शन हमारे लिए सम्मान है।

आप आए रब हम पर मेहरबान है,

बड़े नसीबो वाले हैं हम जो आप हमारे मेहमान हैं।

सदा रहे सबके दिलों में प्यार,

आती रहे खुशियों की बहार।

आपके विचार आपकी पहचान है,

चेहरे पर सदा आपकी मुस्कान है।

रखकर मंजिल की और कदम,

मेहमानों का करें तालिया के साथ वेलकम।

आपकी मौजूदगी ही महफिल की जान है,

हमारी खुशकिस्मती कि आप हमारे मेहमान हैं।

आपकी मीठी बातें हमें अच्छी लगती हैं आपकी मुस्कान हमें सच्ची लगती है,

जब भी आप आते हो मंच पर तालिया से महफिल सजा करती हैं।

मुझे आसमान पंछी लेते हैं उड़ान,

वैसे ही अपनी मेहनत से जिन्होंने छुआ है आसमान।

अतिथि स्वागत दोहे
अतिथि स्वागत दोहे

पधारे हैं आज इस मंच पर हमारे मेहमान,

करता हूं आदर पूर्वक उनको प्रणाम।

आप जैसे प्रेरक लोग इस जहां में है कम,

खिले चेहरे आनंदित हुए हम आप आए इस मंच पर आपका तहे दिल से वेलकम।

खिल उठे चेहरे खिल उठी कलियां,

अतिथि आए इस मंच पर जरा जोरदार हो तालियां।

आज आया वह मंगल दिन मिटें अंधेरे किरणों से खिले सवेरे,

दिल के अच्छे मन के सच्चे हमारे यहां मेहमान पधारे।

आपके आने से महफिल में रौनक आ गई,

आपके आने से चारों ओर खुशियां छा गई।

आप हमारे लिए प्रेरणा हो आपकी प्रेरणा जीना सिखा गई,

आपके विचारों से मानो डूबती नाव किनारा पर आ गई।

Best 110+ पुराने शायरों की शायरी

आए वो हमारी महफिल में कुछ इस तरह हर तरफ चांद तारे झिलमिलाने लगे,

देख कर दिल उनको झूमने लगा सबके मन जैसे खिलखिलाने लगे।

हार को जीत की एक दुआ मिल गई तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,

