101+ खतरनाक लव स्टोरी शायरी | Khatarnak Love Story Shayari (2024)
आज के आर्टिकल में हम आपको खतरनाक लव स्टोरी शायरी प्रस्तुत करेंगे। अगर आप अपने पार्टनर को ढूंढ रहे हैं और अपने पार्टनर को खुश करने के लिए Khatarnak Love Story Shayari आपकी तलाश में है तो निश्चित रहें। आज हम आपके दिल को छू जाने वाली और आपके पार्टनर को खुश कर देने वाली खतरनाक लव स्टोरी शायरी लेकर आए हैं, अगर आप इन शायरियों का आनंद लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
अगर आप किसी से प्यार का इजहार करना चाहते हैं या अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं, तो खतरनाक लव स्टोरी शायरी सुनाकर आप उनको इंप्रेस कर सकते हैं। Khatarnak Love Story Shayari शुरू करने से पहले आपको बता दें कि इससे पिछले लेख में हमने “वैलेंटाइन डे” पर अपने प्यार और अपनी वाइफ को खुश करने के लिए बिल्कुल नई दिल को छू जाने वाली शायरी प्रस्तुत की है। अगर आप इन शायरी को पढ़ना चाहते हैं, तो हमने नीचे लिंक दे रखा है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से पढ़ सकते हैं।
Best 110+ Valentine’s Day Shayari
हमारा प्यार बढ़ता है सालों साल,
एक दिन दुनिया में बनेगा मिसाल।
जब भी मुस्कुराते है आंखों में नमी सी आ जाती है,
जब तुम न हो साथ तो कमी सी हो जाती।
लोग मुझसे, उनका काम करवा लेते हे,
जिक्र तुम्हारा करके, इतना प्यार करता हु तुमसे।
मोहब्बत की कसम तुम पर बहुत मरते हैं हम,
हर समय खुश रखेंगे तुम्हे हमने खाई हैं ये कसम।
जो फना हो जाऊ तेरी चाहत में वो गुरूर न करना,
ये असर नही तेरे इश्क का मेरी दीवानगी का हुनर है।
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।
Best 105+ Anchoring Shayari in Hindi
आंख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है।
तुम क्यों बार बार ताकते हो शीशे को,
नजर मत लगाना मेरी एकलौती मोहब्बत को।
तलब ये के तुम मिल जाओ,
हसरत ये के उम्र भर के लिए।
अगर तेरी जिंदगी मेरी चाहत ना होती,
तुझे देखे बिना मेरी रात ना होती।
मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ,
तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ।
एक बार उसने बोला था, मेरे अलावा किसी और से प्यार न करना,
बस तबसे प्यार की नजर से हमने, खुद को भी नहीं देखा।
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
मुझे तो एक आवाज ही काफी हे, हजार लोगो के शोर में,
में एक परी से प्यार करता हु, चमकीले तारो के दौर में।
प्रेम कभी संपत्ति नहीं मांगता,
प्रेम मांगता है प्रेमी का साथ।
हर रोज़ बहक जाते हैं मेरे कदम तेरे पास आने के लिए,
ना जाने कितने फासले तय करने अभी बाकी है, तुमको पाने के लिए।
सूखे हुवे पत्ते खुद झड़ जाते हे, उनको झाड़ना नहीं पड़ता,
प्यार में लोग खुद ही मर जाते हे, उनको मारना नहीं पड़ता।
जो हैं जितना हैं तुमसे हैं काफी हैं अब,
इसे इश्क कहो या पागलपन हम सब में राजी हैं..!
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर वो,
मुस्कुरा कर बोले और तुम्हें आता ही क्या है।
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है।
Best 101+ Happy Teddy Day Shayari
लाखों के बीच एक तुम ही अच्छे लगे हो,
दिखने में बड़े मगर दिल के सच्चे लगे हो।
मत पूछ कितनी है अहमियत तेरी,
मेरे बनारस से मन में गंगा सी कीमत तेरी।
कोई तो बात होगी मोहब्बत में,
वरना एक लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता।
प्यार तुमसे सरेआम किया,
प्यार में तुमने हमको बदनाम किया।
मैं तो तुझ पर अपनी जान भी लुटा दूँ,
पर तू मुझसे मेरे जैसी मोहब्बत तो कर।
तुझे एक सपने की तरह सजा कर रखु,
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु।
लोग कहते है क्यों मुस्कुरा रहे हो क्या हो गया,
हम कैसे बताएं दिल किसी का हो गया।
ना दौलत चाहिए ना शोहरत चाहिए,
मुझे बस तेरी मोहब्बत चाहिए।
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना।
जब दिल से दिल मिला,
तो चला मोहब्बत का सिला।
हम सबकी लाइफ में एक इंसान ऐसा होता है,
जिसकी स्माइल देखकर हम अपने सारे गम भूल जाते है।
धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो।
तुम क्यों कुरदते हो मेरे जज्बात,
मोहब्बत में ऐसी है खास बात।
ये जो तुम कहते हो ना खुश रहा करो
तो सुनलो मेरे पास रहा करो।
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।
छोड़ा जो तुमने हम मलाल लिखते है,
मोहब्बत में खत हम कमाल लिखते है।
Best 101+ Happy Chocolate Day Shayari
उनको भी हमसे मोहब्बत हो जरूरी तो नहीं,
इश्क ही इश्क की कीमत हो जरूरी तो नहीं।
ये जिंदगी है मेरी मेरा तुमसे ही है वास्ता,
तुम्हारे सिवा आगे बढ़ने का हमारे पास नही है कोई रास्ता।
तुम मुझसे प्यार से बात किया करो,
गुस्से से बात करने के लिए पूरी दुनियां है।
आप दिल से दूर हैं और पास भी,
तुम लवो की हँसी हो, और आँसू भी।
पलके उठाकर ख्याल किया,
मोहब्बत से पहले सौ बार सवाल किया।
आज भी प्यारी है मुझे तेरी निशानी,
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी।
जीना मरना हो साथ तेरे कभी सांस न तुझसे जुदा हो,
तुझे मोहब्बत अपनी मैं बोल सकूँ तुझपे इतना तो मेरा हक़ हो।
हमारे बीच दुरियां चाहे कितनी भी बढ़ जाये,
फिर भी हम एक दूसरे के बिना नहीं रह पाये।
अभी सिर्फ ये पुछता हू खाना खाया की नहीं,
सबर करो एक दिन ये भी पूहूंगा की आज खाने में क्या बनाया हैं।
क्या बताऊं कितना मुश्किल है जीना,
जिसके लिए जीना उसके बगैर जीना।
थोड़ी नादान थोड़ी बदमाश है तू,
मगर जैसी भी है मेरी जान है तू।
तुमसे मिलना तो इत्तेफाक की बात है,
पर तुमसे बिछड़ना मेरे नसीब की बात है।
तुम मेरी जिंदगी में इस तरह आए हो,
जैसे कोई चांद जमीन पर उतर आया हो।
मिलते तो हजारों में इस जमाने में मगर,
हजारों में वह बात कहां जो तेरी नजरों में है।
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।
वक्त को रोक लो धड़कने चलने दो,
इन जुल्फ़ों की छाँव में शाम ढलने दो।
Best 101+ Hug Day Shayari in Hindi
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब चाहे तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी।
हम महक जाते हैं तुम्हारे ख्याल आने से ही,
अगर तुम्हारा साथ मिल जाए तो क्या बात हो।
किन लफ्जों में बयान करूं अहमियत मैं तेरी,
बिना तेरे नामुमकिन सी लगती है जिंदगी मेरी।
नज़र लगती है तो लग जाए
हम तो नजर भर के देखेंगे आपको।
बात करने के लिए तो और भी बोहोत हैं,
पर तुमसे बात करने में मन नहीं भरता।
जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे।
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया।
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।
मौसम बारिश का है तो हवा क्या करेगी,
दर्द प्यार कहे तो दवा क्या करेगी।
हम जो तुमसे मिले इत्तेफाक थोडी हैं,
मिलकर तुमको छोड दे मजाक थोडी हैं।
इश्क मोहब्बत की शायरी मेरे दिल के लॉक की चाबी हो तुम,
क्या बताएं जान मेरे जीने की एकलौती वजह हो तुम।
बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना
और फिर प्यार से तुझे मनाना।
कुछ चीज दिल को बहुत सुकून देती है,,
उसमे आपका चेहरा सबसे पहले आता है।
प्यार में मैंने कहा हर वक्त याद आती हो तुम,
उसने हंस कर जवाब दिया और कोई काम भी है तुम्हें।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
दिल भी यूँ ठगता चला गया,
कोई अच्छा लगा और लगता चला गया।
तेरे महकते बदन की खुशबू से मुझे खुमार सा होने लगता है,
तेरी चाहत की दीवानगी देखूं तो मुझे खुद पर भी यकीन नहीं होता है।
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे।
शरीर सोना चाहता है दिमाग पैसा चाहता है,
और दिल तुम्हारे साथ समय बिताना चाहता है।
अब क्या कहें मेरे दिल के बहुत पास हो तुम,
मेरे प्यार का एक खूबसूरत एहसास हो तुम।
कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ,
इजाजत दे के देखिये आप दोनों पे एक कहानी लिख दूँ।
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम।
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम,
उस कुदरत का दिया हुआ एक नायब तोहफा हो तुम।
यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे,
पर जब तुम मिले तो हम खो गए।
मैं एक प्यारी सी दोस्ती की शुरुआत करना चाहता हूं,
अगर आपकी इजाजत हो तो मैं आपसे बात करना चाहता हूं।
मोहब्बत बेमिसाल तब होती है,
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे।
किसी ने पूछा सच्ची मोहब्बत की निशानी क्या है,
मैंने कहा इसके बाद किसी से मोहब्बत न हो।
मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की,
कभी हम महक जाते है कभी हम बहक जाते हैं।
Best 110+ Attitude Dabang Shayari
प्यार उसे इस क़दर करता चला जाऊं वो ज़ख्म दे और मैं भरता चला जाऊं,
उसकी ज़िद है वो मुझे मारा ही डाला तो मेरी भी जिद है की उसपे मरता जाऊं।
संभाले नहीं संभलता है दिल मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ अब ज़माने का बहाना न बना।
नजर लगती है लग जाने दो,
हम तो नजर भर के देखेंगे आपको।
फूल जब कभी उसने छू लिया होगा,
होश तो ख़ुशबू के भी उड़ गए होंगे।
चेहरे पर फिदा होना तो एक बहाना था,
असली वजह तो आपका मुस्कुराना था।
चल चलें ऐसी जगह जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो।
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने।
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
जिंदगी तभी खूबसूरत होती है,
जब ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो।
ज़िन्दगी में एक तुम ही हो जिससे,
बात कर के दिल को सुकून मिलता है।
मुझे ही नहीं रहा शौक़ -ए मोहब्बत,
वरना तेरे शहर की खिड़कियाँ इशारे अब भी करती हैं।
जिंदगी जी रहा हूं लेकिन इसमें जीना नहीं है,
मैं जीना तो चाहता हूं लेकिन मेरा जीना और कहीं है।
तेरा हाथ पकड़ते ही चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है,
हो जितनी भी तकलीफे फुर हो जाती है।
यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का,
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे।
तू हमारी क्या बराबरी करेगी ए पगली,
हम तो न्यूज भी डीजे पर सुनते हें।
जब तक न लगे एक बेवफाई की ठोकर,
हर किसी को अपने महबूब पे नाज़ होता है।
थोड़ा झुककर गले लगाना पड़ेगा,
क्योंकि हमारी मोहतरमा कद में थोड़ी छोटी है।
Best 101+ मस्ती शायरी हिंदी में
ताबिज जैसे होते हैं कुछ लोग,
बस गले से लगते ही सुकून मिल जाता है।
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो।
तुझसे मेरा ये जी नही भरता कुछ भी नहीं असर,
अब बर्दाश्त मेरी चाह तुझसे मेरी रात से मुझे बस यही रह जाना।
तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है,
क्या कहे यही तो हमारी जान है।
105+ Gulab Shayari Status in Hindi
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको खतरनाक लव स्टोरी शायरी प्रस्तुत की है, जो कि बहुत ही ज्यादा अच्छी और बेहतरीन शायरी है। अगर कोई व्यक्ति किसी इंसान से प्यार करने लग जाता है तब वह अपने मनपसंद इंसान को Khatarnak Love Story Shayari सुना सकता है, जिससे बह उसको इंप्रेस कर सकता है। उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गई शायरी आपको पसंद आई होगी, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे आगे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ धन्यवाद!
Very nice post