Best 100+ शायरी फोटो कॉम | Shayari Photo Com (2024)
आज के स्टेट में हम आपके लिए 100 से भी अधिक शायरी फोटो कॉम लेकर आए हैं। अगर आप अपने समय का आनंद लेना चाहते हैं, तो बिल्कुल निश्चिंत रहें आज हम आपके लिए बिल्कुल नई Shayari Photo Com प्रस्तुत करने जा रहे हैं। अगर कोई प्यार करता है तो प्यार को और गहरा बनाने के लिए और अपनी जिंदगी को सफल बनाने के लिए शायरी फोटो कॉम एक बेहतरीन विकल्प है। हमारे द्वारा लिखी गई सभी शायरी अंत तक पढ़े ताकि सभी शायरी आपको अच्छे से समझ आ सके।
अगर आप दिल से दोस्ती निभाते हैं तो शायरी फोटो कॉम आपके लिए काफी जरूरतमंद साबित होगी। क्योंकि जो बात हम अपने पसंदीदा इंसान को बोल नहीं सकते, वह हम शायरी और फोटो के जरिये उन तक भेज कर या स्टेटस पर लगाकर अपनी बात को बहुत ही आसानी से उनके दिल तक उतार सकते हैं। चलिए दोस्तों बिना देरी किये प्रस्तुत करते हैं आपके लिए Shayari Photo Com जो आपके दिल को छू जाएँगी।
आगाज़ कर ली है मुकाम तक ले जाएंगे,
ये नफ़रतो का दौर दूर तक ले जाएंगे।
अपने मन को अपनी कठपुतली बना,
दुनिया की हर सफलता तेरे क़दमों में होगी।
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं।
जो लिखते है वो कवि बनते हैं,
आप जो सोचते है वही बनते हैं।
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी।
नज़र में ज़ख़्म-ए-तबस्सुम छुपा छुपा के मिला,
खफा तो था वो मगर मुझ से मुस्कुरा के मिला।
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता।
ज़िंदगी के इस कठिन सफर में किसी का साथ मिला,
शुक्रगुजार हूँ उस रब का के आप के जैसा हमसफ़र मिला।
मैं खिल नहीं सका कि मुझे नम नहीं मिला,
साक़ी मिरे मिज़ाज का मौसम नहीं मिला।
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझको, जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे।
वो हमसफ़र कि मेरे तंज़ पे हंसा था बहुत,
सितम ज़रीफ़ मुझे आइना दिखा के मिला।
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
बैठे थे अपनी मौज में अचानक रो पड़े,
यू आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया।
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद।
जिन के आंगन में अमीरी का शजर लगता है,
उन का हर एब भी जमानें को हुनर लगता है।
Best 101+ Love Shayari Gujarati
हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर, सुना है कि,
आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है।
बिछड़ने की इतनी जल्दी थी उसे,
खुद को आधा छोड़ गया मुझमे।
पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,
लो अब गिन लो… ये बूँदें बारिश की।
मेहनत के रंग से तू नई तस्वीर बना,
अपने गलती से सीख और कुछ अलग बना।
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे।
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को।
फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो,
मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो।
समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।
बिछड़ने की इतनी जल्दी थी उसे,
खुद को आधा छोड़ गया मुझमे।
मगरूर हम भी हैं गजब के लेकिन,
तेरे गुरुर का बस जरा सा एतराम करते हैं।
बैठे थे अपनी मौज में अचानक रो पड़े,
यू आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया।
वाकिफ़ हैं हम दुनिया की रिवाजों से,
मतलब निकल जाए तो हर कोई भूल जाता है।
वो हमसफ़र कि मेरे तंज़ पे हंसा था बहुत,
सितम ज़रीफ़ मुझे आइना दिखा के मिला।
हम मतलबी नहीं की चाहने वालों को धोखा दे,
बस हमें समझना हर किसी के बस की बात नहीं।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
वो आज करते है नजर अंदाज तो बुरा क्या मानू,
टूट कर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो सिर्फ मैंने की थी।
लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो।
वो आये थे मेरी कबर पर अपने हमसफर के साथ,
कौन कहता है के मरने के बाद कोई याद नहीं करता।
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए,
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
110+ लड़कियों को जलाने वाली शायरी
शामिल हो आप मेरी हर एक कहानी में,
कभी होठों की हंसी और कभी आंखों के पानी में।
यह मत समझ कि तेरे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वह जिन्हें हासिल नहीं है हम।
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते…!
पर ज़िन्दगी जरूर अमीर बना देते हैं।
जरूर एक दिन वह शख्स तड़पेगी हमारे लिए,
अभी तो खुशियां बहुत मिल रही है उसे मतलबी लोगों से।
तुम्हें तलब कहूँ ख्वाहिश कहूं या जिंदगी,
तुमसे तुम तक का सफर है जिंदगी मेरी।
जब से जिंदगी में आए हो तुम जिंदगी के मायने बदलने लगे हैं,
पहले रहते थे खुद में तन्हा अब तुम्हारे दिल में रहने लगे हैं।
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे,
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना।
वो दिल किस काम का,
जिसमें ख्याल न हो आपका।
मोहब्बत हो गई है उनसे,ये उन्हे कैसे बताएं हम,
तारीफ करें, सजदा करें याउन्हे सीने से लगाएं हम।
कुछ यूँ हुआ कि.जब भी जरुरत पड़ी,
मुझे हर शख्स इतेफाक से.मजबूर हो गया।
रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा।
Best 101+ Instagram Attitude Shayari
क्यों करते हो मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत,
लोग समझते है इस बदनशीब का कोई नही है।
तुमसे बात होती है तो सुकून मिल जाता है,
और अगर ना हो तो मन चिडचिड़ा हो जाता है।
दिल करता है तुम पर ऐसा पासवर्ड लगा दूं,
कोई तुम्हें देखें भी तो OTP मेरे पास आ जाए।
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको दिल को छू जाने वाले बेहतरीन शायरी फोटो कॉम प्रस्तुत किए हैं। यह खतरनाक प्यार भरी शायरी उन लोगों के लिए जो अपना प्यार और स्नेह व्यक्त करना चाहते हैं। उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई Shayari Photo Com बेहद पसंद आई होगी। अगर आपको शायरी अच्छी लगी हो तो इसे आगे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और रोजाना ऐसे ही बेहतरीन दिल को छू जाने वाली शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। धन्यवाद!