आप आए मेरे सनम तो यूं लगा जैसे दिल के दर्द को कुछ दवा मिल गई।

जो दिल का हो खूबसूरत खुदा ने ऐसे लोग कम बनाए हैं,

जिन्हें ऐसा बनाया है खुदा ने आज वह हमारी महफिल में आए हैं।

कौन आया है कि निगाहों में चमक जाग उठी,

दिल के सोए हुए तराने में खनक जाग उठी।

चांदनी रात बड़ी देर के बाद आई,

यह मुलाकात बड़ी देर के बाद आई।

किसके आने की खबर लेकर हवाएं आईं,

रूह खिलने लगी सांसों में महक जाग उठी।

आज आए हैं वह मिलने मुद्दत के बाद,

आज की रात बड़ी देर के बाद आई।

आने से उसके आए बहार,

जाने से उसके जाए बहार।

बड़ी मस्तानी है मेरी महबूबा,

मेरी जिंदगानी है मेरी महबूबा।

कि आपके आने की खुशी कैसे करूं मैं बयान,

बस इतना जान लो अब रौनक है मेरा सारा जहान।

कि के आने से आज यह शाम खास हो गई,

सारे दिन की परेशानियां पल भर में ही खत्म हो गई।

कि और रौनक दमक उठती है नूर फैल जाता है,

जब महफिल में आप जैसा कोई कदम रखता है।

आपके आने से जिंदगी खूबसूरत हुई,

हर कदम पर हमको सिर्फ आप ही की जरूरत हुई।

स्वागत के लिए दो शब्द in English
स्वागत के लिए दो शब्द in English

दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,

और महफिल की रौनक बढ़ जाती है आपके आने से।

दिल के खूबसूरत हो आप मन से सच्चे मूरत हो आप,

तारीफ करूं क्या आपकी हमारे कार्यक्रम की सूरत हो आप।

मुस्कान आपकी हमारे लिए वरदान है,

आपका मार्गदर्शन हमारे लिए सम्मान है।

खेलों के चेहरे खिल उठी कलियां,

अतिथि आए इस मंच पर जरा जोरदार हो तालियां।

आपके आने से महफिल में रौनक आ गई,

आपके आने से चारों ओर खुशियां छा गई।

सौ चांद भी आ जाए तो महफिल में वह बात ना रहेगी,

सिर्फ आपके आने से ही हमारी महफिल की रौनक बढ़ेगी।

दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,

महफिल में रौनक आ गई श्रीमान आपके आने से।

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,

ऐसे लोग ही हैं हमारी महफिल की शान।

इत्र से कपड़े तो सभी महका लेते हैं,

आप तो वह है जिनके किरदार से भी खुशबू आती है।

तारीफ करूँ क्या तेरी कुछ अल्फ़ाज ही ना मिले,

जब से आए हो तुम महफ़िल में दिल में अरमान है जगे।

देख कर खूबसूरती आपकी चांद भी शर्मा रहा है,

आपके आने से महफ़िल में कितनी खूबसूरती है यही फरमा रहा है।

सोचता हूँ स्टेज पर जाकर आपके आने से हुई रोनक बयाँ करु,

फिर सोचता हूँ कहीँ सुनने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।

ख़ूबसूरत हो इसलिए मोहब्ब्त नहीं है,

मोहब्बत है इसलिए ख़ूबसूरत लगती हो।

निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाएँ,

एक बार हमारे महफ़िल में आ जाओ ताकि वह भी रौनक हो जाएँ।

किसी ने मुझ से कहा बहुत खुबसूरत लिखते हो यार,

मैंने कहा खुबसूरत मैं नहीं वो है जिसके स्वागत के लिए हम लिखा करते है।

मैं इतनी अच्छी भी नहीं जितनी तुम तारीफ कर जाते हो,

कही किसी और के हिस्से की तारीफ चुरा के तो नहीं लाते हो।

कितना हसीन चाँद सा चेहरा हैं उसपे सबाब का रंग गहरा हैं,

खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे तभी चाँद पर तारों का पहरा हैं।

तुम्हारी खूबसूरती की दिन रात मैं तारीफ करता हूं,

तुम्हारे आने का इन्तेजार यूँ ही मैं दिन रात करता रहता हूँ।

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में,

जिस महफ़िल में तू चली जाये वहां खुशबू बिखर जाएँ।

तेरा मुस्कुरा देना जैसे पतझड़ मे बहार हो जाये,

तेरे आने से पूरी महफ़िल तेरे हुस्न मे ही खो जाये।

ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,

कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम।

अतिथि स्वागत शायरी
अतिथि स्वागत शायरी

अब कैसे उठेगी आँख हमारी किसी और की तरफ,

आपने आकर में महफ़िल में हमें अपना पावंद बना दिया।

असली खूबसूरती किसी की तारीफ की मोहताज नहीं होती,

जब वो महफ़िल में आती है तो खुद ब खुद वाह वाह होने लगती है।

मेरा इश्क भी तेरा हुस्न भी गजलों में आके घुल गई,

मेरी शायरी की किताब तू कभी खो गई कभी मिल गई।

फूलों सा कोमल चेहरा तेरा तू संगमरमर की मूरत है,

तेरे आने से महफ़िल में रौनक आती है तू इतनी खूबसूरत है।

खूबसूरत हैं आपकी आंखे और इनमें हया है,

बस इन्हीं की जादूगरी से तो मेरा दिल गया है।

नजर से जमाने की खुद को बचाना,

आये हो महफ़िल में लेकिन किसी और से दिल ना लगाना।

ये आईने क्या देंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,

मेरी तो पूरी महफ़िल की रौनक है तू।

कि मेरी अमानत हो तुम,

पूरी महफ़िल में सबसे ज्यादा खूबसूरत हो तुम।

डरता हूँ कहीं लग न जाए तेरे हुस्न को मेरी नज़र,

इस लिए तुम हमारे घर तो आए लेकिन मैंने तुझे गौर से देखा ही नहीं।

101+ सेवा करने वालों के लिए शायरी

निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाएँ,

एक बार महफ़िल में आ जाओ तो कत्ले आम हो जाएँ।

मत मुस्कुराओ इतना कि तुम्हारे आने की सबको खबर लग जाए,

कि करे वो तुम्हारी तारीफ और तुम्हें नजर लग जाएँ।

लगता है कि खुदा ने तुम्हें बड़ी खूबसूरती से बनाया है,

फूल, खुशबू, झील ये चांद इन सब का अक्स तुझमें समाया है।

खूबसूरती से धोखा ना खाइए जनाब,

तलवार कितनी ख़ूबसूरत क्यों ना हो मांगती तो खून ही है।

यह मुस्कुराती हुई आँखें जिनमें रक्स करती है बहार,

शफक की, गुल की,बिजलियों की शोखियाँ लिये हुए।

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,

कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो।

गमो के लिबास को हम मोहब्बत के धागे से सीते है,

हम शराब नही पिते आपके आने की ख़ुशी में चाय पीते है।

यह दुनिया एक लम्हे में तुम्हे बर्बाद कर देगी,

तुम हमारे घर पे आये हो इस बात को मशहूर मत करना।

कभी कभी लोग मीठी मीठी प्यारी प्यारी बातों से,

आपको इज्जत नहीं बल्कि धोखा दे रहे होते है।

तुझे देख जी ही नहीं भरता है,

तुम जब आती हो महफ़िल में हमारी ऐसा लगता है चाँद ज़मीन पर उतरता है।

मेरी नजर के सामने आप नहीं तो क्या हुआ,

पलके बंद करते ही आप हमारे सामने खड़े होते हो।

स्वागत शायरी 2 लाइन
स्वागत शायरी 2 लाइन

बड़ी लम्बी गुफ्तगू करनी है तुमसे,

तुम आना एक पूरी ज़िन्दगी लेकर।

रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,

अभी तो आये हैं लेकिन जब जायेंगे तो बहुत काम आयेंगी।

बहक जाने देँ मुझे मेरे यार की मोहब्बत में,

ये वो नशा है जो .मेरे सर से कभी उतरता नही।

जिन्हें न अपनों ने अपना समझा जरा उन्हें भी सलाम कर लें,

किसी को दो पल सुकूँन देकर दुआओं का इंतज़ाम कर लें।

पहली ही आवाज़ पे उठा लेता हूँ,

आपकी कॉल का मुझे हमेशा इन्तेजार रहता है।

तारीफे फिर सुन रहा हूं मै कुछ लोगो से लगता है,

फिर किसी को मुझसे काम पड़ने वाला है।

बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले पर पगलू,

लेकिन जब तुम हमारे पास आती हो वो खशी ही अलग होती है।

मोहब्बत करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में,

अकाल तो निभाने वालों का पडा है साहब।

लोग कहते हैं समझो तो खामोशियाँ भी बोलती हैं,

मैं अर्सों से खामोश हूँ वो बरसों से बेखबर है।

राहत और चाहत मे बस फर्क है इतना,

राहत बस तुमसे है और चाहत तुम्हारे आने की।

तुम पास होते तो बहुत शरारत मैं यार करती,

तुझको बाँहों में लेकर जी भर के प्यार करती।

बुरे वक्त में कंधें पर रखा हुआ हाथ,

कामयाबी पर तालियों से ज्यादा कीमती होता है।

इन्सान सब कुछ भूल सकता हैं सिवाय उन पलों के,

जब उसे अपनों की ज़रूरत थी और वे साथ नहीं थे।

वो सुकून नहीं दुनिया के किसी कोने में,

जो सुकून मिलता है आपका हमारे घर आने में।

किसी इंसान के लिए इतना भी नहीं रोना चाहिये,

कि तुम खुद को ही खुश रखना भूल जाओ।

ओये पगलू ये तेरी चिक प्यारी प्यारी,

मन करता है तुम्हारे आने पर खा जाऊं सारी।

मांगू और क्या मैं उस रब से,

तुम्हारे आने से हर ख्वाहिश मुकम्मल हो गयी।

हमेशा जो दुआओं मे माँगा था आज वो मिल गया है,

तुम जो अब आ गए हो तो हर चेहरा खिल गया है।

मिलता है सुकून दिल को मुस्कुराने से,

झूम उठती है फ़िज़ाए आपके आने से।

स्वागत शायरी हिन्दी में
स्वागत शायरी हिन्दी में

Best 110+ विरोधियों के लिए शायरी

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105+ स्वागत के लिए दो शब्द (Swagat Ke Liye 2 Shabd) बताए हैं जो कि आपके काफी ज्यादा काम भी आने वाले हैं और आपको पढ़ने में भी अच्छा लगने वाला है। तो अगर आपके घर कोई खास मेहमान आने वाले हैं जिनका आप चाहते हैं की बड़ी धूमधाम से स्वागत करें तो हमारा आजकल है आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभकारी होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105 से भी ज्यादा ऐसी शायरी बताई नहीं जिनकी सहायता से आप अपने मेहमानों का बहुत ही अच्छी तरह से धूमधाम से स्वागत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *